तैयार हो जाइए अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की एक्शन पैक फिल्म का ट्रेलर इस दिन होगा रिलीज़
Bade Miyan Chote Miyan Trailer: साल 2023 बॉलीवुड के लिए काफी अच्छा रहा क्योंकि इस साल कई बड़ी फिल्में रिलीज़ हुईं जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकार्ड्स कायम किये. अब साल 2024 की भी शुरुआत हो चुकी है लेकिन फाइटर और शैतान को छोड़ कर कोई ऐसी फिल्म रिलीज़ नहीं हुई जिसने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की हो. वैसे इस साल कई फिल्में रिलीज़ होने वाली हैं जिनसे सभी को काफी उम्मीदें हैं.
इस साल वैसे तो कई बड़ी फिल्में सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली हैं लेकिन इनमे से एक फिल्म है बड़े मियां छोटे मियां जोकि इस साल की मच अवेटेड फिल्मों में से एक है. इस फिल्म में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) लीड रोल में नजर आएंगे. इनके अलावा फिल्म में अलाया एफ और मानुषी छिल्लर भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. साथ ही फिल्म का डायरेक्शन अली अब्बास जफर (Ali Abbas Zafar) ने किया है.
Madgaon Express Movie Review in Hindi: कुनाल खेमु की नाकाम कोशिश बाकि Ajay Devgn की शैतान ले डूबेगी
Bade Miyan Chote Miyan Trailer Release Date – इस दिन रिलीज़ होगा फिल्म का ट्रेलर
फिल्म के कई पोस्टर अभी तक रिलीज़ किये जा चुके हैं साथ ही इसका टीज़र भी रिलीज़ किया जा चुका है जिसे ऑडियंस की तरफ से काफी अच्छा रिस्पोंस मिला है. लेकिन अब फिल्म के ट्रेलर के लिए इंतजार ख़त्म हो गया है. क्योंकि हाल ही में मेकर्स ने फिल्म के ट्रेलर को लेकर घोषणा कर दी है. जी हाँ, बड़े मियां छोटे मियां फिल्म का ट्रेलर आने वाली 26 मार्च को रिलीज़ किया जायेगा. अब देखना होगा ट्रेलर ऑडियंस को कितना पसंद आता है.
अप्रैल में अजय देवगन की इस फिल्म के साथ रिलीज़ होगी बड़े मियां छोटे मियां
वैसे इस फिल्म की रिलीज़ डेट 10 अप्रैल 2024 फाइनल की गई है जोकि ईद के मौके पर रिलीज़ की जाएगी. इसके अलावा आपकी जानकारी के लिए ये भी बता दूं कि इसी दिन अजय देवगन की मच अवेटेड फिल्म मैदान भी रिलीज़ होने वाली है. मैदान पिछले साल से ही लगातार डिले होती आ रही है. अब फाइनली ये फिल्म ईद पर रिलीज़ होगी. वैसे इस साल ईद के मौके पर अक्षय और अजय के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है.
10 Bollywood Star Kids Debut in 2024: इस साल ये 10 स्टार किड्स लेंगे फिल्मों में एंट्री
क्या रीमेक है अक्षय और टाइगर की बड़े मियां छोटे मियां?
इसी बीच एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है कि ये फिल्म रीमेक होगी. जी हां, आपको ये जानकर हैरानी हो सकती है कि अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की मोस्ट अवेटेड फिल्म बड़े मियां छोटे मियां ओरिजिनल नहीं बल्कि रीमेक होगी. हालांकि इस बारे में अभी तक कोई ऑफिसियल जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन 1-2 हफ़्तों से सोशल मीडिया पर फिल्म का एक पोस्टर काफी वायरल हो रहा है जिसमे बताया गया है कि ये फिल्म हॉलीवुड फिल्म Outside the Wire से कॉपी की गई है.
बड़े मियां छोटे मियां फिल्म के पोस्टर के साथ हॉलीवुड फिल्म आउटसाइड द वायर का पोस्टर भी शेयर किया जा रहा है और लोग कह रहे हैं कि ये फिल्म भी रीमेक निकली. हालांकि फिल्म को रिलीज़ होने में अभी काफी टाइम है लेकिन फिर भी ये न्यूज़ सोशल मीडिया पर जमकर फैलाई जा रही है. हालांकि फिल्म की रिलीज़ से पहले इस बारे में कोई भी टिपण्णी करना जल्दबाजी होगी. इसलिए सही यही रहेगा कि हम सभी को इसका इंतजार करना चाहिए और फिल्म की रिलीज़ के बाद ही इस बारे में बात की जाये तो बेहतर होगा.
Special Request:
दोस्तों, अगर आपने Bade Miyan Chote Miyan फिल्म का टीज़र देखा है तो बताइये आपको ये टीज़र कैसा लगा? आपके हिसाब से ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई कर सकती है? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. दोस्तों, ये पोस्ट पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.s