Phir Aayi Hasseen Dillruba Review in Hindi: साल 2021 में नेटफ्लिक्स पर आई हसीन दिलरुबा ऑडियंस को काफी पसंद आई. तापसी पन्नू, विक्रांत मैसी और हर्षवर्धन राणे की जमकर तारीफ की गई. धीरे धीरे ऑडियंस के बीच ये फिल्म इतनी पॉपुलर हो गई कि मेकर्स को इसका सीक्वल भी बनाना पड़ा. अब फाइनली फिल्म का सीक्वल फिर आई हसीन दिलरुबा रिलीज़ हो चुका है तो आइये जानते हैं कि आखिर कैसी है ये फिल्म?
Phir Aayi Hasseen Dillruba Story in Hindi
फिर आई हसीन दिलरुबा की स्टोरीलाइन के बारे में बात करें तो जैसा कि हम सभी ने इसके पहले पार्ट में देखा था कि रानी यानि कि तापसी पन्नू और ऋषभ यानि कि विक्रांत मैस्सी दोनों पति पत्नी हैं. दोनों अच्छी जिंदगी जी रहे हैं लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब इन दोनों के बीच ऋषभ का चचेरा भाई नील त्रिपाठी यानि कि हर्षवर्धन राणे आ जाता है. नील और रानी के बीच आकर्षण बढ़ता है और दोनों प्यार में पड़ जाते हैं. लेकिन इसी बीच नील अपनी और रानी की कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें लेता है और फिर रानी को ब्लैकमेल करता है.
इसी के चलते जब ये बात ऋषभ को पता चलती है तो उसका और नील का झगड़ा होता है और इस हाथापाई में नील की जान चली जाती है और सिलिंडर फटने की वजह से ऋषभ का भी पता नहीं चलता लेकिन इसमें भी एक बड़ा ट्विस्ट देखने को मिलता है. पुलिस ऋषभ की मौत का जिम्मेदार उसकी पत्नी रानी को मानती है. लेकिन इससे भी वो बच निकलती है. अब इसके सीक्वल फिर आई हसीन दिलरुबा में इसके आगे की कहानी दिखाई गई है.
फिल्म में सनी कौशल ने अभिमन्यु का रोल प्ले किया है. इनके अलावा फिल्म में जिम्मी शेरगिल भी हैं जिन्होंने फिल्म में मृतुन्जय का किरदार निभाया है. इनके अलावा फिल्म में पिछली बार की तरह इस बार भी आदित्य श्रीवास्तव भी हैं. कुछ पुराने तो कुछ नए कलाकारों के साथ फिल्म की कहानी आगे बढ़ती है. पुराना केस फिर से ओपन होता है और कार्यावाही आगे बढ़ती है. दरअसल नील के अंकल हैं मृतुन्जय प्रसाद जोकि रानी का पीछा छोड़ने के लिए तैयार नहीं हैं. वो पुलिस को रानी के पीछे लगा देता है.
इस दौरान रानी और ऋषभ शहर छोड़कर आगरा चले जाते हैं और भारत छोड़कर विदेश जाने की प्लानिंग कर रहे हैं. लेकिन ऋषभ को पुलिस से बचना है इसलिए ये दोनों आपस में नहीं मिलते. दोनों अलग-अलग जिंदगी जी रहे हैं लेकिन इसी बीच दोनों को अपने-अपने पार्टनर मिल जाते हैं. रानी को एक कम्पाउंडर अभिमन्यू मिल जाता है जो दिखने में बहुत ही सीधा है लेकिन उसके भी कुछ अपने राज हैं. वहीँ दूसरी ओर ऋषभ के पीछे उसकी मकान मालकिन पूनम यानि कि भूमिका दुबे पड़ी हुई है. सब कुछ ऐसे ही चल रहा होता है तभी कहानी में एक के बाद कई ट्विस्ट देखने को मिलते हैं.
नया करैक्टर अभिमन्यु का भी फिल्म में वही रोल है जोकि पहले पार्ट में नील का दिखाया था. अभिमन्यु का भी लगाव रानी के साथ दिखाया गया है लेकिन ये किस हद तक सही है या फिर एक धोखा, ये सब फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा. वैसे ऐसे में क्या ऋषभ और रानी पकड़े जायेंगे या फिर से बच निकल जायेंगे? जानने के लिए आपको ये फिल्म देखनी पड़ेगी.
Phir Aayi Hasseen Dillruba Review in Hindi
पिछली फिल्म हसीन दिलरुबा का डायरेक्शन Vinil Mathew ने किया था लेकिन इस बार फिल्म का डायरेक्शन किया है जयप्रद देसाई ने. जयप्रद ने भी फिल्म में रोमांच और रहस्य को पूरी तरह बनाए रखने में काफी मेहनत की है और वो इसमें कामयाब भी हुए हैं. एडिटिंग, सुस्पेंस, थ्रिल और रोमांस सभी मामले में फिल्म शानदार है. फिल्म में कहीं भी ऐसे सीन्स नहीं हैं जिन्हें देखते हुए आप बोर हो जाएँ. फिल्म अंत तक आपको बांधे रखती है. साथ ही सभी कलाकारों ने उम्दा किया है.
फिल्म नेटफ्लिक्स पर 9 अगस्त 2024 में रिलीज़ हो चुकी है. इसलिए आप इसे आसानी से देख सकते हैं. फिल्म में कई जगह थोड़े अटपटे सीन्स हैं जिनकी वजह से आप इसे परिवार के साथ ना ही देखें तो बेहतर होगा. वैसे फिल्मी फ्राइडे की तरफ से फिर आई हसीन दिलरुबा को मिलते हैं 3/5 स्टार. अगर आपको पहला पार्ट पसंद आया है तो इसका सेकंड पार्ट भी आपको जरूर पसंद आयेगा.
Special Request
अगर आपने फिर आई हसीन दिलरुबा फिल्म देख ली है तो बताइये आपको ये फिल्म कैसी लगी? जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.