Top 10 Indian Actors Who Acted In Remake of Their Own Movies

खुद की रीमेक में नजर आ चुके हैं ये 10 भारतीय सितारे

Indian Actors Who Acted In Remake of Their Own Movies: दोस्तों, बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री के बीच रीमेक का सिलसिला काफी पुराना है. दोनों ही फिल्म इंडस्ट्री के मेकर्स एक दूसरे की फिल्मों को रीमेक कर खूब पैसा कमाते हुए आ रहे हैं. वैसे तो अक्सर ऐसा देखा जाता है कि दूसरी लैंग्वेज में बनी रीमेक फिल्मों में मैक्सिमम दूसरी ही स्टारकास्ट को लिया जाता है.

लेकिन कई बार ऐसा भी हुआ है जब कुछ फ़िल्मी सितारे ओरिजिनल फिल्म के साथ-साथ उसकी रीमेक फिल्म में भी नजर आ चुके हैं. आज की इस पोस्ट में हम उन्ही टॉप 10 एक्टर्स के बारे में बात करने वाले हैं जो ओरिजिनल फिल्म के साथ उसके रीमेक वर्जन में भी नजर आये हैं.

Top 10 Indian Actors Who Acted In Remake of Their Own Movies

1. Prakash Raj

सबसे पहले बात करते हैं साउथ और बॉलीवुड फिल्मों के जाने माने दिग्गज एक्टर Prakash Raj के बारे में. वैसे तो प्रकाश राज ने साउथ इंडियन सिनेमा से अपने करियर की शुरुआत की थी. लेकिन आज इनकी फैन फॉलोइंग नार्थ इंडिया में भी बहुत है.

बता दें, साल 2006 में रिलीज़ हुई Mahesh Babu स्टारर Pokiri में प्रकाश राज ने अली भाई नाम के एक गैंगस्टर की भूमिका निभाई थी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर All Time Industry Hit हुई थी जिसने साउथ सिनेमा के पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. इसके बाद साल 2009 में इस फिल्म का रीमेक बॉलीवुड में Wanted नाम से बनाया गया था.

Top 10 Indian Actors Who Acted In Remake of Their Own Movies pokiri-vs-wanted-remake-prakash-raj

इस फिल्म में Salman Khan लीड रोल में नजर आये थे. प्रकाश राज ने वांटेड में भी गनी भाई नाम से ठीक वैसा ही किरदार निभाया था. इसके अलावा 2008 में रिलीज़ हुई Allu Arjun स्टारर Parugu और इसके बॉलीवुड रीमेक Heropanti दोनों में प्रकाश राज ही नजर आये थे.

इतना ही नहीं 2010 में तमिल सुपरस्टार Suriya की फिल्म Singam रिलीज़ हुई थी जिसमे प्रकाश राज को मेन विलेन के रोल में देखा गया था. साथ ही इस फिल्म के बॉलीवुड रीमेक Singham में भी प्रकाश राज ही मेन विलेन की भूमिका में नजर आये थे और लीड रोल में Ajay Devgn को देखा गया था.

You can watch video also about Indian Actors Who Acted In Remake of Their Own Movies

2. Kamal Haasan

अब बात करते हैं साउथ और बॉलीवुड दोनों इंडस्ट्री में महारत हासिल करने वाले सुपरस्टार Kamal Haasan के बारे में. कमल हासन ने अपने करियर में Tamil, Telugu, Malayalam, Kannada और Hindi सभी भाषाओँ की फ़िल्में की हैं. इतना ही नहीं आज इनका नाम भारतीय सिनेमा के दिग्गज कलाकारों के बीच लिया जाता है.

Top 10 Indian Actors Who Acted In Remake of Their Own Movies avvai-shanmughi-vs-chachi-420-remake

बता दें, साल 1996 में तमिल फिल्म Avvai Shanmughi रिलीज़ हुई थी जिसमे कमल हासन ने एक महिला का किरदार निभाया था. फिल्म ऑडियंस को बेहद पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर Blockbuster रही थी. बता दें, साल 1997 में Chachi 420 नाम से इस फिल्म का बॉलीवुड रीमेक खुद कमल हासन ने बनाया था और इस फिल्म में भी कमल हासन ने ठीक वैसी ही महिला का किरदार निभाया था.

Read Also : Top 10 Bollywood Movies That Took Lots of Time to Release | Bollywood Long Delayed Movies

3. Asin

दोस्तों, Indian Actors Who’ve Acted In Remake Of Their Own Movies की लिस्ट में अगला नाम है साउथ फिल्म इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस Asin का, जिन्हें साउथ के अलावा बॉलीवुड फिल्मों में भी देखा जा चुका है. साल 2005 में रिलीज़ हुई Suriya स्टारर Tamil फिल्म Ghajini में असिन ने कल्पना का किरदार निभाया था.

Top 10 Indian Actors Who Acted In Remake of Their Own Movies ghajini-tamil-vs-ghajini-bollywood-suriya-vs-aamir-remake

आप में से काफी लोग जानते होंगे कि 2008 में Aamir Khan ने इस फिल्म के हिंदी रीमेक में काम किया था जिसमे असिन ही लीड एक्ट्रेस के तौर पर नजर आई थीं. बल्कि इस फिल्म से ही असिन ने अपना बॉलीवुड डेब्यू भी किया था. बता दें, ये दोनों ही फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर बड़ी ब्लॉकबस्टर रही थीं.

4. Pradeep Rawat

दोस्तों, असिन के अलावा Pradeep Rawat भी ऐसे एक्टर हैं जिन्होंने Tamil फिल्म Ghajini और इसके Bollywood रीमेक दोनों में काम किया है. प्रदीप रावत दोनों ही फिल्मों में मेन विलेन के रोल में नजर आये थे.

5. Sonu Sood

अब बात करते हैं Sonu Sood के बारे में जो इंडस्ट्री का एक जाना माना चेहरा हैं. सोनू सूद ने भी साउथ और बॉलीवुड दोनों ही इंडस्ट्री में काम किया है. आपको बता दें, साल 2010 में रिलीज़ हुई Salman Khan स्टारर Dabangg में सोनू सूद ने नेगेटिव रोल प्ले किया था.

Top 10 Indian Actors Who Acted In Remake of Their Own Movies dabangg-vs-osthe-remake

फिल्म ऑडियंस को बेहद पसंद आई और बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही. आपको बता दें, दबंग फिल्म के Tamil रीमेक Osthe में भी सोनू सूद ही मेन विलेन की भूमिका में नजर आये थे.

Read Also : Dabangg Movie Remake: Interesting Facts about Dabangg Movie & It’s all Remake

6. Venkatesh

दोस्तों, Indian Actors Who’ve Acted In Remake Of Their Own Movies की लिस्ट में अगले स्टार की बात करें तो इनमे Telugu सुपरस्टार Venkatesh की फैन फॉलोइंग भी साउथ के साथ-साथ नार्थ इंडिया में भी बहुत है. तेलुगु फिल्मों के अलावा अभी तक इन्होने 2 हिंदी फ़िल्में की हैं. इनमे Anari और Taqdeerwala शामिल हैं.

Top 10 Indian Actors Who Acted In Remake of Their Own Movies chanti-vs-anari-remake

Anari फिल्म की बात करें तो इस फिल्म में वेंकटेश ने रामा का किरदार निभाया था और इसी फिल्म से इन्होने अपना बॉलीवुड डेब्यू भी किया गया था.

आपको बता दें, ये फिल्म साल 1992 में रिलीज़ हुई वेंकटेश की खुद ही की फिल्म Chanti की ऑफिसियल रीमेक थी. Chanti बॉक्स ऑफिस पर Industry Hit साबित हुई थी जबकि Anari को Superhit डिक्लेअर किया गया था.

7. Mithun Chakraborty

इस लिस्ट में अगला नाम है बॉलीवुड सुपरस्टार Mithun Chakraborty का जो 70s से बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. ये बॉलीवुड के अलावा बंगाली फ़िल्में भी करते हुए आ रहे हैं. आपको बता दें, साल 2012 में रिलीज़ हुई Akshay Kumar और Paresh Rawal स्टारर OMG-Oh My God! में मिथुन सर ने लीलाधर स्वामी का किरदार निभाया था.

Top 10 Indian Actors Who Acted In Remake of Their Own Movies oh-my-god-vs-gopala-gopala-remake

2015 में इस फिल्म का रीमेक Telugu भाषा में Gopala Gopala नाम से बनाया गया था जिसमे Venkatesh और Pawan Kalyan नजर आये थे. ओह माय गॉड के तेलुगु रीमेक गोपाला गोपाला में भी मिथुन ने लीलाधर स्वामी वाला वही किरदार फिर से प्ले किया था.

Read Also : OMG Movie Facts in Hindi: Interesting Facts about Oh My God Movie & It’s All Remake

8. Amitabh Bachchan

बॉलीवुड के शहंशाह, सदी के महानायक, Big B और भी कई नामों से मशहूर Amitabh Bachchan को आज कौन नहीं जानता. बिग बी की कई ऐसी फ़िल्में रही हैं जो अभी तक साउथ में कई बार रीमेक हो चुकी हैं. साउथ के सुपरस्टार Rajinikanth ने भी अपने शुरुआती करियर में बिग बी की कई फिल्मों को रीमेक किया था.

आपको बता दें, बॉलीवुड की एवरग्रीन फिल्म Sholay में बिग बी ने जय का किरदार निभाया था. इनके अलावा फिल्म में Dharmendra, Sanjeev Kumar, Hema Malini और Amjad Khan जैसे कई बड़े एक्टर्स नजर आये थे. आपको बता दें, ये फिल्म ऑलटाइम सबसे बेहतरीन भारतीय फिल्मों में से एक है जिसे कल्ट फिल्म का दर्जा दिया गया है.

Top 10 Indian Actors Who Acted In Remake of Their Own Movies sholay-vs-aag-remake

ऐसी फिल्मों का रीमेक बनाना बहुत बड़ी बेवकूफी है क्योंकि ऐसी फ़िल्में सिर्फ एक ही बार बना करती हैं. लेकिन शोले का रीमेक बनाने की बेवकूफी Ram Gopal Varma ने कर दिखाई थी. राम गोपाल वर्मा ने बिग बी को फिर से लेकर Aag बनाई थी जो साल 2007 में रिलीज़ की गई थी.

लेकिन इस बार अमिताभ बच्चन फिल्म में नेगेटिव रोल बब्बन सिंह के किरदार में नजर आये थे जो शोले में अमजद खान साहब ने गब्बर सिंह का रोल प्ले किया था. इसी तरह Sanjeev Kumar की जगह Mohanlal, Dharmendra की जगह Ajay Devgn, Amitabh Bachchan की जगह Prashant Raj Sachdev और Hema Malini की जगह Nisha Kothari नजर आये थे.

इस फिल्म को मैक्सिमम क्रिटिक्स की तरफ से नेगेटिव रिव्यू मिले थे. यहाँ तक कि काफी लोगों ने इसे जीरो रेटिंग तक भी दी थी. इसके अलावा बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म बहुत बड़ी Disaster रही.

9. Madhavan

दोस्तों, Indian Actors Who’ve Acted In Remake Of Their Own Movies की लिस्ट में अब नाम आता है Madhavan का जिन्होंने तमिल फिल्म इंडस्ट्री से अपने करियर की शुरुआत की थी. तमिल के अलावा इन्होने अभी तक कई बॉलीवुड फ़िल्में भी की हैं. आपको बता दें, साल 2001 में रिलीज़ हुई तमिल फिल्म Minnale में माधवन लीड रोल में नजर आये थे.

Top 10 Indian Actors Who Acted In Remake of Their Own Movies minnale-rehna-hai-tere-dil-mein-remake

फिल्म ऑडियंस को बेहद पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही थी. इसके बाद साल 2001 में ही Minnale फिल्म का रीमेक बॉलीवुड में Rehnaa Hai Terre Dil Mein बनाया गया जिसमे माधवन ही लीड रोल में नजर आये थे.

बॉक्स ऑफिस पर तो इस फिल्म को ज्यादा सक्सेस नहीं मिल पाई लेकिन बाद में इस फिल्म को बॉलीवुड की कल्ट फिल्मों के बीच जगह जरूर दी गई.

Read Also : 13 Upcoming Bollywood Remakes of South Indian Movies 2023-2024 Complete List

10. Bhumika Chawla

दोस्तों, भूमिका चावला ने भी साउथ फिल्मों से अपना करियर शुरू किया था. इन्होने 2003 में Salman Khan के साथ फिल्म Tere Naam से बतौर लीड एक्ट्रेस बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद ये 2004 में Abhishek Bachchan के साथ फिल्म Run में नजर आई थीं.

Top 10 Indian Actors Who Acted In Remake of Their Own Movies run-tamil-vs-run-bollywood-bhumika-chawla-remake

आपकी जानकारी के लिए बता दें, रन साल 2002 में रिलीज़ हुई Madhavan स्टारर Tamil फिल्म Run की ही रीमेक थी और इस फिल्म में भी भूमिका चावला ही बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आई थीं. तमिल फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही थी जबकि इस फिल्म का बॉलीवुड रीमेक ऑडियंस को बिलकुल भी पसंद नहीं आया और ये फिल्म फ्लॉप हो गई.

Special Request:

दोस्तों, इनमे से आपने कौन-कौन सी फिल्में देखी हैं और 10 Indian Actors Who Acted In Remake Of Their Own Movies की लिस्ट में से किसकी परफॉरमेंस आपको सबसे ज्यादा पसंद आई कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. आज की पोस्ट पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment