Ajay Devgn Remake Movies: साउथ, हॉलीवुड या बॉलीवुड की रीमेक हैं अजय देवगन की ये 10 पॉपुलर फिल्में

These movies of Ajay Devgn were remade from South or Hollywood Film Industry

Ajay Devgn Remake Movies: दोस्तों, Remake Movies सेक्शन के इस एपिसोड में हम बॉलीवुड के Singham कहे जाने वाले सुपरस्टार Ajay Devgn की उन 10 पॉपुलर फिल्मों के बारे में बात करने वाले हैं जो वास्तव में साउथ, हॉलीवुड या बॉलीवुड की फिल्मों की रीमेक हैं और इनके बारे में आप में से काफी कम लोग ही जानते होंगे. आइये जानते हैं.

Ajay Devgn Remake Movies List

Qayamat: City Under Threat (2003)

2003 में Ajay Devgn, Suniel Shetty, Sanjay Kapoor और Arbaaz Khan स्टारर Qayamat: City Under Threat रिलीज़ हुई थी. Bollywood के जाने माने डायरेक्टर Harry Baweja के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म की कहानी ओरिजिनल नहीं थी. बता दें, इस फिल्म की कहानी पूरी तरह साल 1996 में रिलीज़ हुई Hollywood सुपरस्टार Nicolas Cage की Action-Thriller फिल्म The Rock से कॉपी की गई थी.

The Rock बॉक्स ऑफिस पर बड़ी ब्लॉकबस्टर रही थी और साल 1996 में रिलीज़ हुई चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हॉलीवुड फिल्म भी बनी थी. लेकिन क़यामत ऑडियंस को उतना पसंद नहीं आई जिसके बाद इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर Average डिक्लेअर किया गया था. हालांकि इस फिल्म के गाने उस साल काफी पॉपुलर हुए थे.

You can watch video also about Ajay Devgn Remake Movies

Insan (2005)

2005 में Ajay Devgn, Akshay Kumar और Tusshar Kapoor स्टारर Insan रिलीज़ हुई थी जो साल 2002 में रिलीज़ हुई Telugu सुपरस्टार Ravi Teja की फिल्म Khadgam की ऑफिसियल रीमेक थी. आपको बता दें, Khadgam बॉक्स ऑफिस पर Hit हुई थी जबकि इंसान ऑडियंस को जुटाने में नाकामयाब रही और बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई.

Akshay Kumar Remake Movies: साउथ की रीमेक हैं अक्षय कुमार की ये 10 सुपरहिट फिल्में

Golmaal: Fun Unlimited (2006)

Insan के बाद साल 2006 में Rohit Shetty ने Ajay Devgn को लेकर फिल्म Golmaal बनाई थी. इस फिल्म में Ajay Devgn के साथ Arshad Warsi, Sharman Joshi और Tusshar Kapoor भी नजर आये थे. बता दें, ये रोहित शेट्टी की गोलमाल सीरीज की पहली फिल्म थी. आप में से काफी कम लोग जानते होंगे कि इस फिल्म की कहानी 2001 में रिलीज़ हुई Malayalam सुपरस्टार Mohanlal सर की Comedy फिल्म Kakkakuyil से काफी इंस्पायर्ड थी.

ओरिजिनल फिल्म की तरह गोलमाल भी ऑडियंस को बेहद पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर Superhit रही थी. गोलमाल की सक्सेस को देखते हुए अभी तक इस फिल्म के 3 सीक्वल भी बनाए जा चुके हैं और सभी फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट रही हैं.

Interesting Facts about Golmaal Fun Unlimited and It's All Sequel Budget Box Office Trivia 2006 Bollywood

Sunday (2008)

इस लिस्ट में Ajay Devgn की चौथी फिल्म है Sunday जो साल 2008 में रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म का डायरेक्शन भी Rohit Shetty ने ही किया था. फिल्म में अजय देवगन के अलावा Arshad Warsi और Ayeshsa Takia भी नजर आये थे. बता दें, सन्डे फिल्म का कांसेप्ट भी ओरिजिनल नहीं था. बल्कि ये फिल्म साल 2005 में रिलीज़ हुई Telugu फिल्म Anukokunda Oka Roju की ऑफिसियल रीमेक थी.

Anukokunda Oka Roju बॉक्स ऑफिस पर Superhit रही जबकि संडे ऑडियंस को उतना पसंद नहीं आई लेकिन फिर भी ये फिल्म अपना बजट निकालने में कामयाब रही जिसके बाद बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को Average डिक्लेअर किया गया था.

Singham (2011)

साल 2011 में Ajay Devgn की फिल्म Singham रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म का डायरेक्शन भी Rohit Shetty ने ही किया था. इस फिल्म को ऑडियंस की तरफ से जबरदस्त रिस्पोंस मिला था. इसके साथ ही ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर Superhit हुई थी. इतना ही नहीं ये फिल्म साल 2011 की पांचवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म भी बनी थी. आपको बता दें, ये फिल्म साल 2010 में रिलीज़ हुई Tamil सुपरस्टार Suriya की फिल्म Singam की ऑफिसियल रीमेक थी.

Top 10 Bollywood Actors in Police Officer Role ajay devgn singham

दोस्तों, सिंघम की जबरदस्त सक्सेस के बाद रोहित शेट्टी ने अजय देवगन के साथ ही 2014 में Singham Returns नाम से इस फिल्म का सीक्वल भी बनाया था और इस फिल्म को भी ऑडियंस की तरफ से काफी अच्छा रिस्पोंस मिला था. रिपोर्ट्स के मुताबिक रोहित शेट्टी इस सीरीज के तीसरे पार्ट पर भी काम कर रहे हैं, जिसकी अनाउंसमेंट जल्दी ही की जा सकती है.

Salman Khan Remake Movies: साउथ की रीमेक हैं सलमान खान की ये 10 पॉपुलर फिल्में

Bol Bachchan (2012)

दोस्तों, साल 2012 में रिलीज़ हुई फिल्म Bol Bachchan का कांसेप्ट भी ओरिजिनल नहीं था बल्कि इस फिल्म का प्लाट साल 1979 में रिलीज़ हुई बॉलीवुड फिल्म Gol Mal से इंस्पायर्ड था. बोल बच्चन में Ajay Devgn के अलावा Abhishek Bachchan, Asin और Prachi Desai भी नजर आये थे. गोलमाल की तरह बोल बच्चन भी ऑडियंस को बेहद पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर Superhit रही थी. इतना ही नहीं ये फिल्म साल 2012 में रिलीज़ हुई टॉप 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में भी शामिल हुई थी.

Interesting Facts about Gol Maal Movie and Its All Remake bol bachchan

आपकी जानकारी के लिए बता दें, साल 2013 में Masala नाम से Bol Bachchan का Telugu रीमेक भी बनाया गया था. इस फिल्म में Venkatesh और Ram Pothineni लीड रोल में नजर आये थे. बाद में Ek Aur Bol Bachchan नाम से इस फिल्म को Hindi में भी डब किया गया था.

Son of Sardar (2012)

साल 2012 में ही बोल बच्चन के अलावा अजय देवगन की फिल्म Son of Sardar भी रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म में Ajay Devgn के अलावा Sanjay Dutt, Sonakshi Sinha और Juhi Chawla भी नजर आये थे. आपको बता दें, ये फिल्म Shahrukh Khan की फिल्म Jab Tak Hai Jaan के साथ रिलीज़ हुई थी.

इसके बावजूद सन ऑफ़ सरदार ऑडियंस को ऑडियंस को जुटाने में कामयाब रही और बॉक्स ऑफिस पर Hit रही. आप में से काफी कम लोग ये जानते होंगे कि ये फिल्म साल 2010 में रिलीज़ हुई S.S. Rajamouli के डायरेक्शन में बनी Telugu एक्शन-कॉमेडी फिल्म Maryada Ramanna की ऑफिसियल रीमेक थी.

Shah Rukh Khan Remake Movies: हॉलीवुड और बॉलीवुड की रीमेक हैं शाहरुख खान की ये 10 पॉपुलर फिल्में

Himmatwala (2013)

2013 में Sajid Khan के डायरेक्शन में बनी फिल्म Himmatwala रिलीज़ हुई थी. ऑडियंस को ये फिल्म बिलकुल पसंद नहीं आई थी और बॉक्स ऑफिस पर Flop रही थी. आपको बता दें, ये फिल्म साल 1983 में रिलीज़ हुई Jeetendra और Sridevi स्टारर बॉलीवुड फिल्म Himmatwala का ही रीमेक थी. जीतेंद्र स्टारर हिम्मतवाला बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही थी और साल 1983 में रिलीज़ हुई सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म भी बनी थी.

आपकी जानकारी के लिए ये भी बता दें, जीतेंद्र स्टारर हिम्मतवाला का कांसेप्ट भी ओरिजिनल नहीं था बल्कि ये फिल्म भी 1981 में रिलीज़ हुई Telugu फिल्म Ooruki Monagadu की रीमेक थी.

Drishyam (2015)

साल 2015 में Ajay Devgn, Shriya Saran और Tabu स्टारर थ्रिलर फिल्म Drishyam रिलीज़ हुई थी. आप में काफी लोग जानते होंगे लेकिन जो लोग नहीं जानते हैं उन्हें बता देते हैं ये फिल्म साल 2013 में रिलीज़ हुई Malayalam सुपरस्टार Mohanlal सर की फिल्म Drishyam की ही रीमेक थी.

Top 10 Bollywood Movies With Best Climax

फिल्म की क्रिटिक्स की तरफ से काफी अच्छे रिव्यू मिले थे. साथ ही ऑडियंस को भी ये फिल्म काफी पसंद आई थी. इतना ही नहीं इस फिल्म को अजय देवगन के करियर की सबसे बेहतरीन फिल्मों में भी गिना जाता है. अगर बॉक्स ऑफिस वर्डिक्ट की बात करें तो इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर हिट डिक्लेअर किया गया था.

Total Dhamaal (2019)

दोस्तों, Indra Kumar के डायरेक्शन में बनी फिल्म Total Dhamaal का कांसेप्ट भी ओरिजिनल नहीं था. बल्कि इस फिल्म का प्लाट साल 1963 में रिलीज़ हुई Hollywood फिल्म It’s a Mad, Mad, Mad, Mad World से इंस्पायर्ड था.

इतना ही नहीं टोटल धमाल के कुछ सीन्स साल 2015 में रिलीज़ हुई Hollywood फिल्म Vacation से कॉपी किये गए थे. इसके अलावा फिल्म के कुछ सीन्स और डायलॉग्स धमाल फ्रेंचाइजी की पिछली दोनों फिल्मों के सीन्स से दोबारा रि-क्रिएट किये गए थे. फिल्म ऑडियंस को काफी पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर Hit रही थी.

बोनस जानकारी : दोस्तों, इन 10 फिल्मों के अलावा आपकी जानकारी के लिए बता दें, अजय देवगन की एक्शन-थ्रिलर फिल्म Bhola भी रीमेक थी जोकि Karthi की तमिल फिल्म Kaithi की रीमेक थी. हालांकि बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म उतनी कामयाब नहीं हो पाई.

Special Request:

दोस्तों, Ajay Devgn Remake Movies की इस लिस्ट में से आपको कौन सी फिल्म सबसे ज्यादा पसंद आई कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. ये जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment