मिलिए स्त्री 2 के सरकटे से जिसके आतंक से चंदेरी में मचा कोहराम

आखिर कौन है Stree 2 का सरकटा? तस्वीरें आई सामने

मिलिए स्त्री 2 के सरकटे से: पिछले हफ्ते सिनेमाघरों में कई भारतीय फिल्में रिलीज़ हुई थीं जिनमे से स्त्री 2 इकलौती ऐसी फिल्म रही जो ऑडियंस को बेहद पसंद आ रही है. इतना ही नहीं इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकार्ड्स भी कायम कर लिए हैं. अक्षय कुमार की मल्टीस्टारर फिल्म खेल खेल में और जॉन अब्राहम की फिल्म वेदा, स्त्री के सामने धराशाई हो गई है.

मिलिए स्त्री 2 के सरकटे से – Meet Sunil Kumar aka Sarkata in Stree 2

स्त्री 2 में वैसे तो फिल्म में राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, अभिषेक बनर्जी, अपारशक्ति खुराना और पंकज त्रिपाठी जैसे कई सितारे नजर आये हैं लेकिन फिल्म में एक ऐसा करैक्टर भी है जिसके जिसे हराने के लिए लीड कास्ट को बहुत मेहनत करनी पड़ी. दरअसल फिल्म का मेन विलेन सरकटा है जिसका रोल सुनील कुमार ने निभाया है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म में सरकटे वाला करैक्टर VFX की मदद से तैयार किया गया है. बॉलीवुड फिल्म ‘मुंज्या’ की तरह इस फिल्म में भी मेकर्स ने डिजिटल भूत बनाया है. हालांकि इसमें प्रोस्थेटिक मेकअप का भी इस्तेमाल किया है. जिसके लिए मेकर्स ने सुनील कुमार नाम के एक व्यक्ति को चुना.

जम्मू बेस्ड सुनील कुमार वही व्यक्ति हैं जिन्होंने स्त्री 2 में सरकटे की भूमिका निभाई है. उन्हें ‘द ग्रेट खली ऑफ जम्मू’ के नाम से भी जाना जाता है. इसके अलावा दिलचस्प बात ये भी है कि सुनील कुमार, खली से भी लंबे हैं. जहाँ द ग्रेट खली 7 फीट 1 इंच लंबे हैं, वहीं सुनील कुमार की लंबाई 7 फीट 6 इंच है. रिपोर्ट्स के मुताबिक सुनील कुमार जम्मू-कश्मीर पुलिस में कांस्टेबल हैं और कुश्ती भी खेलते हैं. अगर आप ध्यान देंगे तो स्त्री 2 के एंड क्रेडिट में सुनील कुमार के नाम का उल्लेख किया गया है.

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि स्त्री 2 साल 2018 में आई स्त्री का सीक्वल है. जहाँ स्त्री में दिखाया गया था कि स्त्री चंदेरी के लड़कों को किडनैप करती है लेकिन एंड में सब कुछ ठीक हो जाता है. क्योंकि स्त्री सुधर जाती है और गाँव वाले उसकी पूजा करने लग जाते हैं. स्त्री 2 में सरकटे का आतंक दिखाया गया है, जहाँ वो औरतों को किडनैप करता है. लेकिन इन सब में स्त्री गाँव वालों की मदद करती है.

Special Request

अगर आपने Stree 2 फिल्म देख ली है तो बताइये आपको ये फिल्म कैसी लगी? जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment