अपनी आखिरी फिल्म नहीं देख पाए ये 10 बॉलीवुड सितारे : Top 10 Bollywood Stars Who did not live to see their final Films
Bollywood Celebs Who Were not Alive to watch their Last Films: दोस्तों, आज की इस पोस्ट में हम बॉलीवुड के उन टॉप 10 सेलेब्स के बारे में बात करने वाले हैं जो अपने करियर की आखिरी फिल्म नहीं देख पाए और अपनी फाइनल फिल्म रिलीज़ होने से पहले ही इस दुनिया को अलविदा कह गए. हालांकि इनके अलावा भी ऐसे कई सितारे हैं लेकिन हमने कुछ चुनिंदा सितारों को ही लिस्ट में जगह दी है. तो आइये नजर डालते हैं आज की इस लिस्ट पर.
Top 10 Bollywood Celebs Who Were not Alive to watch their Last Films
1. Sushant Singh Rajput
सबसे पहले बात करते हैं Sushant Singh Rajput के बारे में जिन्होंने काफी कम समय में इंडस्ट्री में बड़ा मुकाम हासिल कर लिया था. सुशांत की आखिरी फिल्म Dil Bechara थी जो कोरोना वायरस की प्रॉब्लम की वजह से थियेटरों में रिलीज़ नहीं हो पाई. इसलिए ये फिल्म 24 जुलाई 2020 से OTT प्लेटफार्म Disney+Hotstar पर सभी यूजर्स के लिए फ्री स्ट्रीम की गई थी. लेकिन इस फिल्म की रिलीज़ से करीब एक महीने पहले ही सुशांत सिंह इस दुनिया को अलविदा कह गए.
रिपोर्ट्स के मुताबिक सुशांत ने 14 जून 2020 में अपने घर में सुसाइड कर ली थी. सुशांत ने Kai Po Che!, Suddh Desi Romance, PK, M.S. Dhoni: The Untold Story, Kedarnath और Chhichhore जैसी कई बॉलीवुड फिल्में की थीं.
You can watch video also about Top 10 Bollywood Celebs Who Were not Alive to watch their Last Films
2. Divya Bharti
अब बात करते हैं अपने टाइम की One of the most popular और Highest Paid Bollywood Actress दिव्या भारती के बारे में, जिन्होंने काफी कम टाइम में इतना बड़ा मुकाम हासिल कर लिया था. अपने 4 साल के करियर में दिव्या भारती इतनी पॉपुलर हो गई थीं कि इस मुकाम पर पहुंचने के लिए लोगों को सालों लग जाते हैं. दिव्या भारती ने बॉलीवुड और साउथ के कई बड़े एक्टर्स के साथ काम किया था.
इनकी कुछ चुनिंदा फिल्मों में Vishwatma, Shola Aur Shabnam, Bobbili Raja, Deewana, Rowdy Alludu और Kshatriya जैसी कई फिल्में शामिल हैं. दिव्या भारती महज 19 साल की उम्र में इस दुनिया को छोड़ गई थीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक 5 April 1993 में अपने अपार्टमेंट की बालकनी से गिरने की वजह से उनकी डेथ हो गई थी. बॉलीवुड फिल्म Rang और Shatranj ऐसी फिल्में थीं जो दिव्या भारती के जाने के बाद रिलीज़ हुई थीं.
Read Also : टॉप 10 बॉलीवुड फिल्में जो थियेटर में रहीं फ्लॉप लेकिन टीवी पर रहीं हिट
3. Sridevi
दोस्तों, Bollywood Celebs Who Were not Alive to watch their Last Films की लिस्ट में अगले स्टार की बात करें तो 70s से लेकर 90s तक बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री पर राज करने वाली Sridevi भी अपनी आखिरी रिलीज़ नहीं देख पाई थीं. इन्हें आखिरी बार Shahrukh Khan की फिल्म Zero में देखा गया था जिसमे श्रीदेवी ने एक स्पेशल अपीयरेंस दिया था. ये फिल्म दिसंबर 2018 में रिलीज़ हुई थी जबकि फरवरी 2018 में श्रीदेवी दुबई के एक होटल में डेड पाई गई थीं.
वैसे इन्होने अपने करियर में तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नाडा और हिंदी सभी लैंग्वेज की फिल्में की थी. इनकी कुछ बेहतरीन फिल्मों में Nagina, Chandni, Lamhe, Sadma, Khuda Gawah, ChaalBaaz और English Vinglish जैसी कई फिल्में शामिल हैं.
4. Amrish Puri
इस लिस्ट में अगला नाम है बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर और मैक्सिमम फिल्मों में विलेन का रोल निभाने वाले Amrish Puri साहब का, जिनका नेगेटिव किरदार में कोई तोड़ नहीं था. इन्होने अपने करियर में हिंदी फिल्मों के अलावा तेलुगू, तमिल, कन्नाडा, मलयालम, मराठी और इंग्लिश फिल्मों में भी काम किया था.
इनके करियर की कुछ बेस्ट फिल्मों के बारे में बात करें तो इनमे Damini, Nayak, Ghayal, Deewana, Jeet, Dilwale Dulhaniya Le Jayenge, Ghatak, Badal और Meri Jung जैसी कई फ़िल्में शामिल हैं.
12 जनवरी 2005 में ब्लड कैंसर की लंबी बीमारी के चलते अमरीश पुरी साहब का देहांत हो गया था. इनकी आखिरी रिलीज़ Kisna थी जो इनकी डेथ के करीब 10 दिन बाद रिलीज़ हुई थी.
Read Also : Top 10 Bollywood Unreleased Movies: 10 Bollywood Movies That Were Shelved or Never Were Released
5. Yash Chopra
बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर और प्रोड्यूसर रहे Yash Chopra ने अपने करियर में कई बड़ी फिल्मों का डायरेक्शन और प्रोडक्शन किया था. बॉलीवुड में ऐसे कई स्टार्स हैं जिनकी कामयाबी में यश चोपड़ा का हाथ रहा था. इनमे से Amitabh Bachchan और Shahrukh Khan का नाम सबसे पहले आता है.
इन दोनों के लिए यश साहब ने कई Blockbuster फिल्में बनाई थीं. यश जी की कुछ चुनिंदा फिल्मों में Silsila, Veer-Zaara, Darr, Kabhi Kabhie, Dil To Pagal Hai और Kaala Patthar जैसी कई फिल्में शामिल हैं.
यश चोपड़ा के करियर की आखिरी रिलीज़ Jab Tak Hai Jaan थी जिसमे Shahrukh Khan, Katrina Kaif और Anushka Sharma नजर आई थीं. इस फिल्म की रिलीज़ से करीब 1 महीने पहले 21 October 2012 में यश चोपड़ा की डेथ हो गई थी.
6. Om Puri
दोस्तों, Bollywood Celebs Who Were not Alive to watch their Last Films की लिस्ट में अगला नाम है बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर Om Puri साहब का जिन्होंने अपने करियर में Hindi लैंग्वेज के साथ-साथ South, Marathi, Punjabi और English लैंग्वेज में भी फिल्में की थीं. इन्हें Ghayal, Oh My God, Kyon Ki, Don, Maachis और Fool N Final जैसी कई बड़ी फिल्मों में देखा गया था.
6 जनवरी 2017 में हार्ट अटैक की वजह से इनका देहांत हो गया था. इनकी आखिरी रिलीज़ बॉलीवुड फिल्मों में The Ghazi Attack और Tubelight थीं जिन्हें ये देख नहीं पाए. क्योंकि ये फिल्में इनके देहांत के बाद रिलीज़ हुई थीं.
Read Also : दहल जायेगा बॉक्स ऑफिस जब टकराएंगी ये 14 बड़ी फिल्में
7. Rajesh Khanna
बॉलीवुड के सुपरस्टार और दिग्गज एक्टर रहे Rajesh Khanna साहब भी अपनी आखिरी रिलीज़ नहीं देख पाए थे. Riyasat इनकी लास्ट फिल्म थी जो साल 2014 में रिलीज़ हुई थी. ये फिल्म इनकी डेथ के करीब 2 साल बाद रिलीज़ हुई थी. 18 जुलाई 2012 में राजेश खन्ना साहब का देहांत हो गया था.
वैसे इन्होने 60s से लेकर 80s तक इंडस्ट्री पर राज किया था और काफी टाइम तक ये हाईएस्ट पेड एक्टर भी रहे थे. इनकी कुछ बेहतरीन फिल्मों में Anand, Kati Patang, Bawarchi, Aradhana, Roti, Amar Prem, Avtaar और Swarg जैसी कई बड़ी फ़िल्में शामिल हैं.
8. Shammi Kapoor
बात करें Shammi Kapoor साहब की तो इन्होने 50s से लेकर 90s तक बॉलीवुड इंडस्ट्री में काम किया था. इस दौरान इन्होने कई बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में एक्टिंग की और कई फिल्में डायरेक्ट भी की थीं.
इनके करियर की कुछ बेहतरीन फिल्मों में Kashmir Ki Kali, An Evening in Paris, Junglee, Brahmchari, Rajkumar, Dil Deke Dekho और Tumsa Nahi Dekha जैसी कई फिल्में शामिल हैं. 14 अगस्त 2011 में किडनी फेलियर की वजह से इनका देहांत हो गया था.
इन्हें आखिरी बार बॉलीवुड फिल्म Rockstar में देखा गया था जो इनके देहांत के करीब 3 महीने बाद यानी 11 नवंबर 2011 में रिलीज़ हुई थी. फिल्म में लीड रोल में Ranbir Kapoor नजर आये थे.
Read Also : बॉलीवुड की 10 सबसे महाफ्लॉप फिल्में
9. Amjad Khan
दोस्तों, Bollywood Celebs Who Were not Alive to watch their Last Films की लिस्ट में अगला नाम है बॉलीवुड के पॉपुलर विलेन और दिग्गज एक्टर Amjad Khan का जिन्होंने अपने करियर में कई बड़े सुपरस्टार के साथ काम किया था और कई ब्लॉकबस्टर फिल्में भी दीं थीं.
साल 1975 में रिलीज़ हुई एवरग्रीन फिल्म Sholay के बाद इनकी पॉपुलैरिटी रातों रात बढ़ गई थी. इसके बाद ये Muqaddar Ka Sikandar, Mr. Natwarlal, Suhaag, Qurbani, Kaalia, Naseeb, Yaarana और Satte Pe Satta जैसी कई फिल्मों में नजर आये थे.
इन्हें आखिरी बार साल 1996 में रिलीज़ हुईं बॉलीवुड फिल्में Atank और Sautela Bhai में देखा गया था. जबकि इन दोनों फिल्मों की रिलीज़ से करीब 2 साल पहले ही एक रोड एक्सीडेंट में इनका देहांत हो गया था.
10. Sanjeev Kumar
इस लिस्ट में 10वां और लास्ट नाम है बॉलीवुड के एक और दिग्गज एक्टर Sanjeev Kumar का जिन्होंने अपने करियर में कई बड़ी फिल्में की थीं और साथ ही कई अवॉर्ड भी जीते थे. इनकी कुछ बेहतरीन फिल्मों में Sholay, Angoor, Aandhi, Silsila, Pati Patni Aur Who और Khilona जैसी कई फिल्में शामिल हैं.
इन्हें आखिरी बार Kaanch Ki Deewar, Oonch Neech Beech और Professor Ki Padosan में देखा गया था जो इनके देहांत के बाद रिलीज़ की गई थीं. 6 नवंबर 1985 में हार्ट अटैक की वजह से 47 साल की उम्र में इनका देहांत हो गया था.
Special Request:
इनमे से आपका फेवरेट एक्टर कौन था और उसकी कौन-कौन सी फिल्में आपको सबसे ज्यादा पसंद आई? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. साथ ही आज की पोस्ट Top 10 Bollywood Celebs Who Were not Alive to watch their Last Films पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.