Top 10 Small Role Huge Impact Characters in Bollywood

10 Actors who made a huge impact despite small roles

Small Role Huge Impact: आपने कई बार देखा होगा कि फिल्म का लीड हीरो उतनी पॉपुलैरिटी हासिल नहीं कर पाता जितना कि एक छोटा सा कैमियो ऑडियंस के दिलों में जगह बना लेता है. बॉलीवुड फिल्मों में ऐसा कई बार हुआ है जब एक छोटे से कैमियो में एक्टर सारी लाइमलाइट लूट कर ले गया. आज की इस पोस्ट में हम उन्ही टॉप 10 एक्टर्स के बारे में बात करने वाले हैं जिन्होंने अपने छोटे से रोल में ऑडियंस को दीवाना बना दिया.

You can watch video also

छोटा रोल – बड़ा धमाका – Small Role Huge Impact

Rajinikanth – रजनीकांत

सबसे पहले बात करेंगे साउथ और बॉलीवुड फिल्मों में अपनी धाक जमाने वाले सुपरस्टार रजनीकांत सर के बारे में. वैसे तो इन्होने अपने करियर में कई बड़े और बेहतरीन रोल निभाये हैं लेकिन छोटा रोल और बड़ा धमाका के हिसाब से देखा जाए तो साल 2000 में आई फिल्म बुलंदी में इन्होने गजराज ठाकुर का रोल प्ले किया था. यूं तो फिल्म में अनिल कपूर लीड हीरो थे लेकिन आज भी ये फिल्म रजनीकांत के नाम से जानी जाती है.

Bulandi Movie Facts and All Remake Movies Related to This Topic rajinikanth anil kapoor

फिल्म में रजनी सर की एक्टिंग और डायलॉग्स उस टाइम काफी पसंद किये गए. हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उतनी कामयाब नहीं हो पाई थी. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बुलंदी साल 1994 में आई तमिल फिल्म Nattamai की ऑफिसियल रीमेक थी और Nattamai फिल्म के रीमेक और भी कई भाषाओँ में बन चुके हैं जिनके बारे में हम डिटेल में एक आर्टिकल लिख चुके हैं. आप चाहें तो जरूर देखें.

Bulandi Movie Facts and All Remake Movies Related to This Topic

Salman Khan – सलमान खान

Salman Khan Cameos pathaan

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान ने भी अपने करियर में कई शानदार कैमियो किये हैं. साल 2023 में रिलीज़ हुई शाहरुख खान स्टारिंग पठान में भी सलमान खान ने एक छोटा सा कैमियो किया था. सभी जानते हैं कि फिल्म में सलमान खान की एंट्री की वजह से थियेटर स्टेडियम में तब्दील हो गए थे. टाइगर के तौर पर सलमान खान का कैमियो फैन्स को खूब पसंद आया और शाहरुख से ज्यादा सलमान के एंट्री सीन पर सीटियाँ बजी.

Bobby Deol – बोबी देओल

Top 5 Reasons Why Animal Should Be Blockbuster bobby deol

अब बात करेंगे बॉबी देओल के बारे में. बॉबी देओल ने फिल्म एनिमल में एक गूंगे का किरदार निभाया था. फिल्म में ये विलेन थे और इनका एक भी डायलॉग नहीं था. बिना किसी डायलॉग के भी बॉबी देओल ने सभी को अपना दीवाना बना दिया. इतना ही नहीं फिल्म में इनकी एंट्री भी इंटरवल के दौरान दिखाई जाती है. कम रोल और बिना डायलॉग के बॉबी देओल ने अबरार हक के किरदार में खूब वाहवाही लूटी थी.

Vijay Raaz – विजय राज

Top 10 Best Supporting Actor of Bollywood vijay raaz

बॉलीवुड के टेलेंटेड एक्टर्स में से एक विजय राज भी उन्ही स्टार्स में से एक हैं जिन्होंने अपनी एक्टिंग के दम पर इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाई है. अपने करियर के शुरुआती दौर में इन्हें फिल्म रन में देखा गया था. फिल्म में इनकी कॉमिक टाइमिंग ऑडियंस को खूब पसंद आई. इसी फिल्म में पेटीकोट वाले बाबा वाला सीन हो या फिर कोवा बिरयानी वाला सीन सभी में इन्होने कमाल कर दिया. फिल्म में इनका लिमिटेड रोल था लेकिन आज भी ये फिल्म अभिषेक बच्चन के नाम से नहीं बल्कि विजय राज के नाम से जानी जाती है. इसके अलावा धमाल फिल्म में इनका देवकुमार मालिक वाला किरदार भी काफी पॉपुलर हुआ था.

Asrani- असरानी

साल 1975 में शोले नाम से एक आइकोनिक फिल्म रिलीज़ हुई थी जो भारतीय सिनेमा के इतिहास की सबसे यादगार फिल्म बनी. वैसे तो इस फिल्म में सभी करैक्टर काफी पसंद किये गए लेकिन छोटा रोल और बड़ा धमाका के बारे में बात करें तो फिल्म में जेलर वाला करैक्टर काफी दमदार था जिसने ऑडियंस के दिलों पर तगड़ी छाप छोड़ी थी. फिल्म में जेलर वाला करैक्टर असरानी साहब ने निभाया था जो कई सीन्स में धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन पर भी भारी पड़े.

Stree 2 Movie Interesting Facts in Hindi: राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म स्त्री 2 से जुड़ी 10 अनसुनी और रोचक बातें

Akshay Kumar- अक्षय कुमार

साल 2024 में आई बॉलीवुड की सबसे बड़ी बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक स्त्री 2 आप सभी ने जरूर देखी होगी. इस फिल्म में अक्षय कुमार ने एक छोटा सा कैमियो किया था. अक्षय कुमार को फिल्म के मेन विलेन सरकटे के वंशज के किरदार में दिखाया गया था. यूं तो फिल्म में अक्षय कुमार का रोल काफी छोटा था लेकिन फिर भी काफी दमदार था. अक्षय का रोल ऑडियंस को काफी पसंद आया. इतना ही नहीं मेकर्स की तरफ से कई बार हिंट भी दिया गया है कि स्त्री के आने वाले सीक्वल में अक्षय कुमार को मेन विलेन के रोल में देखा जा सकता है.

Vicky Kaushal – विक्की कौशल

star cast of Dunki Teaser Out

2023 में रिलीज़ हुई डंकी आप सभी ने देखी होगी. राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में शाहरुख खान और तापसी पन्नू मेन रोल में थे जबकि विकी कौशल को एक छोटे से रोल में देखा गया था. भले ही विकी का रोल फिल्म में कम था लेकिन अपने छोटे से रोल में विकी कौशल ने जान डाल दी थी. डंकी फिल्म में विकी कौशल के द्वारा निभाया गया सुखविंदर सिंह उर्फ़ सुखी वाला करैक्टर बेहद ही इमोशनल था जिसकी एंडिंग आपके रौंगटे खड़े कर देगी.

Irrfan Khan – इरफान खान

5 नेशनल अवॉर्ड्स और कई फिल्मफेयर अवॉर्ड जीतने वाली फिल्म हैदर आपको जरूर याद होगी. इस फिल्म को विशाल भरद्वाज साहब ने बनाया था और फिल्म में शाहिद कपूर, श्रद्धा कपूर और तब्बू मेन रोल में नजर आये थे. फिल्म में इरफ़ान खान भी थे लेकिन इनका रोल काफी छोटा था. वैसे तो फिल्म में सभी ने बेहतर काम किया था लेकिन रूह्दार के किरदार में सिर्फ 10 मिनट के रोल में इरफान खान ने इसे नेक्स्ट लेवल पे पहुंचा दिया था.

Siddhant Chaturvedi – सिद्धांत चतुर्वेदी

लिस्ट में अगला नाम है सिद्धांत चतुर्वेदी का. सिद्धांत ने अपने करियर की शुरुआत साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म गली बॉय से की थी. वैसे तो इस फिल्म में रणवीर सिंह लीड रोल में थे लेकिन सिध्दांत चतुर्वेदी, एमसी शेर वाले किरदार में रणवीर सिंह पर पूरी तरह से हावी रहे और ज्यादातर ऑडियंस को सिद्धांत चतुर्वेदी के द्वारा निभाया गया एमसी शेर वाला किरदार सबसे ज्यादा पसंद आया था.

Tripti Dimri – तृप्ति डिमरी

Tripti Dimri in Animal movie romantic scene with ranbir kapoor

लिस्ट में आखिरी नाम है तृप्ति डिमरी का. साल 2023 में रिलीज हुई एनिमल में रणबीर कपूर लीड रोल में थे और बॉबी देओल ने एक विलेन की भूमिका निभाई थी. लेकिन फिल्म में तृप्ति डिमरी ने जोया नाम से एक ऐसा कैरेक्टर प्ले किया था जो रातों-रात खूब पॉपुलर हुआ. फिल्म में तृप्ति डिमरी का रोल काफी छोटा था लेकिन इस छोटे से रोल में उन्होंने इतनी वाहवाही लूटी कि इस फिल्म के बाद उनके पास फिल्मों की लंबी लाइन लग गई और इसके बाद से इन्हें नेशनल क्रश भी कहा जाने लगा.

Special Request:

दोस्तों, इस लिस्ट में से आपको कौन सा किरदार सबसे ज्यादा पसंद आया? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें. जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment