अजय देवगन की 10 सबसे बड़ी फिल्में
Ajay Devgn Highest Grossing Movies: अजय देवगन इन दिनों अपनी फिल्म Shaitaan को लेकर काफी चर्चा में हैं जोकि एक सुपरनेचुरल थ्रिलर फिल्म है. कई रिपोर्ट्स में बताया गया है कि ये फिल्म साल 2023 में रिलीज़ हुई गुजरती सुपरनेचुरल फिल्म Vash की रीमेक होगी. वैसे, शैतान फिल्म का ट्रेलर ऑडियंस को काफी पसंद आया था. अब देखना होगा कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई कर पाती है.
खैर, आज की इस पोस्ट में हम अजय देवगन के करियर की उन टॉप 10 फिल्मों के बारे में बात करेंगे जिन्होंने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई की थी.
You can watch video also
Top 10 Ajay Devgn Highest Grossing Movies of All Time
Shivaay (2016)
लिस्ट की शुरुआत करेंगे 10वें नंबर के साथ. अजय देवगन के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में 10वें नंबर पर है Shivaay. ये अजय देवगन के करियर की 100वीं फिल्म थी जिसका डायरेक्शन इन्होने खुद ही किया था. फिल्म रिलीज़ हुई थी 2016 में और बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का क्लैश Ranbir Kapoor की फिल्म Ae Dil Hai Mushkil के साथ हुआ था. शिवाय ऑडियंस को ज्यादा पसंद नहीं आई और बॉक्स ऑफिस पर भी Average रही. इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 149 करोड़ रूपये का बिज़नेस किया था.
Raid (2018)
9th पोजीशन पर है फिल्म Raid. इस फिल्म में Ajay Devgn के अलावा Ileana D’Cruz बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आई थीं. फिल्म को ऑडियंस की तरफ से काफी अच्छा रिस्पोंस मिला था. इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 154 करोड़ रूपये का कारोबार किया था. बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म Hit रही थी.
Ajay Devgn Remake Movies: साउथ, हॉलीवुड या बॉलीवुड की रीमेक हैं अजय देवगन की ये 10 पॉपुलर फिल्में
Son of Sardaar (2012)
Ajay Devgn Highest Grossing Movies की लिस्ट में अगली फिल्म है Son of Sardaar जोकि अजय देवगन की Highest Grossing Movies में 8वें नंबर पर है. फिल्म रिलीज़ हुई थी 2012 में और इस फिल्म में इनके साथ Sanjay Dut और Sonakshi Sinha भी नजर आये थे. ये फिल्म दिवाली के मौके पर Shah Rukh Khan की फिल्म Jab Tak Hai Jaan के साथ रिलीज़ हुई थी. फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से शानदार रिस्पोंस मिला था.
बात करें इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस की तो फिल्म का वर्ल्डवाइड बिज़नेस 161 करोड़ रूपये हुआ था और बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को भी Hit डिक्लेअर किया गया था. इतना ही नहीं सन ऑफ़ सरदार उस साल की 10वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म भी बनी. वैसे आप में से काफी लोग जानते होंगे कि ये Telugu फिल्म Maryada Ramanna की ऑफिसियल रीमेक थी.
Bol Bachchan (2012)
7th पोजीशन पर है फिल्म Bol Bachchan. ये फिल्म रिलीज़ हुई थी 2012 में और इस फिल्म में Ajay Devgn के अलावा Abhishek Bachchan को भी देखा गया था. क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से इस फिल्म को काफी अच्छा रिस्पोंस मिला था. फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो दुनियाभर में फिल्म ने 166 करोड़ रूपये का बिज़नेस किया था. बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म Hit रही थी. इन सब के अलावा बोल बच्चन साल 2012 की टॉप 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्मों में भी शामिल हुई थी.
Golmaal 3 (2010)
Ajay Devgn Highest Grossing Movies की लिस्ट में छठे नंबर पर है फिल्म Golmaal 3 जोकि 2010 में दिवाली पर आई थी. इस फिल्म में अजय देवगन के साथ मिथुन चक्रवर्ती, करीना कपूर, अरशद वारसी, श्रेयस तलपड़े, कुनाल खेमु और तुषार कपूर भी थे. ये फिल्म ऑडियंस को खूब पसंद आई. फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस की बात करें तो ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर Blockbuster साबित हुई. इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 169 करोड़ रूपये का शानदार बिज़नेस किया था. इतना ही नहीं ये फिल्म साल 2010 की थर्ड हाईएस्ट ग्रॉसिंग बॉलीवुड फिल्म भी बनी.
Singham Returns (2014)
5th पोजीशन पर है Singham Returns जोकि 2014 में रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से मैक्सिमम पॉजिटिव रिस्पोंस मिला था और ओपनिंग डे पर ही इस फिल्म ने कई बॉक्स ऑफिस रिकार्ड्स तोड़ दिए थे. फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस की बात करें तो वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 220 करोड़ रूपये का शानदार बिज़नेस किया था. बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म Superhit रही थी. इसके अलावा ये फिल्म उस साल की 5वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म भी बनी थी.
Singham Movie Facts In Hindi: Ajay Devgn की फिल्म सिंघम से जुड़ी 20 अनसुनी और रोचक बातें
Total Dhamaal (2019)
Ajay Devgn Highest Grossing Movies की लिस्ट में चौथी पोजीशन पर है फिल्म Total Dhamaal जोकि 2019 में आई थी. फिल्म में Ajay Devgn के अलावा Anil Kapoor, Madhuri Dixit, Riteish Deshmukh, Arshad Warsi, Jaaved Jaaferi, Johnny Lever और Sanjay Mishra भी थे. ऑडियंस की तरफ से फिल्म को काफी अच्छा रिस्पोंस मिला और बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म Hit रही. इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 228 करोड़ रूपये का कारोबार किया था.
Golmaal Again (2017)
अब बात करेंगे फिल्म Golmaal Again के बारे में जोकि रिलीज़ हुई थी 2017 में. ये फिल्म दिवाली के मौके पर रिलीज़ हुई थी जिसमे अजय देवगन के साथ Parineeti Chopra, Tabu, Arshad Warsi, Tusshar Kapoor, Shreyas Talpade, Kunal Khemu, Neil Nitin Mukesh और Johnny Lever भी थे. इस फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से जबरदस्त रिस्पोंस मिला था. फिल्म ने वर्ल्डवाइड 311 करोड़ रूपये का शानदार बिज़नेस किया था. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को Blockbuster डिक्लेअर किया गया था. इन सब के अलावा गोलमाल साल 2017 में रिलीज़ हुई 5वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म भी बनी थी.
Drishyam 2 (2022)
दोस्तों, Ajay Devgn के करियर की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है Drishyam 2 जोकि 2022 में रिलीज़ हुई थी. आप में से काफी लोग जानते होंगे कि ये फिल्म Mohan Lal सर की Malayalam फिल्म Drishyam 2 की ऑफिसियल रीमेक थी. फिल्म में अजय देवगन के Akshaye Khanna और Tabu को भी देखा गया था. क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से फिल्म को जबरदस्त रिस्पोंस मिला था. बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म Blockbuster रही.
इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 345 करोड़ रूपये का शानदार बिज़नेस किया था. इसके अलावा दृश्यम 2 साल 2022 में रिलीज़ हुई रणबीर कपूर की फिल्म ब्रह्मास्त्र के बाद दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म भी बनी थी.
Drishyam Movie Remake: Interesting Facts about Drishyam Movie and Its All 6 Remake
Tanhaji – The Unsung Warrior (2020)
दोस्तों, 2020 में रिलीज़ हुई फिल्म तन्हाजी, Ajay Devgn के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. इस फिल्म में अजय देवगन लीड रोल में थे जबकि Saif Ali Khan को नेगेटिव रोल में देखा गया था. फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से हाइली पॉजिटिव रेस्पोंस मिला था. इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस के बारे में बात करें तो वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 368 करोड़ रूपये का शानदार बिज़नेस किया था.
तन्हाजी बॉक्स ऑफिस पर Blockbuster रही थी. इतना ही नहीं ये साल 2020 में रिलीज़ हुई सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म भी बनी थी.
खैर, ये तो थीं अजय देवगन की टॉप 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फ़िल्में. अब देखना है कि इनकी फिल्म ‘शैतान’ बॉक्स ऑफिस पर क्या गुल खिलाती है?
Special Request:s
दोस्तों, Ajay Devgn Highest Grossing Movies की लिस्ट में से आपको कौन सी फिल्म सबसे ज्यादा पसंद आई? कमेंट में अपनी राय जरूर दें. आपके हिसाब से ‘शैतान’ बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई कर सकती है? आप चाहें तो इस पर भी अपनी राय दे सकते हैं. दोस्तों, ये पोस्ट पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.