Bollywood Flashback Sholay Special: अहमद की मौत को क्यों छुपाया गया, ये थी असली वजह

Bollywood Flashback Sholay Special: साल 1975 में रिलीज हुई फिल्म शोले भारतीय सिनेमा की उन बेहतरीन और आईकॉनिक फिल्मों में से एक है जो इतिहास के पन्नों पर अमर हो गई और शायद आगे भी रहेगी. आज भी जब यह फिल्म टीवी पर आती है तो दर्शक इसे खूब देखना पसंद करते हैं. इस फिल्म की स्टार कास्ट, डायलॉग, फिल्म के गाने, स्टोरी लाइन और भी बहुत कुछ सभी एकदम परफेक्ट थे.

Bollywood Flashback Sholay Special

10 Bollywood Supporting Actors Who Were Better Than Main Leads amjad khan in sholay as gabbar singh-min

आपको बता दें यह फिल्म उस समय की सबसे लंबी फिल्मों में से एक थी. जबकि इस फिल्म के कई सारे सीन्स काट दिए गए थे. दरअसल आपने यह फिल्म देखी होगी तो फिल्म के एक सीन में फिल्म का कैरेक्टर अहमद मारा जाता है और अहमद की मौत किस तरह से होती है? वह फिल्म में पूरी तरह से नहीं दिखाया गया.

Bollywood Flashback Akshay Kumar Special: जब एक सीन के लिए अक्षय ने लिए 36 टेक, श्रीदेवी को आया गुस्सा और फिर हुआ कुछ ऐसा

अहमद की मौत को क्यों छुपाया गया

दरअसल शूटिंग के टाइम पर अहमद की मौत का पूरा सीन बेहतर तरीके से शूट किया गया था लेकिन बाद में सेंसर बोर्ड की तरफ से वह सीन काट दिया गया. बताया जाता है इस सीन में गब्बर सिंह, अहमद को बुरी तरह से मारता है और उसके बाल नोच कर घसीटता हुआ नजर आता है लेकिन सेंसर बोर्ड ने वह सीन यह कहकर डिलीट कर दिया करवा दिया कि इस सीन में अमानवीय व्यवहार दिखाया गया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Old Is Gold Films (@oldisgoldfilms)

Bollywood Flashback Raj Kapoor Special: जब नरगिस की याद में हाथ जला लिया, शादी के बाद टूट गए थे राज कपूर

दर्शकों पर इस सीन का बुरा असर न पड़े इसी वजह से सेंसर बोर्ड ने अहमद की मौत का पूरा ही सीन डिलीट करवा दिया. हालांकि इसके अलावा भी कई ऐसे सीन थे जोकि हमें ओरिजिनल फिल्म में देखने को नहीं मिले. जैसे कि फिल्म के क्लाइमैक्स में गब्बर सिंह की भी मौत होती है लेकिन अंत में हम सब ने देखा था कि गब्बर सिंह को पुलिस पकड़ कर ले जाती है.

गौरतलब है कि शोले फिल्म में गब्बर सिंह का रोल अमजद खान ने निभाया था और अहमद के किरदार में सचिन पिलगांवकर नजर आए थे. इनके अलावा फिल्म में अमिताभ बच्चन, धर्में,द्र हेमा मालिनी, जया भादुरी और संजीव कुमार जैसे और भी कई बड़े सितारे नजर आए थे. फिल्म का डायरेक्शन रमेश शिप्पी साहब ने किया था.

Special Request

दोस्तों, Bollywood Flashback Sholay Special से जुड़ा ये एपिसोड आपको कैसा लगा? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें. जानकरी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना बिलकुल ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment