प्रभास की 10 सबसे बड़ी फिल्में
Prabhas Highest Grossing Movies: प्रभास इन दिनों अपनी फिल्म सालार को लेकर चर्चा में हैं जोकि शाहरुख की फिल्म डंकी के साथ रिलीज़ हो रही है. फिल्म को डायरेक्ट किया है प्रशांत नील ने और फिल्म में प्रभास के अलावा पृथ्वीराज सुकुमारन भी मेन रोल में हैं. उम्मीद की जा रही है सालार बॉक्स ऑफिस पर कई बड़े रिकार्ड्स कायम कर सकती है.
खैर, प्रभास की कई ऐसी फिल्में रही हैं जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की है. आज की इस पोस्ट में हम प्रभास के करियर की उन्ही टॉप 10 फिल्मों के बारे में बात करेंगे जिन्होंने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई की थी.
You can watch video also about Prabhas Highest Grossing Movies
Top 10 Prabhas Highest Grossing Movies of All Time
10. Varsham (2004)
लिस्ट की शुरुआत करेंगे 10वें नंबर के साथ. प्रभास के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में 10वें नंबर पर है Varsham जोकि रिलीज़ हुई थी 2004 में और इस फिल्म का डायरेक्शन किया था Sobhan ने और फिल्म में Prabhas के साथ Trisha बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आई थीं. साथ ही Gopichand को विलेन के रोल में देखा गया था.
इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस की बात करें तो बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी. इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 32 करोड़ रूपये के आस पास का बिज़नेस किया था. इस फिल्म के Hindi डबिंग के राइट्स Goldmines Telefilms ने खरीदे थे जिसके बाद Goldmines वालों ने ये फिल्म Hindi वर्जन में Baarish The Season of Love नाम से डब की थी.
Hindi वर्जन में भी इस फिल्म को काफी अच्छा रिस्पोंस मिला था और टीवी पर भी ये फिल्म काफी पसंद की गई थी. Goldmines वालों ने ये फिल्म अपने ऑफिसियल YouTube चैनल पर भी अपलोड की हुई है. अगर आप चाहें तो इसे वहां जाकर देख सकते हैं. दोस्तों, वर्षम फिल्म की जबरदस्त पॉपुलैरिटी को देखते हुए अभी तक इस फिल्म के Tamil, Odia और Hindi को मिलाकर टोटल 3 रीमेक बनाए जा चुके हैं जिस पर डिटेल में एक आर्टिकल आपको हमारी साईट पर मिल जायेगा.
Read Also : Varsham Movie Remake: Interesting Facts about Varsham Movie & It’s all 3 Remake
9. Darling (2010)
9th पोजीशन पर है फिल्म Darling. इस फिल्म में Prabhas के साथ Kajal Aggarwal भी नजर आई थीं. फिल्म रिलीज़ हुई थी 2010 में और इस फिल्म का डायरेक्शन A. Karunakaran ने किया था. ये फिल्म हिंदी लैंग्वेज में भी डब हुई थी. हिंदी वर्जन में ये फिल्म Sabse Badhkar Hum नाम से अवेलेबल है.
ऑडियंस की तरफ से फिल्म को काफी अच्छा रिस्पोंस मिला था साथ ही बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म Superhit रही. फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में बात करें तो वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने करीब 40 करोड़ रूपये का कारोबार किया था.
8. Rebel (2012)
Prabhas Highest Grossing Movies की लिस्ट में अगली फिल्म है Rebel जोकि प्रभास की Highest Grossing Movies की लिस्ट में 8वें नंबर पर है. फिल्म रिलीज़ हुई थी 2012 में और फिल्म का डायरेक्शन किया था Raghava Lawrence ने. इस फिल्म में प्रभास के अलावा Tamannaah बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आई थीं.
हालांकि फिल्म में शानदार एक्शन सीक्वेंस देखने को मिले थे लेकिन इसके बावजूद फिल्म ऑडियंस को जुटाने में नाकामयाब रही. बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म अपना बजट भी नहीं निकाल पाई और Flop हो गई. बात करें इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तो फिल्म का वर्ल्डवाइड बिज़नेस 44 करोड़ रूपये हुआ था. वैसे The Return Of Rebel नाम से ये फिल्म हिंदी लैंग्वेज में डब भी हो चुकी है, अगर आपने अभी तक ये फिल्म नहीं देखी है तो जरूर देखें.
7. Mr. Perfect (2011)
7th पोजीशन पर है Mr. Perfect जिसे हिंदी में No. 1 Mr. Perfect नाम से डब किया गया था. ये फिल्म रिलीज़ हुई थी 2011 में और इस फिल्म का डायरेक्शन Dasaradh ने किया था. फिल्म में प्रभास के अलावा Kajal Aggarwal और Taapsee Pannu जैसे कई सितारे नजर आये थे.
फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस की बात करें तो बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म Superhit रही थी. साथ ही फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो दुनियाभर में फिल्म ने 47 करोड़ रूपये का बिज़नेस किया था.
Read Also : Top 10 Allu Arjun Highest Grossing Movies of All Time
6. Mirchi (2013)
Prabhas Highest Grossing Movies की लिस्ट में छठे नंबर पर है फिल्म Mirchi जोकि रिलीज़ हुई थी 2013 में और इस फिल्म का डायरेक्शन Koratala Siva ने किया था. ये बतौर डायरेक्टर Koratala Siva के करियर की पहली फिल्म थी. प्रभास के अलावा फिल्म में Anushka Shetty और Richa Gangopadhyay जैसे कई स्टार्स भी देखे गए थे.
फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से मोस्टली पॉजिटिव रिस्पोंस मिला था. साथ ही बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म ब्लॉकबस्टर रही. इतना ही नहीं ये फिल्म साल 2013 में रिलीज़ हुई तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तेलुगु फिल्म भी बनी थी. वैसे फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 87 करोड़ रूपये का बिज़नेस किया था.
इस फिल्म को हिंदी में भी डब किया गया था. हिंदी में इसे Khatarnak Khiladi टाइटल के साथ रिलीज़ किया गया था. इस फिल्म की जबरदस्त पॉपुलैरिटी को देखते हुए इसके कई भाषाओँ में रीमेक भी बनाये गए हैं जिसके बारे में डिटेल में एक आर्टिकल आपको हमारी वेबसाइट में मिल जायेगा. अगर आप चाहें तो जरूर चेकआउट करें.
5. Radhe Shyam (2022)
अगली फिल्म है Radhe Shyam जोकि हिंदी में भी इसी टाइटल के साथ रिलीज़ की गई थी. ये फिल्म 2022 में रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म में प्रभास के अलावा Pooja Hegde बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आई थीं. साथ ही फिल्म का डायरेक्शन Radha Krishna Kumar ने किया था. फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से मिला जुला रिस्पोंस मिला था.
लेकिन फिल्म का बजट इतना हाई था कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उतनी अच्छी कमाई नहीं कर पाई. बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म Disaster हो गई. वैसे वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का टोटल बिज़नेस हुआ था करीब 200 करोड़ रूपये. हालांकि राधे श्याम बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई लेकिन ये फिल्म साल 2022 में रिलीज़ हुई RRR के बाद दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने तेलुगु फिल्म जरूर बनी थी.
Read Also : Top 10 Thalapathy Vijay Highest Grossing Movies of All Time
4. Adipurush (2023)
Prabhas Highest Grossing Movies की लिस्ट में चौथी पोजीशन पर है फिल्म आदिपुरुष जोकि 2023 में रिलीज़ हुई थी. फिल्म का डायरेक्शन किया था Om Raut ने और फिल्म में प्रभास के अलावा Kriti Sanon, Saif Ali Khan, Sunny Singh और Devdatta Nage जैसे कई बड़े सितारे नजर आये थे.
फिल्म को मैक्सिमम क्रिटिक्स की तरफ से नेगेटिव रिव्यू मिले थे साथ ही ऑडियंस को भी ये फिल्म कुछ खास पसंद नहीं आई. राधे श्याम की तरह इस फिल्म पर भी पानी की तरह पैसा बहाया गया था लेकिन इसका कुछ खास फायदा नहीं हुआ. फिल्म के डायलॉग्स और इसके वीएफएक्स को लेकर मेकर्स को काफी ट्रोल किया गया. फिल्म ऑडियंस को जुटाने में कामयाब नहीं हो पाई और बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से Flop रही. इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 395 करोड़ रूपये का बिज़नेस किया था.
वैसे तेलुगु सिनेमा के हिसाब से देखा जाए तो आदिपुरुष 2023 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है और बॉलीवुड की 7th Highest Grossing Film है.
3. Saaho (2019)
अब बात करेंगे फिल्म Saaho के बारे में जोकि रिलीज़ हुई थी 2019 में. फिल्म का डायरेक्शन Sujeeth ने किया था. फिल्म में प्रभास के अलावा Shraddha Kapoor, Chunky Pandey, Jackie Shroff, Arun Vijay और Neil Nitin Mukesh जैसे कई सितारे नजर आये थे.
फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से मिला जुला रिस्पोंस मिला था. ये भी एक बिग बजट की फिल्म थी जिसे थियेटरों में ऑडियंस नहीं मिल पाई. फिल्म ने वर्ल्डवाइड करीब 442 करोड़ रूपये का बिज़नेस किया था. Telugu लैंग्वेज में फिल्म Hit रही थी लेकिन बाकि सभी भाषाओँ में इस फिल्म को Flop डिक्लेअर किया गया था.
हालांकि बॉक्स ऑफिस पर भले ही ये फिल्म कामयाब नहीं हो पाई लेकिन ये साल 2019 में रिलीज़ हुई सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तेलुगु फिल्म जरूर बनी थी. वैसे Saaho Interesting Facts पर एक आर्टिकल आपको हमारी वेबसाइट में मिल जायेगा. अगर आप चाहें तो चेकआउट कर सकते हैं.
Read Also : Select Saaho Movie Facts In Hindi: Prabhas की फिल्म साहो से जुड़ी 15 अनसुनी और रोचक बातें
2. Baahubali: The Beginning (2015)
Prabhas के करियर की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है बाहुबली जोकि 2015 में रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म का डायरेक्शन किया था S.S. Rajamouli ने और फिल्म में Prabhas, Rana Daggubati, Anushka Shetty, Tamannaah Bhatia, Ramya Krishna और Sathyaraj जैसे कई बड़े सितारे नजर आये थे.
क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से फिल्म को शानदार रिस्पोंस मिला था. साथ ही बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म All Time Blockbuster रही. जबकि तेलुगु लैंग्वेज में तो इस फिल्म को Industry Hit डिक्लेअर किया गया था.
बाहुबली फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बता करें तो इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस 632 करोड़ रूपये का शानदार बिज़नेस किया था. इसके साथ ही इस फिल्म ने उस टाइम पर कई बड़े रिकार्ड्स तोड़ दिए थे.
1. Baahubali 2: The Conclusion (2017)
Prabhas Highest Grossing Movies की लिस्ट में पहले नंबर पर कौन सी फिल्म होगी, इसके बारे में आप सभी अच्छे से जानते होंगे. जी हाँ, 2017 में रिलीज़ हुई फिल्म बाहुबली 2, प्रभास के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. बाहुबली 2 फिल्म को डायरेक्ट किया था S.S. Rajamouli ने और फिल्म में प्रभास के अलावा Rana Daggubati, Anushka Shetty, Tamannaah Bhatia, Ramya Krishna और Sathyaraj जैसे कई बड़े सितारे नजर आये थे.
बाहुबली की तरह बाहुबली 2 भी Telugu लैंग्वेज के साथ-साथ Hindi, Tamil, Malayalam और Kannada लैंग्वेज में भी एक ही साथ रिलीज़ की गई थी. लगभग सभी वर्जन में फिल्म को शानदार रिस्पोंस मिला और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर All Time Blockbuster रही. बल्कि Telugu वर्जन में फिल्म को Industry Hit डिक्लेअर किया गया था. वैसे Baahubali 2 ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 1814 करोड़ रूपये का शानदार बिज़नेस किया था.
इन सब के अलावा प्रभास की मच अवेटेड फिल्म सालार से सभी को काफी उम्मीदें हैं. उम्मीद की जा रही है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कई बड़े रिकार्ड्स कायम कर सकती है. हालांकि सालार का क्लैश शाहरुख खान की फिल्म डंकी के साथ हो रहा है. अब देखना होगा कि बॉक्स ऑफिस पर इन दोनों फिल्मों में से कौन सी फिल्म आगे रहेगी?
Special Request:
दोस्तों, Prabhas Highest Grossing Movies की लिस्ट में से आपकी फेवरेट फिल्म कौन सी है? इस बारे में आप चाहें अपनी राय दे सकते हैं. दोस्तों, ये पोस्ट पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.