War 2 Wrap Up: बॉलीवुड की आने वाली मच अवेटेड फिल्मों में ‘वॉर 2’ (War 2) एक ऐसी फिल्म है जिसका ऑडियंस बेसब्री से इंतजार कर रही है. फिल्म में ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और जूनियर एनटीआर (NTR Junior) मेन रोल में नजर आने वाले हैं. हाल ही में मिली रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म की शूटिंग कंप्लीट हो चुकी है और इस खुशी में ऋतिक रोशन ने सभी स्टार कास्ट और टीम के लिए एक ग्रैंड पार्टी रखी जिसमें जूनियर एनटीआर की फैमिली भी शामिल हुई.
Bigg Boss 19 की शूटिंग जल्द होगी शुरू, Salman Khan करने वाले हैं पहला प्रोमो शूट
War 2 Wrap Up
एनटीआर ने लिखा प्यारा सा मैसेज
आपको बता दें वॉर 2 फिल्म की शूटिंग खत्म होने के बाद से जूनियर एनटीआर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स (X) पर एक प्यारा सा मैसेज भी शेयर किया जिसमें उन्होंने रितिक रोशन को धन्यवाद दिया. एनटीआर ने अपने इस पोस्ट में लिखा है-
ऋतिक सर के साथ सेट पर होना हमेशा ही मजेदार रहा है. उनकी एनर्जी कुछ ऐसी रही जिसकी मैंने हमेशा ही तारीफ की है. वॉर 2 की जर्नी में मैंने बहुत कुछ सीखा है. अयान अमेजिंग है उन्होंने ऑडियंस के लिए एक सरप्राइज पैकेज तैयार किया है.
And It’s a wrap for #War2!
So much to take back from this one…It’s always a blast being on set with @iHrithik Sir. His energy is something I have always admired. There is so much I have learned from him on this journey of War 2.
Ayan has been amazing. He has truly set the…— Jr NTR (@tarak9999) July 7, 2025
इस पोस्ट के साथ YRF की टीम और उसके सभी क्रू मेंबर्स को अपना प्यार दिया और धन्यवाद भी लिखा.
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर होगी रिलीज
गौरतलब है की वॉर 2, यशराज फिल्म स्पाई यूनिवर्स (YRF Spy Universe) का हिस्सा है और इस सीरीज की छठी फिल्म है. इस सीरीज की शुरुआत सलमान खान (Salman Khan) ने की थी जब उनकी फिल्म एक था टाइगर रिलीज हुई थी. इसके बाद टाइगर जिंदा है, वॉर, पठान और टाइगर 3 के बाद अब वॉर 2 रिलीज के लिए तैयार है. वॉर 2 के बारे में बारे में बात करें तो इसे अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji) ने डायरेक्ट किया है. फिल्म 14 अगस्त 2025 को इंडिपेंडेंस डे के मौके पर रिलीज की जाएगी.
Special Request
दोस्तों, ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म वॉर 2 से आपको कितनी उम्मीदें हैं? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें. जानकरी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना बिलकुल ना भूलें, धन्यवाद.