9 Years of Rocky Handsome: फिल्मी दुनिया में अक्सर ऐसा देखने को मिलता है जब कोई भी फिल्म बनकर तैयार होती है तो एक तरह से तो वह बेहतरीन होती है लेकिन यह उसकी बदकिस्मती होती है कि ऑडियंस उस समय उस फिल्म की कद्र नहीं कर पाती जिसकी वजह से वह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो जाती है. हालांकि धीरे-धीरे ऑडियंस को ये एहसास होता है कि फिल्म अच्छी थी उन्हें थिएटर में देखनी चाहिए थी और बाद में उसे ओटीटी या फिर टीवी पर काफी पापुलैरिटी मिल जाती है.
View this post on Instagram
9 Years of Rocky Handsome
हालांकि तब तक काफी देर हो जाती है क्योंकि मेकर्स इसकी वजह से पहले ही काफी लॉस झेल चुके होते हैं. कुछ ऐसा ही जॉन अब्राहम (John Abraham) की फिल्म रॉकी हैंडसम (Rocky Handsome) के साथ भी हुआ था. क्योंकि इस फिल्म को बनाने में जॉन अब्राहम ने काफी मेहनत की थी लेकिन यह उनका बेड लक था कि यह फिल्म नहीं चल पाई. हालांकि बाद में इसे काफी पसंद किया लेकिन उसका कोई फायदा नहीं हुआ. फिल्म को रिलीज़ हुए पूरे 9 साल हो चुके हैं. लेकिन आज भी ये लोगों की फेवरेट फिल्मों में से एक है.
इसे भी पढ़ें : 25 Years of Jaanwar: अजय देवगन होते लीड हीरो अगर अक्षय कुमार ने फोन ना किया होता
इस फिल्म से इंस्पायर्ड थी रॉकी हैंडसम
View this post on Instagram
आप में से काफी कम लोग जानते होंगे कि रॉकी हैंडसम साल 2010 में रिलीज हुई साउथ कोरियन फिल्म ‘द मैन फ्रॉम नोवेयर’ (The man from nowhere) की कहानी से काफी इंस्पायर्ड थी. रॉकी हैंडसम फिल्म काफी अच्छी थी लेकिन जॉन की किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म फ्लॉप हो गई.
इसे भी पढ़ें : 25 Years of Badal: इस हॉलीवुड फिल्म से इंस्पायर्ड थी बादल, फिल्म देखने के बाद लिया था Bobby Deol ने फैसला
रॉकी हैंडसम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
रॉकी हैंडसम फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस के बारे में बात करें तो इस फिल्म को लगभग 43 करोड रुपए के बजट के साथ बनाया गया था लेकिन इंडियन बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म 22.3 करोड़ रुपए की ही कमाई कर पाई थी. इसके अलावा फिल्म का वर्ल्डवाइड बिजनेस 35.58 करोड रुपए के आसपास हुआ था.
View this post on Instagram
रॉकी हैंडसम के बारे में
गौरतलब है कि रॉकी हैंडसम फिल्म का डायरेक्शन निशिकांत कामत ने किया था. फिल्म में जॉन अब्राहम के अलावा नतालिया कौर, निशिकांत कामत, शरद केलकर, शिवकुमार सुब्रमण्यम और सुहासिनी जैसे कई सितारे नजर आए थे. साथ ही फिल्म में श्रुति हासन और नोरा फतेही ने छोटे-छोटे कैमियो किए थे.
Special Request
दोस्तों, आपको जॉन अब्राहम की कौन सी फिल्म सबसे ज्यादा पसंद है? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें. जानकरी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना बिलकुल ना भूलें, धन्यवाद.
Tech dae I’m often to blogging and i really appreciate your content. The article has actually peaks my interest. I’m going to bookmark your web site and maintain checking for brand spanking new information.