एक ही फिल्म में हीरो भी – विलेन भी
Indian Actors Who Played Positive And Negative Roles: दोस्तों, इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में अभी तक ऐसी कई फिल्में बनी हैं जिनमे एक्टर्स ने डबल रोल या फिर ट्रिपल रोल्स किये हैं लेकिन कुछ फिल्मे ऐसी भी हैं जिनमे एक ही एक्टर ने पॉजिटिव और नेगेटिव दोनों किरदार एक ही साथ निभाये हैं.
आज की इस पोस्ट में हम उन्ही टॉप 10 एक्टर्स के बारे में बात करेंगे जो एक ही फिल्म में हीरो और विलेन दोनों किरदारों में नजर आ चुके हैं.
Top 10 Indian Actors Who Played Positive and Negative Roles In The Same Movie
1. Amitabh Bachchan
लिस्ट में सबसे पहले नाम आता है Big B का, जो पिछले करीब 6 दशकों से फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं और अभी तक कई बड़ी फ़िल्में कर चुके हैं.
वैसे तो इन्होने अपने करियर में कई फिल्मों में नेगेटिव रोल प्ले किये हैं लेकिन 1978 में रिलीज़ हुई फिल्म Don में इन्हें पॉजिटिव और नेगेटिव दोनों किरदारों में देखा गया था.
इस फिल्म में ये एक रोल में विजय और दूसरे में डॉन के किरदार में नजर आये थे. फिल्म ऑडियंस को खूब पसंद आई थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड बनाये थे.
इतना ही नहीं बिग बी को उनकी बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए Filmfare की तरफ से Best Actor का अवॉर्ड भी दिया गया था.
You can Watch Video also about Top 10 Indian Actors Who Played Positive And Negative Roles
2. Shahrukh Khan
दोस्तों, अब बात करेंगे Shahrukh Khan के बारे में, जिन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में बतौर एक्टर काम किया है. शाहरुख अक्सर अपने पॉजिटिव रोल्स के लिए ही जाने जाते हैं. लेकिन शाहरुख ने अपने करियर में कुछ ऐसी फिल्मों में भी काम किया जिनमें वो जबरदस्त खलनायक की भूमिका में नजर आये.
इनमे से कुछ फ़िल्में ऐसी भी थीं जिनमे इन्होने पॉजिटिव के साथ-साथ नेगेटिव रोल्स भी किये थे. इन फिल्मों में सबसे पहले नाम आता है फिल्म Duplicate का जिसमे ये एक रोल में Bablu और दूसरे में Manu Dada के किरदार में नजर आये थे.
डुप्लीकेट के अलावा शाहरुख़ को Paheli में Kishan Laal और Prem के किरदार में देखा गया था. साथ ही फिल्म Fan में Aryan Khanna और Gaurav के रोल में पॉजिटिव और नेगेटिव दोनों ही किरदारों में देखा जा चुका है.
हालाँकि Duplicate और Fan के लिए शाहरुख़ को Filmfare की तरफ से नॉमिनेट जरूर किया गया था लेकिन उन्हें ये अवॉर्ड नही मिल पाया. इन फिल्मो में शाहरुख़ की कौन सी परफॉरमेंस आपको सबसे ज्यादा पसंद आई? आप चाहें तो कमेंट कर सकते हैं.
Top 10 Bollywood Actors and their Debut Movies with Box Office Report
3. Akshay Kumar
लिस्ट में अगला नाम आता है Akshay Kumar का जिन्होंने अभी तक अपने करियर में कई नेगेटिव किरदार निभाये हैं और लगभग सभी किरदारों में उन्होंने अपनी एक अलग छाप छोड़ी है. अक्षय कुमार Bollywood के सबसे सुलझे हुए कलाकारों में से एक है.
उनके पास हमेशा एक के बाद एक फिल्म होती है. यहाँ तक कि वे उन 2 में से एक Bollywood स्टार हैं, जिन्होंने फोर्ब्स की सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाले एक्टर्स की लिस्ट में जगह बनाई. अक्षय ने अपने करियर में कई ऐसी फ़िल्में भी की हैं जिनमे ये पॉजिटिव और नेगेटिव दोनों ही किरदारों में देखे जा चुके हैं.
इन फिल्मों के बारे में बात करें तो अक्षय को पहली बार 1997 में रिलीज़ हुई फिल्म Aftlatoon में देखा गया था. इस फिल्म में ये डबल रोल में नजर आये थे जिसमे एक रोल में इन्हें Rocky और दूसरे में Raja के किरदार में देखा गया था.
इसके बाद इन्हें Khiladi 420 और 8×10 Tasveer में नेगेटिव और पॉजिटिव दोनों ही रोल्स में देखा जा चुका है. इनमे से आपका फेवरेट रोल कौन सा रहा? कमेंट जरूर करें.
4. Rajinikanth
दोस्तों, Top 10 Indian Actors Who Played Positive And Negative Roles की लिस्ट में अब बात करेंगे South सिनेमा के सुपरस्टार Rajinikanth सर के बारे में जिन्होंने अभी तक South के अलावा Bollywood में भी खूब नाम कमाया है. वैसे तो रजनीकांत साहब ने अपने करियर में कई बड़े रोल्स किये हैं.
लेकिन कुछ फ़िल्में ऐसी भी रही जिनमे ये डबल रोल में नजर आये और इनमे से कुछ फ़िल्में ऐसी भी थीं जिनमे ये पॉजिटिव और नेगेटिव दोनों ही किरदार में देखे गए थे. इन फिल्मों की बात करें तो सबसे पहले नाम आता है फिल्म Billa का जोकि 1980 में रिलीज़ की गई थी.
जिन लोगों को जानकारी नहीं है उन्हें बता देता हूँ ये फिल्म Amitabh सर की फिल्म Don की ऑफिसियल रीमेक थी. Big B की तरह रजनी सर ने भी इस फिल्म में एक नेगेटिव और दूसरा पॉजिटिव किरदार निभाया था.
बताया जाता है ये फिल्म उस टाइम पर रजनी सर के करियर की बिगेस्ट सक्सेसफुल फिल्म बनी और साथ ही उनके करियर के लिए भी टर्निंग पॉइंट साबित हुई थी.
इसके अलावा 2010 में रिलीज़ हुई Robot में भी रजनी सर को पॉजिटिव और नेगेटिव दोनों ही किरदारों में देखा गया था. इस फिल्म में ये एक रोल में Vaseegaran और दूसरे में Chitti के किरदार में नजर आये थे.
आपको इन सभी रोल्स में से रजनीकांत सर की कौन सी परफॉरमेंस सबसे ज्यादा पसंद आई, कमेंट जरूर करें.
5. Ajay Devgn
अब बात करेंगे Bollywood के Singham कहे जाने वाले Ajay Devgn के बारे में. इन्होने भी अपने करियर में ऐसे किरदार निभाये हैं जिनमे ये पॉजिटिव और नेगेटिव दोनों ही करैक्टर में नजर आये हैं.
शुरुआत में इन्हें फिल्म Hindustan Ki Kasam में देखा गया था. इस फिल्म में ये डबल रोल में नजर आये थे जिसमे से एक में इन्होने टेररिस्ट Tauheed का रोल प्ले किया था जबकि दूसरे में ये लीड हीरो Ajay Malhotra के रोल में नजर आये थे.
इसके बाद इन्हें Yeh Raaste Hain Pyaar Ke में भी ठीक ऐसे ही किरदारों में देखा गया था. इस फिल्म में अजय देवगन ने Vicky और Rohit Verma नाम से दो अलग-अलग किरदार निभाये थे. इनमे से आपका फेवरेट करैक्टर कौन सा है? कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं.
Ajay Devgn Upcoming Movies 2023-2024-2025 – Top 11 Upcoming Movies – Complete List
6. Suriya
लिस्ट में अगला नाम है Tamil सुपरस्टार Suriya का जो South के अलावा Bollywood में भी काम कर चुके हैं. वैसे तो सूर्या ने भी अपने करियर में कई फिल्मों में डबल रोल प्ले किये हैं लेकिन 2016 में रिलीज़ हुई फिल्म 24 में इन्होने ट्रिपल रोल प्ले किया था.
इस फिल्म में दो किरदारों में इन्हें पॉजिटिव रोल्स और एक किरदार में नेगेटिव करैक्टर में देखा गया था. फिल्म ऑडियंस को बेहद पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर भी सक्सेसफुल रही थी.
इतना ही नहीं इस फिल्म को उस साल ढेर सारे अवॉर्ड भी दिए गए थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म का सीकव्ल भी पाइपलाइन में है जोकि 24 Decoded नाम से रिलीज़ किया जायेगा.
7. Govinda
अब बात करेंगे 90s के सुपरस्टार Govinda सर के बारे में जो अपने करियर में कई बड़ी फ़िल्में कर चुके हैं. साथ ही इन्हें कई फिल्मों में डबल रोल में भी देखा जा चुका है.
जैसा कि हम जानते हैं कि कॉमेडी के मामले में गोविंदा उस्ताद हैं लेकिन कई फिल्मों में ये विलेन भी बन चुके हैं. अगर बात करें इनके नेगेटिव और पॉजिटिव किरदारों के बारे में तो 2006 में रिलीज़ हुई फिल्म Sandwich में इन्हें डबल रोल में देखा गया था.
हालाँकि इस फिल्म में अपनी दो बीवियों के चलते ये दोहरी भूमिका में नजर आये थे लेकिन फिल्म के एक पॉइंट पर नेगेटिव करैक्टर दिखाया जाता है जिसे गोविंदा ने ही प्ले किया था.
हालांकि क्रिटिक्स और ऑडियंस की तरफ से इस फिल्म को कुछ खास रिस्पोंस नहीं मिल पाया लेकिन गोविंदा की परफॉरमेंस को खूब तारीफ मिली थी. थियेटरों में ये फिल्म नहीं चल पाई लेकिन टीवी पर ये फिल्म आज भी खूब पसंद की जाती है.
Top 10 Bollywood Actors and their Highest Grossing Movies of All Time
8. Mithun Chakraborty
Top 10 India Actors Who Played Positive And Negative Roles की लिस्ट में अब नाम आता है Bollywood के एक और सुपरस्टार Mithun Chakraborty साहब का जो अपने करियर में कई बड़ी फिल्में कर चुके हैं और मैक्सिमम फिल्मों में इन्हें लीड हीरो के तौर पर ही देखा गया है.
वैसे तो इन्हें कई फिल्मों में नेगेटिव रोल में भी देखा जा चुका है लेकिन आज हम उस फिल्म के बारे में बात करेंगे जिसमे इन्हें पॉजिटिव के साथ-साथ नेगेटिव किरदार में भी देखा गया था.
दोस्तों, 1995 में फिल्म Jallad रिलीज़ हुई थी जिसमे मिथुन सर को डबल रोल में देखा गया था. इस फिल्म में एक किरदार में ये पुलिस ऑफिसर Kranti Kumar और दूसरे में Amavas के रोल में नजर आये थे.
इस फिल्म में इनकी बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए Filmfare और Screen Award की तरफ से Best Villain का अवॉर्ड भी दिया गया था.
वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि फिल्म जल्लाद का कांसेप्ट ओरिजिनल नहीं था बल्कि ये फिल्म 1994 में रिलीज़ हुई Tamil फिल्म Amaidhi Padai की ऑफिसियल रीमेक थी. खैर, फिल्म जल्लाद में मिथुन सर की परफॉरमेंस आपको कैसी लगी? कमेंट जरूर करें.
9. Kamal Haasan
दोस्तों, अब बात करेंगे Tamil सुपरस्टार Kamal Haasan साहब के बारे में जो South सिनेमा के साथ-साथ Bollywood में भी काम कर चुके हैं. अभी तक कई बड़ी फिल्मों में डबल रोल निभाने वाले कमल हासन साहब हमेशा ही अपने समय से आगे के कलाकार रहे हैं.
इसे साबित करने के लिए सबसे अच्छी फिल्म 2001 में रिलीज़ हुई Aalavandhan थी जिसमे इन्हें पॉजिटिव और नेगेटिव दोनों ही किरदारों में देखा गया था. ये फिल्म Tamil लैंग्वेज के साथ-साथ Hindi में भी एक ही साथ शूट की गई थी.
इसी वजह से फिल्म में Bollywood के भी कई बड़े स्टार्स नजर आये थे. वैसे हिंदी में ये फिल्म Abhay नाम से रिलीज़ की गई थी. कमल हासन की साहब की परफॉरमेंस को क्रिटिक्स की तरफ से काफी तारीफें मिली थी लेकिन ऑडियंस ने इस फिल्म को नकार दिया.
इसका नतीजा ये निकला कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर Flop हो गई. भले ही ये फिल्म थियेटरों में नहीं चल पाई लेकिन धीरे-धीरे इस फिल्म की पॉपुलैरिटी काफी बढ़ती चली गई और आज भी ये कमल हासन सर के करियर की बेहतरीन परफॉरमेंस से एक है.
वैसे इस फिल्म के बेहतरीन स्पेशल इफेक्ट्स के चलते इसे उस साल National Film Award जरूर दिया गया था.
10. Paresh Rawal
दोस्तों, लिस्ट में 10वां और आखिरी नाम है मल्टी टेलेंटेड एक्टर Paresh Rawal सर का जिन्होंने Bollywood में अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है. Bollywood के अलावा इन्होने South की भी कुछ फिल्मों में काम किया है.
वैसे तो इन्होने अपने करियर में कई तरह की फ़िल्में की हैं लेकिन बड़े पर्दे पर इनकी कॉमेडी टाइमिंग एकदम कमाल की रही और इसके लिए इन्हें अभी तक ढेर सारे अवॉर्ड्स भी मिल चुके हैं.
खैर, बात करें इनके पॉजिटिव और नेगेटिव दोनों रोल निभाने की तो 1994 में रिलीज़ हुई Andaz Apna Apna आप सभी ने जरूर देखी होगी. इस फिल्म में परेश सर एक रोल में Ram Gopal Bajaj और दूसरे किरदार में Teja के करैक्टर में नजर आये थे.
वैसे तो इस फिल्म में कई फनी करैक्टर थे लेकिन परेश सर की एक्टिंग लाजवाब थी जिसने ऑडियंस को खूब एंटरटेन किया था. दोस्तों, कम प्रोमोशन होने की वजह से थियेटरों में ये फिल्म ज्यादा नहीं चल पाई और सिर्फ अपना बजट ही निकाल पाई थी.
हालांकि बाद में ये फिल्म टीवी पर खूब पसंद की गई थी और इसे कल्ट का स्टेटस भी दिया गया था. कहा जाता है ये फिल्म अपने टाइम से काफी आगे थी. यही वजह थी कि मैक्सिमम ऑडियंस इस फिल्म की कहानी को हजम नहीं कर पाई.
Special Request:
दोस्तों, Indian Actors Who Played Positive And Negative Roles की लिस्ट में आपको किसका रोल सबसे ज्यादा पसंद आया? कमेंट जरूर करें. ये जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.