सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी डब साउथ फिल्में
Highest Grossing Hindi Dubbed South Indian Films: दोस्तों, एक समय था जब लोग साउथ इंडियन फिल्मों का टीवी पर आने का इंतजार करते थे. लेकिन अब साउथ की लगभग हर बड़ी फिल्म PAN India रिलीज़ होकर देश की कई भाषाओँ में रिलीज़ की जाती है. पिछले सालों में कई ऐसी फिल्में रिलीज़ हुई जिन्होंने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड के साथ-साथ कई हॉलीवुड फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया था. आज की इस पोस्ट में हम उन्ही टॉप 10 साउथ इंडियन फिल्मों के बारे में बात करने वाले हैं जिन्होंने हिंदी भाषा में सबसे ज्यादा कमाई की थी.
-: You can watch video also :-
Top 10 Highest Grossing Hindi Dubbed South Indian Films
Hanuman
लिस्ट की शुरुआत करेंगे 10वें नंबर के साथ. हिंदी डबिंग में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली साउथ फिल्मों में 10वें नंबर पर है फिल्म हनुमान. इस फिल्म में Teja Sajja लीड रोल में नजर आये थे. इस फिल्म की अनाउंसमेंट 2021 में की गई थी. फिल्म पर पिछले दो सालों से काम चल रहा था. फिल्म की शूटिंग से लेकर इसके पोस्ट प्रोडक्शन तक फिल्म काफी डिले हुई. मेकर्स भी इस फिल्म को लेकर कोई भी गुंजाईश नहीं छोड़ना चाहते थे. इसी वजह से उन्होंने इसमें काफी टाइम लिया.
वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि ये फिल्म तेलुगु लैंग्वेज के साथ-साथ Tamil, Malayalam, Kannada, Hindi, Marathi, English, Spanish, Korean, Japanese and Chinese में भी रिलीज़ की गई थी. फिल्म ऑडियंस को काफी पसंद आई और बॉक्स ऑफिस पर भी कामयाब रही. हालांकि अभी भी ये फिल्म कई थियेटरों में चल रही है, इसलिए इसके फाइनल आंकड़े आने अभी बाकी हैं. लेकिन ये आर्टिकल लिखने तक फिल्म ने हिंदी वर्जन में 48 करोड़ रूपये का कलेक्शन कर लिया है.
Top 10 Upcoming South Indian Movies in 2024: साउथ इंडिया की टॉप 10 अपकमिंग फिल्में
Kantara
9th पोजीशन पर है Kannada फिल्म Kantara. फिल्म में Rishab Shetty लीड रोल में थे. साथ ही फिल्म का डायरेक्शन खुद रिशब शेट्टी ने ही किया था. फिल्म को मैक्सिमम क्रिटिक्स की तरफ से पॉजिटिव रिव्यू मिले थे. साथ ही ऑडियंस की तरफ से भी इस फिल्म को शानदार रिस्पोंस मिला था. शुरुआत में ये फिल्म सिर्फ कन्नाडा लैंग्वेज में ही रिलीज़ की गई थी लेकिन कन्नाडा में जबरदस्त सक्सेस के बाद इस फिल्म को तमिल, तेलुगु, मलयालम और हिंदी लैंग्वेज में भी डब किया गया और लगभग सभी भाषाओँ में ये फिल्म सक्सेसफुल रही.
कांतारा फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में बात करें तो हिंदी डब वर्जन में फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 79 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया था. वैसे आप में से काफी लोग जानते होंगे कि रिषभ शेट्टी इस फिल्म का प्रीक्वल बना रहे हैं जो इसी साल रिलीज़ किया जा सकता है.
Kantara Movie Facts In Hindi: Kantara फिल्म से जुड़ी 10 अनसुनी और रोचक बातें
Pushpa: The Rise
8th पोजीशन पर है Telugu फिल्म Pushpa: The Rise. पुष्पा फिल्म को डायरेक्ट किया था Sukumar ने और फिल्म में अल्लू अर्जुन के अलावा Fahadh Faasil और Rashmika Mandanna भी थे. ये फिल्म Telugu लैंग्वेज के साथ-साथ Hindi, Tamil, Malayalam और Kannada लैंग्वेज में भी एक ही साथ रिलीज़ की गई थी. लगभग सभी वर्जन में फिल्म को शानदार रिस्पोंस मिला और बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म कामयाब रही.
पुष्पा फिल्म के हिंदी वर्जन के कलेक्शन के बारे में बात करें तो फिल्म ने 108 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया था. वैसे इस फिल्म का सीक्वल भी पाइपलाइन में है जोकि इसी साल अजय देवगन की फिल्म सिंघम अगेन के साथ 15 अगस्त के मौके पर रिलीज़ किया जायेगा.
Pushpa Movie Facts In Hindi: Allu Arjun की फिल्म पुष्पा से जुड़ी 10 अनसुनी और रोचक बातें
Bahubali – The Beginning
लिस्ट में 7वें नंबर पर है Telugu फिल्म Bahubali – The Beginning. फिल्म में Prabhas और Rana Daggubati मेन रोल में थे और इस फिल्म का डायरेक्शन एसएस राजामौली ने किया था. इस फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से जबरदस्त रिस्पोंस मिला और बॉक्स ऑफिस पर भी इस फिल्म ने धुआंधार कमाई की थी. वैसे बात करें इस फिल्म के हिंदी वर्जन की तो फिल्म ने हिंदी डबिंग में 118 करोड़ रूपये की शानदार कमाई की थी.
Saaho
Highest Grossing Hindi Dubbed South Indian Films की लिस्ट में अगली फिल्म है Saaho जोकि इस लिस्ट में छठे नंबर पर है. ये एक मल्टीस्टारर फिल्म थी जिसमे Prabhas लीड रोल में नजर आये थे. फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से मिला जुला रिस्पोंस मिला था और बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म कुछ खास अच्छी कमाई नहीं कर पाई. क्योंकि फिल्म का बजट काफी हाई था इसलिए बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म उतनी कामयाब नहीं हो पाई.
बात करें इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तो फिल्म ने हिंदी वर्जन में करीब 142 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया था. वैसे बेशक ये फिल्म बजट के हिसाब से कमाई नहीं कर पाई लेकिन फिर भी ये साल 2019 में रिलीज़ हुई सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तेलुगु फिल्म बनी थी.
Saaho Movie Facts In Hindi: Prabhas की फिल्म साहो से जुड़ी 15 अनसुनी और रोचक बातें
Salaar
लिस्ट में अगला नाम है Telugu फिल्म Salaar का जिसे Shah Rukh Khan की फिल्म Dunki के साथ रिलीज़ किया गया था. सालार में प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन मेन रोल में थे. वैसे तेलुगु लैंग्वेज के अलावा ये फिल्म Tamil, Hindi, Malayalm और Kannada लैंग्वेज में भी एक ही साथ रिलीज़ की गई थी. क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से फिल्म को मिला जुला रिस्पोंस मिला लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने काफी अच्छी कमाई की थी.
सालार फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस की बात करें तो इस फिल्म ने हिंदी बेल्ट में 153 करोड़ रूपये की कमाई की थी.
2.0
लिस्ट में चौथी पोजीशन पर है तमिल फिल्म 2.0 जोकि 2018 में रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म ने उस टाइम पर पिछली सभी तमिल फिल्मों के रिकार्ड्स तोड़कर इतिहास रच दिया था. फिल्म में लीड रोल में Rajinikanth नजर आये थे और इनके अलावा फिल्म में Akshay Kumar और Amy Jackson भी थे. 2.0 उस टाइम की सबसे महंगी इंडियन फिल्म थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकार्ड्स कायम किये थे. बात करें इस फिल्म के हिंदी वर्जन की तो फिल्म के हिंदी डब वर्जन ने बॉक्स ऑफिस पर 189 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया था.
Top 10 Highest Grossing South Indian Franchises | साउथ इंडिया की 10 सबसे कामयाब फ्रेंचाइजी
RRR
अब बात करेंगे Telugu फिल्म RRR के बारे में. एसएस राजामौली के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने दुनियाभर में खूब नाम कमाया और ऑस्कर भी अपने नाम किया. फिल्म में Junior NTR और Ram Charan लीड रोल में थे जबकि Ajay Devgn और Alia Bhatt को कैमियो अपीयरेंस में देखा गया था. ऑडियंस को फिल्म खूब पसंद आई और बॉक्स ऑफिस पर भी कामयाब रही. बात करें इस फिल्म के हिंदी वर्जन के बारे में तो फिल्म ने हिंदी बेल्ट में 274 करोड़ रूपये का शानदार कलेक्शन किया था.
K.G.F – Chapter 2
हिंदी वर्जन में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली साउथ इंडियन फिल्मों में दूसरी फिल्म है K.G.F: Chapter 2 जोकि 2022 में रिलीज़ हुई थी. ये 2018 में रिलीज़ हुई K.G.F: Chapter 1 का सीक्वल थी जिसे क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से जबरदस्त रिस्पोंस मिला था. ये फिल्म कन्नाडा लैंग्वेज के साथ-साथ तेलुगु, तमिल, मलयालम और हिंदी लैंग्वेज में भी रिलीज़ हुई थी और सभी भाषाओँ में इस फिल्म को शानदार रिस्पोंस मिला था. बॉक्स ऑफिस पर भी इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड कायम किये थे और कन्नड़ा फिल्म इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बनी.
अगर सिर्फ हिंदी वर्जन की बात करें तो इस फिल्म ने हिंदी डब वर्जन में ही 435 करोड़ रूपये का कलेक्शन कर लिया था. दोस्तों, KGF फ्रेंचाइजी का एक और सीक्वल पाइपलाइन में है, जिसकी अनाउंसमेंट हमें कभी भी मिल सकती है.
Baahubali 2 – The Conclusion
Highest Grossing Hindi Dubbed South Indian Films में पहले नंबर पर है बाहुबली 2 जिसमे Prabhas और Rana Daggubati मेन रोल में थे. फिल्म को दुनियाभर में खूब पसंद किया और बॉक्स ऑफिस पर भी इस फिल्म ने पिछली सभी साउथ इंडियन फिल्मों के रिकार्ड्स तोड़ दिए थे. यहाँ तक कि Bollywood फिल्म Dangal के बाद बाहुबली 2 भारतीय सिनेमा की ऑल टाइम सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. वैसे हिंदी वर्जन में बाहुबली 2 ने 510 करोड़ रूपये का शानदार कलेक्शन किया था और इसके साथ ही बाहुबली 2 हिंदी डब वर्जन में साउथ इंडिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी हुई है.
Special Request:
दोस्तों, Highest Grossing Hindi Dubbed South Indian Films की इस लिस्ट में से आपको कौन सी फिल्म सबसे ज्यादा पसंद आई? इस बारे में आप चाहें अपनी राय दे सकते हैं. दोस्तों, ये पोस्ट पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.