Ishq Trivia in Hindi | Budget | Box Office | Facts | Revisit | Remake
27 Years of Ishq: साल 1997 में रोमांटिक मसाला फिल्म इश्क रिलीज हुई थी जिसे क्रिटिक्स की तरफ से काफी अच्छी रेटिंग मिली थी और बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म कामयाब रही थी. टीवी पर ये फिल्म आज भी खूब पसंद की जाती है. फिल्म को रिलीज हुए पूरे 27 साल हो चुके हैं. तो चलिए इस फिल्म के बारे में थोड़ी और बात कर लेते हैं.
27 Years of Ishq
Ishq Star Cast
इश्क फिल्म के बारे में बात करें तो ये फिल्म आज ही के दिन 27 नवंबर 1997 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म में अजय देवगन, आमिर खान, जूही चावला और काजोल मेन रोल में थे. साथ ही फिल्म में Johnny Lever, Sadashiv Amrapurkar और Dalip Tahil जैसे और भी कई सितारे नजर आये थे. फिल्म का डायरेक्शन इंद्र कुमार ने किया था.
विकी कौशल ने निभाया था आमिर के बचपन का किरदार
फिल्म में आमिर खान के करैक्टर का नाम राजा होता है और आप में से काफी कम लोग ये बात जानते हों कि फिल्म में आमिर के बचपन का किरदार विकी कौशल ने निभाया था. विकी कौशल आज बड़े सुपरस्टार की श्रेणी में आ चुके हैं और आज इनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग भी है. फिलहाल विकी कौशल अपनी आने वाली फिल्म छावा को लेकर काफी बिजी हैं.
वेब स्टोरीज
18 Years of Dhoom 2: धूम 2 में सुशांत सिंह राजपूत थे, क्या आपने नोटिस किया?
सेट पर जूही से आमिर का मजाक पड़ गया भारी
सेट पर अक्सर आमिर और अजय प्रैंक करते रहते थे. इसी दौरान आमिर ने जूही से एक मजाक किया जिसकी वजह से जूही काफी नाराज हो गई और कई सालों तक उन्होंने आमिर से बात तक नहीं की. दरअसल आमिर ने जूही को बताया कि वो ज्योतिष जानते हैं और हाथ देखकर भविष्य बता सकते हैं. इसी दौरान उन्होने हाथ देखने के बहाने जूही के हाथ पर थूक दिया और वहां से भाग गए. इसी बात को लेकर जूही ने 7 सालों तक आमिर से बात नहीं की.
Ishq Budget & Box Office Collection Report
इश्क फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस के बारे में बात करें तो इस फिल्म का बजट था लगभग 11 करोड रुपए और फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 24.93 करोड रुपए का कलेक्शन किया था. इसके अलावा वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का टोटल बिजनेस हुआ था 45.61 करोड रुपए. बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म Suprthit रही थी.
इतना ही नहीं इश्क साल 1997 में रिलीज़ हुई बॉर्डर और दिल तो पागल है के बाद तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म भी बनी थी. इन सब के अलावा इस फिल्म की पॉपुलैरिटी को देखते हुए साल 2007 में Snehana Preethina नाम से कन्नड़ा लैंग्वेज में इस फिल्म का रीमेक भी बनाया गया. इस फिल्म में दर्शन लीड रोल में नजर आये थे.
Special Request
दोस्तों, आपको इश्क फिल्म में आमिर और अजय में कौन सबसे ज्यादा पसंद आया? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरुर करें? जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.