Akshay Kumar in Tirangaa Remake: क्या तिरंगा के रीमेक में नजर आयेंगे अक्षय कुमार? देखिये पूरी रिपोर्ट

Akshay Kumar in Tirangaa Remake: साल 1993 में मेहुल कुमार के डायरेक्शन में बनी फिल्म तिरंगा रिलीज़ हुई थी जिसमे राज कुमार और नाना पाटेकर मेन रोल में थे. फिल्म ऑडियंस को काफी पसंद आई और बॉक्स ऑफिस पर भी कामयाब रही. इतना ही नहीं ये बॉलीवुड की सबसे कामयाब और पॉपुलर फिल्मों में से एक है जिसे आज भी टीवी पर खूब पसंद किया जाता है.

बनेगा तिरंगा का रीमेक – Tiranga Remake in Bollywood

हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया गया है कि बॉलीवुड में ही तिरंगा का रीमेक बनाने की प्लानिंग चल रही है. आपको बता दें कि एनएच स्टूडियोज़ के नरेंद्र हीरावत के पास तिरंगा के राइट्स हैं और उन्होंने इसके रीमेक पर विचार किया है. इतना ही नहीं इस रीमेक का टाइटल ‘मिशन तिरंगा’ भी रजिस्टर कर लिया गया है. अब क्योंकि रीमेक का सिलसिला चल रहा है तो ऐसे में मेकर्स अपनी ही सफल फिल्मों को रीमेक करने पर तुले हुए हैं.

Akshay Kumar in Tirangaa Remake

हालांकि तिरंगा फिल्म के रीमेक को लेकर कोई भी ऑफिसियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है लेकिन ख़बरों की मानें तो फिल्म के रीमेक के लिए अक्षय कुमार से बात की गई है. हालाँकि फिल्म में वो नाना पाटेकर या फिर राजकु मार कौन सा रोल करेने ये तो वक़्त ही बताएगा लेकिन इसके बारे में और ज्यादा जानकारी फिलहाल नहीं है.

Son of Sardaar 2 Full Star Cast: अजय देवगन की सन ऑफ़ सरदार 2 की शूटिंग शुरू, जानिये कब होगी रिलीज़

पिछले रीमेक हुए फ्लॉप

आप में से काफी लोग जानते होंगे कि अक्षय कुमार की पिछली कई ऐसी फिल्में थीं जोकि रीमेक थी. इनमे लक्ष्मी, कटपुतली, बच्चन पांडे, सरफिरा जैसी कई फिल्में शामिल हैं. ये सभी फिल्में ऑडियंस को बिलकुल भी पसंद नहीं आईं और वैसे भी पिछले एक दशक से रीमेक फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कामयाब नहीं हो पा रही हैं. ऐसे में हमें लगता है कि अक्षय को फिर से ये रिस्क लेना उनके करियर के लिए सही नहीं है.

अक्षय कुमार की आने वाली फिल्में – Akshay Kumar Upcoming Movies

वैसे तिरंगा रीमेक के अलावा अक्षय कुमार के पास और भी कई फिल्में पाइपलाइन में हैं. इनमे से खेल खेल में, स्काई फ़ोर्स, जॉली एलएलबी 3 जैसी कई फिल्में शामिल हैं. ये सभी फिल्में साल 2024 और 2025 के बीच ही रिलीज़ की जाएँगी.

Special Request:

क्या अक्षय कुमार को अब ओरिजिनल और यूनिक कंटेंट पर ध्यान देना चाहिए या नहीं? अक्षय की आने वाली कौन सी फिल्म से आपको सबसे ज्यादा उम्मीदें हैं? कमेंट में अपनी राय जरूर दें.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment