Top 10 Bollywood Actors in Police Officer Role | No. 1 is Everyone’s Favorite

10 Iconic Cop Characters in Bollywood

Bollywood Actors in Police Officer Role: दोस्तों, फिल्म इंडस्ट्री के सितारे कई तरह के किरदार निभाते हैं और उनके किरदार ऑडियंस को खूब पसंद भी आते हैं. लेकिन कई ऐसे भी सितारे हैं जिन्होंने पुलिस का किरदार निभाया और ऑडियंस के दिलों में बस गए. आज हम बात करेंगे ऐसे ही टॉप 10 एक्टर्स के बारे में जिन्होंने पुलिस के किरदार में बड़े पर्दे पर धमाल मचा दिया.

चलिए डालते हैं एक नजर उन्हीं सितारों पर जो हमारे आज के टॉपिक Top 10 Bollywood Actors in Police Officer Role में एकदम परफेक्ट साबित होते हैं.

You can watch video also about Top 10 Bollywood Actors in Police Officer Role

Top 10 Bollywood Actors in Police Officer Role

1. Amitabh Bachchan

लिस्ट में पहला नाम आता है Bollywood के महानायक Amitabh Bachchan का जो पिछले 5 दशकों से Bollywood फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. अपने करियर में कई बड़े रोल्स निभाने वाले Big B को कई फिल्मों में पुलिस ऑफिसर के रोल में भी देखा जा चुका है और लगभग सभी फिल्मों में इनकी परफॉरमेंस कमाल की रही है.

Top 10 Bollywood Actors in Police Officer Role amitabh bachchan khaakee
Image Source: indiatimes

दोस्तों, 1973 में ही फिल्म Zanjeer में बिग बी ने Inspector Vijay Khanna का किरदार निभाकर दर्शकों का दिल जीत लिया था. न सिर्फ उनके डायलॉग्स पसंद किए गए थे, बल्कि उनका दमदार रोल आज भी लोगों को याद है. इसके अलावा इन्हें Shahenshah, Indrajeet, Bade Miyan Chote Miyan और Khakee के अलावा भी कई फिल्मों में पुलिस ऑफिसर के रोल में देखा जा चुका है. इनमे से आपका फेवेरेट करैक्टर कौन सा रहा? आप चाहें तो कमेंट कर सकते हैं.

2. Akshay Kumar

दोस्तों, लिस्ट में दूसरा नाम है Bollywood के खिलाड़ी यानि Akshay Kumar का जिन्होंने अपने करियर में कई बड़ी फ़िल्में की हैं और इनमे से कई फिल्मों में इन्हें पुलिस की वर्दी में देखा जा चुका है. अक्षय कुमार Aan, Khakee, Rowdy Rathore, Khiladi 786, Sooryavanshi और Cuttpulli के अलावा भी कई फिल्मों में पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नजर आ चुके हैं.

Top 10 Bollywood Actors in Police Officer Role akshay kumar vikram rahore
Image Source: news18

इतना ही नहीं इन कई रोल्स के लिए तो इन्हें Best Actor का अवॉर्ड भी दिया जा चुका है. दोस्तों, पुलिस की वर्दी में अक्षय का कौन सा रोल आपको सबसे ज्यादा पसंद आया? कमेंट जरूर करें.

3. Aamir Khan

दोस्तों, Top 10 Bollywood Actors in Police Officer Role की लिस्ट में अगला नाम है Aamir Khan का जो अपने करियर में हमेशा ही कुछ अलग करने के लिए जाने जाते हैं. इन्हें कई फिल्मों में लीड हीरो तो कहीं बड़े पर्दे पर ये विलेन भी नजर आ चुके हैं. अगर इनके द्वारा निभाये गए Police Officer Role की बात करें तो सबसे पहले इन्हें 1999 में रिलीज़ हुई फिल्म Sarfarosh में एक पुलिस ऑफिसर के किरदार में देखा गया था.

Top 10 Bollywood Actors in Police Officer Role aamir khan talaash
Image Source: imdb

इस फिल्म में आमिर को उनकी बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए Filmfare की तरफ से Best Actor के लिए नॉमिनेट किया गया था. साथ ही Zee Cine Awards की तरफ से इन्होने Best Actor का अवॉर्ड भी जीता था.

Sarafarosh के अलावा आमिर खान को 2012 में रिलीज़ हुई फिल्म Talaash में भी एक पुलिस ऑफिसर के रोल में देखा गया था. फिल्म में अपनी घर की परेशानियों के कारण मानसिक तनाव से जूझते हुए एक ईमानदार और सच्चे सिपाही के रोल में इन्हें काफी पसंद किया गया. हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी.

4. Salman Khan

Bollywood के Bhaijaan के नाम से मशहूर Salman Khan जब भी वर्दी पहनकर Silver Screen पर आते हैं तो दर्शक सीटी बजाने पर मजबूर हो जाते हैं. दबंग सीरीज सलमान की उन्ही Blockbuster फिल्मों में से एक है.

Top 10 Bollywood Actors in Police Officer Role salman khan dabangg
Image Source: news18

फिल्म में इनका ‘Chulbul Pandey’ वाला किरदार फैंस को खूब पसंद है. इसी वजह से इस फिल्म के कई भाषाओँ में रीमेक और सलमान खान इस फिल्म के 2 सिक्वल भी बना चुके हैं. Dabangg के अलावा सलमान ने Garv और Wanted में भी खाकी वर्दी पहनकर अपने फैंस को खूब एंटरटेन किया है.

5. Ajay Devgn

दोस्तों, Top 10 Bollywood Actors in Police Officer Role की लिस्ट में अब बात करेंगे Ajay Devgn के बारे में जो अपने करियर में कई दमदार रोल कर चुके हैं. इन किरदारों में इन्होने कई फ़िल्में ऐसी भी की हैं जिनमे इन्हें पुलिस ऑफिसर के रोल में देखा गया है. इनमे से सबसे फेमस रोल Bajirao Singham का है जो ऑडियंस को सबसे ज्यादा पसंद आया है.

Top 10 Bollywood Actors in Police Officer Role ajay devgn singham
Image Source: bollywoodhungama

Singham फ्रेंचाइजी के अभी तक 2 पार्ट्स रिलीज़ हो चुके हैं और दोनों ही फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर सक्सेसफुल रही हैं. Singham के अलावा Ajay Devgn को और भी कई फिल्मों में पुलिस की वर्दी में देखा जा चुका है. इन फिल्मों में Naajayaz, Gangaajal, Insan, Masti और Aakrosh जैसी फ़िल्में भी शामिल हैं.

6. Sanjay Dutt

लिस्ट में अगला नाम है Sanjay Dutt का जिन्होंने अपने करियर में कई बड़ी फ़िल्में की और कई यादगार रोल्स भी निभाये. इनमे से कुछ फ़िल्में ऐसी भी रही जिनमे इन्हें Police Officer की भूमिका में देखा गया था. इन फिल्मों में से Taaqatwar, Naam O Nishan, Kurukshetra, Dhamaal, Zila Ghaziabad, Shootout at Lokhandwala और Policegiri जैसी कई फ़िल्में शामिल हैं.

Top 10 Bollywood Actors in Police Officer Role sanjay dutt policegiri
Image Source: indiatoday

इनमे से मैक्सिमम फिल्मों में संजय दत्त की परफॉरमेंस कमाल की रही. इनमे से आपको संजय दत्त का कौन सा रोल सबसे ज्यादा पसंद आया? कमेंट जरूर करें.

7. Randeep Hudda

दोस्तों, अब बात करेंगे Bollywood के टॉप टेलेंटेड एक्टर्स में से एक Randeep Hudda के बारे में जो अपनी कई दमदार भूमिकाओं से ऑडियंस का दिल जीत चुके हैं. रणदीप ने अपने करियर में कई ऐसी फ़िल्में भी की हैं जिनमे इन्हें पुलिस ऑफिसर के रोल में देखा गया है. इनके कुछ इम्पोर्टेन्ट पुलिस वाले रोल्स की बात की जाए तो इन्हें सबसे पहले 2010 में रिलीज़ हुई फिल्म Once Upon a Time in Mumbaai में एसीपी की भूमिका में देखा गया था.

Top 10 Bollywood Actors in Police Officer Role randeep hudda once upon a time in mumbaai
Image Source: twitter

ऑडियंस को इनकी परफॉरमेंस खूब पसंद आई थी. इसके बाद, इन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और कई बड़ी फ़िल्में कीं, लेकिन इसी बीच इन्होंने तीन और फिल्मों भी की थीं जिनमे ये पुलिस ऑफिसर के रोल में नजर आये थे. इन फिल्मों में Jannat 2, John Day और Kick शामिल हैं.

8. Nana Patekar

दोस्तों, Top 10 Bollywood Actors in Police Officer Role की बात हो रही हो और Nana Patekar साहब का नाम ना ऐसा तो हो नहीं सकता. नाना पाटेकर Bollywood के एक मंझे हुए कलाकार हैं जो अक्सर अपने दमदार डायलॉग्स के चलते चर्चा में रहे. बड़े पर्दे पर इनके जैसी डायलॉग डिलीवरी शायद ही किसी की रही हो. अपने करियर में कई बड़ी और यादगार भूमिकाएं निभाने वाले नाना पाटेकर साहब ने कई फिल्मों में पुलिस ऑफिसर का रोल भी प्ले किया है.

Top 10 Bollywood Actors in Police Officer Role nana patekar ab tak chhappan
Image Source: rediff

2004 में फिल्म Ab Tak Chhappan रिलीज़ हुई थी जो आप में से लगभग सभी लोगों ने देखी होगी. इस फिल्म में Nana Patekar साहब ने Inspector Sadhu Agashe का रोल निभाया था जो ऑडियंस को काफी पसंद आया था. इसके अलावा इन्हें Shagird और Tirangaa में भी Police Inspector के रोल में देखा जा चुका है.

9. Manoj Bajpayee

दोस्तों, लिस्ट में अगला नाम है Manoj Bajpayee का जो Bollywood के उन Underrated Actors में से एक हैं जिन्हें इनकी मेहनत के हिसाब से उतनी कामयाबी नहीं मिल पाई. हालांकि इनकी फैन फॉलोइंग आज भी कमाल की है. Manoj Bajpayee अपने करियर में कई दमदार भूमिकाये कर चुके हैं. साथ ही कई फिल्मों में इन्हें पुलिस की वर्दी में भी देखा गया है.

Top 10 Bollywood Actors in Police Officer Role manoj bajpayee shool
Image Source: bollywoodlife

1999 में रिलीज़ हुई फिल्म Shool आप सभी ने जरूर देखी होगी. इस फिल्म में Manoj Bajpayee ने Inspector Samar Pratap Singh नाम से एक अहम रोल प्ले किया था. इस फिल्म को उस साल National Film Award दिया गया था. साथ ही Manoj Bajpayee को उनकी बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए Filmfare की तरफ से Filmfare Critics Award भी दिया गया था. दोस्तों, Shool के अलवा Manoj Bajpayee को Satyameva Jayate में भी पुलिस ऑफिसर के किरदार में देखा जा चुका है.

10. Ranveer Singh

दोस्तों, लिस्ट में 10वां और आखिरी नाम है Ranveer Singh का जिन्हें वैसे तो Over Acting के चलते Criticized किया जाता है लेकिन अपनी मेहनत और इसी एक्टिंग के दम पर ये अभी तक ढेर सारे Awards जीत चुके हैं. बेहद ही कम समय में इतने बड़े मुकाम पर पहुँचने वाले रणवीर को फिल्म Simmba में Inspector Sangram Bhalerao के रोल में देखा गया था.

Top 10 Bollywood Actors in Police Officer Role ranveer singh simmba
Image Source: instagram

हालांकि Simmba तेलुगु फिल्म Temper की ऑफिसियल रीमेक थी जिसमे Junior NTR लीड रोल में नजर आये थे. इसके बावजूद Simmba ने बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई की थी. Ranveer Singh की परफॉरमेंस ऑडियंस को खूब पसंद आई थी और ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर Blockbuster रही थी.

Special Request:

दोस्तों, वैसे इन सभी को ऑडियंस की तरफ से काफी प्यार मिला लेकिन इनमे से आपका फेवरेट करैक्टर कौन सा रहा? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. उम्मीद करते है आज की पोस्ट Top 10 Bollywood Actors in Police Officer Role आपको जरूर पसंद आई होगी. जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment