-: Film Ek Remake Anek :-
Varsham Movie Remake: दोस्तों, ‘फिल्म एक रीमेक अनेक’ सेक्शन की अगली पोस्ट लेकर हम आपके सामने फिर से हाजिर हैं. आज की पोस्ट में हम Telugu फिल्म Varsham की Box Office Performance, Records, Awards और इस फिल्म के सभी Remake Versions के बारे में बात करेंगे. तो आइये सबसे पहले ‘वर्षम’ फिल्म के बारे में बात करते हैं.
‘वर्षम’ Telugu लैंग्वेज में बनी एक Romantic-Action फिल्म थी जो 14 January 2004 में रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो फिल्म में Prabhas, Trisha Krishnan और Gopichand जैसे कई एक्टर्स नजर आये थे. फिल्म में गोपीचंद को नेगेटिव रोल में देखा गया था. इनके अलावा फिल्म का डायरेक्शन Sobhan ने किया था.
वर्षम को मैक्सिमम क्रिटिक्स की तरफ से पॉजिटिव रिव्यू मिले थे. साथ ही पॉपुलर वेबसाइट IMDB ने इस फिल्म को 7.2/10 की अच्छी खासी रेटिंग दी हुई है. इन सब के अलावा ऑडियंस की तरफ से भी इस फिल्म को काफी अच्छा रिस्पोंस मिला था.
You can watch video also about Varsham Movie Remake
इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस की बात करें तो फिल्म को लगभग 10 करोड़ रूपये के बजट के साथ बनाया गया था. जबकि फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर करीब 22 करोड़ रूपये के आस पास का ग्रॉस बिज़नेस किया था. इसके अलावा बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को Blockbuster डिक्लेअर किया गया था.
इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस रिकार्ड्स की बात करें तो फिल्म ने आंध्र प्रदेश के कई थियेटरों में अपने 100 दिन पूरे किये थे. जबकि कुछ थियेटरों में तो ये फिल्म 175 से भी ज्यादा दिनों तक चली थी. इन सब के अलावा वर्षम साल 2004 में रिलीज़ हुई Shankar Dada MBBS और Mass के बाद तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली Telugu फिल्म भी बनी थी.
इसके बाद फिल्म की जबरदस्त सक्सेस और पॉपुलैरिटी को देखते हुए इसे Silver Jubilee का स्टेटस भी दिया गया था जिसके बाद इसके सेलिब्रेशन में Megastar Chiranjeevi को बतौर गेस्ट इनवाईट किया गया था. बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर होने के साथ-साथ ये फिल्म कई अवॉर्ड जीतने में भी कामयाब रही. इस फिल्म को उस साल अलग-अलग केटेगरी में 27 नॉमिनेशन मिले थे. जिनमे से इस फिल्म ने 25 अवॉर्ड अपने नाम किये थे.
फिल्म में प्रभास की बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए उन्हें Cinemaa Awards की तरफ से Sensational Hero का अवॉर्ड भी दिया गया था. साथ ही Gopichand को Best Villain और Trisha Krishnan को Best Actress का अवॉर्ड भी दिया गया था. इस फिल्म के Hindi डबिंग के राइट्स Goldmines Telefilms ने खरीदे थे जिसके बाद Goldmines वालों ने ये फिल्म Hindi वर्जन में Baarish The Season of Love नाम से डब की थी.
Hindi वर्जन में भी इस फिल्म को काफी अच्छा रिस्पोंस मिला था और टीवी पर भी ये फिल्म काफी पसंद की गई थी. Goldmines वालों ने ये फिल्म अपने ऑफिसियल YouTube चैनल पर भी अपलोड की हुई है. अगर आप चाहें तो इसे वहां जाकर देख सकते हैं.
दोस्तों, वर्षम फिल्म की जबरदस्त पॉपुलैरिटी को देखते हुए अभी तक इस फिल्म के Tamil, Odia और Hindi को मिलाकर टोटल 3 रीमेक बनाए जा चुके हैं. तो आइये अब वर्षम फिल्म के इन सभी रीमेक वर्जन के बारे में बात करते हैं.
Varsham Movie Remakee Into 3 Languages – Complete List
1. Barsa My Darling (2004)
सबसे पहले वर्षम फिल्म का रीमेक 2004 में ही Odia लैंग्वेज में बनाया गया था. Odia भाषा में ये फिल्म Barsa My Darling नाम से रिलीज़ हुई थी. फिल्म में Anubhav Mohanty और Ankita Banerjee लीड रोल में नजर आये थे.
ओरिजिनल फिल्म की तरह इस फिल्म को भी क्रिटिक्स की तरफ से काफी अच्छे रिव्यू मिले थे. साथ ही ऑडियंस की तरफ से भी इस फिल्म को काफी अच्छा रिस्पोंस मिला था. ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर सक्सेसफुल रही थी.
2. Mazhai (2005)
दोस्तों, ओडिया रीमेक के बाद वर्षम फिल्म का दूसरा रीमेक 2005 में Tamil लैंग्वेज में बनाया गया था. Tamil में ये फिल्म Mazhai नाम से रिलीज़ हुई थी. फिल्म में Jayram Ravi और Shriya Saran लीड रोल में नजर आये थे. ओरिजिनल फिल्म की तरह इस फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से ज्यादा अच्छे रिव्यू नहीं मिल पाए थे. बल्कि मैक्सिमम क्रिटिक्स ने इस फिल्म को नेगेटिव रिव्यू दिए थे.
इसके अलावा ऑडियंस की तरफ से भी इस फिल्म को कुछ खास रिस्पोंस नहीं मिल पाया. इन सबका नतीजा ये निकला कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना बजट भी नहीं निकाल पाई और Flop हो गई. हालांकि बाद में इस फिल्म को Hindi लैंग्वेज में डब भी किया गया था. हिंदी में ये फिल्म Gunda Raaj Mitadenge नाम से डब की गई थी.
हिंदी वर्जन में ये फिल्म आपको PEN Movies के ऑफिसियल YouTube Channel पर मिल जाएगी. अगर आप चाहें तो इसे वहां पर देख सकते हैं.
3. Baaghi (2016)
Odia और Tamil रीमेक के बाद Telugu फिल्म वर्षम का तीसरा रीमेक Hindi लैंग्वेज में बनाया गया था. Bollywood में ये फिल्म Baaghi नाम से रिलीज़ की गई थी. फिल्म में लीड रोल में Tiger Shroff और Shraddha Kapoor नजर आये थे. जबकि विलेन के रोल में Sudheer Babu को देखा गया था.
दोस्तों, बागी तेलुगू फिल्म वर्षम की तो रीमेक थी ही साथ में इस फिल्म का Climax साल 2011 में रिलीज़ हुई Indonesian फिल्म The Raid: Redemption से कॉपी किया गया था. ओरिजिनल फिल्म की तरह इस फिल्म को भी क्रिटिक्स की तरफ से काफी अच्छी रेटिंग मिली थी. इसके अलावा ऑडियंस को भी ये फिल्म काफी पसंद आई थी.
इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस की बात करें तो इस फिल्म को करीब 37 करोड़ रूपये के बजट के साथ बनाया गया था. इंडियन बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 76 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया था. जबकि वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का टोटल बिज़नेस लगभग 126 करोड़ रूपये के आस पास हुआ था. इसके साथ ही बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को Hit डिक्लेअर किया गया था.
दोस्तों, Baaghi की जबरदस्त सक्सेस और पॉपुलैरिटी को देखते हुए अभी तक इस फिल्म के 2 सीक्वल भी बनाए जा चुके हैं जिस पर हम पहले भी एक डिटेल में आर्टिकल लिख चुके हैं. वैसे साल 2018 में Baaghi 2 नाम से इस फिल्म का पहला सीक्वल बनाया गया था जिसमे Tiger Shroff के साथ Disha Patani भी नजर आई थीं.
ये फिल्म भी ऑडियंस को खूब पसंद आई और बॉक्स ऑफिस पर Blockbuster रही थी. आप में से काफी कम लोग जानते होंगे कि बागी 2 का कांसेप्ट भी ओरिजिनल नहीं था बल्कि ये फिल्म भी साल 2016 में रिलीज़ हुई Telugu फिल्म Kshanam की ऑफिसियल रीमेक थी.
इसके बाद साल 2020 में बागी का दूसरा सीक्वल Baaghi 3 बनाया गया था. इस फिल्म में Tiger Shroff के साथ Riteish Deshmukh और Shraddha Kapoor भी नजर आये थे. Covid-19 की वजह से ये फिल्म ज्यादा ऑडियंस को जुटाने में कामयाब नही हो पाई जिसके बाद बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म Above Average रही थी.
हालांकि इस फिल्म का प्लाट भी ओरिजिनल नहीं तक बल्कि इस फिल्म का कांसेप्ट साल 2012 में रिलीज़ हुई Tamil फिल्म Vettai से कॉपी किया गया था. दोस्तों, Vettai फिल्म के सभी रीमेक वर्जन के बारे में मैं ऑलरेडी पोस्ट लिख चुका हूँ. आप चाहें तो इसे पढ़ सकते हैं. लिंक आपको नीचे मिल जायेगा.
रिपोर्ट्स के मुताबिक मेकर्स Baaghi Series के चौथे पार्ट को लेकर भी काम कर रहे हैं जिसकी अनाउंसमेंट जल्दी ही की जा सकती है. हालांकि इसके बारे में फिल्म के डायरेक्टर Ahmed Khan पहले ही हिंट दे चुके हैं. इस फिल्म में भी लीड रोल में टाइगर श्रॉफ ही नजर आएंगे. जबकि कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक Baaghi 4 में टाइगर के अपोजिट Sara Ali Khan नजर आ सकती हैं.
Special Request:
दोस्तों, Varsham Movie Remake की इस लिस्ट में से से आपने कौन-कौन सी फिल्में देखी हैं और किसकी परफॉरमेंस आपको सबसे ज्यादा पसंद आई है. कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. ये जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.
Wow, superb weblog format! How lengthy have you ever
been running a blog for? you make running a blog look easy.
The whole glance of your website is great, as smartly as the content material!
You can see similar here dobry sklep