Salman Khan Kick 2 Announcement: तैयार हो जाइए आ रही है किक 2, सिकंदर के बाद आएगा डेविल

Kick 2: Salman Khan & Sajid Nadiadwala Announce Sequel of Kick

Salman Khan Kick 2 Announcement: साल 2014 में सलमान खान की फिल्म ‘किक’ रिलीज हुई थी. यह फिल्म ऑडियंस को काफी पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर भी ब्लॉकबस्टर रही. 2014 से लेकर के अभी तक इस फिल्म के सीक्वल को लेकर लगातार खबरें आती रहती हैं लेकिन अभी तक ऑफिशल अनाउंसमेंट नहीं हुई है. अब जाकर फिल्म के प्रोड्यूसर और डायरेक्टर साजिद नाडियाडवाला और सलमान खान ने इस फिल्म के सीक्वल ‘किक 2’ को लेकर अनाउंसमेंट कर दी है.

Salman Khan Kick 2 Announcement

जी हां तैयार हो जाइए, अब सलमान खान की फिल्म किक 2 भी रिलीज होगी. हालांकि फिल्म की शूटिंग अभी शुरू नहीं हुई है लेकिन फिर भी इस अनाउंसमेंट से सलमान खान के फैंस काफी खुश हो जाएंगे.

Joker 2 Movie Review in Hindi: पहली वाली ने जीता ऑस्कर लेकिन दूसरी वाली ने बना दिया जोकर


सोशल मीडिया पर साजिद नाडियाडवाला ने सलमान खान का एक फोटो शेयर किया है जिसमें उन्होंने बताया है किक 2 का फोटोशूट हो रहा है. इस फोटो में सलमान खान की बैक साइड नजर आ रही है और फोटो ब्लैक व्हाईट में है.

इस तेलुगु फिल्म की रीमेक थी किक

वैसे तो उम्मीद करते हैं कि किक 2 का प्लॉट ओरिजिनल होगा. क्योंकि इसका पहला पार्ट यानि कि ‘किक’ रवि तेजा की तेलुगु फिल्म किक की ऑफिसियल रीमेक थी. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सक्सेसफुल तो जरूर रही लेकिन रीमेक को लेकर मेकर्स की आलोचना भी की गई थी. हालांकि यह फुल टू एंटरटेनमेंट फिल्म थी जिसे ऑडियंस ने काफी पसंद किया. लेकिन थी तो रीमेक ही.

Ravi Teja Telugu Kick Movie Remake and interesting facts in hindi salman khan kick movie facts

15 Mind Blowing & Interesting Facts about Kick Movie In Hindi: Kick फिल्म से जुड़ी 15 अनसुनी और रोचक बातें

अब देखना होगा कि किक 2 ऑडियंस की उम्मीद पर कितना खरी उतरती है. हालांकि किक 2 को लेकर अभी तक और कोई ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है. उम्मीद है इसके बारे में मेकर्स जल्दी ही ज्यादा जानकारी सभी के साथ साझा करेंगे.

Telugu Ravi Teja Kick Movie Remake and interesting facts in hindi

सलमान खान की आने वाली फ़िल्में – Salman Khan Upcoming Movies

खैर किक 2 की अनाउंसमेंट तो अभी हुई है. इसके अलावा सलमान खान के पास एक फिल्म सिकंदर (Sikandar) भी है जिसकी शूटिंग अभी चल रही है. इस फिल्म का डायरेक्शन साउथ फिल्मों के जाने माने डायरेक्टर ए. आर. मुरुगादोस कर रहे हैं. ये एक फुल टू एक्शन फिल्म होगा जिसमे सलमान खान का एक अलग ही अवतार देखने को मिलेगा.

इन सब के अलावा कुछ रिपोर्ट्स में ये भी बताया गया है कि सलमान खान और एटली भी साथ में एक फिल्म बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं जिसकी अनाउंसमेंट जल्दी ही हो सकती है.

Special Request

दोस्तों, आप सभी सलमान खान की कौन सी फिल्म का सबसे ज्यादा इंतजार कर रहे हैं. किक 2 योया फिर सिकंदर? आप चाहें तो अपनी राय दे सकते हैं. जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment