Ruslaan Movie Quick Review in Hindi: फटाफट जानिए आखिर कैसी है आयुष शर्मा की फिल्म रुसलान?
Ruslaan Movie Review in Hindi: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा की फिल्म Ruslaan थियेटरों में आ चुकी है. आयुष शर्मा की पिछली फिल्मों को देखे हुए ये फिल्म थोड़ी अलग नजर आ रही है. क्योंकि फिल्म के ट्रेलर से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस बार आयुष ने कुछ नया करने की कोशिश की है. आयुष को फिल्म में दोहरे अवतार में देखा जायेगा जोकि काफी इंटरेस्टिंग लग रहा है. आइये जानते हैं आखिर कैसी है फिल्म रुसलान?
Ruslaan Movie Storyline in Hindi
वैसे तो रुसलान फिल्म के ट्रेलर देखने के बाद आपको फिल्म की कहानी के बारे में थोड़ा अंदाजा जरूर लग जायेगा लेकिन फिर भी इसके बारे में थोड़ी चर्चा करें तो फिल्म में आयुष शर्मा एक म्यूजिक टीचर की भूमिका में नजर आ रहे हैं जोकि एक दोहरी जिंदगी जी रहे हैं. क्योंकि आयुष की असली पहचान कुछ और ही है. हालांकि ऐसा हालांकि ऐसा किरदार हम पहले भी कई बॉलीवुड फिल्मों में देख चुके हैं. जैसे कि सलमान खान की फिल्म वांटेड या फिर टाइगर श्रॉफ की फिल्म हीरोपंती 2 जैसे कई फिल्में शामिल हैं.
आयुष शर्मा और उसकी फॅमिली की कुछ ऐसी कहानी है जिसमे दिखाया गया है कि उसके परिवार पर एक दाग है जिसे वो मिटाने की कोशिश करता है. इसी वजह से वो शुरुआत में अपनी असली पहचान को छुपता है लेकिन बाद में उसे वो दाग मिटाना है तो सबसे सामने अपनी असलियत लानी होगी. अब वो ऐसा कौन सा राज या फिर दाग है जिसके लिए आयुष को ये सब करना पड़ता है. ये सब जानें के लिए आपको ये फिल्म देखनी पड़ेगी.
Bade Miyan Chote Miyan vs Maidaan Box Office: मेकर्स को हुआ 500 करोड़ से भी ज्यादा का नुकसान
Ruslaan Movie Review in Hindi by Filmi FryDay
आयुष शर्मा का यूनिक अवतार
देखा जाए तो आयुष इससे पहले लवयात्री और अंतिम: द फाइनल ट्रुथ में नजर आ चुके हैं और ये दोनों ही फिल्में अलग-अलग शैली की थीं. अंतिम में आयुष ने बॉडी पर काफी काम किया था लेकिन एक्टिंग के मामले में इन्हें और भी मेहनत करने की जरूरत है. अंतिम की तरह रुसलान भी एक एक्शन शैली की फिल्म है. लेकिन इस बार आयुष को जबरदस्त एक्शन के साथ-साथ दोहरी भूमिका में देखा गया है.
इस बार आयुष ने एक तरफ तो अपनी जिंदगी से प्यार करने वाले खुशमिजाजा व जिंदादिल इंसान की भूमिका निभाई है और वहीँ दूसरी ओर वो एक ऐसा इंसान भी है जो अपनी जान हथेली पर रखकर दुश्मनों से लड़ते भी नजर आये हैं. फिल्म के कुछ डायलॉग्स और एक्शन सीक्वेंस अच्छे हैं और आयुष की पिछली फिल्मों को देखते हुए रुसलान के लिए उन्होंने काफी मेहनत भी की है लेकिन आयुष को अभी इस पर और काम करने की जरूरत है.
आयुष के अलावा फिल्म में साउथ के फेमस एक्टर जगपति बाबू (Jagpati Babu) भी अहम किरदार में हैं जिन्होंने फिल्म में एक पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाया है. इनके अलावा फिल्म में सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) भी नजर आये हैं. देखा जाए तो रुसलान एक एक्शन फिल्म तो है लेकिन पूरी तरह एंटरटेनिंग नहीं है. बीच-बीच में कई जगह ये फिल्म आपको बोर करेगी और हो सकता है काफी लोग इसे इंटरवल में भी छोड़कर चले जाएँ.
फिल्मी फ्राइडे की तरफ से रुसलान को मिलते हैं 2.5/5 स्टार. अगर आप फिल्म में लॉजिक और अच्छी कहानी देखना चाहते हैं तो ये फिल्म आपको पूरी तरह निराश करेगी लेकिन अगर आपके पास टाइम है और देखने के लिए कुछ नहीं है तो आप इसे देख सकते हैं.
Special Request
दोस्तों, अगर आपने आयुष शर्मा की फिल्म रुसलान देख ली है तो बताइये आपको ये फिल्म कैसी लगी? जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर जरूर करना बिलकुल ना भूलें, धन्यवाद.