Top 10 Best Supporting Actors of Bollywood जिनका नाम नहीं चेहरा बना पहचान

Best Supporting Actors of Bollywood: आज की इस पोस्ट में हम बॉलीवुड के 10 ऐसे सपोर्टिंग एक्टर्स के बारे में बात करेंगे जिन्हें लोग भले ही इनके रियल नाम से ना पहचानते हों, लेकिन इनके चहरे से या फिर इनके निभाये गए करैक्टर से लोग इन्हें ज्यादा जानते हैं. इन एक्टर्स ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है और उनमे से इनके द्वारा निभाये गए कई किरदार तो काफी पॉपुलर भी हुए थे. तो चलिए आज का ये सिलसिला शुरू करते हैं.

Top 10 Best Supporting Actors of Bollywood

1. Vijay Raaz

अभिषेक बच्चन स्टारिंग ‘रन’ आप सभी ने जरूर देखी होगी. ये फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर कामयाब नहीं हो पाई लेकिन फिल्म का एक किरदार हमेशा के लिए अमर हो गया. फिल्म का ‘कौवा बिरयानी’ वाला डायलॉग तो आपको याद ही होगा. ये डायलॉग इस फिल्म का सबसे मजेदार हिस्सा था. ये किरदार विजय राज ने निभाया था जो फिल्म में अभिषेक बच्चन के बचपन का दोस्त होता है और फिल्म में इनका नाम गणेश होता है.

Top 10 Best Supporting Actor of Bollywood vijay raaz

हालांकि इसके अलावा भी फिल्म में कई अच्छे सीन्स थे लेकिन फिर भी ये फिल्म नहीं चल पाई. वैसे विजय राज ने रन से पहले दर्जनों फिल्मों में सपोर्टिंग एक्टर का काम किया लेकिन रन से पहले इन्हें इतनी ज्यादा पॉपुलैरिटी नहीं मिल पाई. इसके बाद इन्हें वेलकम, धमाल, दिल्ली 6, नो प्रॉब्लम, डेल्ही बेली और ड्रीम गर्ल जैसी कई फिल्मों में भी देखा जा चुका है और आज विजय राज का नाम बॉलीवुड के सबसे टेलेंटेड एक्टर्स के बीच लिया जाता है.

You can watch video also Top 10 Best Supporting Actors of Bollywood

2. Deepak Dobriyal

लिस्ट में अगला नाम है दीपक डोबरियाल का जिन्होंने अभी तक बॉलीवुड में कई यादगार भूमिकाएं निभाई हैं. इन्हें बॉलीवुड का सबसे अंडररेटेड एक्टर कहना गलत नहीं होगा क्योंकि इन्होंने बार-बार अपने हुनर का लोहा मनवाया है लेकिन इसके बावजूद इन्हें इनके हिसाब से बड़े रोल नहीं मिल पाए जिससे कि ये एक सपोर्टिंग एक्टर बनकर ही रह गए.

Top 10 Best Supporting Actor of Bollywood deepak dobriyal

वैसे तो इन्होने अपने करियर में कई बेहतरीन रोल्स निभाये हैं लेकिन कुछ चुनिंदा फिल्मों की बात करें तो इनमे से ओमकारा, तनु वेड्स मनु, दबंग 2, प्रेम रतन धन पायो, हिंदी मीडियम, बागी 2 और भोला जैसी कई फ़िल्में शामिल हैं.

Read Also : Top 10 Indian Actors Who Acted In Remake of Their Own Movies

3. Divyendu Sharma

अब बात करेंगे दिव्येंदु शर्मा के बारे में जिन्हें लोग मुन्ना त्रिपाठी के नाम से ज्यादा जानते हैं. क्योंकि अमेज़न प्राइम की वेब सीरीज मिर्ज़ापुर में इन्होने मुन्ना त्रिपाठी का किरदार निभाया था और इसके बाद रातों रात इनकी पॉपुलैरिटी आसमान छू गई थी. हालांकि ऐसा नहीं है कि इन्होने बाकी जगह अच्छा काम नहीं किया. लेकिन इनकी एबिलिटी के हिसाब से इन्हें बेहतर रोल्स नहीं मिल पाए.

Top 10 Best Supporting Actor of Bollywood divyendu sharma

दिव्येंदु की कुछ बेहतरीन फिल्मों में से प्यार का पंचनामा, टॉयलेट: एक प्रेम कथा और बत्ती गुल मीटर चालू शामिल हैं. कुछ टाइम पहले ही इन्हें Netflix कि सीरीज The Railway Men में भी देखा गया था जिसमे इनके काम की काफी तारीफ हुई थी.

4. Varun Sharma

जबरदस्त कॉमेडी फिल्म फुकरे तो आप सभी ने देखी होगी. इस फिल्म में एक किरदार का नाम चूचा दिखाया है. चूचा के नाम से तो इन्हें सभी पहचानते हैं लेकिन इनके असली नाम से काफी कम लोग ही वाकिफ होंगे. दरसल इनका रियल नेम वरुण शर्मा है जो फुकरे के अलावा और भी कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग की छाप छोड़ चुके हैं.

Top 10 Best Supporting Actor of Bollywood varun sharma

फुकरे फिल्म 2013 में रिलीज़ हुई थी और इसी फिल्म से वरुण ने अपना बॉलीवुड डेब्यू भी किया था. इसके बाद इसके 2 सीक्वल भी आ चुके हैं और सभी में वरुण ने बेहतरीन काम किया है. वैसे इन सब के अलावा वरुण को किस किसको प्यार करूं, दिलवाले, छिछोरे और सर्कस में भी देखा जा चुका है.

Read Also : Top 10 Bollywood Movies That Took Lots of Time to Release | Bollywood Long Delayed Movies

5. Mohammed Zeeshan Ayyub

अब बात करेंगे मोहम्मद जीशान अय्यूब के बारे में जो अपने करियर में कई बेहतरीन भूमिकाएं निभा चुके हैं. हालांकि ये उनका बैड लक रहा कि इन्हें बॉलीवुड में उतनी ज्यादा कामयाबी नहीं मिल पाई. वैसे तो इन्होने साल 2011 में रिलीज़ हुई फिल्म No One Killed Jessica से अपने करियर की शुरुआत की थी. लेकिन फिल्म रांझना में निभाये गए रोल मुरारी के लिए इन्हें काफी तारीफें मिली थीं.

Top 10 Best Supporting Actor of Bollywood mohammed zeeshan ayyub

इसी बीच ये तीनों खान सलमान के साथ ट्यूबलाइट, शाहरुख के साथ रईस और आमिर के साथ फिल्म ठग्स ऑफ़ हिंदोस्तान भी कर चुके हैं. इसके बाद ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ में तो ये लीड एक्टर्स पर भी भारी पड़े थे.

6. Brijendra Kala

अब बात करेंगे दिग्गज एक्टर बृजेन्द्र काला के बारे में. ये भी बॉलीवुड के उन्ही टॉप और टेलेंटेड एक्टर्स में से एक हैं जो अपने छोटे-छोटे रोल्स पाकर ही इस मुकाम तक पहुंचे हैं. वैसे तो ये 90 के दशक से फिल्मों में एक्टिव हैं लेकिन अपने छोटे-छोटे रोल्स से ही ऑडियंस के दिलों में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं.

Top 10 Best Supporting Actor of Bollywood brijendra kala

इनकी कुछ टॉप फिल्मों के बारे में बात करें तो इनमे से जब वी मेट, पीके, पान सिंह तोमर, जॉली एलएलबी 2 और OMG 2 जैसी कई फ़िल्में शामिल हैं.

Read Also : Top 10 Bollywood Celebs Who Were not Alive to watch their Last Films

7. Jim Sarbh

दोस्तों, 2016 में फिल्म नीरजा रिलीज़ हुई थी इस फिल्म में खलील नाम का करैक्टर था जोकि उस टाइम पर काफी पॉपुलर हुआ था. फिल्म में खलील एक ऐसा करैक्टर था जो ऑडियंस का ध्यान अपनी तरफ खींचने में कामयाब रहा. इनका असली नाम है जिम सर्भ और इस फिल्म के लिए इन्हें कई अवॉर्ड भी दिए गए थे.

Top 10 Best Supporting Actor of Bollywood jim sarbh

इसके बाद इन्हें कई फिल्मों में देखा गया. इन्हें राबता, पद्मावत और संजू में भी देखा जा चुका है और सभी किरदारों में इनकी जमकर तारीफ हुई थी.

8. Gulshan Devaiah

लिस्ट में अगला नाम आता है Gulshan Devaiah का जिन्हें इनके टेलेंट के हिसाब से ज्यादा अच्छे रोल नहीं मिल पाए. इसी वजह से इन्हें इंडस्ट्री में उतनी बड़ी कामयाबी नहीं मिल पाई. खैर, इन्होने 2020 में रिलीज़ हुई Ghost Stories में एक रोल प्ले किया था जिसमे इनकी बॉडी पर काफी सारे बाल होते हैं. दिखने में गुलशन का लुक काफी डरावना था. ये करैक्टर कमाल का था जिसे देखकर कोई नहीं बता सकता कि ये गुलशन देवैया हैं. वैसे इस लुक को कम्पलीट करने में रोजाना 4-5 घंटे लगते थे. हालांकि फिल्म में गुलशन का रोल ज्यादा नहीं था लेकिन ये करैक्टर हमेशा के लिए यादगार जरूर हो गया है.

Top 10 Best Supporting Actor of Bollywood gulshan devaiah

इसके अलावा गुलशन को शैतान, हेट स्टोरी, हंटर और गोलियों की रासलीला राम-लीला में भी देखा जा चुका है. भले ही आज इनका इतना बड़ा नाम नहीं है लेकिन आज भी लोग इनके चेहरे से इन्हें पहचानते जरूर है.

Read Also : Top 10 Bollywood Actors in Police Officer Role | No. 1 is Everyone’s Favorite

9. Vrajesh Hirjee

2006 में रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनी फिल्म गोलमाल रिलीज़ हुई जिसमे एक करैक्टर था पांडुरंग. ये करैक्टर आप सभी को अच्छे से याद होता लेकिन आप में से काफी लोग इनका असली नाम नहीं जानते होंगे. पांडुरंग के अलावा कई बेहतरीन रोल निभाने वाले इनका रियल नेम है वृजेश हिरजी. जिन्हें अक्सर कॉमेडी रोल के लिए जाना जाता है.

Top 10 Best Supporting Actor of Bollywood vrajesh hirjee

वैसे तो वृजेश ने काफी टाइम पहले इंडस्ट्री में कदम रखा था लेकिन इन्हें ज्यादा बड़े रोल नहीं मिल पाए. लेकिन गोलमाल के बाद इन्हें ऑडियंस के बीच एक अलग ही पहचान मिली. हालांकि इसी बीच ये कई टीवी शोज और रियलिटी शोज में भी नजर आ चुके हैं. इसके बाद इन्हें कई फ़िल्में भी मिली लेकिन इन्हें बड़ी कामयाबी नहीं मिल पाई.

10. Manav Kaul

लिस्ट में 10वां और आखिरी नाम है मानव कौल का जिनका नाम बॉलीवुड के टेलेंटेड एक्टर्स के बीच लिया जाता है. वैसे तो इन्होने साल 2003 में रिलीज़ हुई फिल्म Jajantaram Mamantaram से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद इन्होने कई फिल्मों में छोटे-छोटे रोल निभाये लेकिन कामयाबी नहीं मिल पाई. इन्होने विद्या बालन के साथ फिल्म ‘तुम्हारी सुलु’ में भी काम किया था और इनकी शानदार एक्टिंग ने सभी का दिल जीत लिया था.

Top 10 Best Supporting Actor of Bollywood manav kaul

हाल ही में इन्हें फिल्म ट्रायल पीरियड में देखा गया था जो जियो सिनेमा पर स्ट्रीम की गई थी. मानव कौल के पास हुनर तो बहुत है लेकिन उस हिसाब से इन्हें ज्यादा अच्छे रोल्स नहीं मिल पाए हैं. इसी के चलते ये भी एक सपोर्टिंग एक्टर्स ही बन कर रह गए हैं.

Special Request:

दोस्तों, Best Supporting Actors of Bollywood की लिस्ट में से आपका फेवरेट एक्टर कौन सा है? कमेंट जरूर करें. साथ ही आज की ये जानकारी आपको पसंद आई हो तो कृपया पोस्ट को लाइक और शेयर भी करें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment