Yuvraj Singh Biopic: ये एक्टर निभा सकता है युवराज सिंह का किरदार, दीजिये अपनी राय

Yuvraj Singh Biopic: भारतीय क्रिकेटर पर अभी तक कई बायोपिक बन चुकी हैं जिनमे से कुछ ऑडियंस को पसंद आई तो कुछ को ऑडियंस ने पूरी तरह नकार दिया. अब इंडियन क्रिकेट टीम के लीजेंड और ऑलराउंडर रह चुके युवराज सिंह की बायोपिक को लेकर अनाउंसमेंट हो चुकी है. हालांकि फिल्म को लेकर फिलहाल ज्यादा जानकार सामने नहीं आई है लेकिन उम्मीद है बड़े पर्दे पर युवराज सिंह की जर्नी सभी देखना चाहेंगे.

Yuvraj Singh Biopic Announced

मेकर्स ने सोशल मीडिया पर युवराज सिंह की बायोपिक का ऐलान किया दिया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस बायोपिक को टी-सीरीज के बैनर के अंदर बनाया जाएगा. फिल्म को भूषण कुमार और रवि भगचांदका मिलकर इसे प्रोड्यूस करेंगे. युवराज सिंह की बायोपिक की घोषणा होते ही सोशल मीडिया पर सवालों का आंधी आ गई है कि फिल्म में युवराज का रोल कौन प्ले करेगा?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by tseriesfilms (@tseriesfilms)

मिलिए स्त्री 2 के सरकटे से जिसके आतंक से चंदेरी में मचा कोहराम

ये एक्टर निभा सकता है युवराज सिंह का किरदार

हालांकि अभी तक युवराज सिंह के किरदार को लेकर कोई भी ऑफिसियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है लेकिन फैंस की तरफ से अंदर की रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐसा माना जा रहा है कि सिद्धांत चतुर्वेदी फिल्म में युवराज बन सकते हैं. इसके अलावा आपको ये भी बता दें कि युवराज सिंह ने अपने एक इंटरव्यू में भी बता चुके हैं कि अगर उनकी बायोपिक बनती है तो सिद्धांत चतुर्वेदी इसके लिए बेहतर साबित हो सकते हैं. वैसे देखा जाए तो सिद्धांत का लुक और डीलडौल काफी युवराज सिंह से मिलता है.

पहले भी निभा चुके हैं युवराज का किरदार

आप में से काफी लोग जानते होंगे कि सिद्धांत चतुर्वेदी इससे पहले भी क्रिकेट पर आधारित वेब-सीरीज़ ‘इनसाइड एज’ में युवराज सिंह का रोल प्ले कर चुके हैं. ये रोल ऑडियंस को काफी पसंद आया था. यही वजह है कि बायोपिक के लिए फैंस सिद्धांत की ही मांग कर रहे हैं. हालांकि युवराज के किरदार में सिद्धांत कितने फिट बैठते और ऑडियंस को कितना लुभा पाते हैं तो वक़्त ही बताएगा लेकिन सिद्धांत इस रोल के लिए अच्छे साबित हो सकते हैं.

Special Request

दोस्तों, आपके हिसाब से बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में ऐसा कौन सा एक्टर है जोकी बड़े पर्दे पर युवराज के किरदार में एकदम परफेक्ट साबित हो सकता है? कमेंट में अपनी राय जरूर दें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment