Paatal Lok Season 2 All Episodes Review: पहला सीजन देखा है तो इसे भी देखें, आएगा डबल मजा

Paatal Lok Season 2 All Episodes Review: साल 2020 में अमेजॉन प्राइम वीडियो पर पाताल लोक सीरीज की शुरुआत हुई थी. उस साल पाताल लोक का सीजन 1 रिलीज किया गया था जिसे ऑडियंस की तरफ से काफी अच्छा रिस्पांस मिला था और तभी से लेकर अभी तक पाताल लोक सीजन 2 का ऑडियंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. लेकिन अब वो इंतजार खत्म हो गया है.

आपको बता दें कि पाताल लोक का सीजन 2 अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुका है. तो आईए जानते हैं कि आखिर कैसा है जयदीप अहलावत का Paatal Lok Season 2?

Paatal Lok Season 2

Paatal Lok Season 2 की कहानी

पाताल लोक सीजन 2 की कहानी नागालैंड की पृष्ठभूमि पर बेस्ट है. सीरीज की कहानी में दिखाया गया है कि नागालैंड डेमोक्रेटिक फॉर्म के संस्थापक की हत्या हो जाती है और इस हत्या के केस को सुलझाने का जिम्मा कांस्टेबल हाथीराम चौधरी और उसकी टीम को दिया जाता है. हालांकि हाथीराम को नहीं पता कि इस बार उसका सामना कितने खतरनाक लोगों के साथ होने वाला है.

हाथीराम चौधरी यानी कि जयदीप अहलावत और इमरान अंसारी यानी कि इश्वाक सिंह दोनों टीम में काम करते हैं और इस रहस्य को सुलझाने की कोशिश करते हैं. इमरान अंसारी के बारे में बात करें तो उसने आईपीएस का एग्जाम दिया है जिसके बाद उसे पुलिस डिपार्टमेंट हाई पोस्ट मिल चुकी है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by prime video IN (@primevideoin)

Deva Trailer Review: पुलिस ऑफिसर बन Shahid Kapoor करेंगे गुंडों का सफाया, देवा का धांसू ट्रेलर हुआ रिलीज

Paatal Lok Season 2 All Episodes Review

सीजन 1 से कनेक्टेड है सीजन 2 की कहानी

बेशक पाताल लोक सीजन 2 की कहानी नई है और केस भी नया है लेकिन इसका कनेक्शन इसके सीजन 1 से दिखाया गया है जोकि दर्शकों को पसंद आएगा. सीजन 1 से इस नये सीजन का कनेक्शन क्या है? हाथीराम इस केस को कैसे सुलझाता है? इसमें उसे किन-किन समस्याओं का सामना करना पड़ता है? यह सब जानने के लिए आपको पाताल लोक सीजन 2 के सभी एपिसोड देखने पड़ेंगे.

Paatal Lok Season 2 All Episodes

पाताल लोक सीजन 2 के बारे में बात करें तो इस बार आपको इस सीजन में कुल 8 एपिसोड देखने को मिलेंगे. सभी एपिसोड दमदार हैं जोकि आपको कहीं पर बोर नहीं होने देंगे. इन सब के अलावा स्टार कास्ट की बात करें तो हाथीराम चौधरी के किरदार में जयदीप अहलावत बिल्कुल ऐसे प्रतीत होते हैं जैसे कि यह किरदार सिर्फ और सिर्फ उन्ही के लिए ही लिखा गया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by prime video IN (@primevideoin)

इनके अलावा सीनियर ऑफिसर इमरान अंसारी के किरदार में इश्वाक सिंह को इस बार ज्यादा स्क्रीन स्पेस दिया गया है और अपने किरदार में वो भी दमदार लगे हैं. बाकी हाथीराम चौधरी की पत्नी की किरदार में गुल पंराग भी परफेक्ट लगी हैं. क्योंकि पाताल लोक सीजन 2 की पृष्ठभूमि नागालैंड की है इसलिए इस बार कई नए कलाकार भी नजर आये हैं और सभी ने अपनी-अपनी जगह बेहतर काम किया है.

Son of Sardaar 2 Release Date: इस दिन रिलीज होगी अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार 2

फाइनल वर्डिक्ट

ओवरऑल देखा जाए तो पाताल लोक सीजन 2 इसके पहले सीजन से भी दो कदम आगे है. जितना थ्रिल और सस्पेंस पहले सीजन में था, दूसरे सीजन में ये उससे भी कहीं ज्यादा है और इस बार खून खराबा भी आपको ज्यादा देखने को मिलेगा. सीरीज की कॉस्ट्यूम, स्क्रिप्ट और इसके डायलॉग सभी पर इस बार खास ध्यान दिया गया है जोकि साफ़ नजर आता है.

पाताल लोक सीजन 2 के किसी भी एपिसोड में ऐसा नहीं लगता कोई भी चीज लिमिट से ज्यादा है. सभी नापतोल कर रखी गई है. सीरीज में क्राइम, थ्रिल, सस्पेंस और एक्शन भरपूर है जो कि देखने वालों को कहीं पर भी बोर नहीं होने देगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by prime video IN (@primevideoin)

पाताल लोक सीजन 2 की रिलीज के बाद अमेजॉन प्राइम वीडियो ने दिखा दिया है कि उनके पास कंटेंट की कोई भी कमी नहीं है और यह भी हो सकता है कि पाताल लोक के और भी सीजन आगे आएंगे. यह फ्रेंचाइजी काफी लंबी जा सकती है. पाताल लोक सीजन 2 को फिल्मी फ्राइडे की तरफ से मिलते हैं 3.5/5 स्टार.

अगर आपने पाताल लोक सीजन 1 देखा है तो आप इसका सीजन 2 जरूर देखिए. ये आपको जरूर पसंद आएगा.

Special Request

दोस्तों, अगर आपने Paatal Lok Season 2 देख लिया है तो बताइये इसके सीजन 1 और 2 में से आपको कौन सा सीजन सबसे ज्यादा पसंद आया? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरुर करें. जानकरी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना बिलकुल ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment