Shaitaan Movie Review in Hindi: सब कुछ नहीं दिखाया गया, क्या बनेगा शैतान का सीक्वल?

अजय देवगन पर भारी पड़े माधवन और जानकी लेकिन कहानी रह गई अधूरी

Shaitaan Movie Review in Hindi: दोस्तों, आज सिनेमाघरों में बॉलीवुड की मच अवेटेड फिल्म शैतान रिलीज़ हो चुकी है. वैसे तो इस साल की शुरुआत कुछ खास नहीं रही है. क्योंकि इससे पहले ऋतिक रोशन की फिल्म फाइटर से सभी को काफी उम्मीदें थीं लेकिन फिल्म ऑडियंस को उतना पसंद नहीं आई. खैर बात करें शैतान की तो ऑडियंस के बीच इस फिल्म को लेकर काफी अच्छा बज देखने को मिल रहा है. अब देखना होगा कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना कमाल दिखाती है.

शैतान फिल्म की कहानी – Shaitaan Movie Storyline in Hindi

इस फिल्म का ट्रेलर आपने देखा है तो फिल्म की 50 प्रतिशत से ज्यादा कहानी का अंदाजा आपको लग ही गया होगा. बस देखना ये था कि ये कहानी किस तरह घटित होती है. वैसे कबीर (अजय देवगन) अपनी पत्नी ज्योतिका, बेटी जाह्नवी (जानकी बोडीवाला) और बेटे ध्रुव (अंगद राज) के साथ एक फॉर्म हाउस पर छुट्टी बिताने के लिए जाता है. लेकिन इसी दौरान एक अजनबी व्यक्ति वनराज (आर माधवन) उनके घर आता है और फ़ोन चार्ज के बहाने से घर में एंट्री ले लेता है.

shaitaan remake of gujrati movie vash

हालांकि वनराज का मकसद कुछ और ही है. क्योंकि इसी दौरान वो कबीर की बेटी जाह्नवी पर काला जादू यानि कि वशीकरण कर देता जिसकी वजह से जाह्नवी उसी के इशारों पर नाचती है. क्योंकि वो उसे डांस के लिए कहता है तो वो डांस करती है. चाय की पत्ती खाने के लिए बोलता है वो खा जाती है. यहाँ तक कि अपने पिता को थप्पड़ मारने के लिए भी कहता है जाह्नवी ठीक वैसा ही करती है.

दरअसल, वनराज, जाह्नवी को अपने साथ ले जाना चाहता है लेकिन क्या वो इन सब के कामयाब हो पाता है या फिर कबीर उसे रोक लेता है. अगर हाँ, तो ये सब कैसे होता? यही सब फिल्म में देखने को मिलेगा.

Ajay Devgn Remake Movies: साउथ, हॉलीवुड या बॉलीवुड की रीमेक हैं अजय देवगन की ये 10 पॉपुलर फिल्में

माधवन और जानकी ने बाजी मारी

वैसे तो फिल्म में अजय देवगन और ज्योतिका दिग्गज कलाकार हैं और दोनों ने फिल्म में बेबस मां-बाप का किरदार बखूबी निभाया है लेकिन उनके लिए फिल्म में कुछ खास करने को नहीं मिला. पूरी फिल्म में जो सुर्खियाँ बटोरी हैं वो हैं माधवन और जानकी. आर. माधवन ने फिर से दिखा दिया कि वो एक्टिंग के मामले में अव्वल हैं और सिर्फ पॉजिटिव ही नहीं बल्कि नेगेटिव किरदार में भी किसी को टक्कर दे सकते हैं.

वहीँ दूसरी ओर जानकी की बात करें तो पूरी फिल्म में वो छाई रही हैं. वैसे भी शैतान गुजरती फिल्म वश की ऑफिसियल रीमेक है और वश में भी जानकी ही मेन किरदार में नजर आई थीं. इसी के चलते वश के हिंदी रीमेक में भी जानकी को ही लिया गया. शैतान फिल्म की बात करें तो दरअसल ये फिल्म जानकी और माधवन के कन्धों पर ही टिकी हुई है और ये दोनों इन उम्मीदों पर खरे भी उतरे हैं. दोनों की परफॉरमेंस कमाल की रही है और ऑडियंस को पसंद भी आ रही है. यहाँ तक कि सोशल मीडिया पर भी इन दोनों की ही तारीफों के पुल बांधे जा रहे हैं.

Top 10 Movies Releasing in March 2024: मार्च महीने में रिलीज़ होने वाली टॉप 10 फिल्में

क्या बनेगी शैतान 2?

वैसे तो फिल्म की कहानी ज्यादा टेढ़ी नहीं है. क्योंकि ट्रेलर देखने भर से ही सभी को फिल्म की कहानी समझ आ गई है. लेकिन सेकंड हाफ के बाद से ऑडियंस चाहती है वो उसे नहीं दिखाई दिया. जाहिर सी बात है कि फिल्म का अंत अच्छा होगा लेकिन इसी बीच ऑडियंस से भी उम्मीद रखती है कि आखिर वनराज ने ये सब क्यों किया. कबीर की फॅमिली से उसका क्या कनेक्शन है? वनराज का अतीत क्या है और वो ये सब क्यों करता है?

फिल्म देखने के बाद ऑडियंस के मन में इस तरह के कई सवाल रह जाते हैं. इन सब चीजों को देखकर लग रहा है कि हो ना हो इसका सीक्वल बनाने की प्लानिंग हो और जो चीजें फिल्म में नहीं दिखाई गई हैं वो मेकर्स इसके सीक्वल या फिर प्रीक्वल में दिखाएँ. ऐसा सिर्फ अंदाजा लगाया जा सकता है. खैर इसके बारे में तो वक़्त आने पर ही पता चलेगा.

Shaitaan Movie Review in Hindi by Filmi FryDay

फ़िल्मी फ्राईडे की तरफ से Shaitaan को मिलते हैं 3.5/5 स्टार. अजय देवगन हमेशा से ही पारिवारिक फिल्मों के लिए जाने जाते हैं और आप इस फिल्म को भी पूरे परिवार के साथ देख सकते हैं. लेकिन जैसा कि हमने बताया कि फिल्म में सब कुछ डिटेल में नहीं है. इसलिए कुछ लोग इससे निराश हो सकते हैं. लेकिन इतना जरूर है कि फिल्म अंत तक ऑडियंस को बांधे रखेगी और कहीं पर भी बोर फील नहीं होने देगी.

Special Request:

दोस्तों, अगर आपने Shaitaan देख ली है तो इसके बारे में आप क्या कहना चाहेंगे? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. दोस्तों, ये पोस्ट पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment