रिलीज़ में देरी की वजह से फ्लॉप हो गईं ये फिल्में | Top 10 Bollywood Movies That Released After A Long Delay
Bollywood Movies That Took Lots of Time to Release: दोस्तों, वैसे तो फिल्मों की सक्सेस में उसका कंटेंट, स्टारकास्ट की एक्टिंग और डायरेक्शन मायने रखता है लेकिन अगर वो फिल्म पब्लिक के इंटरेस्ट के हिसाब से टाइम पर रिलीज़ ना हो तो उसका क्रेज ऑडियंस के बीच कम होता जाता है. कुछ ऐसा ही इन बॉलीवुड फिल्मों के साथ भी हुआ.
You can watch video also about Bollywood Movies That Took Lots of Time to Release
आज की इस पोस्ट में हम Bollywood की उन 10 फिल्मों के बारे में बात करने वाले हैं जिनकी अनाउंसमेंट काफी पहले हुई थी लेकिन प्रोडक्शन या फिर बाकि कारणों की वजह से इनकी रिलीज़ में देरी हुई. जिसकी वजह से पब्लिक का इंटरेस्ट कम होता चला गया और ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सक्सेसफुल नहीं हो पाईं.
Top 10 Bollywood Movies That Took Lots of Time to Release
1. Andaz Apna Apna (1994)
1994 में कॉमेडी फिल्म Andaz Apna Apna रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म का डायरेक्शन Rajkumar Santoshi साहब ने किया था. अपनी पिछली फिल्में Ghayal और Damini के बाद संतोषी एक कॉमेडी फिल्म बनाना चाहते थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने अंदाज अपना अपना की स्क्रिप्ट घायल की रिलीज़ के बाद ही लिखनी शुरू कर दी थी. लेकिन इस फिल्म को बनने में 3 साल का लंबा समय लग गया था. दरअसल Salman Khan और Aamir Khan फिल्म में ज्यादा स्पेस चाहते थे जबकि राजकुमार संतोषी सभी के रोल्स पहले ही फाइनल कर चुके थे.
इसी के चलते शूटिंग काफी टाइम तक रुकी रही थी. इसी वजह से कई सीन्स में सलमान खान का हेयरस्टाइल हमें बदला हुआ नजर आया था. आमिर खान ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि फिल्म की रिलीज़ डेट में लगातार डिले होने की वजह से डिस्ट्रीब्युटर को फिल्म पर भरोसा नहीं था. इसलिए रिलीज़ डेट फाइनल होने के बावजूद फिल्म का प्रमोशन नहीं हो पाया. यहां तक कि फिल्म के पोस्टर भी लिमिटेड बनवाये गए थे. क्योंकि मेकर्स को टेंशन थी कि प्रमोशन के बाद अगर उन्हें टाइम से प्रिंट नहीं मिल पाए तो पब्लिक छोड़ेगी नहीं.
Read Also: Animal से लेकर Dunki तक दिसंबर महीने में रिलीज़ होंगी ये धमाकेदार फिल्में
2. Hum Tumhare Hain Sanam (2002)
दोस्तों, साल 2002 में Salman Khan, Shahrukh Khan और Madhuri Dixit स्टारर फिल्म Hum Tumhare Hain Sanam रिलीज़ हुई थी. आप में से काफी कम लोग जानते होंगे कि ये फिल्म साल 1995 में रिलीज़ हुई सक्सेसफुल Tamil फिल्म Thotta Chinungi की ऑफिसियल रीमेक थी. Thotta Chinungi के रिलीज़ होते ही बॉलीवुड के फेमस प्रोड्यूसर K. C. Bokadia साहब ने इसके हिंदी रीमेक के राइट्स खरीद लिए थे और उन्होंने इसके लिए डायरेक्टर K. S. Adhiyaman को साइन भी कर लिया था.
ये न्यूज़ ऑफिसियल थी और शुरुआत में इस फिल्म के लिए Sunny Deol, Aamir Khan और Juhi Chawla के नाम कंसीडर किये गए थे. इतना ही नहीं प्लानिंग थी कि ये फिल्म 1996 में ही रिलीज़ की जाएगी. लेकिन ऐसा पॉसिबल नहीं हो पाया. जैसे-जैसे टाइम बढ़ा मेकर्स ने टोटल कास्ट ही चेंज कर दी और लीड रोल्स के लिए सलमान, शाहरुख़ और माधुरी को कास्ट कर लिया. इस तरह फिल्म की अनाउंसमेंट से लेकर रिलीज़ होने तक करीब 6 साल का टाइम लग गया था.
हम तुम्हारे हैं सनम ऑडियंस को ज्यादा पसंद नहीं आई लेकिन बड़ी स्टारकास्ट के चलते फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना बजट निकालने में कामयाब जरूर हो गई थी.
3. Ghayal: Once Again (2014)
दोस्तों, Top 10 Bollywood Movies That Took Lots of Time to Release की लिस्ट में अगली फिल्म की बात करें तो 2014 में Sunny Deol के डायरेक्शन में बनी फिल्म Ghayal: Once Again रिलीज़ हुई थी. फिल्म में लीड कास्ट में Sunny Deol खुद ही नजर आये थे. आप में से काफी लोग जानते होंगे कि ये फिल्म 1990 में रिलीज़ हुई Ghayal का सीक्वल थी. हालांकि इस फिल्म से ऑडियंस को काफी उम्मीदें थीं लेकिन ये फिल्म ऑडियंस की उम्मीदों पर ज्यादा खरी नहीं उतर पाई. हालांकि फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर सक्सेसफुल ना होने का एक रीज़न इसका देरी से रिलीज़ होना भी था.
रिपोर्ट्स के मुबतिक साल 2013 में सनी देओल के फादर Dharmendra साहब ने रिवील किया था वो घायल का सीक्वल बना रहे हैं. लेकिन उस टाइम फाइनेंसियल रीज़न की वजह से फिल्म काफी टाइम तक डिले होती गई. कुछ टाइम तो फिल्म के बारे में न्यूज़ आनी ही बंद हो गई थी. इसी वजह से पब्लिक के बीच फिल्म को लेकर इंटरेस्ट भी कम होता गया. आख़िरकार अनाउंसमेंट से लेकर फिल्म रिलीज़ होने तक करीब 3 साल के गैप के बाद फिल्म रिलीज़ हो पाई.
Read Also: टॉप 10 बॉलीवुड फिल्में जो थियेटर में रहीं फ्लॉप लेकिन टीवी पर रहीं हिट
4. Milenge Milenge (2010)
दोस्तों, साल 2010 में रोमांटिक फिल्म Milenge Milenge रिलीज़ हुई थी. फिल्म में लीड रोल में Shahid Kapoor और Kareena Kapoor नजर आये थे. आप में से काफी कम लोग जानते होंगे कि इस फिल्म का प्लाट 2001 में रिलीज़ हुई Hollywood फिल्म Serendipity से काफी इंस्पायर्ड था. दोस्तों, मिलेंगे मिलेंगे फिल्म की अनाउंसमेंट 2004 में की गई थी और इसकी शूटिंग भी इसी साल स्टार्ट हो गई थी. साथ ही फिल्म की रिलीज़ डेट 23 दिसंबर 2005 फाइनल की गई थी. लेकिन इसी बीच शाहिद और करीना का ब्रेकअप हो गया जिसके चलते दोनों ने इस फिल्म की डबिंग के लिए मना कर दिया.
मेकर्स ने कई बार इन दोनों से कांटेक्ट करने की कोशिश की लेकिन कामयाबी नहीं मिल पाई. कुछ टाइम बाद शाहिद डबिंग के लिए मान गए लेकिन करीना ने फिर भी मना कर दिया. शाहिद की डबिंग कम्पलीट करने के कई सालों बाद ही करीना ने डबिंग कम्पलीट की और तब जाकर ये फिल्म 2010 में रिलीज़ हो पाई.
इस पूरे प्रोसेस में करीब 5 साल का टाइम लग गया था जिसके चलते ऑडियंस के बीच फिल्म को लेकर क्रेज भी काफी कम हो गया था. यही वजह थी कि फिल्म ऑडियंस को जुटाने में कामयाब नहीं हो पाई और बॉक्स ऑफिस पर अपना बजट भी नहीं निकाल पाई.
5. Shaadi Karke Phas Gaya Yaar (2006)
Salman Khan और Shilpa Shetty स्टारर Shaadi Karke Phas Gaya Yaar 2006 में रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म की अनाउंसमेंट भी रिलीज़ से करीब 4 साल पहले हो गई थी. फिल्म के डायरेक्टर K. S. Adhiyaman 2002 में इस प्रोजेक्ट पर कर रहे थे जिसका टाइटल उन्होंने सबसे पहले Mujhse Shaadi Karogi रखा था. लेकिन शूटिंग कम्पलीट होते-होते फिल्म का टाइटल बदलकर Dil Chura Ke Chal Diye कर दिया लेकिन शूटिंग कम्पलीट होने के बाद फिल्म का नाम Shaadi Karke Phas Gaya Yaar फाइनल कर दिया.
आपकी जानकारी के लिए ये भी बता दूं की हिंदी लैंग्वेज के साथ-साथ डायरेक्टर Adhiyaman इस फिल्म को तमिल लैंग्वेज में भी एक ही साथ बना रहे थे. तमिल लैंग्वेज में ये फिल्म Priyasakhi नाम से बन रही थी और इसमें उन्होंने Madhavan को कास्ट किया था. दोनों लैंग्वेज में फिल्में टाइम पर कम्पलीट हो गईं थी लेकिन कुछ अननोन रीज़न की वजह से शादी करके फस गया यार के प्रोडूसर फिल्म को डिले करते गए. जिसकी वजह से तमिल फिल्म पहले रिलीज़ हो गई.
जहां प्रियासखी 2005 में रिलीज़ हुई वहीँ शादी करके फस गया यार 2006 में रिलीज़ हो पाई. सभी को मालूम है कि सलमान खान की फिल्म शादी करके फस गया यार का बॉक्स ऑफिस पर क्या हाल हुआ था.
Read Also: 10 Bollywood Movies That Were Shelved or Never Were Released
6. Jagga Jasoos (2017)
दोस्तों, दोस्तों, Top 10 Bollywood Movies That Took Lots of Time to Release की लिस्ट में अगली फिल्म की बात करें तो Musical Adventure Comedy फिल्म Jagga Jasoos वैसे तो साल 2017 में रिलीज़ हुई थी लेकिन इसकी अनाउंसमेंट 2012 में ही हो गई थी. फिल्म कम्पलीट होने तक मेकर्स के सामने कई रुकावटें आई थीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म की लीड कास्ट Ranbir Kapoor और Katrina Kaif के बीच ब्रेकअप जग्गा जासूस की शूटिंग के दौरान ही हुआ था जिसके चलते दोनों में से कोई भी शूटिंग करने को रेडी नहीं हुआ.
इसी दौरान दोनों अपने बाकि प्रोजेक्ट्स में बिजी हो गए. इस तरह अनाउंसमेंट से लेकर रिलीज़ होने में करीब 5 साल का टाइम लग गया. फिल्म रिलीज़ हुई लेकिन ज्यादा ऑडियंस नहीं जुटा पाई. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म अपना बजट भी नहीं निकाल पाई और Flop हो गई.
7. Mehbooba (2008)
दोस्तों, Ajay Devgn, Sanjay Dutt और Manisha Koirala स्टारर Mehbooba 2008 में रिलीज़ की गई थी. सभी जानते हैं कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर Flop रही थी. इसके पीछे का एक कारण इसका देरी से रिलीज़ होना भी था. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म की शूटिंग साल 1999 में शुरू हो गई थी. लेकिन अजय देवगन उस टाइम अपनी बाकि फिल्मों में बिजी थे और इस फिल्म के लिए वो अपना 100% नहीं दे पा रहे थे. इसी के चलते फिल्म की शूटिंग कम्पलीट होने में करीब 4 साल का टाइम लगा और 2003 में जाकर फिल्म की शूटिंग कम्पलीट हो पाई.
इतना ही नहीं जब मेकर्स ने फिल्म रिलीज़ करने का मन बनाया तो उस टाइम संजय दत्त के कोर्ट मामलों के चलते फिल्म की रिलीज़ डेट Postponed करनी पड़ी. इन सब मामलों के चलते करीब 8 साल के गैप के बाद ये फिल्म 2008 में रिलीज़ हो पाई थी. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का हश्र काफी बुरा हुआ जोकि सभी जानते हैं.
Read Also: बॉलीवुड की 10 सबसे महाफ्लॉप फिल्में
8. Yeh Lamhe Judaai Ke (2004)
2004 में फिल्म Yeh Lamhe Judaai Ke रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म में Shahrukh Khan और Raveena Tandon लीड रोल में थे. बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तो बात हो छोड़ो, आप में से काफी लोग ये भी नहीं जानते होंगे कि ये फिल्म कभी रिलीज़ भी हुई थी. दरअसल इस फिल्म की मैक्सिमम शूटिंग 1994 में ही हो गई थी जबकि कुछ सीन शूट होने बाकी थे. तभी फिल्म की शूटिंग रुक गई और फिल्म बंद हो गई. रिपोर्ट्स के मुताबिक उस टाइम पर ये फिल्म Jaadoo नाम से बन रही थी.
फिल्म का टाइटल बाद में बदला गया. लेकिन मेकर्स शाहरुख़ और रवीना के बीच एक किसिंग सीन फिल्माना चाहते थे जिसके लिए दोनों ही तैयार नहीं हुए. इसी के चलते फिल्म की बची हुई शूटिंग कम्पलीट नहीं हो पाई. करीब 10 साल बाद यानी 2004 में जब मेकर्स ने फिल्म को रिलीज़ करने का फैसला किया तो शाहरुख़ और रवीना ने बचे हुए सीन्स करने से साफ़ इंकार कर दिया. यहां तक कि दोनों डबिंग के लिए भी रेडी नहीं हुए.
इसके बाद मेकर्स को फिल्म के बचे हुए सीन्स बॉडी डबल्स के साथ कम्पलीट करने पड़े और डबिंग के लिए वोईस आर्टिस्ट की हेल्प लेनी पड़ी. तब जाकर ये फिल्म रिलीज़ हो पाई थी.
9. Sanam Teri Kasam (2009)
दोस्तों, Top 10 Bollywood Movies That Took Lots of Time to Release की लिस्ट में अगला नाम है फिल्म Sanam Teri Kasam का जो साल 2009 में रिलीज़ हुई थी. फिल्म में Saif Ali Khan और Pooja Bhatt लीड रोल में थे. बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म भी Flop रही थी. इसकी भी असली वजह थी इसका देरी से रिलीज़ होना. शुरुआत में इस फिल्म का टाइटल Sambandh रखा गया था लेकिन शूटिंग के दौरान ही इसका नाम बदलकर Yeh Pyar Hi To Hai कर दिया लेकिन 2009 में फाइनली ये फिल्म Sanam Teri Kasam नाम से रिलीज़ की गई.
इस फिल्म की शूटिंग साल 1994 में हुई थी लेकिन इसी दौरान मेकर्स और Ultra कंपनी के बीच कुछ अनबन हो गई जिसके चलते फिल्म लीगल ट्रबल में फंस गई. काफी टाइम वेस्ट होने के बाद लोगों ने उम्मीद ही छोड़ दी थी कि ये फिल्म कभी रिलीज़ भी हो पाएगी. लेकिन करीब 15 साल बाद यानी 2009 में न्यूज़ मिली कि ये फिल्म रिलीज़ होने वाली है. जब सैफ अली खान को इस बारे में पता चला तो उन्होंने इसमें कोई भी इंटरेस्ट नहीं दिखाया यहां तक कि फिल्म के प्रोमोशन और इवेंट में भी उन्होंने जाने के लिए मना कर दिया.
इतना ही नहीं उन्होंने मीडिया के सामने ये कहकर बात टाल दी कि 15 साल पहले बनी फिल्म को अब रिलीज़ करने का कोई मतलब नहीं है. जाहिर सी बात है कि ये फिल्म फ्लॉप तो होनी ही थी.
Read Also: 10 Highest Grossing Bollywood Biopics
10. Deewana Main Deewana (2013)
लिस्ट में 10वां और आखिरी नाम है Govinda और Priyanka Chopra की फिल्म Deewana Main Deewana का जो करीब 10 साल डिले के बाद 2013 में रिलीज़ की गई थी. आप में से काफी कम लोग जानते होंगे कि ये फिल्म साल 1998 में रिलीज़ हुई विजय स्टारर Priyamudan की ऑफिसियल रीमेक थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक Deewana Main Deewana फिल्म की मैक्सिमम शूटिंग साल 2003 में ही कम्पलीट हो गई थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक उस टाइम गोविंदा सर की मार्किट वैल्यू काफी कम थी. साथ ही फिल्म को डिस्ट्रीब्यूटर नहीं मिल पा रहे थे.
जब काफी टाइम बीत गया तो फिल्म के डायरेक्टर K. C. Bokadia साहब ने फिल्म को डिस्ट्रीब्यूट करने का जिम्मा खुद उठाया. यहां तक कि करीब 10 साल डिले होने की वजह से फिल्म के कुछ सीन्स में बदलाव भी करने पड़े, जिसके लिए शूटिंग भी दोबारा करनी पड़ी. लेकिन स्टारकास्ट ने इसके लिए मेकर्स से कोई फीस नहीं ली थी. 2013 में जब फिल्म रिलीज़ हुई तब प्रियंका चोपड़ा बड़ी स्टार थीं लेकिन लगातार कई फिल्में फ्लॉप होने के बाद से गोविंदा सर का स्टारडम काफी कम हो गया था.
दीवाना मैं दीवाना का भी कुछ ऐसा ही हाल हुआ और फिल्म ऑडियंस को जुटाने में बिलकुल भी कामयाब नहीं हो पाई.
Special Request:
दोस्तों, Bollywood Movies That Took Lots of Time to Release की लिस्ट में आपके हिसाब से कौन सी फिल्म सुपरहिट होनी चाहिए थी? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. ये जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.