Heart of Stone Trailer Review in Hindi: Alia Bhatt Turns Evil In Gal Gadot’s Action-Thriller
Heart of Stone Trailer Review in Hindi: बॉलीवुड में नाम कमाने के बाद अब अलिया भट्ट ने हॉलीवुड का रुख कर लिया है. आज यानि कि 18 जून को नेटफ्लिक्स की मच अवेटेड फिल्म Heart of Stone का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है. ट्रेलर रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है. चारों तरफ अलिया के ही चर्चे हैं और अलिया के फैंस फिल्म के लिए उन्हें सुभकामनाएँ भी दे रहे हैं.
Heart of Stone Star Cast
Heart of Stone फिल्म की बात करें तो इस फिल्म में Gal Gadot और Jamie Dornan लीड रोल में हैं जबकि Alia Bhatt को नेगेटिव किरदार में देखा गया है. फिल्म के ट्रेलर में गल गैडोट के साथ आलिया की परफॉरमेंस देखने लायक लग रही है. इसके अलावा फिल्म का डायरेक्शन Tom Harper ने किया है. ट्रेलर में बहतरीन एक्शन सीक्वेंस देखने को मिले हैं साथ ही स्टार कास्ट की परफॉरमेंस भी शानदार नजर आ रही है.
Alia Bhatt Hollywood Debut
‘हार्ट ऑफ स्टोन’ आलिया भट्ट की पहली हॉलीवुड फिल्म है जिसके लिए वो काफी समय से उत्साहित हैं. इनके अलावा अलिया के फैंस भी उन्हें हॉलीवुड में देखने को बेक़रार थे. लेकिन अब फिल्म के ट्रेलर रिलीज़ के बाद सभी का इंतजार ख़त्म हो गया है. जहाँ ट्रेलर में गल गैडोट धमाकेदार एक्शन करती नजर आ रही हैं, वहीं आलिया भट्ट भी विलेन के रोल में गल गैडोट पर भारी पड़ी हैं.
अलिया ने सोशल मीडिया पर शेयर किया फिल्म का ट्रेलर
आपको बता दें, अलिया भट्ट इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. इसके साथ ही उन्होंने फिल्म का ट्रेलर शेयर करते हुए कैप्शन दिया है, ”हार्ट ऑफ स्टोन, 11 अगस्त @netflix @netflixindia पर रिलीज हो रही है.”
HEART OF STONE 🔥
August 11. @Netflix @NetflixIndia #Tudum pic.twitter.com/cDbIsfMJHz— Alia Bhatt (@aliaa08) June 18, 2023
आपको बता दें, फिल्म थियेटरों में नहीं बल्कि OTT प्लेटफ़ॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हो रही है. आने वाले 11 अगस्त से इस फिल्म को सभी के लिए स्ट्रीम किया जायेगा. वैसे आपकी जानकारी के लिए ये भी बता दें, कि 11 अगस्त को बॉलीवुड की 3 बड़ी फिल्में रिलीज़ होने वाली हैं. इन फिल्मों में गदर 2, एनिमल और OMG 2 शामिल हैं. इन तीनों फिल्मों के बीच इस साल सबसे बड़ा क्लैश होने वाला है. हालांकि अलिया की फिल्म थियेटरों में नहीं आ रही तो इन फिल्मों पर कोई असर देखने को नहीं मिलेगा.
Heart of Stone Story
इस फिल्म की स्टोरीलाइन की बात करें ट्रेलर देखने के बाद कुछ स्टोरी का अंदाजा लगाया जा सकता है. बात करें ट्रेलर की तो इसकी शुरुआत होती है गल गौडोट से जिन्होंने फिल्म में एक स्पाई का रोल प्ले किया है. इसके बाद ट्रेलर में कई जबरदस्त एक्शन सीन्स दिखाए गए हैं. हालांकि ट्रेलर में आलिया भट्ट के कुछ चुनिंदा सीन्स हैं लेकिन इन सभी सीन्स में वो बेहतर नजर आ रही हैं. उम्मीद है फिल्म में इनका रोल और भी ज्यादा और बेहतरीन होगा.
जैसा कि हमने शुरुआत में बताया कि ये आलिया की पहली हॉलीवुड फिल्म है इसलिए इस फिल्म से आलिया के साथ-साथ उनके फैंस को भी काफी उम्मीदें हैं. वैसे इनके अलावा और भी कई इंडियन स्टार्स हैं जो अब से पहले हॉलीवुड में डेब्यू कर चुके हैं. ऐश्वर्या राय, दीपिका पादुकोण, धनुष और प्रियंका चोपड़ा के अलावा भी कई सितारे शामिल हैं. बल्कि इनमे से प्रियंका चोपड़ा तो लगातार इंग्लिश फिल्मों में ही नजर आ रही हैं.
Upcoming Projects of Alia Bhatt
दोस्तों, हार्ट ऑफ स्टोन से पहले आलिया को रणबीर कपूर के साथ फिल्म ब्रह्मास्त्र में देखा गया था. ये फिल्म पिछले साल यानि कि 2022 में रिलीज़ की गई थी. फिल्म ऑडियंस को काफी पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर भी सक्सेसफुल रही थी. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और शाहरुख़ खान जैसे कई बड़े सितारे नजर आये थे.
वैसे बात करें आलिया भट्ट के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के बारे में तो हार्ट ऑफ स्टोन के अलावा अलिया के पास फिलहाल धर्मा प्रोडक्शन्स की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ है. ये एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है जिसमे अलिया के साथ रणवीर सिंह भी नजर आयेंगे. इस फिल्म का डायरेक्शन खुद करण जौहर ने किया है. ये फिल्म 28 जुलाई 2023 में सिर्फ और सिर्फ सिनेमाघरों में ही रिलीज़ होगी.
Special Request:
दोस्तों, अगर आपने Heart of Stone Trailer देखा है तो बताइए कि ये ट्रेलर आपको कैसा लगा? साथ ही आज की पोस्ट Heart of Stone Trailer Review in Hindi पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.