Founding Members of 100-600 Crore Club: फिल्म इंडस्ट्री में फिलहाल का टाइम देखा जाए तो 100 करोड़ क्लब में शामिल होना काफी आसान हो गया है. बल्कि अब तो फिल्मों के बीच ये होड़ रहती है कि कौन सी फिल्म इस आंकड़े को जल्दी पार करती है. जबकि एक दशक पहले किसी फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ कमाना इम्पॉसिबल के बराबर था.
धीरे-धीरे टाइम बदला और ये सिलसिला सिर्फ 100 करोड़ क्लब पर आकर ही नहीं रुका बल्कि ये 600 करोड़ रूपये से भी आगे निकल चुका है. वैसे आज की इस पोस्ट में हम बॉलीवुड के उन सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जिनकी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से लेकर 600 करोड़ क्लब की शुरुआत की. तो चलिए आज का ये सिलसिला शुरू करते हैं.
You can watch video also about Founding Members of 100-600 Crore Club
Founding Members of 100-600 Crore Club
100 Crore Club – Aamir Khan
आमिर खान ने 2008 में कुछ ऐसा किया जिसके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं था. दरअसल उनकी फिल्म Ghajini इसी साल रिलीज़ हुई थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ क्लब की शानदार शुरुआत की. ये हर किसी की आंखें खोलने के लिए काफी था कि अगर अच्छी तरह से प्रोजेक्ट बनाया जाए तो कोई भी फिल्म अच्छी कमाई कर सकती है.
हालांकि ये फिल्म Suriya स्टारिंग Tamil फिल्म Ghajini की रीमेक थी और आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि गजनी का प्लाट भी ओरिजिनल नहीं था बल्कि इस फिल्म की कहानी साल 2000 में आई Hollywood फिल्म Memento की कहानी से इंस्पायर्ड थी. वैसे गजनी फिल्म के सभी रीमेक पर मैं डिटेल में एक आर्टिकल लिख चुका हूँ, अगर आप चाहें तो जरूर देखें.
बात करें बॉलीवुड फिल्म गजनी की तो इस फिल्म में Aamir Khan के अलावा Asin, Jiah Khan और Pradeep Rawat जैसे कई सितारे नजर आये थे. फिल्म का डायरेक्शन A. R. Murugadoss ने किया था जिन्होंने इससे पहले सूर्या के साथ फिल्म गजनी का भी डायरेक्शन किया था.
इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस की बात करें तो फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 114 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया था और वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का टोटल बिज़नेस हुआ था 232 करोड़ रूपये. इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर Blockbuster डिक्लेअर किया गया था. Ghajini के बाद से अभी तक बॉलीवुड में ढेर सारी फिल्में आई जो 100 करोड़ क्लब में शामिल हुई और अब 100 करोड़ क्लब में आना ज्यादातर फिल्मों के लिए आम हो गया है.
200 Crore Club – Aamir Khan
दोस्तों, गजनी की रिलीज़ के ठीक एक साल बाद आमिर की 3 Idiots रिलीज़ हुई जिसने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की और साथ ही 200 करोड़ क्लब की भी शुरुआत की. ये भी सभी के लिए काफी चौंकाने वाला था क्योंकि मेकर्स ने कभी नहीं सोचा होगा कि ये फिल्म इतनी कामयाब हो जाएगी. क्योंकि फिल्म को सिर्फ इंडिया में ही नहीं बल्कि फॉरेन कंट्री में भी काफी पसंद किया गया.
इतना ही नहीं इस फिल्म की जबरदस्त पॉपुलैरिटी को देखते हुए Tamil में Nanban और Mexican में 3 Idiotas नाम से इसके 2 रीमेक भी बनाए गए. हालांकि आमिर की फिल्म 3 इडियट्स पॉपुलर ऑथर Chetan Bhagat के नॉवेल Five Point Someone से काफी इंस्पायर्ड थी. फिल्म ऑडियंस को काफी पसंद आई और बॉक्स ऑफिस पर Blockbuster रही.
3 इडियट्स ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 202 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया था और फिल्म का वर्ल्डवाइड बिज़नेस हुआ था लगभग 400 करोड़ रूपये. इसके अलावा फिल्म को उस साल ढेर सारे अवॉर्ड भी दिए गए थे. इतना ही नहीं इस फिल्म ने इंडियन सिनेमा की सबसे बेहतरीन फिल्मों के बीच जगह बनाई हुई है.
वैसे फिल्म का डायरेक्शन किया था Rajkumar Hirani ने और फिल्म में Aamir Khan के अलावा Madhavan, Sharman Joshi और Kareena Kapoor मेन रोल में थे. 3 इडियट्स के बाद से देखा जाए तो बॉलीवुड में 30 से भी ज्यादा फिल्में ऐसी रही जो अभी तक 200 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी हैं.
300 Crore Club – Aamir Khan
100 करोड़ और 200 करोड़ क्लब की शुरुआत करने के बाद 300 करोड़ के क्लब में भी आमिर खान ने ही बाजी मारी. राजकुमार हिरानी और आमिर खान की जोड़ी ने फिर से हाथ मिलाया और फिल्म PK बनाई. पीके रिलीज़ हुई थी 2014 में और इस फिल्म में Aamir के साथ-साथ Anushka Sharma, Sushant Singh Rajput, Boman Irani, Saurabh Shukla और Sanjay Dutt भी नजर आये थे.
पीके को बॉक्स ऑफिस पर शानदार रिस्पोंस मिला और All Time Blockbuster रही. फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 340 करोड़ रूपये का शानदार कलेक्शन किया था. इतना ही नहीं ये फिल्म विदेशों में भी काफी पसंद की गई और फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 770 करोड़ रूपये का कारोबार किया.
आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि 300 करोड़ क्लब में अभी तक बॉलीवुड की 11 फिल्में एंटर कर चुकी हैं.
400 & 500 Crore Club – Shah Rukh Khan
100, 200 और 300 करोड़ क्लब में जहाँ आमिर खान सबसे आगे रहे वहीं 400 करोड़ और 500 करोड़ क्लब की शुरुआत Shah Rukh Khan ने की. इसी साल रिलीज़ हुई Pathaan बॉलीवुड की पहली ऐसी फिल्म रही जिसने सबसे पहले 400 करोड़ और 500 करोड़ क्लब में जगह बनाई. पठान YRF Spy Universe की चौथी फिल्म थी जिसमे Shah Rukh Khan के अलावा Deepika Padukone और John Abraham भी नजर आये थे.
पठान फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस की बात करें तो इस फिल्म ने इंडिया में 543 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया था और वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का टोटल बिज़नेस हुआ था 1050 करोड़ रूपये. बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म All Time Blockbuster रही.
वैसे पठान के अलावा इसी साल रिलीज़ हुई सनी देओल की फिल्म Gadar 2 और Jawan भी 400 करोड़ और 500 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी है.
600 Crore Club – Shah Rukh Khan
Founding Members of 100-600 Crore Club की लिस्ट में अब बात करेंगे 600 करोड़ क्लब की. 600 करोड़ कमाने वाली बॉलीवुड की इकलौती फिल्म रही Jawan. जैसा की हमने पहले बताया कि ये फिल्म 500 करोड़ क्लब में शामिल हुई थी लेकिन इंडियन बॉक्स ऑफिस पर टोटल कलेक्शन की बात करें तो ये फिल्म पूरे भारत में 638 करोड़ रूपये का शानदार कलेक्शन कर चुकी है.
इसके अलावा फिल्म का वर्ल्डवाइड बिज़नेस 1140 करोड़ रूपये हो चुका है. ये फिल्म अभी भी इंडिया के कई थियेटरों में टिकी हुई है और फिल्म की कमाई जारी है. वैसे बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म All Time Blockbuster हो चुकी है.
इस फिल्म में Shah Rukh Khan ने डबल रोल प्ले किया था और फिल्म में इनके अलावा Nayanthara, Vijay Sethupathi, Priyamani, Sanya Malhotra, Sunil Grover और Riddhi Dogra जैसे कई स्टार्स नजर आये थे. फिल्म का डायरेक्शन किया था Atlee ने जो इससे पहले तमिल फिल्में बनाते हुए आ रहे हैं.
दोस्तों, फ्यूचर में ऐसी कई फिल्में रिलीज़ होने वाली हैं जो बॉक्स ऑफिस पर जवान का रिकॉर्ड तोड़ सकती हैं. इन फिल्मों में Tiger 3, Dunki, War 2 और Tiger vs Pathaan जैसी कई फिल्में शामिल हैं. उम्मीद है इनमे से कई फिल्में 700 या 800 करोड़ क्लब की भी शुरुआत कर सकती हैं.
Special Request:
दोस्तों, इनमे से आपकी फेवरेट फिल्म कौन सी है? साथ ही आने वाले समय में आपके हिसाब से कौन सी ऐसी फिल्में हैं जो बॉक्स ऑफिस पर जवान का रिकॉर्ड तोड़ सकती हैं? कमेंट कर के अपने राय जरूर दें, धन्यवाद.
Wow, fantastic blog format! How long have you ever been blogging for?
you made running a blog look easy. The whole look of your site is wonderful, as
smartly as the content material! You can see similar here sklep online