Top 10 Indian Web Series Adapted From Foreign Shows: विदेशी सीरीज की रीमेक हैं ये हिंदी वेब सीरीज

Top 10 Indian Web Series That Are Remake of Foreign Shows

Indian Web Series Adapted From Foreign Shows: पिछले कई सालों से देखा जाए तो वेब सीरीज का चलन काफी तेजी से बढ़ा है. खासकर कोरोना के बाद से इसमें काफी तेजी देखने को मिली. दर्शक अब घर बैठे ही दुनियाभर की तमाम बेहतरीन फिल्में और सीरीज का आनंद उठा लेते हैं. आपने भी अभी तक कई इंडियन वेब सीरीज देखी होंगी लेकिन इनमे से कुछ ऐसी भी रहीं जोकि फॉरेन वेब सीरीज या फिर टीवी शोज की रीमेक थी या फिर उनकी कहानी से इंस्पायर्ड थीं. आज की इस पोस्ट में हम भारत की उन्ही टॉप 10 हिंदी वेब सीरीज के बारे में बात करने वाले हैं.

You can watch video also

Indian Web Series Adapted From Foreign Shows

ग्यारह ग्यारह – Gyaarah Gyaarah

दोस्तों, हाल ही में Zee5 पर ग्यारह ग्यारह सीरीज रिलीज़ हुई थी. इस सीरीज में राघव जुयाल, धैर्य करवा और कृतिका कामरा मेन रोल में नजर आये थे. सीरीज को ऑडियंस की तरफ से काफी अच्छा रिस्पोंस मिल रहा है. सीरीज में राघव की परफॉरमेंस ऑडियंस को काफी पसंद आ रही है. वैसे भी इससे पहले फिल्म किल में राघव को एक खतरनाक विलेन के रोल में देखा गया था जिसे ऑडियंस की तरफ से खूब प्यार मिला. अब ग्यारह ग्यारह में इंस्पेक्टर वाले रोल में भी इन्हें खूब पसंद किया जा रहा है.

आप में से काफी कम लोग ये बात जानते होंगे कि ग्यारह ग्यारह, साउथ कोरियन सस्पेंस थ्रिलर सीरीज ‘सिग्नल’ का हिंदी रीमेक है. सिग्नल की बात करें तो ये सीरीज उस टाइम पर काफी पॉपुलर हुई थी. इतना ही नहीं इस सीरीज ने रेटिंग के मामले में पिछले सभी टीवी शोज को पीछे छोड़ दिया था. साथ ही सीरीज को उस साल ढेर सारे अवॉर्ड भी दिए गए थे.

वैसे आपको ये भी बता दूं कि सिग्नल भी ओरिजिनल सीरीज नहीं थी. क्योंकि ये 2000 में आई साइंस फिक्शन थ्रिलर फिल्म फ्रीक्वेंसी की कहानी पर बेस्ड थी.

सिटाडेल: हनी बन्नी – Citadel: Honey Bunny

कुछ टाइम पहले ही वरुण धवन और सामंथा स्टारिंग सिटाडेल: हनी बन्नी का टीज़र रिलीज़ हुआ था जिसे ऑडियंस की तरफ से काफी अच्छा रिस्पोंस मिला. वरुण और सामंथा की कैमिस्टी लोगों को काफी पसंद आई. वैसे ये सीरीज 7 नवंबर 2024 से ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम की जाएगी.

वैसे आप में से काफी लोग जानते होंगे कि ये सीरीज अमेरिकन स्पाई एक्शन थ्रिलर टीवी सीरीज सिटाडेल का ही हिंदी वर्जन है. ओरिजिनल सीरीज सिटाडेल में Richard Madden और Priyanka Chopra लीड रोल में थे और ये सीरीज हिंदी में भी डब हुई थी. हिंदी वर्जन में ये सीरीज अमेज़न प्राइम पर अवेलेबल है. अगर आप चाहें तो देख सकते हैं.

Upcoming Movies on Jio Cinema in August 2024: जियो सिनेमा पर आने वाली टॉप फिल्में

क्रिमिनल जस्टिस – Criminal Justice

लिस्ट में अगला नाम है ‘क्रिमिनल जस्टिस’ का जोकि डिज्नी प्लस हॉट स्टार की सबसे पॉपुलर सीरीज में से एक है. अभी तक इस सीरीज के 3 सीजन रिलीज़ किये जा चुके हैं और सभी को ऑडियंस की तरफ से काफी अच्छा रिस्पोंस मिला है. हर सीरीज में पंकज त्रिपाठी मेन रोल में देखे गए लेकिन बाकी स्टार कास्ट हर सीजन में बदली गई. आपको बता दें ये सीरीज साल 2008 में आई ब्रिटिश सीरीज ‘क्रिमिनल जस्टिस’ की ही ऑफिसियल रीमेक है.

रुद्रा: द ऐज ऑफ डार्कनेस – Rudra: The Edge of Darkness

2022 में रुद्रा नाम से एक क्राइम थ्रिलर सीरीज आई थी जिससे बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन ने अपना ओटीटी डेब्यू किया था. इस सीरीज में मुंबई पुलिस की स्पेशल क्राइम यूनिट की कहानी दिखाई गई थी. अजय देवगन ने सीरीज में डीसीपी रुद्रप्रताप सिंह का रोल प्ले किया था. इनके अलावा इस सीरीज में राशी खन्ना और ईशा देओल भी थे.

दोस्तों, रूद्र सीरीज का कांसेप्ट भी ओरिजिनल नहीं था बल्कि ये सीरीज ब्रिटिश थ्रिलर टीवी सीरीज लूथर का हिंदी रीमेक थी. लूथर के बारे में बात करें तो ये सीरीज दुनियाभर में खूब पसंद की गई और इसके अभी तक 5 सीजन आ चुके हैं. साथ ही इस पर एक फिल्म भी बन चुकी है.

Aashram Web Series Facts in Hindi: Bobby Deol की आश्रम वेब सीरीज से जुड़ी 15 अनसुनी और रोचक बातें

आर्या – Aarya

बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन भी वेब सीरीज ‘आर्या’ में काम कर चुकी हैं. इस सीरीज का पहला सीजन 2020 में आया था और इसके बाद से इसके टोटल 3 सीजन रिलीज़ किये जा चुके हैं. ये सीरीज ऑडियंस के बीच काफी पॉपुलर हुई थी. वैसे ये सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर मौजूद है. अगर आपने ये सीरीज अभी तक नहीं देखी है तो जरूर देखें.

इसके अलावा जरूरी जानकारी ये है कि सुष्मिता सेन स्टारिंग आर्या सीरीज का प्लाट भी ओरिजिनल नहीं था बल्कि ये सीरीज ‘पेनोजा’ नाम की एक डच टीवी सीरीज की कहानी पर आधारित थी.

योर ऑनर – Your Honor      

        

दोस्तों, ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर स्ट्रीम की गई वेब सीरीज ‘योर ऑनर’ को भी काफी तारीफें मिली थीं. इसके अभी तक 2 सीजन आ चुके हैं और सभी ऑडियंस को काफी पसंद आये. इस सीरीज में जिमी शेरगिल मेन रोल में थे जिन्होंने अपनी एक्टिंग से सभी का दिल जीत लिया था. वैसे ‘योर होनौर’ वेब सीरीज इजराइली टीवी शो ‘क्वोडो’ की कहानी पर बेस्ड थी.

Phir Aayi Hasseen Dillruba Review in Hindi: कहानी अभी खत्म नहीं हुई, आखिर इस बार कैसे बचेंगे रानी और ऋषभ?

दुरंगा – Duranga

गुलशन दवैया और दृष्टि धामी स्टारिंग पॉपुलर वेब सीरीज ‘दुरंगा’ को भी ऑडियंस की तरफ से काफी अच्छा रिस्पोंस मिला था. सीरीज में अमित साध भी इम्पोर्टेन्ट रोल में थे. इस सीरीज के भी अभी तक टोटल 2 सीजन आ चुके हैं और सभी को काफी तारीफें मिली. अगर आपने ये सीरीज अभी तक नहीं देखी है तो ये आपको ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर आसानी से देखने को मिल जाएगी. इसके अलावा बात करें दुरंगा सीरीज की तो इसका प्लाट भी ओरिजिनल नहीं था बल्कि ये सीरीज कोरियन ड्रामा ‘फ्लॉवर ऑफ एविल’ की रीमेक थी.

कॉल माय एजेंट – Call My Agent-Bollywood

दोस्तों, हिंदी वेब सीरीज कॉल माय एजेंट साल 2021 में आई थी. इस सीरीज में Rajat Kapoor, Aahana Kumra, Ayush Mehra, Soni Razdan और Suchitra Pillai जैसे कई सितारे नजर आये थे. ये एक कॉमेडी ड्रामा सीरीज थी जिसे ऑडियंस की तरफ से मिला जुला रिस्पोंस मिला था. वैसे ये वेब सीरीज फ्रेंच टीवी सीरीज ‘कॉल माय एजेंट’ की ही ऑफिसियल रीमेक थी. अगर आपने हिंदी वेब सीरीज कॉल माय एजेंट अभी तक नहीं देखी है तो आप इसे Netflix पर देख सकते हैं.

Akshay Kumar in Tirangaa Remake: क्या तिरंगा के रीमेक में नजर आयेंगे अक्षय कुमार? देखिये पूरी रिपोर्ट

तनाव – Tanaav

2022 में एक एक्शन थ्रिलर वेब सीरीज ‘तनाव’ आई थी जिसमे बॉलीवुड के कई टेलेंटेड सितारे नजर आये थे. इस सीरीज को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से मिला जुला रिस्पोंस मिला था. इस सीरीज के बारे में बात करें तो इसका कांसेप्ट भी ओरिजिनल नहीं था बल्कि ये इजराइली वेब सीरीज ‘फौदा’ की कहानी पर बेस्ड थी. अगर आप इसे देखना चाहते हैं तो ये सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर अवेलेबल है.

हॉस्टेजेस – Hostages

डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर स्ट्रीम की गई सीरीज हॉस्टेजेस भी ऑडियंस को काफी पसंद आई थी. हालांकि क्रिटिक्स की तरफ से इसे मिला जुला रिस्पोंस मिला लेकिन ऑडियंस ने इस सीरीज को खूब प्यार दिया. इसी के चलते इसके अभी तक 2 सीजन आ चुके हैं. ये एक क्राइम-पॉलिटिकल ड्रामा बेस्ड सीरीज थी जिसमे रॉनित रॉय, दिव्या दत्ता, डीनो मोरिया और श्वेता बसु प्रसाद जैसे कई सितारे नजर आये थे. इस सीरीज की कहानी भी ओरिजिनल नहीं थी बल्कि इसकी कहानी पूरी तरह इजराइली टीवी सीरीज हॉस्टेजेस पर ही बेस्ड थी.

Special Request

दोस्तों, इनमे से आपको कौन सी सीरीज सबसे ज्यादा पसंद आई? कमेंट में अपनी राय जरूर दें. आज की ये जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment