Maryada Ramanna Movie Facts and Its All 5 Remakes – Son of Sardaar, Ivan Maryadaraman, Maryade Ramanna, Vallavanukku Pullum Aayudham

-: Film Ek Remake Anek :-

Maryada Ramanna Movie Facts and Its All 5 Remakes: दोस्तों, ‘फिल्म एक रीमेक अनेक’ सेक्शन की अगली पोस्ट लेकर हम आपके सामने फिर से हाजिर हैं. आज की पोस्ट में हम Telugu फिल्म Maryada Ramanna की Box Office Performance, Awards और इस फिल्म के सभी Remake Versions के बारे में बात करेंगे. तो आइये सबसे पहले ‘मर्यादा रामन्ना’ फिल्म के बारे में बात करते हैं.

‘मर्यादा रामन्ना’ Telugu लैंग्वेज में बनी एक Action-Comedy फिल्म थी जो 23 जुलाई 2010 में रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म का डायरेक्शन तेलुगु फिल्मों के जाने माने डायरेक्टर S.S. Rajamouli ने किया था जो मर्यादा रामन्ना के अलावा साउथ में कई बड़ी फिल्मों का डायरेक्शन कर चुके हैं. ‘मर्यादा रामन्ना’ फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो इस फिल्म में Sunil और Saloni Aswani लीड रोल में नजर आये थे.

You can watch video also

Maryada Ramanna Movie Facts and Its All 5 Remakes

दोस्तों, आप में से काफी कम लोग जानते होंगे मर्यादा रामन्ना साल 1923 में रिलीज़ हुई American Silent Comedy फिल्म Our Hospitality से काफी इंस्पायर्ड थी.

मर्यादा रामन्ना को मैक्सिमम क्रिटिक्स की तरफ से पॉजिटिव रिव्यू मिले थे. साथ ही पॉपुलर वेबसाइट IMDB ने इस फिल्म को 7.4/10 की अच्छी खासी रेटिंग दी हुई है. इन सब के अलावा ये फिल्म ऑडियंस को भी खूब पसंद आई थी.

इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस की बात करें तो फिल्म को लगभग 12 करोड़ रूपये के बजट के साथ बनाया गया था. जबकि फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर करीब 30 करोड़ रूपये का ग्रॉस बिज़नेस किया था. इसके अलावा बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को Superhit डिक्लेअर किया गया था.

Policewala Gunda 3 – Saamy Movie Facts and Its All 4 Remakes – Lakshmi Narasimha | Barood | Ayya | Policegiri

दोस्तों, बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट होने के साथ-साथ इस फिल्म को उस साल अलग-अलग केटेगरी में 4 अवॉर्ड भी दिए गए थे. इनमे से Sunil को उनकी बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए Nandi Awards की तरफ से Special Jury अवॉर्ड भी दिया गया था.

दोस्तों, इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर तो सक्सेस मिली ही थी साथ में टीवी पर भी इस फिल्म को खूब पसंद किया गया जिसके चलते टाइम टू टाइम ये फिल्म ऑडियंस के बीच काफी पॉपुलर हो गई.

इसी के चलते अभी तक Kannada, Bengali, Hindi, Tamil और Malayalam को मिलाकर इस फिल्म के 5 भाषाओँ में अलग-अलग रीमेक भी बनाए जा चुके हैं. तो आइये अब मर्यादा रामन्ना फिल्म के इन सभी रीमेक वर्जन के बारे में बात करते हैं.

Maryada Ramanna (2010) Movie Remade Into 5 Languages – Complete List

Maryade Ramanna (2011)

सबसे पहले मर्यादा रामन्ना फिल्म का रीमेक 2011 में Kannada लैंग्वेज में बनाया गया था. Kannada में ये फिल्म Maryade Ramanna नाम से रिलीज़ हुई थी. फिल्म में लीड रोल में Komal Kumar और Nisha Shah नजर आये थे. ओरिजिनल फिल्म की तरह इस फिल्म को ना तो क्रिटिक्स की तरफ से अच्छी रेटिंग मिल पाई और ना ही ये फिल्म ज्यादा ऑडियंस को जुटाने में कामयाब हो पाई.

दोस्तों, इस फिल्म को Hindi लैंग्वेज में भी डब किया जा चुका है और हिंदी में भी इस फिल्म को कुछ खास रिस्पोंस नहीं मिल पाया. Goldmines Telefilms ने इस फिल्म को Dum 3 नाम से हिंदी में डब किया था. Hindi वर्जन में ये फिल्म आपको इनके ऑफिसियल YouTube चैनल पर मिल जाएगी आप चाहें तो इसे वहां जाकर देख सकते हैं.

Jigarthanda Movie Facts and Its All 3 Remakes – Gaddalakonda Ganesh, Bachchan Pandey | Siddharth, Varun Tej, Akshay Kumar

Faande Poriya Boga Kaande (2011)

Kannada रीमेक के बाद 2011 में ही Maryada Ramanna फिल्म का रीमेक Bengali लैंग्वेज में बनाया गया था. Bengali भाषा में ये फिल्म Faande Poriya Boga Kaande नाम से रिलीज़ हुई थी. फिल्म में Soham Chakraborty और Srabanti Chatterjee लीड रोल में नजर आये थे. इस फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से मिला जुला रिस्पोंस मिला था. लेकिन ऑडियंस को ये फिल्म काफी पसंद आई थी. बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म Hit रही थी.

Son of Sardaar (2012)

Kannada और Bengali रीमेक के बाद Telugu फिल्म मर्यादा रामन्ना का रीमेक Bollywood में बनाया गया था. ये फिल्म Son of Sardaar नाम से साल 2012 में दिवाली के मौके पर रिलीज़ की गई थी. इस फिल्म में Ajay Devgn, Sanjay Dutt, Sonakshi Sinha और Juhi Chawla जैसे कई एक्टर्स नजर आये थे.

इनके अलावा फिल्म के एक गाने में Salman Khan भी कैमियो करते नजर आये थे. इस फिल्म का डायरेक्शन Ashwni Dhir ने किया था और Ajay Devgn ने इस फिल्म को खुद प्रोड्यूस किया था. दोस्तों, वैसे तो सन ऑफ सरदार के साथ Shahrukh Khan की फिल्म Jab Tak Hai Jaan भी रिलीज़ हुई थी.

इसके बावजूद सन ऑफ सरदार ऑडियंस को जुटाने में कामयाब रही. हालांकि इस फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से मिक्स रिव्यू मिले थे. लेकिन ऑडियंस ने इस फिल्म को खूब प्यार दिया. करीब 30 करोड़ रूपये के बजट में बनी इस फिल्म ने पूरे इंडिया में लगभग 105 करोड़ रूपये की कमाई की थी.

Salman Khan Cameos son of sardaar

Ajay Devgn Remake Movies: साउथ, हॉलीवुड या बॉलीवुड की रीमेक हैं अजय देवगन की ये 10 पॉपुलर फिल्में

इसके अलावा वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 161 करोड़ रूपये के आस पास का बिज़नेस किया था. साथ ही बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म Superhit डिक्लेअर की गई थी. इन सब के अलावा इस फिल्म को उस साल अलग-अलग केटेगरी के अवॉर्ड्स में 8 नॉमिनेशन मिले थे जिनमे से इस फिल्म ने 6 अवॉर्ड जीत लिए थे.

दोस्तों, मई 2015 में अजय देवगन ने इस फिल्म के सीक्वल को लेकर अनाउंसमेंट की थी कि इस फिल्म के सीक्वल पर काम चल रहा है लेकिन 2017 में उन्होंने फिर बताया कि अच्छी स्क्रिप्ट ना मिलने की वजह से ये प्रोजेक्ट Postponed कर दिया गया. लेकिन अब अच्छी खबर ये है कि सन ऑफ़ सरदार 2 बन रही है और इसमें अजय देवगन और संजय दत्त के साथ-साथ सनी देओल भी नजर आएंगे. फिल्म पर अभी काम चल रहा है. उम्मीद है ये अगले साल रिलीज़ हो सकती है.

Vallavanukku Pullum Aayudham (2014)

दोस्तों, इन सब के अलावा तेलुगु फिल्म Maryada Ramanna का चौथा रीमेक तमिल लैंग्वेज में भी बनाया गया था. ये फिल्म साल 2014 में Vallavanukku Pullum Aayudham नाम से रिलीज़ की गई थी. फिल्म में Santhanam और Ashna Zaveri लीड रोल में नजर आये थे.

इस फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से मिक्स रिव्यू मिले थे. साथ ही ऑडियंस की तरफ से भी इस फिल्म को ज्यादा अच्छा रिस्पोंस नहीं मिल पाया. इन सब के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म अपना बजट निकालने में कामयाब रही. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को Average डिक्लेअर किया गया था.

Vaastav Movie Facts and All 3 Remakes: Bhavani | Bhagavan Dada | Don Chera | Sanjay Dutt

Ivan Maryadaraman (2015)

दोस्तों, 2015 में तेलुगु फिल्म Maryada Ramanna का पांचवां और आखिरी रीमेक मलयालम लैंग्वेज में बनाया गया था. ये फिल्म Ivan Maryadaraman नाम से रिलीज़ हुई थी. फिल्म में लीड रोल में Dileep और Nikki Galrani नजर आये थे. ओरिजिनल फिल्म की तरह इस फिल्म को भी क्रिटिक्स की तरफ से काफी अच्छे रिव्यू मिले थे लेकिन ऑडियंस ने इस फिल्म को पूरी तरह नकार दिया. बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म अपना बजट भी नहीं निकाल पाई और Flop हो गई.

हालांकि ये फिल्म हिंदी लैंग्वेज में डब भी की जा चुकी है. हिंदी वर्जन में ये फिल्म Jhol Jhal नाम से डब की गई थी जो आपको YouTube पर मिल जाएगी. अगर आप चाहें तो इसे वहां जाकर देख सकते हैं.

Special Request:

इनमे से आपने कौन-कौन सी फिल्में देखी हैं और किसकी परफॉरमेंस आपको सबसे ज्यादा पसंद आई है. कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. ये जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment