10 Male Actors Superhit Jodi in Bollywood 2: Bollywood की 10 Superhit जोड़ियां जो सबकी फेवरेट हैं

बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली 10 सुपरहिट जोड़ियां | Top 10 Male Actors Pairs In Bollywood Movies – Part 2

10 Male Actors Superhit Jodi in Bollywood 2: दोस्तों, बॉलीवुड की टॉप 10 सुपरहिट जोड़ियों पर जो हमने पहला पार्ट बनाया था उस पर आप सभी ने अपना काफी प्यार दिया जिसके लिए हम आप सभी का दिल से धन्यवाद देना चाहते हैं. जैसा कि आप सभी की डिमांड थी आज हम इस सीरीज का दूसरा पार्ट भी लेकर आ चुके हैं.

उम्मीद है दूसरे पार्ट को भी आप उतना ही प्यार देंगे. अगर आप में से कुछ लोगों ने अभी तक पहला पार्ट नहीं देखा है तो एक बार जरूर देखें. इस आर्टिकल का लिंक आपको इसी पोस्ट में मिल जायेगा.

You can watch video also

10 Male Actors Superhit Jodi in Bollywood 2

Dharmendra – Jeetendra

दोस्तों, इस लिस्ट में पहला नाम है बॉलीवुड की एवरग्रीन जोड़ियों में से एक Dharmendra और Jeetendra साहब की जोड़ी का. इन दोनों ने साथ में मिलकर काफी फिल्मों में एक साथ काम किया था और लगभग सभी फिल्में ऑडियंस को खूब पसंद आई थी.

बड़े पर्दे पर इस जोड़ी को सबसे पहले 1977 में रिलीज़ हुई Manmohan Desai की फिल्म Dharam Veer में देखा गया था. फिल्म ऑडियंस को बेहद पसंद आई थी और Amar Akabar Anthony के बाद साल 1977 की दूसरी हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म भी बनी थी.

इसके बाद इन दोनों को The Burning Train, Jaani Dost, Samrat, Insaf Ki Pukar, Dharma Karma और Jaan Hatheli Pe जैसी कई फिल्मों में भी देखा गया था. सभी फिल्मों में इन दोनों की जोड़ी खूब पसंद की गई थी.

Top 10 Male Actors Superhit Jodi in Bollywood – Part 1

Raaj Kumar – Sunil Dutt

50s से लेकर 70s तक Bollywood के कई बड़े सुपरस्टार्स ने इंडस्ट्री पर राज किया था. इनमे से Raaj Kumar और Sunil Dutt साहब का नाम भी शामिल है. दोनों ने अपने करियर में कई बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया था.

लेकिन कई फ़िल्में इन्होने साथ में भी की और इनकी जोड़ी ने खूब धमाल मचाया था. सबसे पहले इन दोनों को साल 1957 में रिलीज़ हुई फिल्म Mother India में देखा गया था. हालांकि इस फिल्म में ये दोनों बाप-बेटे के किरदार में नजर आये थे.

लेकिन इसके बाद इन दोनों को Waqt, Hamraaz, 36 Ghante और Raaj Tilak में भी देखा गया था. ये सभी फ़िल्में ऑडियंस को बेहद पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर भी सक्सेसफुल रही थीं.

Amitabh Bachchan – Shatrughan Sinha

70s और 80s में Dharmendra और Jeetendra के अलावा Amitabh Bachchan और Shatrughan Sinha साहब की जोड़ी ने भी खूब धमाल मचाया था. इन दोनों ने साथ में मिलकर कई फिल्में की थीं जिनमे से मैक्सिमम फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सक्सेसफुल रही थीं.

इन दोनों की जोड़ी पहली बार 1971 में रिलीज़ हुई फिल्म Parwana में देखी गई थी. हालांकि इस फिल्म में शत्रुघ्न साहब स्पेशल अपीयरेंस में नजर आये थे. इसके बाद इन दोनों को Raaste Ka Patthar, Bombay To Goa, Kaala Patthar, Dostana और Shaan जैसी कई फिल्मों में भी देखा गया था.

इन दोनों की जोड़ी आखिरी बार साल 2008 में रिलीज़ हुई फिल्म Yaar Meri Zindagi में नजर आई थी. वैसे तो ये फिल्म 1993 में बनकर कम्पलीट हो गई थी लेकिन कुछ अननोन रीज़न की वजह से फिल्म टाइम पर रिलीज़ नहीं हो पाई. 2008 में ये फिल्म लिमिटेड प्रिंट्स के साथ सिर्फ महाराष्ट्र में ही रिलीज़ की गई थी.

Top 10 Bollywood Actors whose son are Super Flop: बॉलीवुड सुपरस्टार और उनके फ्लॉप बेटे

Dharmendra – Vinod Khanna

बॉलीवुड की बेस्ट जोड़ियों की बात हो रही है तो इस लिस्ट में Dharmendra और Vinod Khanna साहब का नाम आना लाज़मी है. इन दोनों की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे बेस्ट जोड़ियों में से एक है जिन्होंने 70s से लेकर 80s तक कई बड़ी फिल्मों में साथ में काम किया है.

इन दोनों को 1971 में रिलीज़ हुई फिल्म Mera Gaon Mera Desh में पहली बार देखा गया था. इस फिल्म में Dharmendra लीड हीरो थे जबकि Vinod Khanna ने फिल्म में नेगेटिव रोल प्ले किया था. फिल्म को ऑडियंस की तरफ से जबरदस्त रिस्पोंस मिला था और बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी.

इसके बाद इन दोनों की जोड़ी Rakhwala, Patthar Aur Payal, Batwara, Farishtay और Kshatriya में भी एक साथ नजर आई थी. सभी फिल्मों में इन दोनों की बॉन्डिंग काफी अच्छी रही.

Samlan Khan – Sanjay Dutt

दोस्तों, लिस्ट में अगला नाम है Salman Khan और Sanjay Dutt का. अगर फुल लेंथ रोल वाली फिल्मों की बात करें तो इन दोनों ने साथ में मिलकर सिर्फ 2 ही फिल्में की हैं. लेकिन इन दोनों की जोड़ी को भी ऑडियंस ने काफी पसंद किया था. बल्कि रियल लाइफ में भी ये दोनों काफी अच्छे फ्रेंड्स हैं और दोनों अच्छी बॉन्डिंग रखते हैं.

इन दोनों की जोड़ी हमें सबसे पहले साल 1991 में रिलीज़ हुई फिल्म Saajan में नजर आई थी. ऑडियंस की तरफ से इस फिल्म को जबरदस्त रिस्पोंस मिला था और बॉक्स ऑफिस पर भी इस फिल्म ने कई रिकार्ड्स बनाए थे. साथ ही ये 1991 की हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म भी बनी थी.

इसके बाद साल 2000 में सलमान और संजय को फिल्म Chal Mere Bhai में भी देखा गया था. हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर Flop हो गई थी. इन सब के अलावा इन दोनों की एक एक्शन फिल्म Dus भी बन रही थी जिसे Mukul Anand डायरेक्ट कर रहे थे.

फिल्म की काफी शूटिंग कम्पलीट हो गई थी लेकिन बीच में ही डायरेक्टर की डेथ हो गई जिसकी वजह से ये फिल्म कभी कम्पलीट ही नहीं हो पाई. इसके बाद बीच-बीच में ये दोनों एक दूसरे की फिल्मों में कैमियो करते भी नजर आये हैं.

जैसे Salman Khan को Son of Sardaar में कैमियो करते हुए देखा गया था जबकि Sanjay Dutt सलमान की फिल्म Ready और Yeh Hai Jalwa में कैमियो करते नजर आये थे.

Top 10 Most Iconic On Screen Bollywood Couples of All Time

Ajay Devgn – Suniel Shetty

दोस्तों, 90s में Ajay Devgn और Suniel Shetty की भी जोड़ी देखने को मिली थी. हालांकि इन दोनों ने साथ में काफी कम ही फिल्में की हैं लेकिन सभी फिल्मों में इन दोनों की जोड़ी ऑडियंस को खूब पसंद आई है.

इन दोनों को पहली बार साल 1994 में रिलीज़ हुई Romantic-Action फिल्म Dilwale में देखा गया था. फिल्म ऑडियंस को बेहद पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर भी Superhit रही थी. इसके अलावा ये उस साल की हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्मों में भी शामिल हुई थी.

इस फिल्म के बाद इन दोनों को Qayamat, LOC: Kargil, Blackmail और Cash में भी देखा गया था. हालांकि दिलवाले फिल्म के जैसी सक्सेस किसी को नहीं मिल पाई लेकिन इन दोनों की बॉन्डिंग ऑडियंस को हमेशा से ही पसंद आई है.

Salman Khan – Aamir Khan

बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन जोड़ियों में से एक Salman Khan और Aamir Khan की जोड़ी ऐसी रही है कि सिर्फ एक फिल्म ही साथ में करने से ये ऑडियंस की सबसे फेवरेट जोड़ियों में से एक बन गई थी.

इन दोनों की जोड़ी हमें साल 1994 में रिलीज़ हुई Comedy फिल्म Andaz Apna Apna में पहली बार देखने को मिली थी. ये फिल्म उस टाइम बॉक्स ऑफिस पर भले हो Flop रही हो लेकिन टाइम टू टाइम ये फिल्म टीवी पर इतनी पसंद की गई कि बाद में इस फिल्म को बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक माना गया. साथ ही इस फिल्म को बाद में Cult स्टेटस भी दिया गया था.

टीवी पर पोपुलर होने के बाद ऑडियंस इस फिल्म के दूसरे पार्ट का भी बेसब्री से इंतजार कर रही है लेकिन अभी तक ये पॉसिबल नहीं हो पाया है. इस फिल्म के बाद सलमान और आमिर किसी भी फिल्म में एक साथ नजर नहीं आये हैं.

हालांकि रिपोर्ट्स के मुताबिक Aamir Khan की अपकमिंग फिल्म Laal Singh Chaddha में Salman Khan को कैमियो करते देखा जायेगा.

Top 10 Bollywood Actors Who Played Double Roles or Multiple Roles in Their Movies

Sanjay Dutt – Arshad Warsi

दोस्तों, अब बात करते हैं Sanjay Dutt और Arshad Warsi के बारे में. साल 2003 में रिलीज़ हुई फिल्म Munna Bhai M.B.B.S. आप सभी ने जरूर देखी होगी. इस फिल्म में Sanjay Dutt ने मुन्नाभाई और मुरली प्रसाद शर्मा का किरदार निभाया था जबकि अरशद वारसी ने फिल्म में सर्किट का रोल प्ले किया था.

फिल्म में दोनों की बॉन्डिंग कमाल की थी जो ऑडियंस को बेहद पसंद आई थी. इसके अलावा फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर सक्सेसफुल रही थी. इसी वजह से मेकर्स ने इस फिल्म का सीक्वल भी बनाया था. ये फिल्म Lage Raho Munna Bhai नाम से रिलीज़ की गई थी और इस फिल्म को भी ऑडियंस की तरफ से काफी अच्छा रिस्पोंस मिला था.

मुन्ना भाई सीरीज के अलावा इन दोनों को Dhamaal Series, Anthony Koun Hai और Zila Ghaziabad जैसी फिल्मों में भी देखा जा चुका है. इन सब के अलावा ये दोनों मुन्ना भाई सीरीज की तीसरी फिल्म में भी साथ में नजर आएंगे.

Amitabh Bachchan – Rishi Kapoor

दोस्तों, 70s से लेकर 2019 तक Rishi Kapoor फिल्मों में एक्टिव रहे और इस दौरान इन्होने कई बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया. साथ ही ऑन-स्क्रीन कई सुपरस्टार्स के साथ जोड़ी भी बनी.

इस दौरान इनकी जोड़ी Amitabh Bachchan के साथ भी देखने को मिली थी और दोनों ने साथ में कई बड़ी फ़िल्में दीं. इन दोनों को साल 1976 में रिलीज़ हुई फिल्म Kabhi Kabhie में एक साथ देखा गया था. इसके बाद इन दोनों को Amar Akbar Anthony, Coolie और Ajooba में भी देखा गया.

इन सभी फल्मों में इन दोनों की बॉन्डिंग काफी अच्छी रही थी. दोनों को आखिरी बार साल 2018 में रिलीज़ हुई फिल्म 102 Not Out में देखा गया था. साल 2020 में ऋषि कपूर इस दुनिया को छोड़कर चले गए.

Amitabh Bachchan – Govinda

दोस्तों, इस लिस्ट में 10वीं और आखिरी जोड़ी है Amitabh Bachchan और Govinda की. 1991 में फिल्म Hum रिलीज़ हुई थी जिसमे Amitabh Bachchan, Rajinikanth और Govinda नजर आये थे. फिल्म ऑडियंस को बेहद पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर भी सक्सेसफुल रही थी.

हालांकि इस फिल्म में लीड रोल में अमिताभ बच्चन थे लेकिन गोविंदा की परफॉरमेंस भी ऑडियंस को काफी पसंद आई थी. इसके बाद 1998 में Big B के साथ Govinda को लेकर फिल्म Bade Miyan Chhote Miyan बनाई गई थी.

फिल्म में दोनों ने ही डबल रोल प्ले किया था और दोनों की जोड़ी ऑडियंस को काफी पसंद आई थी. साथ ही बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म सक्सेसफुल रही थी. टीवी पर ये फिल्म आज भी खूब पसंद की जाती है लेकिन बड़े मियां छोटे मियां के बाद इन दोनों की जोड़ी दोबारा नहीं बन पाई है. उम्मीद है इस जोड़ी को भी आप सभी दोबारा से बड़े पर्दे पर देखना पसंद करेंगे.

Special Request:

दोस्तों, इनमे से आपकी फेवरेट जोड़ी कौन सी है? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. साथ ही किस जोड़ी को आप फिर से बड़े पर्दे पर देखना पसंद करेंगे? उस बारे में भी आप अपनी राय दे सकते हैं. ये जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment