Top 10 Bollywood Movies With Best Climax | 10 Bollywood Movies With Unexpected Twisted Ending – Part 1

10 Best Bollywood Suspense Film Ever Where Climax Blow The Audience Mind – Part 1

 

Bollywood Movies With Best Climax: दोस्तों, हाल ही में Crime-Thriller फिल्म Drishyam 2 रिलीज़ हुई थी जिसे आप में से काफी लोग देख चुके होंगे. फिल्म की स्टोरी और खासकर इसका क्लाइमेक्स इतना जबरदस्त था कि इसका अंदाजा लगाना भी किसी के लिए नामुमकिन था. यही वजह थी कि फिल्म ने ऑडियंस को थियेटरों में खींचने पर मजबूर किया. हालांकि ये फिल्म Malayalam फिल्म Drishyam 2 की ही रीमेक थी. लेकिन फिर भी ये फिल्म ऑडियंस को बेहद पसंद आई और बॉक्स ऑफिस पर Superhit रही.

देखिये विडियो :

Bollywood में इससे पहले भी ऐसी कई फ़िल्में बनी हैं जिनके क्लाइमेक्स ने ऑडियंस को हिला कर रख दिया. आज की इस पोस्ट में हम Bollywood की उन्ही 10 Suspense और Thriller फिल्मों के बारे में बात करने वाले हैं जिनके क्लाइमेक्स की वजह इन्हें आज भी याद किया जाता है.

10 Bollywood Movies With Best Climax Which Ending Were Totally Unexpected – Part 1

 

1. Gupt (1997)

Bobby Deol, Kajol और Manisha Koirala स्टारिंग Gupt 90’s की सबसे बेहतरीन Suspense फ़िल्मों में से एक है. इस फिल्म में सस्पेंस के साथ-साथ लव ट्राएंगल का भी तड़का देखने को मिला था. फिल्म में बॉबी ने साहिल नाम के ऐसे लड़के का किरदार निभाया था जिस पर उसके सौतेले पिता की हत्या का आरोप लग जाता है.

Top 10 Bollywood Movies With Best Climax
Image Source: abplive

ऐसे में खुद को बेगुनाह साबित करने के लिए वो मुजरिम की तलाश करता है और जब कातिल उसके सामने आता है तो उसके होश उड़ जाते हैं. क्योंकि फ़िल्म के क्लाइमैक्स में पता चलता है कि असली कातिल काजोल है. Kajol ने फिल्म में नेगेटिव रोल प्ले किया था और उनकी बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए उन्हें Filmfare की तरफ से Best Villain का अवॉर्ड भी दिया गया था.

2. Andhadhun (2018)

दोस्तों, Bollywood movies with best climax की लिस्ट में अब बात करेंगे Ayushmann Khurrana की फिल्म Andhadhun के बारे में जो एक बेहतरीन Suspense फिल्म है जोकि 2018 में रिलीज़ की गई थी. फिल्म में आयुष्मान ने Akash नाम के एक ऐसे लड़के का किरदार निभाया है जो पियानो बजाता है. इतना ही नहीं वो अपने पियानो बजाने की कला में इतना माहिर होना चाहता है कि आम जिंदगी में अंधा बनकर रहता है ताकी वो संगीत को महसूस कर सके.

Top 10 Bollywood Movies With Best Climax
Image Source: gulfnews

हालांकि उसे ये पता नहीं रहता है कि एक दिन अंधे की एक्टिंग करना उसके लिए बड़ी मुसीबत बन जाएगा. इस फिल्म में आयुष्मान के अलावा Tabu और Radhika Apte भी इम्पोर्टेन्ट रोल में नजर आईं थीं. इस फिल्म का क्लाइमेक्स भी एकदम Unexpected था जिसकी कल्पना करना भी मुश्किल है.

3. Kahaani (2012)

Vidya Balan स्टारिंग Kahaani साल 2012 में रिलीज़ हुई थी. फिल्म में दर्शकों को इतने सारे ट्विस्ट देखने को मिलते है के आप सांस भी नहीं ले पाते और एक नया ट्विस्ट सामने आ जाता है. फिल्म में विद्या ने बिद्या बागची नाम की एक प्रेग्नेंट लेडी का किरदार निभाया था जो अपने पति को ढूंढने के लिए लंदन से कोलकाता आती है.

Top 10 Bollywood Movies With Best Climax
Image Source: indiatimes

हालांकि जब उसे अपना पति मिलता है तब ऑडियंस को समझ आता है कि असली कहानी तो कुछ और ही है. क्योंकि ना तो विद्या प्रेग्नेंट होती है और जिसे ढूंढ रही है ना ही वो उसका पति होता है. फिल्म का क्लाइमेक्स इस तरह लिखा गया था कि ऑडियंस फिल्म को एंड तक देखने पर मजबूर हो जाती है. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म Hit रही थी जिसने उस साल ढेर सारे अवॉर्ड भी जीते थे.

4. Drishyam (2015)

दोस्तों, Bollywood movies with best climax की लिस्ट में अब नाम आता है एक और बेहतरीन Suspense-Thriller फिल्म Drishyam का जिसमे लीड रोल में नजर आये थे Ajay Devgn. हालांकि ये फिल्म भी Drishyam 2 की ही तरह Malayalam फिल्म Drishyam की ही रीमेक थी. लेकिन फिर भी ये फिल्म ऑडियंस को खूब पसंद आई और बॉक्स ऑफिस पर Hit रही.

Top 10 Bollywood Movies With Best Climax
Image Source: bollywoodhungama

बात करें फिल्म की स्टोरीलाइन के बारे में तो फिल्म में दिखाया गया है कि एक इंसान अपनी फैमली को बचाने के लिए क्या-क्या कर सकता है और किस हद तक जा सकता है. फिल्म का हीरो Vijay भी अपने परिवार को पुलिस से बचाने के लिए नये-नये दाव-पेच खेलता रहता है, लेकिन ऐसा क्या रहस्य है, जो विजय और उसका परिवार छुपा रहा है.

इसका जवाब दर्शकों को फिल्म के क्लाइमेक्स में जरूर मिलता है लेकिन पुलिस फिर भी उसके बारे में नहीं जान पाती. दोस्तों, Drishyam भी Bollywood की उन्ही बेहतरीन फिल्मों में से एक रही जिसके क्लाइमेक्स ने ऑडियंस को पूरी तरह हिला कर रख दिया था.

5. Race (2008)

दोस्तों, 2008 में फिल्म Race रिलीज़ हुई थी जिसे आप में लगभग सभी लोग देख चुके होंगे. Bollywood Movies with best climax की लिस्ट में इस फिल्म का नाम आना जरूरी है. फिल्म में हमें नजर आये थे Saif Ali Khan, Bipasha Basu, Akshaye Khanna, Anil Kapoor और Katrina Kaif. रेस Bollywood की सबसे ज्यादा पेचीदा और Suspense-Thriller फिल्मों में से एक है जिसमे कई जगह टर्न और ट्विस्ट देखने को मिलते हैं. इसके अलावा इसका क्लाइमेक्स तो एकदम जबरदस्त है जिसे देखकर सभी हैरान रह जाते हैं.

Top 10 Bollywood Movies With Best Climax
Image Source: imdb

फिल्म में 2 ऐसे भाइयों की कहानी दिखाई गई है जिसमे एक भाई दूसरे को हराने के लिए लाख किशिश करता है और एक पॉइंट पर उसे मारने की कोशिश करता है लेकिन हीरो तो हीरो होता है. क्योंकि फिल्म की एंडिंग में पता चलता है कि रेस उसके हिसाब से नहीं बल्कि हीरो के हिसाब से चल रही होती है. दोस्तों, इस फिल्म की सक्सेस के बाद Race Franchise की दो और फ़िल्में Race 2 और Race 3 भी बन चुकी हैं.

6. 3 Idiots (2009)

दोस्तों, अब बात करेंगे Bollywood की बेहतरीन फिल्मों में से एक और मेरी पर्सनल फेवरेट 3 Idiots के बारे में. 2009 में रिलीज़ हुई इस फिल्म में हमें Aamir Khan, R. Madhavan, Sharman Joshi, Kareena Kapoor और Boman Irani जैसे कई सितारे नजर आये थे. दोस्तों, फिल्म का एक मेन किरदार है रैंचो, जिसका रोल Aamir खान ने प्ले किया है. शुरुआत में फिल्म देखते हुए ऑडियंस के मन कई सवाल रहते हैं जो धीरे-धीरे दर्शकों के सामने आते हैं.

Top 10 Bollywood Movies With Best Climax
Image Source: mensxp

रेंचो कॉलेज में सभी का फेवरेट होता चला जाता है और पढ़ाई में भी अव्वल है. लेकिन पढ़ाई ख़त्म होने के बाद वह अचानक से कहाँ गायब हो जाता है? कहाँ रहता है? और वह कौन था? इन सभी सवालों के जवाब हमें फिल्म के क्लाइमेक्स में मिलते हैं, जो पूरी फिल्म के मूवमेंट को ही बदल देता है.

7. A Wednesday! (2008)

लिस्ट में अगली फिल्म है A Wednesday! जोकि 2008 में रिलीज़ हुई थी. फिल्म में Naseeruddin Shah और Anupam Kher मेन रोल में नजर आये थे. एक आम आदमी एक फोन कॉल से सिर्फ एक दिन के अंदर कैसे पूरे सिस्टम को हिला सकता है, यही सब फिल्म में दिखाया गया था. साथ ही फिल्म का क्लाइमेक्स एक ऐसे मोड़ पर खत्म होता है जो आपके मन में कई सवाल पैदा करता है.

Top 10 Bollywood Movies With Best Climax
Image Source: filmibeat

इस फिल्म की एक इंटरेस्टिंग बात ये भी है कि मेकर्स ने बता दिया कि बिना किसी गाने, रोमांस और अश्लील कंटेंट के भी बेहतरीन फिल्में बनाई जा सकती हैं. अनुपम खेर और नसीरुद्दीन शाह के फोन टॉक वाले सीन्स बेहद ही उम्दा है जिन्हें बेहतरीन तरीके से फिल्माया गया है.

8. Talaash (2012)

दोस्तों, सस्पेंस थ्रिलर फिल्मों की बात हो रही हो और Aamir Khan स्टारिंग Talaash का नाम ना आये, ऐसा हो नहीं सकता. 2012 में रिलीज़ हुई फिल्म तालाश में आमिर के अलावा Kareena Kapoor, Rani Mukerji और Nawazuddin Siddiqui भी नजर आये थे. आमिर खान ने फिल्म में इंस्पेक्टर शेखावत का किरदार निभाया था जो रोड एक्सीडेंट में हुई रहस्यमयी मौत की जांच करता है.

Top 10 Bollywood Movies With Best Climax
Image Source: buzzfeed

हालांकि इस जांच के बीच उसे कुछ ऐसे लोग मिलते हैं जो उसके नजरिये और विश्वास को ही बदलकर रख देते हैं. लेकिन जांच करते-करते उसे पता चलता है कि वो जिसकी मदद से ये केस सुलझा रहा था वो ही रहस्यमयी मौत का असली कारण है. हालांकि बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. लेकिन इस फिल्म के दमदार क्लाइमेक्स के चलते इसका नाम Bollywood की टॉप बेहतरीन Suspense-Thriller फिल्मों के बीच लिया जाता है.

9. Special 26 (2013)

लिस्ट में अगली फिल्म है Special 26 जोकि रिलीज़ की गई थी 2013 में. फिल्म में नजर आये थे Akshay Kumar, Anupam Kher, Manoj Bajpayee, Kajal Aggarwal और Jimmy Sheirgill. अक्षय ने फिल्म में Ajay का किरदार निभाया है जो अपनी टीम के साथ CBI Officer बनकर हाई प्रोफाइल लोगों को लूटता है. फिल्म में जब-जब ऑडियंस को लगता है कि सब कुछ खत्म हो चुका है, तभी बेहद खूबसूरती के साथ फिल्म का हीरो खुद को और अपनी टीम को बचा लेता है.

Top 10 Bollywood Movies With Best Climax
Image Source: indiatoday

फिल्म तब और भी इंटरेस्टिंग बन जाती है जब सीबीआई ऑफिसर Waseem Khan यानि Manoj Bajpayee को इस लूट का केस सौपा जाता है. स्पेशल 26 एक बेहतरीन क्लाइमेक्स वाली फिल्म है जिसमे सभी को लगता है कि वसीम खान जीत रहा है और हीरो पकड़ा जायेगा लेकिन असल में होना तो कुछ और ही है. हीरो तो आखिर हीरो है और एंड में जीत हीरो की ही होती है.

10. Don (2006)

दोस्तों, लिस्ट में 10वां और आखिरी नाम है फिल्म Don का जो 2006 में रिलीज़ हुई थी. फिल्म में Shahrukh Khan लीड रोल नजर आये थे. आप में से काफी लोग जानते होंगे कि ये फिल्म 1978 में रिलीज़ हुई Amitabh Bachchan स्टारिंग Don का ही ऑफिसियल रीमेक थी. वैसे तो इस फिल्म के मैक्सिमम सीन्स पुरानी डॉन से काफी मिलते जुलते थे लेकिन Farhan Akhtar ने फिल्म का क्लाइमेक्स बदल दिया था.

Top 10 Bollywood Movies With Best Climax
Image Source: filmfare

पुरानी फिल्म में बिग बी डबल रोल में थे जिनमे से असली डॉन की मौत हो जाती है. लेकिन शाहरुख़ खान स्टारिंग डॉन में असली डॉन बच जाता है. हो ना हो फरहान अख्तर के दिमाग में इसके सीक्वल की प्लानिंग पहले से ही चल रही थी, इसलिए उन्होंने असली डॉन को जिन्दा रखा. ताकि इसका सेकंड पार्ट बनाया जा सके. फिल्म के क्लाइमेक्स की वजह से ऑडियंस के होश उड़ गये और ये मेकर्स के लिए गेम चेंजर भी साबित हुआ.

दोस्तों, Bollywood Movies With Best Climax की इस लिस्ट में से आपको कौन सी फिल्म सबसे ज्यादा पसंद आई? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. ये जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment