Top 10 Bollywood Actors and their Highest Grossing Movies of All Time

बॉलीवुड के टॉप 10 सुपरस्टार और उनके करियर की सबसे बड़ी फिल्में

Bollywood Actors and their Highest Grossing Movies: दोस्तों, बॉलीवुड में हर साल नए रिकॉर्ड बनते हैं और टूटते हैं. फ़िल्मी सितारों की नई-नई फ़िल्में रिलीज़ होती हैं और वो अपनी पिछली फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ देते हैं, अक्सर ऐसा चलता ही रहता है. इंडिया फिल्म इंडस्ट्री में एक टाइम ऐसा भी था कि अगर कोई फिल्म 100 करोड़ कमा लेती थी तो उसे ब्लॉकबस्टर कहा जाता था. लेकिन आज के समय में अगर कोई फिल्म 100 करोड़ की भी कमाई कर ले तो उसे एवरेज माना जाता है.

इसका सबसे बड़ा कारण है फिल्म का बड़ा बजट. क्योंकि प्रेजेंट में प्रोड्यूसर्स काफी कोशिश करते हैं कि फिल्म का बजट कम रहे लेकिन फिर भी वो 100 करोड़ आसानी से पहुँच जाता है.

Watch Video also : Top 10 Bollywood Actors and their Highest Grossing Movies

हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म Pathaan का बजट भी 250 करोड़ रूपये बताया जा रहा है लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने जबरदस्त कमाई की है. इसी के चलते पठान इंडियन बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली Bollywood फिल्म बन गई है, जिसने Aamir Khan की Highest Grossing Film, Dangal का रिकॉर्ड तोड़कर एक नया इतिहास रच दिया है. खैर, आज की इस पोस्ट में हम बॉलीवुड के टॉप 10 सुपरस्टार और इनकी उन फिल्मों के बारे में बात करेंगे जिन्होंने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई की. तो आइये जानते हैं, इनके करियर की सबसे बड़ी फ़िल्में कौन सी हैं?

Top 10 Bollywood Actors and their Highest Grossing Movies of All Time

10. Tiger Shroff

लिस्ट में 10वें नंबर पर हैं Tiger Shroff. टाइगर अपनी फिटनेस और डांसिंग के लिए जाने जाते हैं. फिल्म में इनके एक्शन सीक्वेंस देखने लायक होते हैं. हालांकि एक्टिंग के मामले में इनको अक्सर Criticise किया जाता है. वैसे तो टाइगर श्रॉफ के करियर की हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म War है लेकिन ये इनकी सोलो फिल्म नहीं थी. क्योंकि इस फिल्म में Hrithik Roshan भी मेन रोल में नजर आये थे.

War के अलावा इनके करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली सोलो फिल्म है Baaghi 2 जिसने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर कमाए थे 164 करोड़ रूपये और वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का टोटल बिज़नेस हुआ था 254 करोड़ रूपये. वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि Baaghi 2 तेलुगु फिल्म Kshanam की ऑफिसियल रीमेक थी.

9. Akshay Kumar

लिस्ट में 9th पोजीशन पर हैं Akshay Kumar जिन्होंने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्में की हैं. अक्षय एक साल में 3 से 4 फिल्में आसानी से कर लेते हैं. वैसे तो इनके करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म 2.0 है जोकि एक Tamil फिल्म थी और इसमें इन्होने नेगेटिव रोल प्ले किया था. साथ ही फिल्म में Rajinikanth लीड रोल में नजर आये थे.

खैर अगर इनकी हाईएस्ट ग्रॉसिंग Bollywood फिल्म की बात करें तो वो है Good Newwz. इस फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 205 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया था. साथ ही वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 318 करोड़ रूपये का ग्रॉस बिज़नेस किया था.

8. Ajay Devgn

Bollywood Actors and their Highest Grossing Movies of All Time की लिस्ट में अब नाम आता है Bollywood के सिंघम Ajay Devgn का जो लिस्ट में 8वें नंबर पर हैं. अजय देवगन ने अपने करियर में एक्शन से लेकर कॉमेडी तक सभी तरह की फिल्में की हैं. एक्टिंग के अलावा ये फिल्म डायरेक्ट और प्रोड्यूस भी करते हैं.

इनकी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म की बात करें तो वो है Tanhaji जोकि 2020 में रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म ने इंडिया में करीब 280 करोड़ रूपये कमाए थे. साथ ही फिल्म का वर्ल्डवाइड ग्रॉस बिज़नेस 368 करोड़ रूपये हुआ था.

7. Shahid Kapoor

लिस्ट में 7th पोजीशन पर हैं Shahid Kapoor जिन्होंने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्में की हैं. अगर इनके करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म की बात करें तो वो है Padmaavat. ये इनकी सोलो फिल्म नहीं थी क्योंकि फिल्म में इनके अलावा Ranveer Singh और Deepika Padukone भी लीड रोल में नजर आये थे.

Top 10 Bollywood Actors and their Highest Grossing Movies of All Time shahid kapoor kabir singh
Image Source: indiatimes

खैर अगर इनकी हाईएस्ट ग्रॉसिंग सोलो फिल्म की बात करें तो वो है Kabir Singh. इस फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 278 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया था. साथ ही वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 379 करोड़ रूपये का ग्रॉस बिज़नेस किया था. आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि Kabir Singh, Telugu फिल्म Arjun Reddy की रीमेक थी.

6. Hrithik Roshan

लिस्ट में छठे नंबर पर हैं Hrithik Roshan. वैसे तो टाइगर श्रॉफ की तरह ऋतिक रोशन के करियर की भी हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म War है लेकिन ये इनकी सोलो फिल्म नहीं थी. क्योंकि इस फिल्म में Tiger Shroff भी मेन रोल में नजर आये थे. War के अलावा इनके करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली सोलो फिल्म है Krrish 3.

कृष 3 को ऋतिक के फादर Rakesh Roshan साहब ने बनाया था. ये Koi Mil Gaya सीरीज की तीसरी फिल्म थी जिसने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर कमाए थे 245 करोड़ रूपये और वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का टोटल बिज़नेस हुआ था 393 करोड़ रूपये. रिपोर्ट्स के मुताबिक इसका अगला सीक्वल भी बन रहा है जिसके बारे में हमें जल्दी ही न्यूज़ मिल सकती है.

5. Ranveer Singh

अब नाम आता है Ranveer Singh का जोकि लिस्ट में 5वें नंबर पर हैं. वैसे Shahid Kapoor की तरह इनके करियर की भी Highest Grossing फिल्म Padmaavat ही है जोकि एक मल्टीस्टारर फिल्म थी. रणवीर सिंह के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली सोलो फिल्म की बात की जाये तो वो है Simmba जोकि 2018 में रिलीज़ हुई थी.

Rohit Shetty के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 240 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया था और वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का टोटल बिज़नेस हुआ था 400 करोड़ रूपये. इसके साथ ये भी नोट कर लो कि ये फिल्म 2015 में रिलीज़ हुई Telugu फिल्म Temper की ऑफिसियल रीमेक थी. टेम्पर में Junior NTR लीड रोल में नजर आये थे.

4. Ranbir Kapoor

दोस्तों, Bollywood Actors and their Highest Grossing Movies की लिस्ट में अब बात करेंगे Ranbir Kapoor के बारे में जोकि इस लिस्ट में चौथी पोजीशन पर हैं. रणबीर कपूर ने भी अपने करियर में कॉमेडी से लेकर रोमांस तक कई तरह की फिल्मे की हैं. अगर इनके करियर की हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म की बात करें तो वो फिल्म है Sanju जोकि रिलीज़ हुई थी 2018 में और इस फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर कमाए थे 342 करोड़ रूपये.

इसके अलावा फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 586 करोड़ रूपये का ग्रॉस बिज़नेस किया था. दोस्तों, आप सब लोग अच्छे से जानते होंगे कि ये फिल्म Bollywood सुपरस्टार Sanjay Dutt की लाइफ पर बेस्ड थी जिसे Rajkumar Hirani ने डायरेक्ट किया था.

3. Shah Rukh Khan

Bollywood के किंग खान और रोमांस के बादशाह Shah Rukh Khan के करियर की सबसे बड़ी फिल्म हालिया रिलीज़ Pathaan है. इस फिल्म को Yashraj बैनर के अंडर बनाया गया है और डायरेक्ट किया है Siddharth Anand ने. आपको मालूम होगा कि ये फिल्म अभी भी थियेटरों में अच्छी कमाई कर रही है. इसलिए इसका फाइनल कलेक्शन आना अभी बाकी है. लेकिन इंडियन बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म अभी तक 458 करोड़ रूपये का कलेक्शन कर चुकी है.

Top 10 Bollywood Actors and their Highest Grossing Movies of All Time shah rukh khan
Image Source: News18

इसके अलावा फिल्म का कुल वर्ल्डवाइड बिज़नेस 882 करोड़ रूपये हो चुका है. आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि पठान बॉक्स ऑफिस पर All Time Blockbuster हो चुकी है और साथ में कई बड़े रिकार्ड्स भी कायम कर चुकी है. हालांकि इंडियन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में पठान बॉलीवुड की नंबर 1 फिल्म बन चुकी है लेकिन वर्ल्डवाइड बिज़नेस के मामले में Shah Rukh Khan अभी भी तीसरे नंबर पर हैं.

2. Salman Khan

लिस्ट में 2nd पोजीशन पर हैं Salman Khan जिन्होंने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्में की हैं और लगातार कई ब्लॉकबस्टर फिल्में देना का रिकॉर्ड भी बनाया. अगर इनके करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म की बात करें तो इनके करियर की Bajrangi Bhaijaan सबसे बड़ी फिल्म साबित हुई थी. फिल्म में इमोशन्स और कॉमेडी का अच्छा काम्बिनेशन था जिसकी वजह से फिल्म को शानदार रिस्पोंस मिला था.

ये फिल्म 2015 में रिलीज़ हुई थी और तब से लेकर अभी तक सलमान की कोई भी फिल्म इसका रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई है. बजरंगी भाईजान फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस की बात करें तो इस फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 320 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया था. साथ ही वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 969 करोड़ रूपये का ग्रॉस बिज़नेस किया था.

1. Aamir Khan

दोस्तों, इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक और सबसे कामयाब फिल्म Dangal 2016 में रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म ने उस टाइम पर पिछले सभी रिकार्ड्स तोड़कर इतिहास रच दिया था. सिर्फ 25 दिनों में ही इस फिल्म ने 900 करोड़ से ज्यादा का बिज़नेस कर लिया था. सभी मामलों में ये फिल्म नंबर 1 रही और करीब 5 साल बाद ये फिल्म आज भी नंबर पर 1 पर बनी हुई है. इसी वजह से इस लिस्ट में Aamir Khan भी नंबर 1 पर हैं.

All Time Blockbuster फिल्म ‘दंगल’ आमिर के करियर की सबसे बड़ी फिल्म है. इंडिया के अलावा इस फिल्म ने चाइना में भी जमकर कमाई की थी. अगर इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस की बात की जाये तो इंडियन बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का कलेक्शन हुआ था 387 करोड़ रूपये. जबकि विकिपीडिया के मुताबिक इस फिल्म का वर्ल्डवाइड बिज़नेस 2024 करोड़ रूपये हुआ था.

आपकी जानकारी के लिए बता दें, Bollywood के अलावा ये फिल्म पूरे भारत वर्ष की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. वर्ल्डवाइड सबसे ज्यादा कमाई करने के मामले में दूसरे नंबर पर S.S. Rajamauli के डायरेक्शन में बनी फिल्म Baahubali 2 है जिसने दुनियाभर में 1800 करोड़ रूपये का कारोबार किया था.

Special Request:

दोस्तों, इनमे से आपका फेवरेट एक्टर कौन है? साथ ही Bollywood Actors and their Highest Grossing Movies की लिस्ट में आपकी फेवरेट फिल्म कौन सी है? कमेंट जरूर करें. ये जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment