Dulquer Salmaan’ King of Kotha Movie Review in Hindi: फिल्म को प्रोड्यूस किया, एक्टिंग भी की, काश फिल्म की कहानी पर काम किया होता
King of Kotha Movie Review in Hindi: मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के नए सुपरस्टार दुलकर सलमान अपनी पिछली कई फिल्मों के साथ पैन इंडिया स्टार के रूप में उभरकर सामने आये हैं. इनकी पिछली फिल्में Sita Ramam और Chup को ऑडियंस की तरफ से काफी तारीफें मिली थीं. लेकिन अब वह गैंगस्टर एक्शन ड्रामा ‘किंग ऑफ कोठा’ लेकर आए हैं. ये एक पैन इंडिया फिल्म है जो मलायलम लैंग्वेज के अलावा तमिल, तेलुगु, हिंदी और कन्नडा भाषा में भी एक ही साथ रिलीज़ की गई है.
अभिलाष जोशी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में दुलकर सलमान के अलावा शबीर, ऐश्वर्या लक्ष्मी, प्रसन्ना, नायला उषा, अनिका सुरेंद्रन और चेंबन विनोद जैसे कई सितारे नजर आये हैं. फिल्म 24 अगस्त को सिनमाघरों में दस्तक दे चुकी है और इसे क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से मिला जुला रिस्पोंस मिला रहा है. तो चलिए देखते हैं कि आखिर कैसी है ये फिल्म?
King of Kotha Movie Storyline
खनन भाई (शबीर) कोठा सिटी में एक ड्रग माफिया है. सी.आई. इसी दौरान शाहुल हसन (प्रसन्ना) उस शहर में ड्रग माफिया को खत्म करने का फैसला लेता है लेकिन वो इन सब में कामयाब नहीं हो पाता. हालांकि इसी बीच शाहुल को ये भी पता चलता है कि कोठा कुछ साल पहले राजू (दुलकर सलमान) के कण्ट्रोल में था.
इतना ही नहीं खनन भाई और राजू उस टाइम गहरे दोस्त हुआ करते थे. लेकिन अब दोनों साथ नहीं हैं. अब ऐसे में शाहुल क्या रास्ता अपनाता है? साथ ही खन्ना भाई और राजू दोनों अलग कैसे हुए? क्या राजू फिर से किंग ऑफ़ कोठा बन पायेगा? यही सब इस कहानी का मेन हिस्सा है और ये सब जानने के लिए आपको ये फिल्म देखनी पड़ेगी.
King of Kotha Movie Plus Points
देखा जाए तो ये फिल्म सिर्फ और सिर्फ दुलकर सलमान के लिए ही बनाई गई है. वैसे भी दुलकर हमेशा ही स्क्रिप्ट चॉइस में सबसे अलग रहे हैं और इनकी पिछली फिल्मों के देखकर आप समझ सकते हैं कि दुलकर काफी सोच समझकर स्क्रिप्ट चुनते हैं.
वैसे किंग ऑफ़ कोठा का हर एक सीन फिर चाहे वो एक्शन हो ड्रामा हो या फिर इमोशन हों सभी में दुलकर परफेक्ट नजर आये हैं. फिल्म में उनके सीन बेहतरीन तरीके से शूट किये गए हैं और फिल्म के एक्शन सीक्वेंस भी काफी उम्दा रहे हैं.
दुलकर के अलावा शबीर कल्लारक्कल ने एक गैंगस्टर के रोल में काफी दमदार काम किया है. फिल्म में इनका काफी अहम् रोल है और वो इसमें अपना किरदार बखूबी निभाते नजर आये हैं. इनके अलावा फिल्म में चेम्बन विनोद का अंग्रेजी डायलॉग काफी मजाकिया लगे हैं जिनकी वजह से आप बोर नहीं होगे. साथ ही फिल्म का बैकग्राउंड स्कोर भी काफी दमदार है जिसे जेक्स बेजॉय ने बनाया है.
View this post on Instagram
King of Kotha Movie Negative Points
फिल्म का सबसे बड़ा नेगेटिव पॉइंट है इसकी लेंथ. फिल्म लगभग 3 घंटे की है जोकि वर्तमान के समय में काफी लंबा समय है. वैसे अगर फिल्म की कहानी ज्यादा बड़ी होती तो इतनी बड़ी लेंथ से कोई समस्या नहीं थी. लेकिन फिल्म का टॉपिक और उसकी कहानी इतनी भी अच्छी और बड़ी नहीं है कि लोग इसके लिए 3 घंटे तक सिनेमाघरों में बैठे रहें. यही वजह है कि फिल्म की लम्बाई की वजह से फिल्म में ऐसे कई सीन्स हैं जो जबरदस्ती खींचे गए हैं जिन्हें छोटा किया जा सकता था. यहाँ तक कि क्लिमैक्स के लिए भी आपको लंबा इंतजार करना पड़ेगा.
इन सब के अलावा फिल्म में दुलकर और शबीर के अलावा बाकी स्टारकास्ट इनके सामने फीके रहे हैं. पूरी फिल्म का दारोमदार सिर्फ और सिर्फ इन दोनों के ही कन्धों पर रहा है. क्योंकि कहानी छोटी सी है जिसे आगे तक लेकर जाने में इन दोनों ने खूब कोशिश की है.
वैसे भी पिछले कुछ समय में रिलीज़ हुई दसरा, पुष्पा और वाथी जैसी फिल्मों ने ऑडियंस को खूब एंटरटेन किया क्योंकि इन फिल्मों की कहानी में दम था लेकिन किंग ऑफ़ कोठा बड़े बजट और बड़े प्रोडक्शन के बाद अपनी स्टोरीलाइन के चलते चूक गई है. इतना ही नहीं दुलकर ने फिल्म को प्रोड्यूस भी किया है ऐसे में उन्हें फिल्म पर और भी काम करना चाहिए था.
इन सब के अलावा हिंदी बेल्ट में फिल्म के लिए और भी मुश्किल हो सकती है क्योंकि सनी देओल की फिल्म गदर 2 और हालिया रिलीज़ ड्रीम गर्ल 2 भी सिनेमाघरों में चल रही है. इसलिए दुलकर सलमान के लिए रास्ता इतना आसान नहीं होगा.
King of Kotha Movie Review in Hindi by Filmi FryDay
कुल मिलाकर दुलकर सलमान की फिल्म किंग ऑफ कोठा एक लंबी और उबाऊ गैंगस्टर ड्रामा फिल्म है जिसे 3 घंटे तक झेलना हर किसी के वश की बात नहीं. हालांकि दुलकर सलमान की परफॉरमेंस शानदार है लेकिन अगर फिल्म की कहने में ही दम ना हो तो अकेला एक्टर क्या ही कर सकता है. फ़िल्मी फ्राईडे की तरफ से किंग ऑफ़ कोठा को मिलते हैं 2.5/5 स्टार.
Special Request:
दोस्तों, अगर आपने King of Kotha देख ली है तो इसके बारे में आप क्या कहना चाहेंगे? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. दोस्तों, ये पोस्ट पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.