Bhooth Bangla Update: भूल भुलैया से है भूत बंगला फिल्म का कनेक्शन, जानिए

Bhooth Bangla Update: साल 2007 में अक्षय कुमार और प्रियदर्शन की टीम ने मिलकर भूल भुलैया नाम से एक हॉरर कॉमेडी फिल्म बनाई थी जो कि ऑडियंस को इतना पसंद आई कि अभी तक इसके 2 सीक्वल भी बनाए जा चुके हैं. हालांकि भूल भुलैया, मोहन लाल की मलयालम फिल्म मणिचित्राताजू की रीमेक थी लेकिन फिर ऑडियंस की तरफ से इसे शानदार रिस्पोंस मिला और आज भी ये फिल्म टीवी पर खूब पसंद की जाती है.

खैर 18 साल बाद प्रियदर्शन और अक्षय कुमार की टीम फिर से साथ में आई है और इस बार टाइटल है ‘भूत बंगला’. यह भी एक हॉरर कॉमेडी फिल्म होगी. इसकी शूटिंग बीते सोमवार यानी की 6 जनवरी 2025 को जयपुर में शुरू हो गई है.

Akshay Kumar Bhooth Bangla

भूत बंगला फिल्म की स्टारकास्ट

भूत बंगला की स्टार कास्ट के बारे में बात करें तो इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा वामिका गब्बी, तब्बू, परेश रावल, असरानी और राजपाल यादव जैसे और भी कई बड़े सितारे नजर आने वाले हैं.

Salman Khan ने घर की खिड़कियों पर लगवाये बुलेटप्रूफ शीशे, ईद पर फैंस से मिलना मुश्किल

Bhooth Bangla Update

भूल भुलैया से है भूत बंगला का कनेक्शन

इन सबके अलावा आपको यह भी बता दें कि भूत बंगला फिल्म का कनेक्शन साल 2007 में आई भूल भुलैया के साथ है. दरअसल पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक भूत बंगला फिल्म की शूटिंग भी वही शुरू हुई है जहां पर भूल भुलैया की शूटिंग हुई थी. दरअसल हाल ही में भूत बंगला फिल्म की टीम को जयपुर के चोमू पैलेस में देखा गया और वहीं पर इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी गई है. सेट से कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं.

मुंबई और लंदन में होगी बाकी शूटिंग

रिपोर्ट में बताया गया कि लगभग 1 महीने तक जयपुर में फिल्म की शूटिंग चलेगी और फिल्म का लगभग 60% प्रतिशत हिस्सा वहीं पर ही शूट किया जाएगा. इसके बाद फिल्म की बाकी शूटिंग मुंबई और लंदन में की जाएगी.

Top 10 Small Role Huge Impact Characters in Bollywood

भूत बंगला से काफी उम्मीदें

देखा जाये तो अक्षय कुमार का करियर पिछले काफी टाइम से कुछ खास अच्छा नहीं चल रहा है. इसलिए भूत बंगला से उम्मीद है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर सकती है. वैसे भी प्रदर्शन एक मंझे हुए डायरेक्टर हैं जो अपने करियर में कई बड़ी और बेहतरीन फिल्में बना चुके हैं और अक्षय कुमार के साथ उनका बांड भी काफी अच्छा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

अक्षय कुमार की आने वाली फिल्में

भूत बंगला फिल्म की रिलीज डेट के बारे में बात करें तो इस फिल्म की रिलीज डेट अप्रैल 2026 फाइनल की गई है. वैसे भूत बंगला से पहले अक्षय कुमार की स्काई फोर्स, शंकरन, जौली एलएलबी 3, हाउसफुल 5 और वेलकम टू द जंगल भी पाइपलाइन में हैं जो 2025 और 2026 के बीच में ही रिलीज की जाएँगी.

Special Request

दोस्तों, आपको अक्षय कुमार की आने वाली कौन सी फिल्म से सबसे ज्यादा उम्मीदें हैं? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें. जानकरी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना बिलकुल ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment