-: Film Ek Remake Anek :-
Beta Movie Facts and All Remake: दोस्तों, ‘फिल्म एक रीमेक अनेक’ सेक्शन की अगली पोस्ट लेकर हम आपके सामने फिर से हाजिर हैं. आज की इस पोस्ट में हम Bollywood फिल्म बेटा और इस फिल्म से जुड़ी सभी रीमेक फिल्मों के बारे में बात करेंगे.
दोस्तों, आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि बेटा फिल्म का कांसेप्ट ओरिजिनल नहीं था बल्कि ये फिल्म 1987 में रिलीज़ हुई Tamil फिल्म एंगा चिन्ना रासा (Enga Chinna Rasa) की ऑफिसियल रीमेक थी. लेकिन बताया जाता है कि तमिल फिल्म एंगा चिन्ना रासा की स्टोरीलाइन भी B. Puttaswamayya के कन्नाडा नॉवेल Ardhaangi से इंस्पायर्ड थी.
वैसे बॉलीवुड के अलावा तमिल फिल्म एंगा चिन्ना रासा के रीमेक Hindi, Telugu, Kannada और ओड़िया लैंग्वेज में भी बन चुके हैं. तो चलिए अब इन सभी फिल्मों के बारे में बात करते हैं.
You can watch video also
Beta Movie Facts and All Remake Movies Related to This Topic
Enga Chinna Rasa (1987)
सबसे पहले बात करेंगे ओरिजिनल फिल्म Enga Chinna Rasa के बारे में जोकि 1987 में रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म में K. Bhagyaraj, Radha और Saraswathi मेन रोल में थे. इस फिल्म का डायरेक्शन Bhagyaraj ने खुद ही किया था. बल्कि फिल्म की कहानी भी इन्होने खुद ही लिखी थी. फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से काफी अच्छा रिस्पोंस मिला था. बल्कि पॉपुलर वेबसाइट IMDB पर भी इस फिल्म को 6.9/10 की अच्छी खासी रेटिंग मिली हुई है.
इन सब के अलावा ऑडियंस की तरफ से भी फिल्म को शानदार रिस्पोंस मिला था. बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म कामयाब रही. हालांकि इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़े अवेलेबल नहीं हैं लेकिन धीरे-धीरे फिल्म की पॉपुलैरिटी इतनी बढ़ी कि बाद में इसके Hindi, Telugu, Kannada और Odia में 4 रीमेक भी बनाए गए. तो चलिए अब एंगा चिन्ना रासा फिल्म के इन सभी रीमेक वर्जन के बारे में बात कर लेते हैं.
3 Idiots Movie Remake: Interesting Facts about 3 Idiots Movie & It’s All Remake
Enga Chinna Rasa Remake into 4 Languages – Here is the Complete List
Beta (1992)
एंगा चिन्ना रासा फिल्म का पहला रीमेक साल 1992 में बॉलीवुड में बनाया गया. ये फिल्म बेटा (Beta) नाम से रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म में अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित और अरुणा ईरानी जैसे कई बड़े सितारे नजर आये थे. साथ ही फिल्म का डायरेक्शन किया था इंद्र कुमार ने. इस फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से शानदार रिस्पोंस मिला था.
इसके अलावा पॉपुलर वेबसाइट IMDB पर भी इस फिल्म को 6.2/10 की अच्छी खासी रेटिंग मिली हुई है. इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस के बारे में बात करें तो फिल्म का बजट था करीब 4 करोड़ रूपये और इंडियन बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने लगभग 12 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया था. साथ ही फिल्म ने दुनियाभर में 23 करोड़ रूपये का ग्रॉस बिज़नेस किया था.
साथ ही बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म Blockbuster रही थी. इतना ही नहीं बेटा साल 1992 में रिलीज़ हुई सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म भी बनी थी. इन सब के अलावा फिल्म को उस साल 5 फिल्मफेयर अवॉर्ड्स भी मिले थे.
Theri Movie Remake: Interesting Facts about Theri Movie & It’s All 4 Remake
Annayya (1993)
Hindi रीमेक के बाद साल 1993 में तमिल फिल्म एंगा चिन्ना रासा का रीमेक Kannada लैंग्वेज में बनाया गया था. फिल्म थी Annayya जिसे डायरेक्ट किया था D. Rajendra Babu ने. फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो फिल्म में रविचंद्रन और मधू मेन रोल में नजर आये थे. जबकि तमिल फिल्म एंगा चिन्ना रासा के हिंदी रीमेक बेटा में नजर आईं अरुणा ईरानी इस फिल्म में भी नेगेटिव रोल में ही नजर आई थीं.
इस फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से काफी अच्छा रिस्पोंस मिला था. IMDB पर भी इस फिल्म को 7.5/10 की अच्छी खासी रेटिंग मिली हुई है. साथ ही बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म कामयाब रही थी. इस फिल्म के बारे में और ज्यादा जानकारी अवेलेबल नहीं है.
Abbayigaru (1993)
अब बात करेंगे Telugu फिल्म Abbayigaru के बारे में जोकि Tamil फिल्म एंगा चिन्ना रासा की ही ऑफिसियल रीमेक थी. ये फिल्म भी 1993 में ही रिलीज़ हुई थी. बात करें इस फिल्म की स्टार कास्ट की तो फिल्म में लीड रोल में Venkatesh नजर आये थे. इस फिल्म का डायरेक्शन E. V. V. Satyanarayana साहब ने किया था. फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से काफी अच्छा रिस्पोंस मिला था.
साथ ही पॉपुलर वेबसाइट IMDB पर भी इस फिल्म को 6.8/10 की अच्छी खासी रेटिंग मिली हुई है. बात करें इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस की तो इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़े तो अवेलेबल नहीं हैं लेकिन इतना जरूर है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर Superhit रही थी.
वैसे तो वेंकटेश स्टारिंग Abbayigaru, Tamil फिल्म एंगा चिन्ना रासा की रीमेक थी. इसके बावजूद इसे तमिल लैंग्वेज में डब भी किया गया. तमिल में इसे Chinna Yejaman टाइटल के साथ रिलीज़ किया गया था और तमिल भाषा में भी इसे काफी पसंद किया गया.
Santana (1998)
दोस्तों, साल 1998 में सैन्टाना नाम से एक ओड़िया फिल्म आई थी जोकि बॉलीवुड फिल्म बेटा की कहानी पर बेस्ड थी. फिल्म में Siddhanta Mahapatra, Rachana Banerjee और Ashok Das जैसे कई सितारे नजर आये थे. फिल्म का डायरेक्शन Mohammad Mohsin ने किया था.
इस फिल्म को IMDB पर 7.4/10 की अच्छी खासी रेटिंग मिली हुई है. साथ ही ऑडियंस को भी ये फिल्म काफी पसंद आई. हालांकि इस फिल्म के बारे में और ज्यादा जानकारी अवेलेबल नहीं है.
Special Request:
दोस्तों, इसमें से आपने कौन-कौन सी फिल्में देखी हैं और किसकी परफॉरमेंस आपको सबसे ज्यादा पसंद आई है? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. आज की ये जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.