Boeing Boeing Movie Facts and It’s All 3 Remakes: Garam Masala | Chilakkottudu | Nee Tata Naa Birla | Mohanlal | Akshay Kumar | Ravichandran | Jagapathi Babu
-: Film Ek Remake Anek :-
Boeing Boeing Movie Remake: दोस्तों, ‘फिल्म एक रीमेक अनेक’ सेक्शन की अगली पोस्ट लेकर हम आपके सामने फिर से हाजिर हैं. आज की पोस्ट में हम Malayalam फिल्म Boeing Boeing और इस फिल्म के सभी Remake Versions के बारे में भी बात करेंगे.
Boeing Boeing was also a Hollywood Remake
दोस्तों, आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि मलयालम फिल्म बोइंग बोइंग का कांसेप्ट भी ओरिजिनल नहीं था, बल्कि ये फिल्म 1965 में आई Hollywood फिल्म Boeing Boeing की ही रीमेक थी. बात करें हॉलीवुड फिल्म बोइंग बोइंग की तो इस फिल्म का प्लाट भी ओरिजिनल नहीं था. बल्कि इस फिल्म की कहानी 1960 के फ्रेंच नॉवेल बोइंग बोइंग से इंस्पायर्ड थी. फिल्म के बारे में बात करें तो ये फिल्म ऑडियंस के बीच काफी पॉपुलर हुई और बॉक्स ऑफिस पर भी कामयाब रही.
खैर चलिए अब मलयालम फिल्म बोइंग बोइंग और इस फिल्म से जुड़ी सभी रीमेक फिल्मों के बारे में बात करते हैं.
You can watch video also
Theri Movie Remake: Interesting Facts about Theri Movie & It’s All 4 Remake
Interesting Facts about Boeing Boeing Movie in Hindi
सबसे पहले बात करेंगे फिल्म बोइंग बोइंग के बारे में. ‘बोइंग बोइंग’ मलयालम लैंग्वेज में बनी एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म थी जो 1 सितंबर 1985 में रिलीज़ हुई थी. फिल्म में मोहनलाल और मुकेश मेन रोल में नजर आये थे. फिल्म का डायरेक्शन साउथ और बॉलीवुड फिल्मों के जाने माने डायरेक्टर प्रियदर्शन साहब ने किया था.
इस फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से जबरदस्त रिस्पोंस मिला था. यहां तक कि पॉपुलर वेबसाइट IMDB पर भी इस फिल्म को 7.3/10 अच्छी खासी रेटिंग मिली हुई है. फिल्म में मोहनलाल और मुकेश की जोड़ी ऑडियंस को काफी पसंद आई और बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म ब्लॉकबस्टर हुई.
इतना ही नहीं आज भी इस फिल्म का नाम मलयालम सिनेमा की बेहतरीन कॉमेडी फिल्मों के बीच लिया जाता है. धीरे-धीरे इस फिल्म की पॉपुलैरिटी इतनी बढ़ी कि बाद में इसे कल्ट का स्टेटस भी दिया गया.
इतना ही नहीं इस फिल्म की जबरदस्त पॉपुलरिटी को देखते हुए Telugu, Kannada और Hindi को मिलाकर टोटल 3 रीमेक बनाए जा चुके हैं. तो आइये अब बोइंग बोइंग फिल्म के इन सभी रीमेक वर्जन के बारे में बात करते हैं.
Boeing Boeing Movie Remake into 3 Languages – Complete List
Chilakkottudu (1997)
सबसे पहले बोइंग बोइंग फिल्म का रीमेक 1997 में तेलुगु लैंग्वेज में बनाया गया था. तेलुगु में ये फिल्म चिलक्कोटुडु टाइटल के साथ रिलीज़ हुई थी. फिल्म में Jagapathi Babu, Rajendra Prasad, Ramya Krishna, Madhu Bala और Gautami मेन रोल में नजर आये थे. इस फिल्म का डायरेक्शन E. V. V. Satyanarayana साहब ने किया था.
इस फिल्म को भी ऑडियंस की तरफ से काफी अच्छा रिस्पोंस मिला और बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म कामयाब रही. इस फिल्म के बारे में और ज्यादा जानकारी अवेलेबल नहीं है.
Garam Masala (2005)
साल 2005 में दिवाली के मौके पर बॉलीवुड फिल्म गरम मसाला रिलीज़ हुई थी जोकि मोहनलाल स्टारिंग बोइंग बोइंग की ही ऑफिसियल रीमेक थी. कमाल की बात ये भी थी कि गरम मसाला फिल्म का डायरेक्शन भी मलयालम फिल्म बोइंग बोइंग के डायरेक्टर प्रियदर्शन साहब ने ही किया था. गरम मसाला एक कॉमेडी ड्रामा फ़िल्म थी जिसमें अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम मेन रोल में नजर आए थे.
इनके अलावा फिल्म में परेश रावल, राजपाल यादव, रिमी सेन और नीतू चंद्रा जैसे और भी कई सितारे नजर आए थे. क्रिटिक्स की तरफ से फिल्म को मिला जुला रिस्पोंस मिला था लेकिन ऑडियंस ने फिल्म को खूब प्यार दिया. इसके अलावा फिल्म का म्यूजिक भी उस साल काफी पॉपुलर हुआ था. इतना ही नहीं टीवी पर ये फिल्म आज भी खूब पसंद की जाती है.
गरम मसाला फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस के बार में बात करें तो इस फिल्म का कुल बजट था लगभग 17 करोड रुपए और इंडियन बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 29 करोड रुपए का कलेक्शन किया था. इसके अलावा फिल्म का वर्ल्डवाइड बिजनेस करीब 55 करोड रुपए के आसपास हुआ था. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को हिट डिक्लेयर किया गया था
इतना ही नहीं अक्षय कुमार की बेहतरीन परफॉरमेंस को देखते हुए Filmfare की तरफ से उन्हें Best Comic Actor का अवॉर्ड भी दिया गया था.
Akshay Kumar Remake Movies: साउथ की रीमेक हैं अक्षय कुमार की ये 10 सुपरहिट फिल्में
Nee Tata Naa Birla (2008)
Telugu और Hindi रीमेक के बाद अब मलयालम फिल्म Boeing Boeing का तीसरा रीमेक Kannada लैंग्वेज में बनाया गया था. कन्नाड़ा में ये फिल्म ‘नी टाटा ना बिरला’ नाम से बनाई गई थी. ये फिल्म रिलीज़ हुई थी 2008 में और इस फिल्म में Ravichandran लीड रोल में नजर आये थे. हालांकि ये फिल्म पूरी तरह से बोइंग बोइंग की रीमेक तो नहीं थी लेकिन फिल्म का कुछ प्लाट उससे इंस्पायर्ड जरूर था.
कन्नाड़ा फिल्म ‘नी टाटा ना बिरला’ के बारे में बात करें तो इस फिल्म का डायरेक्शन Nagendra Magadi ने किया था. इस फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से कुछ खास अच्छा रिस्पोंस नहीं मिला था और ना ही ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उतनी कामयाब हो पाई थी. बाकी फिल्म के बारे में और ज्यादा जानकारी अवेलेबल नहीं है.
Special Request:
दोस्तों, Boeing Boeing Movie Remake की इस लिस्ट में से आपने कौन-कौन सी फिल्में देखी हैं और किसकी परफॉरमेंस आपको सबसे ज्यादा पसंद आई है. कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. ये जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.