अपनी आखिरी फिल्म नहीं देख पाए ये 10 बॉलीवुड सितारे: Top 10 Bollywood Stars Who did not live to see their final Films
Bollywood Celebs Who Were not Alive to watch their Last Film: दोस्तों, आज की इस पोस्ट में हम बॉलीवुड के उन टॉप 10 सेलेब्स के बारे में बात करने वाले हैं जो अपने करियर की आखिरी फिल्म नहीं देख पाए और अपनी फाइनल फिल्म रिलीज़ होने से पहले ही इस दुनिया को अलविदा कह गए. हालांकि इस टॉपिक पर हम पहले भी एक आर्टिकल लिख चुके हैं अगर आप देखना चाहें तो जरूर देखें. तो चलिए आज का ये सिलसिला शुरू करते हैं.
You can watch video also
Bollywood Celebs Who Were not Alive to watch their Last Films
Rishi Kapoor
सबसे पहले बात करते हैं Rishi Kapoor साहब के बारे में जिन्होंने करीब 4 दशक तक फिल्म इंडस्ट्री में काम किया. ऋषि कपूर साहब की आखिरी फिल्म Sharmaji Namkeen थी जो थियेटरों में नहीं बल्कि OTT प्लेटफार्म Amazon Prime Video पर स्ट्रीम की गई थी. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 2020 में जब इस फिल्म की शूटिंग चल रही थी तो इसी दौरान ऋषि कपूर इस दुनिया को अलविदा कह गए. इनके बाद फिल्म की बाकी शूटिंग के लिए परेश रावल सर को कास्ट किया गया और तब जाकर ये फिल्म 31 मार्च 2022 में रिलीज़ हो पाई.
Irrfan Khan
अब बात करते हैं बॉलीवुड के सबसे टेलेंटेड एक्टर्स में से एक Irrfan Khan साहब के बारे में जिन्होंने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्में की और कई अवॉर्ड भी अपने नाम किये. लेकिन साल 2020 में 53 साल की उम्र में इनका निधन हो गया. इन्होने करीब 3 दशकों तक इंडस्ट्री में काम किया और अपनी अलग ही पहचान बनाई. यहाँ तक इन्हें कई हॉलीवुड फिल्मों में भी देखा गया था और विदेशों में भी अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया.
वैसे तो इनकी आखिरी फिल्म Angrezi Medium थी जो 2020 में इनके रहते ही रिलीज़ हुई थी लेकिन एक फिल्म थी Murder at Teesri Manzil 302 जिसकी शूटिंग 2009 में ही कम्पलीट हो गई थी लेकिन कुछ रीज़न की वजह से इस फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन पर काम रुक गया और फिल्म बंद हो गई. लेकिन इरफ़ान खान साहब की डेथ के करीब डेढ़ साल बाद ये फिल्म दिसंबर 2021 में OTT प्लेटफॉर्म Zee5 पर रिलीज़ की गई.
Top 10 Bollywood Celebs Who Were not Alive to watch their Last Films
Soundarya
दोस्तों, लिस्ट में अगले स्टार की बात करें तो साउथ और बॉलीवुड दोनों में नाम कमाने वाली सौंदर्या भी अपनी आखिरी रिलीज़ नहीं देख पाई थीं. दरअसल 17 अप्रैल 2004 में सौंदर्या एक पॉलिटिकल रैली में हिस्सा लेने जा रही थी. इसी दौरान उनका हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया और इसमें उनका भाई और दो बाकी लोग भी मारे गए थे. सौन्दर्या की उम्र महज 31 साल थी जब वो इस दुनिया को अलविदा कह गईं.
सौन्दर्या ने अपने करियर में कन्नाडा, तेलुगु, तमिल और हिंदी फिल्मों में भी काम किया था. बॉलीवुड में इन्होने अमिताभ बच्चन साहब के साथ फिल्म सूर्यवंषम की थी जिसके बाद इन्हें काफी पॉपुलैरिटी मिली. बात करें इनकी आखिरी फिल्म की तो इनमे से एक फिल्म थी Apthamitra जोकि इनकी डेथ के करीब 4 महीने बाद रिलीज़ हुई थी. ये एक कन्नाडा फिल्म थी और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सक्सेसफुल रही. वैसे ये Mohanlal सर की Malayalam फिल्म Manichithrathazhu की ऑफिसियल रीमेक थी.
इसके अलावा Telugu फिल्म Siva Shankar और Kannada फिल्म Navashakthi Vaibhava भी इनके देहांत के बाद ही रिलीज़ की गई थीं.
Guru Dutt
इस लिस्ट में अगला नाम है बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर गुरु दत्त साहब का जिन्होंने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्मों का निर्माण किया. 10 अक्टूबर 1964 में महज 39 साल की उम्र में इनकी डेथ हो गई. कई रिपोर्ट्स में बताया गया था कि स्लीपिंग पिल्स के ओवरडोज़ की वजह से इनकी जान चली गई.
Guru Dutt साहब की आखिरी फिल्म थी Baharen Phir Bhi Aayengi. इस फिल्म में वो लीड एक्टर भी थे और फिल्म को प्रोड्यूस भी कर रहे थे. फिल्म की काफी शूटिंग कम्पलीट भी हो गई थी लेकिन अचानक उनकी डेथ के चलते फिल्म बंद हो गई. बाद में फिल्म में उनकी जगह Dharmendra साहब को लिया और फिल्म की शूटिंग दोबारा से की गई. हालांकि फिल्म में प्रोड्यूसर गुरु दत्त साहब ही थे और उनकी फॅमिली ने इसे प्रोड्यूस किया था.
Madhubala
अब बात करेंगे मधुबाला के बारे में जो अपने टाइम की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक थीं. अपने करियर में कई बड़ी फिल्में देने वाली मधुबाला सिर्फ 36 साल की उम्र में ही दुनिया छोड़ गईं. 23 फरवरी 1969 में हार्ट अटैक की वजह से उनकी जन चली गई. वैसे तो इन्होने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्में की थीं लेकिन फिल्म Mughal-e-Azam की वजह से इन्हें दुनियाभर में खूब पॉपुलैरिटी मिली.
मधुबाला की आखिरी फिल्म थी Jwala. लेकिन अपनी बीमारी के चलते वो अक्सर शूटिंग पर नहीं आती थीं और फिल्म लगातार डिले होती गई. इसी बीच मेकर्स ने फिल्म में उनकी बॉडी डबल का भी इस्तेमाल किया. इन सब में फिल्म कई सालों तक डिले होती चली गई. इनके जाने के करीब 2 साल बाद फिल्म रिलीज़ हुई जो बॉक्स ऑफिस पर नहीं चल पाई.
Top 10 Bollywood Supporting Actors Who Were Better Than Main Leads
Farooq Sheikh
दोस्तों, लिस्ट में अगला नाम है बॉलीवुड के एक और टेलेंटेड एक्टर्स में से एक फारुक शेख का जिन्होंने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्में की और ये 70s से लेकर 2013 तक फिल्मों में एक्टिव रहे. 28 दिसंबर 2013 में वो दुबई में फॅमिली के साथ हॉलिडे पर थे और उसी दौरान उन्हें हार्ट अटैक आया जिसकी वजह से उनका देहांत हो गया. इनकी आखिरी रिलीज़ Youngistaan थी जोकि इनके रहते रिलीज़ नहीं हो पाई. क्योंकि ये फिल्म इनके देहांत के करीब 3 महीने बाद रिलीज़ की गई थी.
Meena Kumari
अपने जमाने की सुपरस्टार रही मीना कुमारी को ‘ट्रैजेडी क्वीन’ भी कहा जाता था. इन्होने अपने करियर में 90 से भी ज्यादा फिल्में की और ढेर सारे अवॉर्ड भी जीते. लेकिन आखिरी समय में इनकी Pakeezah ऐसी फिल्म रही जिसने इन्हें नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया. फिल्म उस साल की हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म बनी और कई अवॉर्ड भी जीते. लेकिन इस फिल्म की रिलीज़ के करीब 1 महीने बाद यानि कि 31 मार्च 1972 में लीवर सिरोसिस की वजह से इनका देहांत हो गया. मीना कुमारी महज 38 साल की थीं जब इनका निधन हुआ.
वैसे इनके करियर की आखिरी फिल्म थी ‘गोमती के किनारे’ जोकि इनकी डेथ के करीब 8 महीने बाद रिलीज़ की गई थी. लेकिन ये फिल्म ऑडियंस को पसंद नहीं आई और बॉक्स ऑफिस पर भी Flop रही.
Top 10 Best Supporting Actors of Bollywood जिनका नाम नहीं चेहरा बना पहचान
Vinod Mehra
बात करें Vinod Mehra साहब की तो इन्होने 50s से लेकर 90s तक बॉलीवुड इंडस्ट्री में काम किया था. इन्होने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 13 साल की उम्र में ही कर दी थी और इस दौरान इन्होने कई बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं. लेकिन 30 अक्टूबर 1990 को हार्ट अटैक की वजह से इनका देहांत हो गया. विनोद मेहरा उस टाइम 45 साल के थे जब इनकी डेथ हुई. वैसे इनकी आखिरी फिल्म गुरुदेव थी.
इस फिल्म का डायरेक्शन और प्रोडक्शन का काम विनोद मेहरा साहब ने ही किया था. लेकिन इनके जाने के बाद डायरेक्शन का काम राज सिप्पी ने संभाला और करीब 3 साल बाद ये फिल्म रिलीज़ हो पाई. बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई.
Balraj Sahni
दोस्तों, लिस्ट में अगला नाम है बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर Balraj Sahni साहब का जिन्होंने साल 1946 में रिलीज़ हुई फिल्म Dharti Ke Lal से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद इन्होने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया और खूब नाम कमाया. इनकी आखिरी रिलीज़ फिल्मों की बात करें तो दो ऐसी फिल्में रहीं जोकि इनके जाने के बाद रिलीज़ की गईं. इनमे से एक फिल्म थी Garam Hawa जोकि इनकी डेथ के करीब 1 महीने बाद रिलीज़ हुई और दूसरी फिल्म थी Amaanat जिसे इनके देहांत के करीब 4 साल बाद रिलीज़ किया गया.
दोस्तों, बलराज साहनी साहब अपनी यंग बेटी की अचानक डेथ की वजह से डिप्रेशन में चले गए थे जिसके चलते उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया और 13 अप्रैल 1973 में 59 साल की उम्र में इनका देहांत हो गया.
Smita Patil
इस लिस्ट में 10वां और आखिरी नाम है बॉलीवुड की बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक मानी जाने वाली स्मिता पाटिल का जिन्होंने अपने करियर में 80 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया था. अपने बेटे प्रतीक बब्बर को जन्म देने के करीब दो हफ्ते बाद 13 दिसंबर 1986 को उनका देहांत हो गया. स्मिता पाटिल के देहांत के बाद इनकी कई फिल्में थीं जो अधूरी रह गई थीं.
इनमे से Insaniyat Ke Dushman, Nazrana, Dance Dance, Oonch Neech Beech और Galiyon Ka Badshah जैसी कई फिल्में शामिल हैं जोकि इनकी डेथ के बाद रिलीज़ हुई थीं. वैसे जिस समय स्मिता पाटिल का देहांत हुआ उनकी उम्र सिर्फ 31 साल थी.
Special Request:
इनमे से आपका फेवरेट स्टार कौन सा रहा और उसकी कौन-कौन सी फिल्में आपको सबसे ज्यादा पसंद आई? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. साथ ही आज की ये जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.