13 Upcoming Bollywood Remakes of South Indian Movies 2023-2024 Complete List

13 South Indian & Hollywood Movies Getting a Bollywood Remake in 2023-2024

Upcoming Bollywood Remakes of South: दोस्तों, जैसा कि आप सभी जानते हैं कि Bollywood और साउथ फिल्म इंडस्ट्री के बीच रीमेक का सिलसिला काफी पुराना है. हालांकि साउथ फिल्म इंडस्ट्री वाले भी हिंदी फिल्मों को रीमेक करते हैं लेकिन रीमेक के मामले में Bollywood आज भी सबसे आगे है जो सिर्फ साउथ ही नहीं बल्कि Hollywood फिल्मों को भी रीमेक करते रहते हैं. वैसे तो इस साल भी हम अभी तक कई बॉलीवुड रीमेक देख चुके हैं.

इनमे Selfiee, Bholaa, Shehzada, Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan, U-Turn, Gumraah और Mumbaikar जैसी फ़िल्में शामिल हैं. सिर्फ भोला को छोड़कर बॉक्स ऑफिस पर बाकी सभी फिल्मों का कैसा हश्र हुआ था वो तो हम सभी अच्छी तरह जानते हैं. इन सब के बावजूद आने वाले टाइम में भी ऐसी ही रीमेक फिल्मों की लिस्ट काफी लम्बी है.

खैर, आज की इस पोस्ट में हम Bollywood की आने वाली उन्ही टॉप 20 फिल्मों के बारे में बात करने वाले हैं जो साउथ इंडियन फिल्मों की रीमेक हैं.

Top 13 Upcoming Bollywood Remakes of South India

1. Naandhi Remake

दोस्तों, जैसा कि आप सभी जानते हैं कि अजय देवगन कि पिछली फिल्म भोला Tamil फिल्म Kaithi कि ऑफिसियल रीमेक थी. इसके अलावा अजय देवगन की एक और रीमेक पाइपलाइन में है जोकि Telugu फिल्म Naandhi की ऑफिसियल रीमेक होगी. Naandhi फिल्म की बात करें तो ये एक Courtroom-Drama फिल्म थी जो 2021 में रिलीज़ हुई थी.

13 Upcoming Bollywood Remakes of South Indian Movies 2023-2024 Complete List nandhi remake ajay devgn

इस फिल्म में एक ऐसे सख्स की कहानी दिखाई गई है जो मर्डर के झूठे आरोप में जेल में है और सही जस्टिस का इंतजार करता रहता है. फिल्म में लीड रोल में Allari Naresh नजर आये थे. फिल्म ऑडियंस को बेहद पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर Hit रही थी.

इस फिल्म की पॉपुलैरिटी को देखते हुए South के जाने माने प्रोडूसर Dil Raju ने इसके रीमेक के राइट्स खरीद लिए थे जिसके बाद वो Ajay Devgn को लेकर इस फिल्म का Hindi रीमेक बना रहे हैं. इस फिल्म की अनाउंसमेंट हो चुकी है जो अगले साल रिलीज़ की जा सकती है.

2. Rambo Remake

दोस्तों, Bollywood की अपकमिंग रीमेक में एक नाम Hollywood फिल्म Rambo की रीमेक का भी है. दरअसल 1982 में Hollywood सुपरस्टार Sylvester Stallone ने Rambo सीरीज की शुरुआत की थी और इस सीरीज की पहली फिल्म Rambo: First Blood रिलीज़ की थी. उस दौरान इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई बड़े रिकॉर्ड कायम किये थे.

13 Upcoming Bollywood Remakes of South Indian Movies 2023-2024 Complete List rambo remake

साथ ही इस फिल्म को इंडिया में भी खूब पसंद किया गया था. इसी वजह से इंडियन मेकर्स इस फिल्म का Hindi रीमेक बना रहे हैं. 2017 में Rambo के Hindi रीमेक के लिए Tiger Shroff को साइन किया था.
साथ ही इस फिल्म के प्रमोशनल पोस्टर भी जारी किये थे. साथ ही फिल्म की रिलीज़ डेट October 2020 फाइनल की थी लेकिन Covid की वजह से फिल्म की शूटिंग में लगातार देरी होती चली गई.

रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म का डायरेक्शन Siddharth Anand करने वाले हैं. फिलहाल Siddhart Anand और Tiger Shroff इन दिनों अपने बाकी प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं. उम्मीद की जा रही है कि ये फिल्म हमें नेक्स्ट ईयर देखने को मिल सकती है.

Read Also : दिवाली पर रिलीज़ सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 10 बॉलीवुड फिल्में

3. Comali Remake

दोस्तों, 2019 में Jayam Ravi स्टारिंग Tamil फिल्म Comali रिलीज़ हुई थी जिसे ऑडियंस और क्रिटिक्स दोनों की तरफ से शानदार रिस्पोंस मिला था. इतना ही नहीं ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी Blockbuster हुई थी. वैसे तो ये फिल्म Hindi लैंग्वेज में भी डब हो चुकी है और आप में से इसे काफी लोग देख चुके होंगे लेकिन फिर भी इसका रीमेक Bollywood में बनाया जा रहा है.

13 Upcoming Bollywood Remakes of South Indian Movies 2023-2024 Complete List comali remake

September 2019 में बताया गया था कि Boney Kapoor ने Comali फिल्म के Hindi रीमेक के राइट्स खरीद लिए हैं और इस फिल्म में वो अपने बेटे Arjun Kapoor को लेने वाले हैं. हालांकि ये फिल्म भी Covid की वजह से डिले हो गई. लेकिन बंद नहीं हुई है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक ये प्रोजेक्ट भी पाइपलाइन में है जिसकी अनाउंसमेंट जल्दी ही की जा सकती है. लेकिन देखना ये है कि क्या Jayam Ravi की तरह Hindi वर्जन में Arjun Kapoor अपना जादू दिखा पाते हैं या नहीं? इस बारे में आप अपनी राय जरूर दें.

4. Nayattu Remake

दोस्तों, मार्टिन प्राकट (Martin Prakkat) के डायरेक्शन में बनी मलयालम फिल्म ‘नयट्टू’ (Nayattu) 2019 में रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म में 3 पुलिस ऑफिसर की कहानी दिखाई गई है, जो पोलिटिकल मामलों के चलते विवादों में फंस जाते हैं और थाने से भाग जाते हैं. इसी बीच तीनों में से एक सुसाइड कर लेता है. लेकिन कैसे ये खुद को बेगुनाह साबित कर पाते हैं? यही सब फिल्म में दिखाया गया है. फिल्म का एंड काफी इमोशनल है जोकि ऑडियंस पर अपनी छाप छोड़ता है.

इस फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से मैक्सिमम पॉजिटिव रिव्यू मिले थे. हालांकि, Covid की वजह से ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई लेकिन एक महीने बाद जब ये फिल्म NetFlix पर रिलीज हुई थी तो इसे ऑडियंस की तरफ से खूब प्यार मिला था.

13 Upcoming Bollywood Remakes of South Indian Movies 2023-2024 Complete List nayattu remake

यही वजह है कि जब इस फिल्म की पॉपुलैरिटी काफी बढ़ गई तो इस फिल्म के रीमेक के राइट्स Telugu, Tamil और Hindi लैंग्वेज में अलग-अलग खरीदे गए. रिपोर्ट्स के मुताबिक Telugu रीमेक के राइट्स Allu Arjun ने खरीदे हुए हैं और Hindi लैंग्वेज में इसका रीमेक जॉन अब्राहम (John Abraham) बना रहे हैं. उम्मीद की जा रही है इसकी अनाउंसमेंट भी जल्दी ही की जा सकती है.

आपको बता दें, ये दूसरी Malayalam फिल्म है, जिसके रीमेक के राइट्स John ने खरीदे हैं. क्योंकि इससे पहले उन्होंने Malayalam फिल्म ‘अय्यप्पनम कोशियुम’ (Ayyappanum Koshiyum) के भी Hindi रीमेक के राइट्स खरीदे हुए हैं.

Read Also : टॉप 10 बॉलीवुड फिल्में जो थियेटर में रहीं फ्लॉप लेकिन टीवी पर रहीं हिट

5. Joseph Remake

दोस्तों, अब जब लगभग पूरा Bollywood रीमेक फ़िल्में करने पे तुला हुआ है तो ऐसे में Sunny Deol ही क्यों पीछे रहें. जी हाँ, कुछ टाइम पहले ही रिपोर्ट्स आई थीं कि सनी देओल साहब ने 2018 में रिलीज़ हुई Malayalam Crime-Thriller फिल्म Joseph के Hindi रीमेक के लिए हां कर दी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म का टाइटल Soorya रखा गया है.

मलयालम फिल्म जोसफ की बात करें तो इस फिल्म में Joju George लीड रोल में नजर आये थे. जोसेफ एक ऐसे सख्स की कहानी है जोकि एक रिटायर्ड पुलिस ऑफिसर है और अपनी जिंदगी जी रहा है. लेकिन तभी उसे डिपार्टमेंट की तरफ से एक केस सुलझाने के लिए कहा जाता है. इस इन्वेस्टीगेशन में जोसफ की निजी जिंदगी से जुड़े कई राज़ खुलते हैं जिसे देखकर सभी हैरान रह जाते है. फिल्म की स्टोरी कई यूनिक है जोकि अंत तक दर्शकों को बांधे रखती है.

13 Upcoming Bollywood Remakes of South Indian Movies 2023-2024 Complete List joseph remake sunny deol

इस फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से शानदार रिस्पोंस मिला था. साथ ही बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म सक्सेसफुल रही थी. इतना ही नहीं इस फिल्म में Joju George को उनकी बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए National Award भी दिया था. इसके अलावा फिल्म को उस साल और कई केटेगरी में ढेर सारे अवॉर्ड मिले थे. इतना ही नहीं इस फिल्म की पॉपुलरिटी को देखते हुए Tamil, Telugu और Kannada में इसके अभी तक 3 रीमेक बनाए जा चुके हैं.

सनी देओल कि बात करें तो इसी साल इनकी फिल्म Gadar 2 रिलीज़ हुई थी जो बॉक्स ऑफिस पर बड़ी ब्लॉकबस्टर रही. इसके बाद इनके पास एक फिल्म Baap भी पाइपलाइन में है जिसकी शूटिंग चल रही है. इसके साथ-साथ वो Joseph के रीमेक पर भी काम कर रहे हैं. ‘जोसेफ’ के Hindi रीमेक में सनी देओल South एक्टर जोजू जॉर्ज की भूमिका में नजर आएंगे.

रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म के कुछ सीन्स में Hindi ऑडियंस के हिसाब से कुछ बदलाव किए हैं. इस फिल्म के बारे में हमें जल्दी ही कोई न्यूज मिल सकती है.

6. Maanaadu Remake

दोस्तों, November 2021 में Tamil फिल्म Maanaadu रिलीज़ हुई. इस फिल्म में Simbu लीड रोल में नजर आये थे. ये एक Science-Fiction-Action फिल्म थी जिसका कांसेप्ट एकदम नया और दमदार है. फिल्म में टाइम लूप को लेकर कहानी दिखाई गई है जोकि काफी रोचक है.

13 Upcoming Bollywood Remakes of South Indian Movies 2023-2024 Complete List maanaadu remake

दरअसल फिल्म का हीरो मिनिस्टर्स की एक प्रेस कांफ्रेस में फंस जाता है जहाँ चीफ मिनिस्टर के मर्डर के इल्जाम में उसे पुलिस पकड़ लेती है. लेकिन तभी टाइम लूप की वजह से वो अचानक कुछ टाइम पहले पास्ट में पहुँच जाता है. अब उसे फिर से फ्यूचर में जाकर सब ठीक करना है, इसलिए वो बार-बार टाइम लूप की मदद से सब कुछ ठीक करने की कोशिश करता है.

दोस्तों, क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से इस फिल्म को शानदार रिस्पोंस मिला था और बॉक्स-ऑफिस पर भी ये फिल्म Hit रही थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म के ओरिजिनल डायरेक्टर Venkat Prabhu ने इस फिल्म के रीमेक के राइट्स करीब 12 करोड़ रूपये में खरीदे लिए हैं और इस फिल्म को Hindi लैंग्वेज के साथ-साथ Tamil लैंग्वेज में भी खुद ही रीमेक करने वाले हैं. हालांकि रीमेक को लेकर अभी और ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है.

Read Also : 10 Bollywood Movies That Were Shelved or Never Were Released

7. Anniyan Remake

दोस्तों, साल 2005 में रिलीज़ हुई Tamil सुपरस्टार Vikram की Psychological Action Thriller फिल्म Anniyan आप सभी ने जरूर देखी होगी. Hindi वर्जन में ये फिल्म Aparichit नाम से रिलीज़ हुई थी और इसके साथ ये फिल्म साउथ इंडिया की सभी भाषाओँ में भी रिलीज़ की गई थी. इंडिया के अलावा ये फिल्म विदेशो में भी खूब पसंद की गई थी और बॉक्स ऑफिस पर भी इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड बनाए थे.

13 Upcoming Bollywood Remakes of South Indian Movies 2023-2024 Complete List anniyan remake

इतना ही नहीं इस फिल्म को उस साल ढेर सारे अवॉर्ड भी दिए गए थे. कुछ टाइम पहले ही मेकर्स ने इस फिल्म के Hindi रीमेक को लेकर अनाउंसमेंट की थी. इस रिपोर्ट में बताया गया था कि इस फिल्म को ओरिजिनल फिल्म के डायरेक्टर Shankar ही डायरेक्ट करेंगे और लीड रोल में Ranveer Singh को देखा जायेगा.

रणवीर के साथ इस फिल्म में Kiara Advani भी नजर आ सकती हैं. फिल्म पर अभी काम जारी है और ये फिल्म अगले साल रिलीज़ की जा सकती है.

8. Soorarai Pottru Remake

दोस्तों, 2020 में Tamil सुपरस्टार Suriya की फिल्म Soorarai Pottru रिलीज़ हुई थी. हालांकि Covid की वजह से ये फिल्म थियेटरों में रिलीज़ नहीं हो पाई और इसे OTT प्लेटफार्म Amazon Prime Video पर स्ट्रीम किया गया था. इसके बावजूद इस फिल्म को ऑडियंस की तरफ से शानदार रिस्पोंस मिला. इतना ही नहीं इस फिल्म को उस साल ढेर सारे अवॉर्ड भी दिए गए थे.

साथ ही इस फिल्म को Oscar के लिए भेजा गया था लेकिन इसका सिलेक्शन नहीं हो पाया. तमिल लैंग्वेज के अलावा इस फिल्म को Telugu, Malayalam, Kannada और Hindi में डब भी किया जा चुका है. इसके बावजूद इसका रीमेक Bollywood में बनाया जा रहा है. हाल ही में Akshay Kumar ने इस फिल्म के हिंदी रीमेक को लेकर अनाउंसमेंट की थी.

13 Upcoming Bollywood Remakes of South Indian Movies 2023-2024 Complete List soorarai potru remake

अक्षय के अलावा इस फिल्म में Radhika Madan भी नजर आयेंगी. साथ ही Paresh Rawal सर अपने उसी रोल में नजर आने वाले हैं जोकि उन्होंने ओरिजिनल फिल्म Soorarai Pottru में निभाया था. फिल्म की काफी शूटिंग हो चुकी है जोकि हमें अगले साल फरवरी में देखने को मिल सकती है.

रिपोर्ट्स में बताया गया है कि अक्षय कुमार स्टारिंग Soorarai Pottru के हिंदी रीमेक में Suriya भी कैमियो करते नजर आएंगे. वैसे अक्षय के साथ सूर्या को बड़े परदे पर एक साथ देखना काफी इंटरेस्टिंग हो सकता है.

Read Also : अक्षय कुमार के करियर की 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में

9. Master Remake

दोस्तों, Upcoming Bollywood Remakes of South India की लिस्ट में अब बात करेंगे Salman Khan की आने वाली अनटाइटल फिल्म के बारे में जोकि Tamil सुपरस्टार Vijay की Superhit फिल्म Master की रीमेक होगी. मास्टर की सक्सेस के तुरंत बाद ही इसके रीमेक के राइट्स खरीद लिए गए थे. बीते कई महीनों से खबरें आ रही हैं कि मेकर्स विजय की सुपरहिट फिल्म मास्टर का रीमेक बनाने के लिए तैयार हैं.

13 Upcoming Bollywood Remakes of South Indian Movies 2023-2024 Complete List master remake

कई रिपोर्ट्स में बताया गया है कि इस फिल्म में सलमान खान लीड रोल में दिखाई देंगे और इनके साथ Vijay Sethupati के किरदार की जगह Shahid Kapoor का नाम कंसीडर किया गया है. फिलहाल सलमान अपने बाकि प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं लेकिन इस फिल्म को लेकर वो जल्दी ही अनाउंसमेंट कर सकते हैं.

उम्मीद है ये फिल्म हमें अगले साल देखने को मिल सकती है. मास्टर फिल्म की बात करें तो ये फिल्म Covid के टाइम रिलीज़ हुई थी. इसके बावजूद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया था. इतना ही नहीं ये फिल्म हिंदी में भी डब की गई थी और लगभग हिंदी ऑडियंस में से सभी इस फिल्म को देख चुके हैं.

Read Also : सलमान खान के करियर की 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में

10. F2 – Fun and Frustration Remake

Telugu सुपरस्टार Venkatesh और Varun Tej की कॉमेडी फिल्म F2 – Fun and Frustration आपने जरूर देखी होगी. फिल्म ऑडियंस को बेहद पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर Blockbuster रही थी. ये फिल्म Hindi में भी डब हो चुकी है बावजूद इसके इस फिल्म का रीमेक Bollywood में बनाया जा रहा है.

13 Upcoming Bollywood Remakes of South Indian Movies 2023-2024 Complete List f2 remake arjun kapoor

इस फिल्म के Hindi रीमेक के राइट्स Bony Kapoor ने खरीदे हुए हैं. फिल्म का डायरेक्शन Anees Bazmee करेंगे और लीड रोल में Arjun Kapoor नजर आएंगे. अभी तक इस फिल्म की रिलीज़ डेट को लेकर कोई भी ऑफिसियल न्यूज़ सामने नहीं आई है. लेकिन उम्मीद की जा रही है ये फिल्म अगले साल रिलीज़ हो सकती है.

11. Dear Comrade Remake

Vijay Deverakonda की Romantic-Action फिल्म Dear Comrade साल 2019 में रिलीज़ हुई थी. दोस्तों इससे पहले विजय देवरकोंडा की फिल्म Arjun Reddy रिलीज़ हुई थी जिसके बाद इनकी पॉपुलैरिटी काफी बढ़ गई थी. इसी वजह से इस फिल्म से भी सभी को काफी उम्मीदें थीं. लेकिन इस फिल्म को ऑडियंस की तरफ से उतना अच्छा रिस्पोंस नहीं मिल पाया था.

13 Upcoming Bollywood Remakes of South Indian Movies 2023-2024 Complete List dear comarade remake

हालांकि इस फिल्म को भी Hindi में डब किया जा चुका है और इसके Hindi रीमेक के राइट्स Karan Johar ने खरीदे हुए हैं. पहले ये रिपोर्ट्स आई थीं कि डिअर कॉमरेड के Hindi रीमेक के लिए खुद विजय देवरकोंडा से बात की गई है लेकिन वो इस फिल्म में काम नही करना चाहते.

कुछ रिपोर्ट्स में ये भी बताया गया था कि इस रोल के लिए Kartik Aryan का नाम भी कंसीडर किया गया है लेकिन Dostana 2 से निकाले जाने की वजह से कार्तिक और करण जौहर के बीच पहले ही अनबन चल रही है. अब मेकर्स को इस फिल्म के लिए नए एक्टर्स की तलाश है. उम्मीद की जा रही है जल्दी ही इस फिल्म की भी अनाउंसमेंट की जा सकती है.

Read Also : दहल जायेगा बॉक्स ऑफिस जब टकराएंगी ये 14 बड़ी फिल्में

12. Ayyappanum Koshiyum Remake

अपकमिंग रीमेक फिल्मों की इस लिस्ट में एक नाम John Abraham की फिल्म का भी है. 2020 में Prithviraj Sukumaran स्टारर Malayalam फिल्म Ayyappanum Koshiyum रिलीज़ हुई थी जिसे ऑडियंस की तरफ से जबरदस्त रिस्पोंस मिला था और बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म Blockbuster हुई थी.

13 Upcoming Bollywood Remakes of South Indian Movies 2023-2024 Complete List ayyappanum koshiyum remake

John Abraham ने इस फिल्म के Hindi रीमेक के राइट्स खरीदे हुए हैं लेकिन इस फिल्म की स्टारकास्ट के बारे में अभी कोई ऑफिसियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है. लेकिन कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म में जॉन के साथ Abhishek Bachchan नजर आ सकते हैं. जबकि कुछ रिपोर्ट्स का कहना है कि फिल्म में John के साथ Arjun Kapoor को फाइनल कर लिया गया है.

फिलहाल ये प्रोजेक्ट होल्ड पर है लेकिन इसकी अनाउंसमेंट भी जल्दी ही की जा सकती है. वैसे मलयालम फिल्म Ayyappanum Koshiyum का एक रीमेक तेलुगु भाषा में भी बन चुका है. ये फिल्म Bheemla Nayak नाम से रिलीज़ हुई थी जिसमे Pawan Kalyan और Rana Daggubati नजर आये थे.

13. Sanki

लिस्ट में 20वां और आखिरी नाम है फिल्म Sanki का जिसमे लीड रोल में Varun Dhawan और Parineeti Chopra नजर आएंगे. ये फिल्म साल 2016 में रिलीज़ हुई Crime-Thiller Tamil फिल्म Dhuruvangal Pathinaaru की ऑफिसियल रीमेक होगी. ये फिल्म ऑडियंस को काफी पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर Hit रही थी.

13 Upcoming Bollywood Remakes of South Indian Movies 2023-2024 Complete List varun dhawan sanki remake of dhuruvangal pathinaaru

इस फिल्म के Hindi रीमेक Sanki में वरुण धवन पहली बार एक पुलिस ऑफिसर के करैक्टर में नजर आएंगे जो एक इन्वेस्टीगेशन में अपना पैर खो देता है. फिलहाल तो ये प्रोजेक्ट भी होल्ड पर है क्योंकि वरुण धवन अपने बाकी प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं. कुछ टाइम बाद हमे इसके बारे में भी न्यूज़ मिल सकती है.

Special Request:

दोस्तों, Upcoming Bollywood Remakes of South कि इस लिस्ट में से आपको कौन सी फिल्म का सबसे ज्यादा इंतजार है? साथ ही Hindi रीमेक के लिए चुनी गई स्टारकास्ट को लेकर आपकी क्या राय है? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. ये जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment