14 Years of No Problem: बड़ी स्टार कास्ट और जबरदस्त कॉमेडी, फिर भी हुई फ्लॉप

No Problem Trivia in Hindi | Budget | Box Office | Facts | Revisit

14 Years of No Problem: साल 2010 में मल्टीस्टारर कॉमेडी फिल्म नो प्रॉब्लम रिलीज हुई थी जिसे क्रिटिक्स की तरफ से मोस्टली नेगेटिव रिस्पोंस मिला और बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म कामयाब नहीं हो पाई. हालांकि टीवी पर ये फिल्म आज खूब पसंद की जाती है. वैसे फिल्म को रिलीज हुए पूरे 14 साल हो चुके हैं. तो चलिए इस फिल्म के बारे में थोड़ी और बात कर लेते हैं.

14 Years of No Problem

No Problem Star Cast

नो प्रॉब्लम फिल्म के बारे में बात करें तो ये फिल्म आज ही के दिन 10 दिसंबर 2010 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म में अनिल कपूर, अक्षय खन्ना, संजय दत्त,सुष्मिता सेन, परेश रावल और कंगना रनौत जैसे कई सितारे नजर आये थे. इनके अलावा सुनील शेट्टी ने फिल्म में विलेन की भूमिका निभाई थी. फिल्म का डायरेक्शन अनीस बज्मी ने किया था.

27 Years of Ishq: विकी कौशल ने निभाया था आमिर के बचपन का किरदार, जानिए फिल्म से जुड़ी रोचक बातें

बड़ी स्टार कास्ट और जबरदस्त कॉमेडी, फिर भी हुई फ्लॉप

फिल्में बड़ी स्टार कास्ट देखने को मिली यही वजह थी कि इस फिल्म से ऑडियंस को काफी उम्मीद थी इसके अलावा फिल्म में कॉमेडी भी भरपूर थी कई सारे फिल्में ऐसे सीन रखे गए थे जिन पर ऑडियंस उठाकर मार के हंसी की अब क्योंकि यह एक मल्टीस्टारर फिल्म थी तो फिल्म का बजट भी काफी हाई था कुछ और कॉमेडी और फिल्म की स्टोरी लाइन के चलते इस फिल्म को मुस्लिम नेगेटिव रिव्यूज मिले यही वजह है की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना बजट भी नहीं निकल पाई और फ्लॉप हो गई.

No Problem Budget & Box Office Collection Report

नो प्रॉब्लम फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस के बारे में बात करें तो फिल्म को लगभग 40 करोड रुपए के बजट के साथ बनाया गया था. इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 28.47 करोड रुपए का कलेक्शन किया था. साथ ही फिल्म में दुनिया भर में 45 करोड रुपए का ग्रास बिजनेस किया था.

19 Years of Deewane Huye Paagal: हाई रेटिंग लेकिन फिर भी हुई फ्लॉप, जानिए किस फिल्म की थी रीमेक?

No Problem Trivia in Hindi

साल 2008 में अनीश बज्मी यूटीवी के लिए नो प्रॉब्लम नाम से एक फिल्म बनाने वाले थे. इस फिल्म में अजय देवगन, नाना पाटेकर और रितेश देशमुख को लिया गया था लेकिन किन्ही कारणों की वजह से यह फिल्म बंद हो गई. बाद में यही टाइटल उन्होंने अनिल कपूर, संजय दत्त और अक्षय खन्ना वाली इस फिल्म के लिए इस्तेमाल कर लिया.

टीवी पर मिलती है अच्छी टीआरपी

बेशक नो प्रॉब्लम ऑडियंस को पसंद नहीं आई और थिएटरों में नहीं चल पाई. लेकिन यह फिल्म जब भी टीवी पर आती है तो इसे टीवी पर काफी अच्छा रिस्पांस मिलता है और टीवी चैनल्स को काफी अच्छी टीआरपी भी मिल जाती है. उम्मीद है यह फिल्म आप भी जरूर देखते होंगे.

Special Request

दोस्तों, आपको नो प्रॉब्लम फिल्म में किसका किरदार सबसे ज्यादा पसंद आया? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरुर करें? जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment