सिर्फ भारत-पाकिस्तान एंगल से ना आंकें, इमोशन से भरपूर है स्काई फोर्स की कहानी
Sky Force Movie Review in Hindi: अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की मच अवेटेड फिल्म स्काई फोर्स फाइनली थिएटरों में आ चुकी है. फिल्म में ऐसे आर्मी ऑफिसर्स की कहानी दिखाई गई है जिनके बारे में अपने देखना तो दूर की बात है, इनके बारे में अपने किसी से जिक्र तक भी नहीं सुना होगा. यह फिल्म सिर्फ हिंदुस्तान और पाकिस्तान के बीच की लड़ाई को नहीं दिखती है और ना ही कोई बड़े-बड़े वॉर आपके सामने पेश करती है बल्कि उन ऑफिसर्स के बारे में आपको रूबरू कराएगी जिन्होंने देश के लिए अपनी जान दांव पर लगा दी.
Sky Force Movie Storyline in Hindi – स्काई फोर्स फिल्म की कहानी
वैसे तो स्काई फोर्स फिल्म की कहानी के बारे में ज्यादा जानकारी फिल्म के ट्रेलर में ही दिखा दी गई थी लेकिन फिर भी इसकी स्टोरी लाइन के बारे में थोड़ी चर्चा करें तो फिल्म की कहानी एयरफोर्स पायलट Ajjamada Boppayya Devayya यानि कि वीर पहाड़िया के बारे में है जो की इंडियन आर्मी के एक जांबाज़ पायलट थे. फिल्म में उनकी बहादुरी की कहानी दिखाई गई जिसमे आपको ये भी देखने को मिलेगा कि अपने सिंपल फाइटर प्लेन से कैसे उन्होंने पाकिस्तान के एडवांस फाइटर प्लेन की धज्जियां उड़ा दी थी.
बताया जाता है साल 1965 की जंग में अज्जमादा लापता हो गए थे. आखिर उनके साथ क्या हुआ? कैसे हुआ? इसके साथ ही स्काई फोर्स विंग कमांडर ओपी तनेजा यानी कि अक्षय कुमार के बारे में भी है जोकि अज्जमादा के बारे में पता लगाते हैं और उनकी पहचान सभी के सामने लेकर आते हैं.
View this post on Instagram
Daaku Maharaaj Hindi Dubbed: हिंदी में इस दिन से देख सकेंगे नंद्मुरी की फिल्म डाकू महाराज
Sky Force Movie Review in Hindi by Filmi FryDay
Sky Force Movie Plus Points
स्काई फोर्स फिल्म के प्लस पॉइंट्स के बारे में बात करें तो इसका सबसे बड़ा प्लस पॉइंट है इसकी कहानी जोकि हर हिंदुस्तानी को पसंद आने वाली है. फिल्म में सिर्फ वॉर और लड़ाई ही नहीं बल्कि भारतीय जवानों के जज्बे, प्यार और इज्जत को काफी ऊंचे लेवल पर दिखाया है. अगर दुश्मन देश का कोई सैनिक भारतीय सेना पकड़ लेती है तो भारत में उसे एक जवान की तरह ही ट्रीट किया जाता है.
स्टार कास्ट की एक्टिंग एकदम टॉप लेवल की है. अक्षय कुमार अपने देशभक्ति वाले अवतार में पहले भी कई बार ऑडियंस को इम्प्रेस कर चुके हैं स्काई फोर्स में भी उन्होने ठीक वैसा ही किया है. वीर पहाड़िया ने स्काई फोर्स से अपना फ़िल्मी डेब्यू किया है जोकि लाजवाब है. देखकर ऐसा लगता ही नहीं है कि ये उनकी पहली फिल्म है.
इनके अलावा सारा अली खान, निमरत कौर और शरद केलकर अपनी-अपनी जगह परफेक्ट हैं. हालाँकि इन सभी को स्क्रीन स्पेस काफी कम मिला है लेकिन उसमे भी इन सभी ने बेहतर काम किया है. संदीप केवलानी और अभिषेक कपूर का डायरेक्शन कमाल का है और इस फिल्म से उन्होंने वो कर दिखाया है जोकि इससे पहले कई डायरेक्टर नहीं कर पाए. फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक भी शानदार है जोकि इसके सीन्स को और भी बेहतर बनाता है.
View this post on Instagram
Akshay Kumar Remake Movies: साउथ की रीमेक हैं अक्षय कुमार की ये 10 सुपरहिट फिल्में
Sky Force Movie Negative Points
छोटी-छोटी कमियों को ना आंकते हुए देखा जाए तो फिल्म स्काई फोर्स में कोई भी नेगेटिव पॉइंट देखने को नहीं मिला है. फिल्म में कई ऐसे इमोशनल सीन्स हैं जिन्हें देखने के बाद आपके रौंगटे खड़े होने वाले हैं और आपकी आँखें भी नम होने वाली हैं. हालांकि फिल्म की अनाउंसमेंट से लेकर अभी तक फिल्म की रिलीज़ में थोड़ा टाइम ज्यादा लग गया है जोकि अक्षय की फिल्मों में इतना टाइम नहीं लगता. दूसरा इस फिल्म का बजट भी काफी हाई है.
वैसे तो ये फिल्म स्काई फोर्स के माइनस पॉइंट्स नहीं हैं लेकिन फिर भी अक्षय के पिछले ट्रैक रिकॉर्ड को देखते ही फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कलेक्शन कर पाना थोड़ा इम्पॉसिबल टास्क जरूर लग रहा है.
कुल मिलाकर फिल्म पूरे परिवार के साथ देखने लायक है. बल्कि ये हर हिंदुस्तानी को एक बार जरूर देखनी चाहिए. फिल्मी फ्राइडे की तरफ से स्काई फोर्स को मिलते हैं 4/5 स्टार.
Special Request
दोस्तों, अगर आपने अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की फिल्म स्काई फोर्स देख ली है तो बताइये ये फिल्म आपको कैसी लगी?? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें. जानकरी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना बिलकुल ना भूलें, धन्यवाद.