Article 370 Box Office Collection | Budget | Worldwide Collection | Verdict
Superhit हुई Article 370: दोस्तों, 23 फरवरी 2024 में रिलीज़ हुई फिल्म आर्टिकल 370 ऑडियंस को खूब पसंद आई और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार कमाई कर चुकी है. आपकी जानकारी के लिए बता दें आर्टिकल 370 के साथ Sports-Action फिल्म Crakk भी रिलीज़ हुई थी जिसमे Vidyut Jamwal और Arjun Rampal नजर आये. वहीँ आर्टिकल 370 में Yami Gautam को देखा गया था. जहाँ क्रैक एक एक्शन स्पोर्ट्स-शैली की फिल्म थी वहीँ आर्टिकल 370 में देशभक्ति की भावना देखनो को दिखाया गया.
Article 370 Box Office Collection
आर्टिकल 370 को रिलीज़ होते ही क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से काफी अच्छा रिस्पोंस मिला था. फिल्म ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर 6.12 करोड़ रूपये की काफी अच्छी कमाई की थी. इसके बाद फिल्म ने क्रैक को तगड़ा कम्पटीशन दिया और अभी तक फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 73.56 करोड़ रूपये की कमाई कर ली है.
Kung Fu Panda 4 Movie Review in Hindi: ‘पो’ की शानदार वापसी लेकिन इन मामलों में किया निराश
Article 370 Worldwide Box Office Collection
भारत के अलावा यमी गौतम स्टारिंग आर्टिकल 370 ने विदेशों में भी काफी अच्छी कमाई की है. अगर इस फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने दुनियाभर में करीब 100 करोड़ रूपये का आंकड़ा छू लिया है. मेकर से के लिए ये काफी अच्छी खबर है और वैसे भी कंटेंट अच्छा हो तो सभी को पसंद आता ही है.
Superhit हुई Article 370 | Box Office Verdict
आर्टिकल 370 फिल्म के वर्डिक्ट की बात करें तो ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर Superhit हो चुकी है. वैसे बात करें इस फिल्म के कुल बजट की तो फिल्म का बजट 20 करोड़ रूपये बताया जा रहा है. इस हिसाब से फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर ही 50 करोड़ रूपये से ऊपर का प्रॉफिट कमा लिया है. इतना ही नहीं कई नई फिल्मों की रिलीज़ के बाद भी ये फिल्म अभी भी कई सिनेमाघरों में टिकी हुई है. बल्कि Ajay Devgn स्टारिंग शैतान भी पिछले हफ्ते रिलीज़ हुई थी. इसके बावजूद आर्टिकल 370 की कमाई जारी है.
वैसे यमी गौतम के अलावा फिल्म में प्रियामणि भी मख्य भूमिका में हैं और दोनों ने फिल्म में बेहतर काम किया है. इसके अलावा फिल्म को Aditya Suhas Jambhale ने डायरेक्ट किया है.
Special Request:
दोस्तों, अगर आपने Article 370 देख ली है तो इसके बारे में आप क्या कहना चाहेंगे? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. दोस्तों, ये पोस्ट पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.