तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के टॉप 10 सुपरस्टार और उनके करियर की सबसे बड़ी फिल्में
Top 10 Telugu Actors and their Highest Grossing Movies: दोस्तों, फिल्म इंडस्ट्री में हर साल नए रिकॉर्ड बनते हैं और टूटते हैं. फ़िल्मी सितारों की नई-नई फ़िल्में रिलीज़ होती हैं और वो अपनी पिछली फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ देते हैं, ये सिलसिला ऐसे ही चलता रहता है.
हाल ही में रिलीज़ हुई Bollywood फिल्म Pathaan ऑडियंस को खूब पसंद आ रही है और बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. इसी के चलते पठान इंडियन बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली Bollywood फिल्म बन भी गई है, जिसने Aamir Khan की Highest Grossing Film, Dangal का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
Watch Video also about Top 10 Telugu Actors and their Highest Grossing Movies
खैर, आज की इस पोस्ट में हम तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के टॉप 10 सुपरस्टार और इनकी उन फिल्मों के बारे में बात करेंगे जिन्होंने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई की. दोस्तों, ये आर्टिकल शुरू करने से पहले आपको बता दूं कि मैं तेलुगु एक्टर्स के अलावा टॉप 10 बॉलीवुड एक्टर्स की हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्मों पर भी एक आर्टिकल लिख चुका हूँ. आप चाहें तो इसे देख सकते हैं. इस आर्टिकल का लिंक आपको इसी आर्टिकल में मिल जायेगा. तो आइये जानते हैं, इन 10 तेलुगु एक्टर्स के करियर की सबसे बड़ी फ़िल्में कौन सी रहीं?
Top 10 Telugu Actors and their Highest Grossing Movies of All Time
10. Nikhil Siddhartha
लिस्ट में 10वें नंबर पर हैं Nikhil Siddhartha. दोस्तों, निखिल तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के उभरते हुए सितारों में से एक हैं. जिनकी साल 2022 में रिलीज़ हुई फिल्म Karthikeya 2 ऑडियंस को काफी पसंद आई थी और यही Nikhil के करियर की हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म भी है.
शुरुआत में ये फिल्म Hindi लैंग्वेज में डब नहीं की गई थी लेकिन पब्लिक की भारी डिमांड के चलते बाद में फिल्म को Hindi में भी रिलीज़ किया गया और बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म Blockbuster रही. वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 121 करोड़ रूपये का शानदार बिज़नेस किया था जबकि फिल्म का बजट करीब 15 करोड़ रूपये के आस पास था. इसके साथ ही Karthikeya 2, 2022 की मोस्ट प्रॉफिटेबल फिल्मों में भी शामिल हुई थी.
9. Vijay Deverakonda
लिस्ट में 9th पोजीशन पर हैं Vijay Deverakonda जिन्होंने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्में की हैं. इनमे Pelli Choopulu, Arjun Reddy और Taxiwaala जैसी कई फिल्में शामिल हैं. लेकिन अगर बात करें इनकी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म की तो वो है Geetha Govindam. फिल्म में Vijay Deverakonda के साथ Rashmika Mandanna बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आई थीं.
इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस की बात करें तो वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 132 करोड़ रूपये का बिज़नेस किया था. साथ ही बॉक्स ऑफिस पर भी इस फिल्म को ब्लॉकबस्टर डिक्लेअर किया गया था. बाद में ये फिल्म हिंदी में भी डब की गई थी और हिंदी ऑडियंस की तरफ से भी इस फिल्म को काफी अच्छा रिस्पोंस मिला था.
8. Nandamuri Balakrishna
Telugu Actors and their Highest Grossing Movies of All Time की लिस्ट में अब नाम आता है Telugu फिल्म इंडस्ट्री के एक्शन सुपरस्टार Nandamuri Balakrishna साहब का जो लिस्ट में 8वें नंबर पर हैं. Nandamuri Balakrishna हमेशा ही अपने ताबड़तोड़ एक्शन सीन्स को लेकर चर्चा में रहते हैं. अपने करियर में ये अभी तक 100 से भी ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं.
इनकी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म की बात करें तो वो है Akhanda जोकि 2021 में रिलीज़ हुई थी. फिल्म ऑडियंस को काफी पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर Superhit रही. इतना ही नहीं ये फिल्म 2021 में रिलीज़ हुई Allu Arjun स्टारिंग Pushpa के बाद दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तेलुगु फिल्म भी बनी थी.
दोस्तों, शुरुआत में ये फिल्म तेलुगु लैंग्वेज के साथ-साथ तमिल लैंग्वेज में भी रिलीज़ की गई थी. लेकिन फिल्म की पॉपुलैरिटी को देखते हुए इसे करीब 1 साल बाद हिंदी में भी रिलीज़ किया गया और हिंदी ऑडियंस ने भी इस फिल्म को खूब प्यार दिया. इस फिल्म का वर्ल्डवाइड ग्रॉस बिज़नेस 150 करोड़ रूपये हुआ था.
7. Junior NTR
लिस्ट में 7th पोजीशन पर हैं यंग टाइगर Junior NTR जिन्होंने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्में की हैं. अगर इनके करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म की बात करें तो वो है RRR. लेकिन ये इनकी सोलो फिल्म नहीं थी क्योंकि फिल्म में इनके अलावा Ram Charan भी लीड रोल में नजर आये थे. खैर अगर इनकी हाईएस्ट ग्रॉसिंग सोलो फिल्म की बात करें तो वो है Aravinda Sametha Veera Raghava.
इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 165 करोड़ रूपये का ग्रॉस बिज़नेस किया था. इतना ही नहीं ये फिल्म 2018 में रिलीज़ हुई Rangasthalam और Bharat Ane Nenu के बाद तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तेलुगु फिल्म भी बनी. दोस्तों, आपको बता दूं, ये फिल्म इसी टाइटल के साथ हिंदी में भी डब हो चुकी है.
6. Pawan Kalyan
लिस्ट में छठे नंबर पर हैं पॉवर स्टार Pawan Kalyan. इनके करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है Atharintiki Daredi. अत्तरीनतिकी दरेदी ऑडियंस को इतना पसंद आई थी कि इस फिल्म ने तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के पिछले सभी रिकार्ड्स तोड़ दिए थे और तेलुगु सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी.
वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का टोटल बिज़नेस हुआ था 187 करोड़ रूपये और बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को Industry Hit डिक्लेअर किया था. इतना ही नहीं इस फिल्म की जबरदस्त पॉपुलैरिटी के चलते इसके कई भाषाओँ में रीमेक भी बनाये जा चुके हैं. इस फिल्म को Daringbaaz नाम से हिंदी में भी डब किया जा चुका है.
5. Ram Charan
अब नाम आता है Ram Charan का जोकि लिस्ट में 5वें नंबर पर हैं. वैसे Junior NTR की तरह इनके करियर की भी Highest Grossing फिल्म RRR ही है जोकि एक मल्टीस्टारर फिल्म थी और फिल्म में जूनियर एनटीआर भी लीड रोल में थे. खैर, राम चरण के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली सोलो फिल्म की बात की जाये तो वो है Rangasthalam जोकि 2018 में रिलीज़ हुई थी.
फिल्म ऑडियंस को बेहद पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर भी Blockbuster हुई थी. इतना ही नहीं ये फिल्म उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तेलुगु फिल्म भी बनी. Sukumar के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर टोटल बिज़नेस हुआ था 216 करोड़ रूपये. हालांकि ये फिल्म अभी तक हिंदी में डब नहीं हो पाई है.
4. Chiranjeevi
दोस्तों, Telugu Actors and their Highest Grossing Movies की लिस्ट में अब बात करेंगे मेगास्टार Chiranjeevi के बारे में जोकि इस लिस्ट में चौथी पोजीशन पर हैं. चिरंजीवी ने भी अपने करियर में कॉमेडी से लेकर एक्शन तक कई तरह की फिल्मे की हैं. अगर इनके करियर की हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म की बात करें तो वो फिल्म है Sye Raa Narasimha Reddy जोकि 2019 में रिलीज़ हुई थी.
ये फिल्म तेलुगु लैंग्वेज के अलावा तमिल, मलयालम, कन्नाड़ा और हिंदी में भी एक ही साथ रिलीज़ हुई थी. हालांकि क्रिटिक्स की तरफ से इस फिल्म को काफी अच्छे रिव्यू मिले थे, बल्कि ऑडियंस की तरफ से भी इस फिल्म को काफी अच्छा रिस्पोंस मिला था.
आपको बता दूं कि ये एक हाई बजट फिल्म थी और बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म उतनी कमाई नहीं कर पाई कि जितना इससे उम्मीद थी. बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म अपना बजट निकालने में भी कामयाब नहीं हो पाई और Flop हो गई. हालांकि वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 240 करोड़ रूपये का ग्रॉस बिज़नेस किया था.
3. Mahesh Babu
दोस्तों, साउथ के प्रिंस कहे जाने वाले Mahesh Babu इस लिस्ट में तीसरी पोजीशन पर हैं. इनके करियर की सबसे बड़ी फिल्म Sarileru Neekevvaru है जोकि 2020 में Allu Arjun स्टारिंग Ala Vaikunthapurramuloo के साथ रिलीज़ हुई थी.
Sarileru Neekevvaru को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से शानदार रिस्पोंस मिला था साथ ही बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म Blockbuster रही थी. इसके अलावा ये फिल्म Ala Vaikunthapurramuloo के बाद दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तेलुगु फिल्म भी बनी थी. इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 260 करोड़ रूपये का कारोबार किया था.
2. Allu Arjun
लिस्ट में 2nd पोजीशन पर हैं स्टाइलिश स्टार Allu Arjun जिन्होंने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्में की हैं और लगातार कई ब्लॉकबस्टर फिल्में देना का रिकॉर्ड भी बनाया. अगर इनके करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म की बात करें तो इनके करियर की Pushpa: The Rise सबसे बड़ी फिल्म साबित हुई थी. फिल्म की स्टोरीलाइन और जबरदस्त एक्शन से लेकर अल्लू अर्जुन की परफॉरमेंस तक फिल्म में वो सब कुछ था जो आज की ऑडियंस देखना पसंद करती है.
यही वजह थी कि ये फिल्म ऑडियंस को जुटाने में कामयाब रही और बॉक्स ऑफिस पर भी Blockbuster हुई. 2021 में रिलीज़ हुई इस फिल्म का डायरेक्शन Sukumar ने किया था और फिल्म में अल्लू अर्जुन के अलावा Fahadh Faasil भी मेन रोल में नजर आये थे. पुष्पा फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस की बात करें तो इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 350 करोड़ रूपये से भी ज्यादा का ग्रॉस बिज़नेस किया था. अब इस फिल्म का पार्ट 2 Pushpa 2: The Rule भी बन रहा है और ये फिल्म इस साल दिसम्बर में रिलीज़ हो सकती है.
1. Prabhas
दोस्तों, इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की सबसे बेहतरीन और कामयाब फिल्मों में से एक Baahubali 2: The Conclusion, 2017 में रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म ने उस टाइम पर पिछली सभी तेलुगु फिल्मे और कई बॉलीवुड फिल्मों के रिकार्ड्स तोड़कर इतिहास रच दिया था. आज भी ये Aamir Khan स्टारिंग Dangal के बाद दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली इंडियन फिल्म है. इसी वजह से इस लिस्ट में Prabhas नंबर 1 पर हैं.
Prabhas के अलावा इस फिल्म में Anshka Shetty, Rana Daggubati, Tamannaah Sathyaraj और Ramya Krishna भी मेन किरदारों में दिखाई दिए थे. All Time Blockbuster फिल्म बाहुबली 2, प्रभास के करियर की सबसे बड़ी फिल्म है. इंडिया के अलावा इस फिल्म ने विदेशों में भी जमकर कमाई की थी. अगर इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस की बात की जाये तो इस फिल्म का वर्ल्डवाइड बिज़नेस 1800 करोड़ रूपये से भी ज्यादा का हुआ था.
Special Request:
दोस्तों, इनमे से आपका फेवरेट एक्टर कौन है? साथ ही Telugu Actors and their Highest Grossing Movies की लिस्ट में आपकी फेवरेट फिल्म कौन सी है? कमेंट जरूर करें. ये जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.