Theri Movie Remake: Interesting Facts about Theri Movie & It’s All 4 Remake

Theri Movie Facts and It’s All 4 Remakes: Baby John | Ustaad Bhagat Singh | Goree | Ratnakar | Vijay | Varun Dhawan | Pawan Kalyan

-: Film Ek Remake Anek :-

Theri Movie Remake: दोस्तों, ‘फिल्म एक रीमेक अनेक’ सेक्शन की अगली पोस्ट लेकर हम आपके सामने फिर से हाजिर हैं. आज की पोस्ट में हम Tamil फिल्म Theri के Interesting Facts, Box Office Performance, Records, Awards और इस फिल्म के सभी Remake Versions के बारे में भी बात करेंगे.

Theri Inspired by Vijayakanth’s Chatriyan (1990)

दोस्तों, आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि थेरी फिल्म का कांसेप्ट ओरिजिनल नहीं था बल्कि ये फिल्म 1990 में आई Tamil फिल्म Chatriyan की कहानी से काफी इंस्पायर्ड थी. तमिल फिल्म Chatriyan के बारे में बात करें तो इस फिल्म में Vijayakanth लीड रोल में थे. फिल्म ऑडियंस को काफी पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर भी ब्लॉकबस्टर रही.

इतना ही नहीं फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकार्ड्स भी कायम किये थे और 90s की सबसे कामयाब फिल्मों में से एक रही. फिल्म ऑडियंस के बीच इतनी पॉपुलर हुई कि बाद में इसे कल्ट का स्टेटस भी दिया गया. खैर चलिए अब तमिल फिल्म थेरी और इस फिल्म से जुड़ी सभी रीमेक फिल्मों के बारे में बात करते हैं.

You can watch video also

Interesting Facts about Theri Movie in Hindi

सबसे पहले बात करेंगे फिल्म थेरी के बारे में. ‘थेरी’ तमिल भाषा में बनी एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म थी जो 14 अप्रैल 2016 में रिलीज़ हुई थी. फिल्म में विजय, एमी जैक्सन और सामंथा रुथ प्रभु जैसे कई बड़े एक्टर्स नजर आये थे. फिल्म का डायरेक्शन साउथ के जाने माने डायरेक्टर एटली ने किया था.

इस फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से काफी अच्छे रिव्यू मिले थे. यहां तक कि पॉपुलर वेबसाइट IMDB पर भी इस फिल्म को 7.3/10 अच्छी खासी रेटिंग मिली हुई है. इसके अलावा ये फिल्म ऑडियंस को भी काफी पसंद आई थी. यही वजह थी कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई.

इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस के बारे में बात करें तो फिल्म का कुल बजट था करीब 75 करोड़ रूपये और फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 102 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया था. इसके अलावा फिल्म का वर्ल्डवाइड बिज़नेस 150 करोड़ रूपये के आस पास हुआ था.

Thalapathy Vijay Highest Grossing Movies theri

Theri Movie Facts In Hindi: Thalapathy Vijay की फिल्म थेरी से जुड़ी 15 अनसुनी और रोचक बातें

बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर होने के साथ-साथ ये फिल्म कई अवॉर्ड जीतने में भी कामयाब रही. फिल्म को उस साल अलग-अलग केटेगरी में 20 नॉमिनेशन मिले थे जिनमे से इस फिल्म ने 9 अवॉर्ड अपने नाम किये थे.

फिल्म में एक सीन में विजय को पुल से पानी में कूदना होता है जिसकी लंबाई करीब 100 फिट थी. इस सीन के लिए टीम ने उन्हें बॉडी डबल का इस्तेमाल करने की सलाह दी थी लेकिन उन्होंने ये सीन खुद किया. बताया जाता है ये उनकी लाइफ का सबसे बड़ा रिस्क था जिसमे जरा सी चूक से बड़ी दुर्घटना हो सकती थी.

इस फिल्म में दो ऐसे करैक्टर हैं जिनके रियल नाम दिखाए गये हैं. पहले नाम की बात करें तो फिल्म के लीड हीरो जोसेफ विजय के करैक्टर का नाम जोसेफ कुरुविल्ला और विजय कुमार दिखाया गया है जबकि राजेंद्रन का नाम फिल्म में राजेंद्रन ही दिखाया गया है.

फिल्म के एक सीन में जब विजय कुमार अपनी मां को कार में इंतजार करने के लिए कहता है, तो साथ में वो उन्हें “गूगल गूगल” गाना सुनने के लिए भी कहता है. वैसे ये गाना साल 2012 में रिलीज़ हुई विजय की खुद की फिल्म ‘थुप्पाकी’ का था जो खुद विजय ने ही गाया था.

Thalapathy VIjay Theri Movie Facts in Hindi vijay in theri ending scene - vijay daughter

The Rise of South Indian Cinema in North: नॉर्थ इंडिया में इन 10 फिल्मों ने बढ़ाया साउथ फिल्मों का क्रेज

फिल्म का टाइटल ‘थेरी’ फाइनल करने से पहले इस फिल्म के लिए मून्द्रू मुगम, वेत्री, थुप्पाक्की 2, खाकी और थारुमारु जैसे नाम भी कंसीडर किये गए थे लेकिन नवंबर 2015 में इस फिल्म का टाइटल ‘थेरी’ ही अनाउंस किया गया.

फिल्म के एंडिंग सीन में जब धर्मेश्वर और उसकी बड़ी हो चुकी बेटी ‘नैनिका’ जम्मू-कश्मीर में रहने का फैसला करते हैं तो इस सीन में जोसफ विजय की रियल लाइफ बेटी, दिव्या साशा नजर आई हैं.

इस फिल्म की रिलीज़ से पहले ही मेकर्स ने इस फिल्म के सीक्वल के बारे में हिंट दिया था. उन्होंने कहा था कि अगर ये फिल्म हिट होती है तो इसका सीक्वल भी बनाया जायेगा. इसके बाद जब फिल्म बड़ी हिट हुई तो मेकर्स की तरफ से आई कई रिपोर्ट्स में ये बताया गया है कि फिल्म जहां खत्म हुई थी अगला पार्ट वहीँ से शुरू होगा और एंडिंग में दिखाया गया विजय का धर्मेश्वर वाला लुक ही सीक्वल में देखने को मिलेगा लेकिन अभी तक इस बारे में कोई भी अपडेट नहीं मिल पाया है.

इन सब के अलावा ये फिल्म 15 अप्रैल 2016 में तेलुगू भाषा में डब भी की गई थी. तेलुगू में इस फिल्म को ‘पुलिसियोडू’ नाम से रिलीज़ किया गया था. वहां भी इस फिल्म को काफी अच्छा रिस्पोंस मिला था. इसके अलावा ये फिल्म हिंदी में भी डब हो चुकी है जिसे ‘थेरी’ नाम से ही रिलीज़ किया गया था. टीवी पर ये फिल्म ऑडियंस को आज भी खूब पसंद आती है.

इतना ही नहीं इस फिल्म की पॉपुलरिटी को देखते हुए Telugu, Hindi, Sinhala और Assamese को मिलाकर टोटल 4 रीमेक बनाए जा चुके हैं. तो आइये अब थेरी फिल्म के इन सभी रीमेक वर्जन के बारे में बात करते हैं.

Theri Movie Remake into 4 Languages – Complete List

Goree (2019)

सबसे पहले थेरी फिल्म का रीमेक 2019 में Sri Lanka में Sinhala लैंग्वेज में बनाया गया था. वहां ये फिल्म गोरी टाइटल के साथ रिलीज़ हुई थी. फिल्म में Aryan Kularatne लीड रोल में नजर आये थे. इस फिल्म का डायरेक्शन Harsha Udakanda ने किया था. इस फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से मैक्सिमम नेगेटिव रिव्यू मिले थे.

Thuppakki Movie Facts in Hindi: Vijay की फिल्म थुप्पाकी से जुड़ी 20 अनसुनी और रोचक बातें

क्योंकि फिल्म के लगभग सभी सीन्स हूबहू विजय स्टारिंग थेरी से कॉपी किये गए थे. ऑडियंस की तरफ से भी फिल्म को कुछ खास अच्छा रिस्पोंस नहीं मिला. बाकी फिल्म के बारे में और ज्यादा जानकारी अवेलेबल नहीं है.

Ratnakar (2019)

Assamese लैंग्वेज में रत्नाकर नाम से एक फिल्म बनी थी. ये फिल्म रिलीज़ हुई थी 2019 में और फिल्म में Jatin Bora लीड रोल में नजर आये थे. हालांकि ये फिल्म विजय की थेरी की पूरी तरह से रीमेक तो नहीं थी लेकिन फिल्म का काफी प्लाट थेरी से ही इंस्पायर्ड था. बताया जाता है ये फिल्म उस टाइम पर पूरे इंडिया में 70 थियेटरों में रिलीज़ की गई थी. जिनमे से 59 आसम के थे जबकि बाकी दिल्ली, मुंबई, पुणे, बैंगलोर और हैदराबाद के थियेटरों में ये फिल्म 11 जगह पर रिलीज़ की गई.

रत्नाकर फिल्म के प्रोड्यूसर की मानें तो ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी ब्लॉकबस्टर रही थी जिसने पिछली सभी असामीज फिल्मों के रिकार्ड्स तोड़ दिए थे. इस फिल्म को करीब 2 करोड़ रूपये के बजट के साथ बनाया गया था और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 10 करोड़ रूपये की जबरदस्त कमाई की थी.

Baby John (2024)

Sinhala और Assamese के बाद अब Theri फिल्म का तीसरा रीमेक बॉलीवुड में बनाया गया है. बॉलीवुड में ये फिल्म बेबी जॉन नाम से बनाई गई है. पहले इस फिल्म की रिलीज़ डेट 31 मई 2024 फाइनल की गई थी लेकिन पोस्ट प्रोडक्शन में देरी होने की वजह से फिल्म पोस्टपोन हो गई. अब इस फिल्म की रिलीज़ डेट क्रिसमस 2024 यानि कि 25 दिसम्बर 2024 फाइनल की गई है.

फिल्म में वरुण धवन, कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी और जैकी श्रॉफ मेन रोल में हैं. फिल्म का डायरेक्शन किया है कलीस ने जो इससे पहले तमिल फिल्म KEE का डायरेक्शन भी कर चुके हैं और एटली फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं. हाल ही में बेबी जॉन फिल्म का जबरदस्त टीज़र रिलीज़ हुआ था जिसे क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से शानदार रिस्पोंस मिला है.

baby john remake of tamil film theri

Thalapathy Vijay Remake Movies: हॉलीवुड और बॉलीवुड की रीमेक हैं विजय की ये पॉपुलर फिल्में

उम्मीद की जा रही है कि ये फिल्म वरुण के करियर की सबसे बड़ी हिट साबित हो सकती है. हालांकि बेबी जॉन फिल्म का बजट 85 करोड़ रूपये बताया जा रहा है. इसलिए अगर इस फिल्म को सुपरहिट होना है तो बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का आंकड़ा पार करना होगा.

इसके अलावा आपको ये भी बता दूं कि क्रिसमस 2024 पर सिर्फ बेबी जॉन ही नहीं बल्कि आमिर खान की सितारे जमीन पर भी रिलीज़ होगी. इसलिए इन दोनों फिल्मों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है.

Ustaad Bhagat Singh (2025)

बेबी जॉन के अलावा विजय की फिल्म थेरी का एक और रीमेक पाइप लाइन में है. यह फिल्म तेलुगु लैंग्वेज में उस्ताद भगत सिंह टाइटल के साथ बन रही है जिसमें लीड रोल में पवन कल्याण नजर आने वाले हैं. पवन कल्याण के अलावा फिल्म में श्रीलीला, आशुतोष राणा और नवाब शाह जैसे कई सितारे नजर आएंगे. रिपोर्ट के मुताबिक उस्ताद भगत सिंह भी विजय की फिल्म थेरी की रीमेक होगी.

इस फिल्म का डायरेक्शन हरि शंकर ने किया है और उस्ताद भगत सिंह के अलावा डायरेक्टर हरिशंकर, पवन कल्याण के साथ फिल्म ‘गब्बर’ सिंह भी बन चुके हैं. वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उस्ताद भगत सिंह की अनाउंसमेंट 2021 में की गई थी और उस टाइम पर इस फिल्म का टाइटल Bhavadeeyudu Bhagat Singh रखा गया था लेकिन दिसंबर 2022 में इसका टाइटल बदलकर उस्ताद भगत सिंह कर दिया गया.

फिल्म की काफी शूटिंग कंप्लीट हो चुकी है लेकिन कुछ अननोन रीजन की वजह से फिल्म की रिलीज में देरी हो रही है. क्योंकि पहले इस फिल्म की रिलीज डेट दिसंबर 2024 में फाइनल की थी लेकिन अब लग रहा है यह फिल्म और भी डिले हो सकती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक हमें यह फिल्म 2025 के फर्स्ट क्वार्टर में देखने को मिल सकती है.

इसके अलावा आपकी जानकारी के लिए ये भी बता दूं की इस फिल्म का बजट 150 करोड रुपए के आसपास बताया गया है. इसलिए इसे बॉक्स ऑफिस सुपरहिट होने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ेगी.

Special Request:

दोस्तों, Theri Movie Remake की इस लिस्ट में से आपने कौन-कौन सी फिल्में देखी हैं और किसकी परफॉरमेंस आपको सबसे ज्यादा पसंद आई है. कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. ये जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment