Upcoming OTT Release from Hollywood in April 2023
Upcoming OTT Release from Hollywood: दोस्तों, पिछले हफ्ते ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म पर कई ऐसी फिल्में रिलीज़ हुई जिहे ऑडियंस की तरफ से काफी अच्छा रिस्पोंस मिला. जबकि कुछ अभी भी पाइपलाइन में हैं और इस पर मैं आलरेडी एक आर्टिकल लिख चुका हूँ. आप चाहें तो पूरी लिस्ट देख सकते हैं. इसके अलावा अभी थियेटरों में भी भीड़ जारी है. क्योंकि अजय देवगन स्टारिंग ‘Bholaa’ और तेलुगु सुपरस्टार नानी की फिल्म ‘Dasara’ अभी भी सिनेमाघरों में टिकी हुई हैं.
इन सब के अलावा अगर बात करें हॉलीवुड फिल्मों की तो अप्रैल महीने में ऐसी कई हॉलीवुड फिल्में हैं जो हमें OTT प्लेटफ़ॉर्म पर देखने को मिलेंगी. इन फिल्मों में से कई बड़ी फिल्मों की डेट डिक्लेअर हो चुकी है और आज की इस पोस्ट में हम उन्हीं टॉप फिल्मों के बारे में बात करेंगे.
1. On a Wing and a Prayer
दोस्तों, हाल ही में 7 अप्रैल से अमेज़न प्राइम वीडियो पर हॉलीवुड फिल्म On a Wing and a Prayer स्ट्रीम होना शुरू हो गई है. इस फिल्म के बारे में बात करें तो ये एक Biographical Survival Film है जिसमे लीड रोल में Dennis Quaid, Heather Graham और Jesse Metcalfe जैसे कई सितारे नजर आये हैं. फिल्म का डायरेक्शन किया है Sean McNamara ने और Roma Downey, Autumn Bailey-Ford और Karl Horstmann ने इसे मिलकर प्रोड्यूस किया है.
ऑन अ विंग एंड अ प्लेयर फिल्म की बात करें तो इस फिल्म में दिखाया गया है कि प्लेन के पायलट की हार्ट अटैक की वजह से मौत हो जाती है. लेकिन प्लेन में ऐसा पैसेंजर होता है जो सभी यात्रियों को सही सलामत लैंड करवाने की कोशिश करता है.
2. Chupa
हॉलीवुड फिल्म On a Wing and a Prayer के साथ-साथ 7 अप्रैल को ही एक फिल्म Chupa भी रिलीज़ हुई है. ये फिल्म OTT प्लेटफ़ॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होना शुरू हुई है. इस फिल्म के बारे में बात करें तो ये एक Fantasy Adventure Film है जिसका डायरेक्शन Jonás Cuarón ने किया है.
इस फिल्म की स्टोरीलाइन के बारे में बात करें तो इसमें एक ऐसे बच्चे की कहानी है दिखाई गई है जिसे एक दिन मैक्सिको में अपने दादा के यहाँ पर एक अजीबोगरीब प्राणी चुपाकाबरा मिलता है. फिल्म इन दोनों के ही इर्द गिर्द घूमती है.
3. Plane
लिस्ट में अगली फिल्म है Plane जोकि 14 अप्रैल 2023 से OTT प्लेटफ़ॉर्म लायंसगेट प्ले पर स्ट्रीम होना शुरू होगी. फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें जेरार्ड बटलर और माइक कोल्टर लीड रोल में हैं. साथ ही फिल्म का डायरेक्शन किया है Jean-François Richet ने. वैसे ये फिल्म 13 जनवरी 2023 में थियेटरों में रिलीज़ हुई थी जिसे ऑडियंस की तरफ से मिला जुला रिस्पोंस मिला था.
प्लेन फिल्म की स्टोरीलाइन के बारे में चर्चा करें तो इस फिल्म की कहानी पायलट ब्रोडी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक टाइम पर वॉर में फंस जाता है. लेकिन उसे उसी समय प्लेन को तूफान के बीच उतारना पड़ता. इतना ही एक ट्विस्ट में भी है कि उस प्लेन में कुछ कुछ भगोड़े भी होते हैं, जिनसे उन्हें काफी समस्या आती है.
4. The Professor
दोस्तों, 2018 में एक फिल्म रिलीज़ हुई थी जिसका नाम था The Professor. फिल्म में Johnny Depp, Rosemarie DeWitt, Danny Huston, Zoey Deutch और Ron Livingston जैसे कई बड़े सितारे नजर आये थे. साथ ही फिल्म का डायरेक्शन Wayne Roberts ने किया था.
अब ये फिल्म 21 अप्रैल 2023 से OTT प्लेफ़ोर्म लायंसगेट प्ले पर स्ट्रीम होना शुरू की जाएगी. इस फिल्म के बारे में बात करें तो ये एक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है. फिल्म में Richard Brown नाम के एक ऐसे शख्स की कहानी दिखाई गई है जो कैंसर मरीज है और जब उसे इस बारे में पता चलता है तो वो एडवेंचर के लिए घूमने निकल जाता है.
5. Peter Pan & Wendy
दोस्तों, इन अब के अलावा 28 अप्रैल 2023 को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर Peter Pan & Wendy भी रिलीज़ हो रही है. इस फिल्म के बारे में बात करें तो ये एक फैंटेसी-एडवेंचर फिल्म है जिसे David Lowery ने डायरेक्ट किया है.
इस फिल्म में वेंडी डार्लिंग और पीटर पैन की कहानी दिखाई गई है. फिल्म में वेंडी अपने बपचन को नहीं छोड़ना चाहती है इसी वजह से ये लोग एक जादुई दुनिया नेवरलैंड के सफर के लिए निकल जाते हैं.
Special Request:
दोस्तों, Upcoming OTT Release from Hollywood की लिस्ट में से अगर आपने कोई सी फिल्म देख ली है तो इसके बारे में आप क्या कहना चाहेंगे? साथ ही आने वाले फिल्मों के में से आपको कौन सी फिल्म का सबसे ज्यादा इंतजार है? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. ये पोस्ट पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.