3 Idiots Movie Facts and It’s All Remakes: Nanban | 3 Idiotas | Vijay | Aamir Khan | Rajkumar Hirani
-: Film Ek Remake Anek :-
3 Idiots Movie Remake: दोस्तों, ‘फिल्म एक रीमेक अनेक’ सेक्शन की अगली पोस्ट लेकर हम आपके सामने फिर से हाजिर हैं. आज की पोस्ट में हम Bollywood फिल्म 3 Idiots के Interesting Facts, Box Office Performance, Records, Awards और इस फिल्म के सभी Remake Versions के बारे में भी बात करेंगे.
3 Idiots Inspired by Five Point Someone (2004)
दोस्तों, आप में से काफी लोग ये बात नहीं जानते होंगे कि 3 इडियट्स फिल्म का कांसेप्ट ओरिजिनल नहीं था बल्कि ये फिल्म साल 2004 में आये चेतन भगत के नॉवेल Five Point Someone: What not to do at IIT से इंस्पायर्ड थी. इस नॉवेल के बारे में बात करें तो ये नॉवेल 270 पेज का था जिसे वर्ल्डवाइड जबरदस्त रिस्पोंस मिला. इतना ही नहीं दुनियाभर में इसकी 1 मिलियन से भी ज्यादा कॉपीज बिकी थीं.
फाइव पॉइंट समवन को हिंदी में भी ट्रांसलेट किया गया और हिंदी में भी इसे शानदार रिस्पोंस मिला. इतना ही नहीं पहले महीने में ही हिंदी वर्जन की 30 हजार से ज्यादा कॉपी सेल हो गई थीं और उस टाइम पर ये नॉवेल हिंदी मार्किट में टॉप पोजीशन पर था. यही वजह है कि नॉवेल के पॉपुलर होते ही इस पर फिल्म बनाने की प्लानिंग शुरू हो गई.
खैर चलिए अब हिंदी फिल्म 3 इडियट्स और इस फिल्म से जुड़ी सभी रीमेक फिल्मों के बारे में डिटेल में बात करते हैं.
You can watch video also
3 Idiots (2009)
सबसे पहले बात करेंगे फिल्म 3 इडियट्स के बारे में. ‘3 इडियट्स’ 25 December 2009 में क्रिसमस के मौके पर रिलीज़ हुई थी. फिल्म में आमिर खान, करीना कपूर, शरमन जोशी, माधवन, बोमन ईरानी और ओमी वैद्य जैसे कई बड़े सितारे नजर आये थे. फिल्म का डायरेक्शन राजकुमार हिरानी ने किया था और प्रोड्यूस किया था विधु विनोद चोपड़ा ने.
इस फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से हाइली पॉजिटिव रिव्यू मिले थे. यहां तक कि पॉपुलर वेबसाइट IMDB पर भी इस फिल्म को 8.4/10 शानदार रेटिंग मिली हुई है. इसके अलावा ये फिल्म ऑडियंस को भी काफी पसंद आई थी. फिल्म में वो सब कुछ था जो ऑडियंस देखना पसंद करती है. फिल्म की स्टोरीलाइन, कॉमेडी, इमोशन, इसका म्यूजिक, डायरेक्शन और स्टार कास्ट की परफॉरमेंस सभी मामले में फिल्म टॉप लेवल थी. यही वजह थी कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर साबित हुई.
Ghajini Movie Remake: Interesting Facts about Ghajini Movie & It’s All 3 Remake
3 Idiots Movie Box Office Report
इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस के बारे में बात करें तो फिल्म का कुल बजट था करीब 77 करोड़ रूपये और फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 202 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया था. इसके अलावा फिल्म का वर्ल्डवाइड बिज़नेस 400 करोड़ रूपये से भी ऊपर का हुआ था.
3 Idiots Movie Records
3 इडियट्स फिल्म के रिकॉर्ड्स के बारे में बात करें तो फिल्म ने रिलीज़ होते ही धमाका कर दिया था. ओपनिंग डे, फर्स्ट वीकेंड, फर्स्ट वीक, नेट कलेक्शन और वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन के मामले में इस फिल्म ने पिछले सभी रिकार्ड्स तोड़ दिए थे. इसके अलावा इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली 3 इडियट्स पहली बॉलीवुड फिल्म थी. 3 इडियट्स अगले 4 सालों तक पहले नंबर पर रही क्योंकि साल 2013 में आई आमिर की ही फिल्म धूम 3 ने इसका रिकॉर्ड तोड़ दिया था.
3 Idiots Movie Awards
बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर होने के साथ-साथ ये फिल्म ढेर सारे अवॉर्ड जीतने में भी कामयाब रही. फिल्म को उस साल अलग-अलग केटेगरी में 94 नॉमिनेशन मिले थे जिनमे से इस फिल्म ने 64 अवॉर्ड अपने नाम किये थे. इनमे से 6 फिल्मफेयर और 3 नेशनल अवॉर्ड भी शामिल हैं.
Interesting Facts about 3 Idiots Movie in Hindi
चलिए अब 3 इडियट्स फिल्म से जुए कुछ इंटरेस्टिंग फैक्ट्स के बारे में बात कर लेते हैं.
फिल्म के डायरेक्टर राजू हिरानी ने 3 इडियट्स फिल्म का टाइटल सबसे पहले इडियट्स फाइनल किया था लेकिन ये टाइटल पहले से बॉलीवुड प्रोड्यूसर और डायरेक्टर दीपक शिवदासानी के पास रजिस्टर था. मेकर्स ने दीपक से इस बारे बात की तो उन्होंने प्रोड्यूसर्स से काफी बड़ी रकम मांगी. इसके बाद आमिर ने मेकर्स को 3 इडियट्स टाइटल सुझाया. आमिर का ये सुझाव सभी को पसंद आया और फाइनल कर लिया गया. हालांकि बाद में जब 3 इडियट्स टाइटल ऑडियंस के बीच काफी पॉपुलर हो गया तो इस बार दीपक शिवदासानी ने राजू हिरानी से बात की लेकिन इस बार राजू हिरानी ने पल्ला झाड़ लिया.
जैसा कि मैंने शुरुआत में बताया कि 3 इडियट्स फिल्म की कहानी चेतन भगत के नॉवेल फाइव पॉइंट समवन पर बेस्ड थी. दरअसल इस नॉवेल के पब्लिश होते ही चेतन भगत ने इसकी एक कॉपी राजकुमार हिरानी को दी थी. बुक पढ़ते ही राजू हिरानी ने फैसला कर लिया था कि वो इस पर फिल्म बनायेंगे. लेकिन इसके लिए उन्होंने फिल्म की स्टोरीलाइन, करैक्टर, सीन्स और इसके क्लाइमैक्स में अपने हिसाब से बदलाव किये थे.
इस फिल्म में दिखाए गए दिल्ली के इंपीरियल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग वाले सीन्स, बैंगलोर के इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट में शूट किये गए थे और फिल्म का काफी बड़ा हिस्सा इसी कॉलेज में शूट किया गया था.
3 Idiots Original Star Cast
आमिर खान ने फिल्म में रेंचो और फुनसुख वांगडु का किरदार निभाया है. दरअसल ये करैक्टर लेह, लद्दाख़ के रहने वाले इंजीनियर सोनम वांगचुक की लाइफ से इंस्पायर्ड था. इसके अलावा आपको ये भी बता दें कि आमिर से पहले रेंचो वाले रोल के लिए सबसे पहले शाहरुख खान से बात की गई थी लेकिन शाहरुख उन दिनों अपनी फिल्म माय नेम इज खान की शूटिंग में बिजी थे. इसी वजह से वो 3 इडियट्स के लिए डेट्स नहीं निकाल पाए. आज भी शाहरुख को ये फिल्म छोड़ने का अफ़सोस होता है और खुद को वो चौथा इडियट कहते हैं.
फिल्म में फरहान और राजू वाले किरदारों के लिए सबसे पहले अरशद वारसी से बात की गई थी और उन्हें इन दोनों ही करैक्टर के लिए ऑफर मिला था लेकिन अपनी बाकी फिल्मों में बिजी होने की वजह से उन्होंने दोनों ही रोल्स रिजेक्ट कर दिए. इसके बाद राजू हिरानी ने इन रोल्स सैफ अली खान और जॉन अब्राहम से भी बात की लेकिन बात नहीं बन पाई.
3 Idiots Movie Scenes
फिल्म का एक सीन है जिसमे आमिर, माधवन और शरमन जोशी नशे में होते हैं और कॉलेज की सीढ़ियों पर बात कर रहे होते हैं. इस सीन को शूट करने से पहले आमिर ने सभी को सलाह दी थी कि उन्हें वास्तव में शराब पीनी चाहिए ताकि सीन रियल लगे. सभी इसके लिए मान गए लेकिन इसके बाद सब कुछ उल्टा हुआ. नशे की हालत में तीनों एक्टर्स सही से एक्टिंग नहीं कर पा रहे थे इसी के चलते एक के बाद एक कई रिटेक हुए.
यहाँ तक कि एक बार को तो कैमरा रोल का स्टॉक भी खत्म हो गया था. रात भी काफी हो गई थी काफी जगह ढूँढने के बाद कुछ दूरी पर एक रीजनल फिल्म की शूटिंग हो रही थी. राजू हिरानी की रिक्वेस्ट पर वहां से कैमरा रोल उधार लिए गये और तब जाकर के ये सीन कम्पलीट हुआ.
3 इडियट्स में वैसे तो कई ऐसे सीन्स हैं जो ऑडियंस के बीच काफी पॉपुलर हुए लेकिन फिल्म के एंड में दिखाए गए डिलीवरी वाले सीन्स को लेकर उस टाइम काफी चर्चा चली थी. दरअसल ठीक ऐसा ही सीन राजकुमार हिरानी ने अपनी पिछली कॉमेडी फिल्म ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ के लिए लिखा था लेकिन ऐसा नही हो सका. बाद में यही सीन उन्होंने ‘3 इडियट्स’ में डाला.
आप सभी ने ये फिल्म जरूर देखी होगी. फिल्म के एक सीन में रेंचो कहते हुए नजर आता है,
“‘पहले इंजीनियरिंग की, फिर मैनेजमेंट की पढ़ाई की और अब बैंक में नौकरी कर रहा है. बैंक में ही काम करना था तो इंजीनियरिंग क्यों की?”
अब क्योंकि ये फिल्म चेतन भगत के नॉवेल पर बेस्ड थी तो ये डायलॉग भी कहीं ना कहीं चेतन भगत की लाइफ से ही इंस्पायर्ड था. क्योंकि चेतन ने भी असल जिंदगी में पहले IIT से इंजीनियरिंग की थी, फिर IIM से मैनेजमेंट कोर्स किया और फिर बाद बैंक में नौकरी करने लग गए थे.
फिल्म की शूटिंग रिवर्स में की गई थी. कहने के मतलब है फिल्म के प्रेजेंट वाले सीन पहले शूट किये गए थे और कॉलेज वाले यानि कि फ्लैशबैक वाले सीन्स की शूटिंग बाद में की गई थी.
3 Idiots Movie Sequel
काफी टाइम पहले 3 इडियट्स फिल्म के सीक्वल को लेकर न्यूज़ आई थी कि राइटर अभिजात जोशी इसके सीक्वल पर काम कर रहे हैं लेकिन ऐसा लगता है कि अभी तक कोई बात नहीं बन पाई है.
3 इडियट्स की जबरदस्त पॉपुलरिटी को देखते हुए Tamil और Mexico में इसके 2 रीमेक भी बनाए जा चुके हैं. तो आइये अब 3 इडियट्स फिल्म के इन सभी रीमेक वर्जन के बारे में बात करते हैं.
3 Idiots Movie Remake into 2 Languages – Complete List
Nanban (2012)
सबसे पहले 3 इडियट्स फिल्म का रीमेक 2012 में Tamil लैंग्वेज में बनाया गया था. दरअसल 3 इडियट्स की जबरदस्त सक्सेस के तुरंत बाद ही Gemini Film Circuit कंपनी ने 3 इडियट्स के तमिल और तेलुगु रीमेक के राइट्स खरीद लिए थे. सबसे पहले तमिल रीमेक पर काम किया गया जिसमे Vijay, Jiiva, Srikanth, Ileana D’Cruz, Sathyaraj और Sathyan मुख्य किरदारों में थे. ये फिल्म ननबन टाइटल के साथ रिलीज़ हुई थी.
इस फिल्म का डायरेक्शन तमिल फिल्मों के जाने माने डायरेक्टर शंकर ने किया था और ये उनके करियर की पहली ऐसी फिल्म थी जोकि किसी फिल्म की रीमेक थी. फिल्म के शुरुआती स्टेज में लीड रोल के लिए विजय को कास्ट किया गया था लेकिन बाकी फिल्मों की शूटिंग में बिजी होने की वजह से वो ननबन के लिए टाइम नहीं निकाल पा रहे थे. इसी वजह से विजय को ये फिल्म छोड़नी पड़ी.
इसी दौरान मेकर्स ने सूर्या से बात की लेकिन बात नहीं बन पाई. आख़िरकार मेकर्स को फिर से विजय के पास आना पड़ा और उन्ही के हिसाब से डेट्स निकालनी पड़ी.
Thalapathy Vijay Remake Movies: हॉलीवुड और बॉलीवुड की रीमेक हैं विजय की ये पॉपुलर फिल्में
क्रिटिक्स की तरफ से फिल्म को मैक्सिमम पॉजिटिव रिस्पोंस मिला और ऑडियंस को भी फिल्म काफी पसंद आई. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को ब्लॉकबस्टर डिक्लेअर किया गया था. ननबन फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस के बारे में बात करें तो फिल्म को करीब 50 करोड़ रूपये की लागत के साथ बनाया गया था और फिल्म ने वर्ल्डवाइड 150 करोड़ रूपये भी ऊपर का बिज़नेस किया था. इन सब के अलावा फिल्म को उस साल कई अवॉर्ड भी दिए गए थे.
ननबन की ओरिजिनल रिलीज़ डेट से करीब दो हफ्ते बाद इसे मलायलम और तेलुगु लैंग्वेज में डब भी किया गया. मलयालम में ये ननबन टाइटल के साथ ही रिलीज़ की गई जबकि तेलुगु में इसे Snehitudu नाम से रिलीज़ किया गया था. दोनों ही लैंग्वेज में ये फिल्म खूब पसंद की गई.
3 Idiots Telugu Remeake
जैसा कि हमने बताया कि Gemini Film Circuit कंपनी ने 3 इडियट्स फिल्म के तमिल और तेलुगु रीमेक के राइट्स खरीद लिए थे. तमिल में फिल्म ननबन बनाई गई लेकिन तेलुगु रीमेक पर काम नहीं हो पाया. शुरुआत में तेलुगु रीमेक के लिए राम चरण से बात की गई थी और इसके लिए राम चरण भी अपने कई इंटरव्यूज में बता चुके थे. लेकिन कुछ अननोन रीज़न की वजह से ये प्रोजेक्ट ड्राप कर दिया गया.
3 Idiotas (2017)
Tamil फिल्म ननबन के बाद 3 इडियट्स फिल्म का दूसरा रीमेक Mexico में Spanish लैंग्वेज में बनाया गया. फिल्म के काफी सीन्स 3 इडियट्स से कॉपी किये गए थे. ये फिल्म 3 Idiotas टाइटल के साथ साल 2017 में रिलीज़ की गई. क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से फिल्म का पॉजिटिव रेस्पोंस मिला.
बॉक्स ऑफिस पर फिल्म सक्सेसफुल रही. इतना ही नहीं इस फिल्म के 3 मिलियन से ज्यादा टिकेट बीके थे और डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में ये फिल्म उस टाइम पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मेक्सिकन फिल्म बनी थी.
Mexican फिल्म 3 Idiotas की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस के बारे में बात करें तो इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 7.9 मिलियन डॉलर का बिज़नेस किया था.
3 Idiots Hollywood Remake
3 इडियट्स फिल्म के प्रोड्यूसर विधु विनोद चोपड़ा ने एक बार खुलासा किया था कि फिल्म के हॉलीवुड रीमेक को लेकर वहां के बड़े प्रोड्यूसर के साथ उनकी बात चल रही है और इसके बारे में जल्दी ही अनाउंसमेंट की जाएगी. लेकिन अफ़सोस बात आगे नहीं बढ़ पाई.
Special Request:
दोस्तों, 3 Idiots Movie Remake की इस लिस्ट में से आपने कौन-कौन सी फिल्में देखी हैं और किसकी परफॉरमेंस आपको सबसे ज्यादा पसंद आई है. कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. ये जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.