Son of Sardaar 2 Full Star Cast: अजय देवगन की सन ऑफ़ सरदार 2 की शूटिंग शुरू, जानिये कब होगी रिलीज़

Ajay Devgn Starrer ‘Son of Sardaar 2’ Full Cast Revealed

Son of Sardaar 2 Full Star Cast: साल 2012 में बॉलीवुड की एक्शन कॉमेडी फिल्म सन ऑफ़ सरदार रिलीज़ हुई थी जिसे ऑडियंस ने खूब पसंद किया था. फिल्म में अजय देवगन, सोनाक्षी सिन्हा और संजय दत्त मेन रोल में थे और ये फिल्म शाह रुख खान की फिल्म जब तक है जान के साथ रिलीज़ हुई थी. इसके बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कामयाब रही. आपको बता दें, सन ऑफ़ सरदार तेलुगु फिल्म मर्यादा रामन्ना की ऑफिसियल रीमेक थी.

पिछले कई सालों से ख़बरें आ रही हैं कि इसका सीक्वल सन ऑफ़ सरदार 2 बन रही है लेकिन अभी तक ऑफिसियल न्यूज़ सामने नहीं आई थी. लेकिन अब फाइनली फैंस के लिए अच्छी खबर है कि सन ऑफ़ सरदार 2 की शूटिंग शुरू हो गई है. फिल्म का डायरेक्शन कर रहे हैं विजय कुमार अरोड़ा और साथ ही इसकी फुल कास्ट को लेकर भी अनाउंसमेंट कर दी गई है.

Salman Khan Cameos son of sardaar

Upcoming Movies on Jio Cinema in August 2024: जियो सिनेमा पर आने वाली टॉप फिल्में

Son of Sardaar 2 Full Star Cast

सन ऑफ़ सरदार को देवगन फिल्म्स, एनआर पचीसिया और प्रवीण तलरेजा के तहत बनाया जा रहा है. फिल्म की शूटिंग स्कॉटलैंड में शुरू हो चुकी है और यहाँ पर इसकी शूटिंग अगस्त के अंत तक चलेगी. इसके बाद फिल्म की लगभग बाकी शूटिंग भारत में ही की जाएगी. हाल ही में अजय देवगन ने फिल्म की शूटिंग को लेकर एक ग्लिम्सी विडियो जारी किया था जिसमे फैंस को काफी कुछ देखने को मिला.

सन ऑफ़ सरदार 2 फिल्म की पूरी कास्ट के बारे में बात करें तो इसमें अजय देवगन के अलावा संजय दत्त, मृणाल ठाकुर, विजय राज, रवि किशन, चंकी पांडे, नीरू बाजवा, दीपक डोबरियाल, कुब्रा सैत, विंदू दारा सिंह, मुकुल देव, शरत सक्सेना, रोशनी वालिया और अश्विनी कालसेकर जैसे कई टेलेंटेड सितारे नजर आने वाले हैं.

Maryada Ramanna Movie Facts and Its All 5 Remakes – Son of Sardaar, Ivan Maryadaraman, Maryade Ramanna, Vallavanukku Pullum Aayudham

हालांकि संजय दत्त के रोल को लेकर अभी भी मीडिया में लोग असमंजस में हैं कि ऐसा हो सकता है कि फिल्म में संजय दत्त का पत्ता कट सकता है और इनकी जगह कोई और एक्टर फिल्म में एंट्री ले सकता है. खैर, अभी इस बारे में कुछ भी कहना गलत होगा. वैसे फिल्म में संजय दत्त का होना बेहद ही जरूरी है और मेकर्स ऐसा बिलकुल नहीं चाहेंगे कि संजू को इफ्ल्म में जगह ना मिले.

Son of Sardaar

Son of Sardaar 2 Release Date

सन ऑफ़ सरदार 2 की रिलीज़ को लेकर अभी तक कोई भी ऑफिसियल जानकारी नहीं मिल पाई है लेकिन इतना जरूर है कि ये फिल्म साल 2025 के सेकंड हाफ में रिलीज़ की जा सकती है. ऐसा भी हो सकता है कि सन ऑफ़ सरदार दिवाली पर रिलीज़ की गई थी तो क्यों ना मेकर्स सन ऑफ़ सरदार 2 को भी दिवाली 2025 के मौके पर रिलीज़ कर सकते हैं.

Special Request

दोस्तों, सन ऑफ़ सरदार 2 की स्टार कास्ट को लेकर आप क्या कहना चाहेंगे? क्या इसका सीक्वल सन ऑफ़ सरदार भी उतनी ही कामयाब हो पायेगी या नहीं? अपने विचार कमेंट में जरूर बताएं.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment