Garam Masala vs Kyon Ki: क्या हुआ जब 1 ही डायरेक्टर की 2 फिल्में एक साथ रिलीज़ हुईं? देखिये पूरी रिपोर्ट

What happened when Akshay Kumar Garam Masala Clashes with Salman Khan Kyon Ki? Box Office Report

Garam Masala vs Kyon Ki: फिल्म इंडस्ट्री में सिनेमाघरों में एक साथ कई फिल्में क्लैश होती रहती हैं लेकिन कभी आपने यह सुना है कि किसी एक ही डायरेक्टर की दो फिल्में एक ही साथ रिलीज हुई हो. आज की इस पोस्ट में हम उन्ही दो फिल्मों के बारे में बात करेंगे जिनका डायरेक्शन एक ही डायरेक्टर ने किया था और यह दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर एक ही साथ रिलीज की गई.

Garam Masala vs Kyon Ki

बात है साल 2005 की जब 2 फिल्मों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली थी ये फिल्में थी गरम मसाला और क्योंकि. दोनों ही फिल्में अलग-अलग शैली की थी और दोनों ही फिल्मों की स्टार कास्ट भी अलग-अलग थी. लेकिन इन दोनों फिल्मों में कॉमन बात यह थी कि दोनों ही फिल्मों का डायरेक्शन प्रियदर्शन साहब ने किया था.

हालांकि गरम मसाला और क्योंकि एक साथ जरूर रिलीज हुई लेकिन दोनों में से एक फिल्म को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा. आइये जानते हैं कि इन दोनों फिल्मों में से कौन सी फिल्म ऑडियंस को ज्यादा पसंद आई और बॉक्स ऑफिस पर कौन सी फिल्म सफल रही?

गरम मसाला – Garam Masala (2005)

सबसे पहले बात करेंगे गरम मसाला के बारे में. यह फिल्म 2 नवंबर 2005 में रिलीज हुई थी. ये एक कॉमेडी ड्रामा फ़िल्म थी जिसमें अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम मेन रोल में नजर आए थे. आपकी जानकारी के लिए यह भी बता दूं कि यह फिल्म साल 1985 में रिलीज हुई मलयालम फिल्म बोईंग बोईंग की ऑफिसियल रीमेक थी.

Akshay Kumar Remake Movies: साउथ की रीमेक हैं अक्षय कुमार की ये 10 सुपरहिट फिल्में

वैसे गरम मसाला में अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम के अलावा परेश रावल, राजपाल यादव, रिमी सेन और नीतू चंद्रा जैसे और भी कई सितारे नजर आए थे. क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से फिल्म को काफी अच्छा रिस्पांस मिला था और बॉक्स ऑफिस पर भी यह फिल्म कामयाब रही.

इस फिल्म का कुल बजट था लगभग 17 करोड रुपए और भारतीय बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 29 करोड रुपए का कलेक्शन किया था. इसके अलावा फिल्म का वर्ल्डवाइड बिजनेस करीब 54 करोड रुपए के आसपास हुआ था. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को हिट डिक्लेयर किया गया था

क्योंकि – Kyon Ki (2005)

अब बात करेंगे फिल्म क्योंकि के बारे में. क्योंकि, गरम मसाला से ठीक एक दिन बाद यानी की 3 नवंबर 2005 को रिलीज की गई थी. इस फिल्म का डायरेक्शन भी प्रियदर्शन साहब ने ही किया था. क्योंकि मैं सलमान खान, करीना कपूर और रिमी सेन मेन रोल में थे और इनके अलावा फिल्म में जैकी श्रॉफ, सुनील शेट्टी और ओमपुरी साहब को भी देखा गया था.

वैसे आपकी जानकारी के लिए यह भी बता दूं कि इस फिल्म का प्लाट भी ओरिजिनल नहीं था बल्कि यह फिल्म 1986 में रिलीज़ हुई मोहनलाल सर की मलयालम फिल्म Thalavattam की ऑफिसियल रीमेक थी. क्योंकि को क्रिटिक्स की तरफ से अच्छा रिस्पांस जरूर मिला था लेकिन गरम मसाला की वजह से यह फिल्म ऑडियंस को जुटाने में कामयाब नहीं हो पाई.

Salman Khan Remake Movies: साउथ की रीमेक हैं सलमान खान की ये 10 पॉपुलर फिल्में

क्योंकि फिल्म को लगभग 21 करोड रुपए के बजट के साथ बनाया गया था लेकिन इंडियन बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म सिर्फ 13 करोड रुपए का ही कलेक्शन कर पाई. इसके अलावा फिल्म ने दुनिया भर में लगभग 23 करोड रुपए का बिजनेस किया था. बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म फ्लॉप रही थी.

वैसे क्योंकि फिल्म के फ्लॉप होने के बाद सलमान खान ने प्रियदर्शन साहब के साथ दोबारा काम नहीं किया लेकिन अक्षय कुमार, प्रदर्शन साहब के साथ कई फिल्में कर चुके हैं. इसके अलावा उनकी आने वाली हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘भूत बंगला’ भी अक्षय कुमार के साथ है जो अगले साल रिलीज की जाएगी.

Special Request

दोस्तों, गरम मसाला और क्योंकि फिल्म में से आपको कौन सी फिल्म सबसे ज्यादा पसंद आई? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment