-: Film Ek Remake Anek :-
Vikramarkudu Movie Remake: दोस्तों, South Film Industry में अभी तक ऐसी कई फिल्में बनी हैं जिन्होंने India के अलावा विदेशों में भी काफी अच्छी कमाई की है. यही वजह है कि Bollywood Film Industry वाले साउथ की फिल्मों की रीमेक बनाते हुए आ रहे हैं. इतना ही नहीं साउथ फिल्मों की रीमेक कर-कर बॉलीवुड वालों ने काफी पैसा कमाया है और खूब शोहरत भी हासिल की है.
आज फिल्म एक रीमेक अनेक सेक्शन की इस पोस्ट में हम साल 2006 में रिलीज़ हुई Telugu Superstar Ravi Teja की एक्शन फिल्म Vikramarkudu से जुड़ी कुछ रोचक बातें और इस फिल्म के सभी Remake Versions के बारे में बात करेंगे. सबसे पहले ‘विक्रमारकुडू’ के बारे में बात करते हैं.
‘विक्रमारकुडू’ 23 जून 2006 में रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म का डायरेक्शन साउथ फिल्मों के जाने माने डायरेक्टर S.S. Rajamouli ने किया था. इस फिल्म में साउथ के Mass Maharaja के नाम से फेमस सुपरस्टार Ravi Teja लीड रोल में नजर आये थे. इनके साथ फिल्म में Anushka Shetty बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आई थीं.
You can watch video also about Vikramarkudu Movie Remake
Vikramarkudu Movie Facts in Hindi
फिल्म में Ravi Teja ने डबल रोल प्ले किया था. ये उनके करियर की पहली ऐसी फिल्म थी जिसमे ये ड्यूल रोल में नजर आये थे. इसके अलावा रवि तेजा के साथ भी अनुष्का शेट्टी की ये पहली ही फिल्म थी.
इस फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से बेहद ही उम्दा रिव्यू मिले थे. इसके अलावा पॉपुलर वेबसाइट IMDB 7.7/10 की जबरदस्त रेटिंग दी हुई है. साथ ही ये फिल्म ऑडियंस को भी बेहद पसंद आई थी और Box Office पर भी बड़ी Blockbuster रही थी. इस फिल्म ने उस समय बॉक्स ऑफिस पर करीब 25 करोड़ रूपये की कमाई की थी.
बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सक्सेस मिलने के बाद इस फिल्म को अभी तक 3 लैंग्वेज में डब भी किया जा चुका है. इस फिल्म को Malyalam लैंग्वेज में Vikramathithya, Hindi भाषा में Pratighat: A Revenge और Bhojpuri लैंग्वेज में Vikram Singh Rathod IPS नाम से डब किया जा चुका है.
दोस्तों, अलग-अलग लैंग्वेज में डब होने के बावजूद इस फिल्म के अभी तक 6 Remakes भी बनाए जा चुके हैं. आइये इनके बारे में विस्तार से डिटेल में चर्चा करते हैं.
Vikramarkudu Movie Remake Into 6 Languages – Complete List
1. Ulta Palta 69 (2007)
‘विक्रमारकुडू’ फिल्म का पहला रीमेक साल 2007 में Ulta Palta 69 नाम से बनाया गया था. ये बांग्लादेश फिल्म इंडस्ट्री में बंगाली लैंग्वेज में बनाई गई एक एक्शन फिल्म थी. ये फिल्म भी ऑडियंस को काफी पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर भी बड़ी हिट रही थी.
2. Veera Madakari (2009)
इसके बाद ‘विक्रमारकुडू’ फिल्म का दूसरा रीमेक साल 2009 में बनाया गया था. ये फिल्म थी ‘वीरा मदकरी’ जोकि एक कन्नड़ एक्शन फिल्म थी. ये फिल्म 20 मार्च 2009 में रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म में कन्नड़ सुपरस्टार सुदीप लीड रोल में नजर आये थे. इतना ही नहीं इस फिल्म का डायरेक्शन भी खुद सुदीप ने ही किया था.
इस फिल्म को भी ‘विक्रमारकुडू’ की तरह बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त रिस्पोंस मिला था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही थी और उस साल कई अवॉर्ड भी बटोरने में कामयाब रही.
आपकी जानकारी के लिए बता दें, तेलुगू फिल्म की रीमेक होने के बावजूद ये फिल्म तेलुगू भाषा में Rowdy Inspector नाम से भी डब की गई थी. इसके अलावा इस फिल्म को हिंदी भाषा में Veer Madakari Iss Sadi Ka नाम से भी डब किया गया था.
3. Siruthai (2011)
‘विक्रमारकुडू’ फिल्म के तीसरे रीमेक के बारे में बात करें तो साल 2011 में तमिल फिल्म इंडस्ट्री में Siruthai नाम से भी इस फिल्म को रीमेक किया जा चुका है. इस फिल्म में लीड रोल में Karthi और Tamannah नजर आये थे.
फिल्म का डायरेक्शन सिवा ने किया था. हालांकि इस फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से मिक्स रिव्यू मिले थे लेकिन फिर भी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही थी.
4. Bikram Singha: The Loin Is Back (2012)
तमिल लैंग्वेज के बाद मई 2012 में बंगाली भाषा में Bikram Singha: The Lion Is Back नाम से भी ‘विक्रमारकुडू’ फिल्म का रीमेक बनाया गया था. इस फिल्म में लीड रोल में प्रोसेंजित चटर्जी और ऋचा गंगोपाध्याय नजर आये थे.
इस फिल्म को भी ऑडियंस की तरफ से काफी अच्छा रिस्पोंस मिला था और बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म हिट रही थी. इतना ही नहीं इस फिल्म को Ek Rowdy Bikram नाम से हिंदी में भी डब किया जा चुका है.
5. Rowdy Rathore (2012)
इन सबके अलावा जून 2012 में अक्षय कुमार को लेकर Rowdy Rathore नाम से भी इस फिल्म का रीमेक बनाया गया था. इस फिल्म में अक्षय के साथ सोनाक्षी सिन्हा बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आई थीं. फिल्म का डायरेक्शन प्रभुदेवा ने किया था. फिल्म को क्रिटिक की तरफ से काफी अच्छी रेटिंग मिली थी साथ ही अक्षय कुमार की परफॉरमेंस भी ऑडियंस को बेहद पसंद आई थी.
फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही और वर्ल्डवाइड 200 करोड़ रूपये से भी ज्यादा की कमाई करने में कामयाब रही. इतना ही नहीं ये फिल्म साल 2012 की 5वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म भी बनी थी. वैसे फिलहाल अक्षय के पास कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं जो पाइपलाइन में हैं और इन सभी फिल्मों के बारे में आप ये आर्टिकल देख सकते हैं.
6. Action Jasmine (2015)
जैसा कि हमने शरूआत में बताया कि साल 2007 में Ulta Palta 69 नाम से बांग्लादेश में ‘विक्रमारकुडू’ का रीमेक बनाया गया था. इसके बावजूद साल 2015 में बंगलादेश में ही एक्ट्रेस बॉबी को लेकर फिल्म Action Jasmine बनाई गई थी जो ‘विक्रमारकुडू’ की ही रीमेक थी. हालांकि ये फिल्म ऑडियंस को ज्यादा पसंद नहीं आई थी.
Special Request:
दोस्तों, Vikramarkudu Movie Remake की लिस्ट में से आपको कौन सी फिल्म सबसे ज्यादा पसंद आई कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. ये जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.
Wow, marvelous blog layout! How long have you been blogging for?
you make blogging look easy. The total glance of your site is excellent,
as smartly as the content material! You can see similar: dobry sklep and here ecommerce