Akshay Kumar Last 10 Movies with Box Office Report: अक्षय कुमार की पिछली 10 फिल्मों की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट

क्या अक्षय कुमार का करियर खत्म? ये है इनकी पिछली 10 फिल्मों का रिकॉर्ड

Akshay Kumar Last 10 Movies with Box Office Report: अक्षय कुमार के करियर में एक टाइम ऐसा आया था जब इनकी लगातार कई फिल्में फ्लॉप हो रही थीं और उन्हें कोई भी प्रोड्यूसर फिल्म में लेने को तैयार नहीं था. इसी दौरान अक्षय ने कनाडा में जाकर बसने का फैसला तक कर लिया था.

साल 1996 में रिलीज़ हुई खिलाड़ियों का खिलाड़ी (Khiladiyon Ka Khiladi) के बाद अक्षय की 14 फ़िल्में लगातार फ्लॉप साबित हुई थी. अक्षय कुमार ने खुद कई इंटरव्यू में इस बात का जिक्र किया है कि उन्हें लगा था कि उनका करियर ख़त्म होने वाला है. लेकिन उसी दौरान सनी देओल (Sunny Deol) के एक गलत फैसले की वजह से अक्षय कुमार का करियर बच गया.

Top 10 Bollywood Unreleased Movies Part 3 akshay-kumar-unreleased-movies-khiladi-vs-khiladi

दरअसल दिसंबर 1999 में अक्षय कुमार की फिल्म जानवर (Jaanwar 1999) रिलीज़ हुई थी. फिल्म ऑडियंस को काफी पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर कामयाब रही. बहुत कम लोग जानते हैं कि जानवर फिल्म के डायरेक्टर सुनील दर्शन (Suneel Darshan) ने यह फिल्म सनी देओल (Sunny Deol) को ध्यान में रखकर लिखी थी. लेकिन जब सनी देओल को इस फिल्म की फाइनल स्क्रिप्ट सुनाई गई तो उन्हें यह पसंद नहीं आई और उन्होंने इस फिल्म के लिए मना कर दिया.

You can watch video also

आखिरकार यह फिल्म अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की झोली में आ गिरी. अक्षय कुमार अपने कई इंटरव्यू में यह भी बता चुके हैं कि जानवर (Jaanwar 1999) उनकी सबसे फेवरेट फिल्म है. खैर, वो बुरा दौर था जो गुजर गया लेकिन पिछले कई सालों से इनकी फिल्मोग्राफी को देखकर ऐसा लग रहा है कि अक्षय का बुरा दौर फिर से शुरू हो गया है. क्योंकि इनकी पिछली कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर लगातार नाकामयाब रही हैं.

Top 10 Akshay Kumar Highest Grossing Movies of All Time | अक्षय कुमार के करियर की 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में

हालांकि इन सब के बावजूद इनकी आने वाली फिल्मों की लिस्ट काफी लंबी है जिसके बारे में हम डिटेल में एक आर्टिकल लिख चुके हैं. एक बार जरूर चेकआउट करें. खैर, ये तो वक़्त ही बतायेगा कि क्या अक्षय कुमार का करियर अब खत्म होने की कगार पर है या फिर वापिस ट्रैक पर आ जायेगा. लेकिन आज की इस पोस्ट में हम अक्षय की पिछली 10 फिल्मों के बारे में बात करेंगे और देखेंगे कि बॉक्स ऑफिस पर इन फिल्मों का हाल कैसा रहा?

Akshay Kumar Last 10 Movies with Box Office Report

Bade Miyan Chote Miyan (2024)

दोस्तों, Akshay Kumar की पिछली फिल्म बड़े मियां छोटे मियां थी. इस फिल्म में अक्षय के अलावा Tiger Shroff भी नजर आये थे. जैसा कि फिल्म के लिए क्रेज था ये फिल्म उतनी अच्छी नहीं निकली और ऑडियंस ने भी इसे पूरी तरह से नकार दिया. फिल्म में कई जगह खतरनाक स्टंट और एक्शन सीक्वेंस जरूर थे लेकिन फिल्म की कहानी में दम नहीं था. इसका नतीजा ये निकला कि बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म अपना बजट भी नहीं निकाल पाई और डिजास्टर हो गई.

Akshay Kumar Upcoming Movies 2023-2024-2025 bade miyan chote miyan

हालांकि अभी भी ये फिल्म कई थियेटरों में टिकी हुई है लेकिन कमाई के मामले में जीरो के बराबर है. फिल्म का बजट करीब 350 करोड़ रूपये था और फिल्म इंडियन बॉक्स ऑफिस पर मात्र 48 करोड़ रूपये की ही कमाई कर पाई है.

Mission Raniganj (2023)

अगली फिल्म है मिशन रानीगंज जोकि साल 2023 में आई थी. इस फिल्म को भी ऑडियंस की तरफ से कुछ खास रिस्पोंस नहीं मिल पाया और बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म भी फ्लॉप रही. इस फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर महज 34 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया था जबकि फिल्म का बजट था 55 करोड़ रूपये.

Akshay Kumar Upcoming Movies 2023-2024-2025 mission raniganj

Bade Miyan Chote Miyan vs Maidaan Box Office: मेकर्स को हुआ 500 करोड़ से भी ज्यादा का नुकसान

OMG 2 (2023)

2023 में फिल्म OMG 2 भी रिलीज़ हुई थी जिसे ऑडियंस की तरफ से काफी अच्छा रिस्पोंस मिला और बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म सुपरहिट रही. फिल्म का बजट था 60 करोड़ रूपये और फिल्म ने पूरे भारत में 150 करोड़ रूपये का शानदार कलेक्शन किया था.

Top 10 Akshay Kumar Highest Grossing Movies of All Time omg 2

Selfiee (2023)

अक्षय कुमार और इमरान हाश्मी की फिल्म सेल्फी भी पिछले साल ही रिलीज़ हुई थी जोकि मलयालम फिल्म ड्राइविंग लाइसेंस की ऑफिसियल रीमेक थी. फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से नेगेटिव रिस्पोंस मिला था और बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म बुरी तरह से Disaster साबित हुई. फिल्म का बजट था करीब 100 करोड़ रूपये जबकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 17 करोड़ रूपये की ही कमाई कर पाई.

driving license hindi remake selfiee akshay

Akshay Kumar and Ajay Devgn Movies Together: 5 फिल्मों में साथ नजर आये अक्षय और अजय, अब BMCM vs Maidaan से हो रहा आमना सामना

Ram Setu (2022)

अगली फिल्म है राम सेतु जोकि रिलीज़ हुई थी 2022 में. उम्मीदें तो इस फिल्म से भी बहुत थी लेकिन फिल्म उन उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई. इंडियन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 72 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया था जबकि फिल्म का बजट था 150 करोड़ रूपये. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को भी फ्लॉप डिक्लेअर किया गया था.

Raksha Bandhan (2022)

अब बात करेंगे फिल्म रक्षा बंधन के बारे में और ये फिल्म भी 2022 में ही रिलीज़ की गई थी. ये फिल्म भी ऑडियंस को पसंद नहीं आई और फ्लॉप हो गई. इस फिल्म को 70 करोड़ रूपये की लागत के साथ बनाया गया था लेकिन इंडियन बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म सिर्फ 44 करोड़ रूपये का ही कलेक्शन कर पाई.

Samrat Prithviraj (2022)

अगली यशराज बैनर के अंडर बनी फिल्म सम्राट पृथ्वीराज है जोकि 2022 में ही आई थी. क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों ने इस फिल्म को नकार दिया. इस फिल्म का बजट 200 करोड़ रूपये से भी ऊपर का बताया जाता है जबकि फिल्म बॉक्स ऑफिस सिर्फ 68 करोड़ रूपये ही कमा पाई. बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म डिजास्टर रही.

Top 10 Bollywood Biggest Flops of All Time samrat prithviraj

Akshay Kumar Remake Movies: साउथ की रीमेक हैं अक्षय कुमार की ये 10 सुपरहिट फिल्में

Bachchhcan Paandey (2022)

दोस्तों, 2022 में ही फिल्म बच्चन पांडे भी रिलीज़ हुई थी जोकि तमिल फिल्म जिगरथंडा की ऑफिसियल रीमेक थी. ये फिल्म भी ऑडियंस को बिलकुल भी पसंद नहीं आई और बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई. फिल्म का बजट था 180 करोड़ रूपये जबकि बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने सिर्फ 50 करोड़ रूपये का ही कलेक्शन किया था.

Sooryavanshi (2021)

रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनी फिल्म सूर्यवंशी कोरोना काल के बाद रिलीज़ की गई थी जिसमे अजय देवगन और रणवीर सिंह ने कैमियो भी किया था. फिल्म को ऑडियंस की तरफ से काफी अच्छा रिस्पोंस मिला था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही और 196 करोड़ रूपये का शानदार कलेक्शन किया. जबकि फिल्म के बजट के बारे में बात करें तो इसे 160 करोड़ रूपये की लागत के साथ बनाया गया था. इतना ही नहीं सूर्यवंशी 2021 में रिलीज़ हुई सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म भी बनी थी.

Top 10 Highest Grossing Bollywood Movies on Diwali sooryavanshi

Bell Bottom (2021)

2021 में अक्षय कुमार की फिल्म बेल बॉटम भी रिलीज़ हुई थी. फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से कुछ खास अच्छा रिस्पोंस नहीं मिल पाया और बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म कामयाब नही हो पाई. फिल्म का बजट था करीब 150 करोड़ रूपये जबकि फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर मात्र 30 करोड़ रूपये का ही कलेक्शन किया था. बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म डिजास्टर हो गई.

Special Request:

दोस्तों, Akshay Kumar Last 10 Movies की लिस्ट में से आपकी फेवरेट फिल्म कौन सी है? इस बारे में आप चाहें अपनी राय दे सकते हैं. दोस्तों, ये जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment