Rohit Shetty-Ajay Devgn Diwali Releases और इनकी बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट

Rohit Shetty-Ajay Devgn Diwali Releases: बॉलीवुड में कई ऐसी एक्टर डायरेक्टर की जोड़ियां हैं जिनकी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की है. इन्हीं में से एक अजय देवगन और रोहित शेट्टी की जोड़ी है जिन्होंने साथ में कई फिल्मों में काम किया और ऑडियंस को खूब एंटरटेन किया. हाल ही में इन दोनों की फिल्म सिंघम अगेन रिलीज हुई है जो ऑडियंस को काफी पसंद आ रही है और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार शुरुआत की है.

वैसे सिंघम अगेन से पहले अजय देवगन और रोहित शेट्टी ने साथ में मिलकर कई ऐसी फिल्में की हैं जो दिवाली के मौके पर रिलीज हुई. चलिए जानते हैं कि इन दोनों की जोड़ी में बनी दिवाली पर रिलीज हुई इन सभी फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर कैसा हाल रहा?

Rohit Shetty-Ajay Devgn Diwali Releases

Golmaal Returns – गोलमाल रिटर्न्स (2008)

Interesting Facts about Golmaal Fun Unlimited and Its All Sequel Budget Box Office Trivia 2006 Bollywood golmaal returns

Interesting Facts about Golmaal Fun Unlimited and It’s All Sequel | Budget Box Office Trivia 2006 Bollywood

2008 में गोलमाल रिटर्न्स रिलीज हुई थी जो की गोलमाल सीरीज की दूसरी फिल्म थी. फिल्म में अजय देवगन और करीना कपूर लीड रोल में थे. इनके अलावा फिल्म में अरशद वारसी, श्रेयस तलपड़े, तुषार कपूर, अमृता अरोड़ा, सेलिना जेटली और अंजना सुहानी जैसे कई सितारे नजर आए थे. फिल्म ऑडियंस को काफी पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर भी हिट रही. इस फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 51 करोड रुपए का कलेक्शन किया था और फिल्म का वर्ल्ड वाइड बिजनेस लगभग 80 करोड रुपए के आसपास हुआ था.

All The Best – ऑल द बेस्ट (2009)

अगली फिल्म है ऑल द बेस्ट. यह फिल्म रिलीज हुई थी 2009 में और यह दिवाली के मौके पर ही रिलीज की गई थी. फिल्म में अजय देवगन, संजय दत्त, फरदीन खान, बिपाशा बसु और मुग्धा गोडसे मेन रोल में नजर आए थे.

इस फिल्म को भी ऑडियंस की तरफ से काफी अच्छा रिस्पांस मिला. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को एवरेज डिक्लेयर किया गया था. इसके अलावा इंडियन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने कमाए थे 41 करोड रुपए और फिल्म का वर्ल्डवाइड बिजनेस हुआ था लगभग 61 करोड रुपए.

Top 10 Ajay Devgn Highest Grossing Movies of All Time | अजय देवगन के करियर की 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में

Golmaal 3 – गोलमाल 3 (2010)

दिवाली पर रिलीज अगली फिल्म है गोलमाल 3 यह फिल्म रिलीज हुई थी 2010 में और इस फिल्म में अजय देवगन के अलावा अरशद वारसी, करीना कपूर, मिथुन चक्रवर्ती, तुषार कपूर, श्रेयस तलपडे और कुणाल खेमू जैसे एक कई सितारे नजर आए थे. यह गोलमाल फ्रेंचाइजी की तीसरी फ़िल्म थी जो ऑडियंस को काफी पसंद आई और बॉक्स ऑफिस पर भी ब्लॉकबस्टर रही.

Interesting Facts about Golmaal Fun Unlimited and Its All Sequel Budget Box Office Trivia 2006 Bollywood golmaal 3

फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 108 करोड रुपए का शानदार कलेक्शन किया था. इसके अलावा फिल्म ने दुनिया भर में 169 करोड रुपए का शानदार बिजनेस किया था.

Golmaal Again – गोलमाल अगेन (2017)

2017 में दिवाली के मौके पर गोलमाल अगेन रिलीज हुई थी जिसका डायरेक्शन रोहित शेट्टी ने ही किया था और यह गोलमाल फ्रेंचाइजी की चौथे फिल्म थी. इस फिल्म में अजय देवगन के अलावा तब्बू, परिणीति चोपड़ा, अरशद वारसी, तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े, कुणाल खेमू, नील नितिन मुकेश और जॉनी लीवर जैसे कई कलाकार नजर आए थे.

Top 10 Highest Grossing Bollywood Movies on Diwali golmaal again

Golmaal Again Movie Facts In Hindi: Ajay Devgn की फिल्म गोलमाल अगेन से जुड़ी 18 अनसुनी और रोचक बातें

फिल्म ऑडियंस को बेहद पसंद आई और बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही. इस फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर कमाए थे 205 करोड रुपए और वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का टोटल बिजनेस हुआ था 310 करोड रुपए.

अब देखना होगा रोहित शेट्टी और अजय देवगन की जोड़ी सिंघम अगेन के जरिये बॉक्स ऑफिस पर कितना कमाल दिखाती है.

Special Request

दोस्तों, अगर आपने Singham Again देख ली है तो बताइये आपको ये फिल्म कैसी लगी? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरुर दें. जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूले, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment